बालू घाटों से अवैध खनन के संबंध में उपायुक्त सुशांत गौरव से मिलकर आवेदन दिया साथ ही अवैध खनन हो रहे मामलों पर अवगत कराया।

0

शहजाद अनवर गुमला।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चैतु उरॉव जिला अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों से अवैध खनन के संबंध में उपायुक्त सुशांत गौरव से मिलकर आवेदन दिया साथ ही अवैध खनन हो रहे मांमलों पर अवगत कराया जिसमें प्रमुखता से सिसई प्रखंड के ओलमुंडा, सम्मल,बाकुटोली, नागफेनी, मुकुंदा ,पारस नदी ,जलका,मुरगु, कुलंककेरी, लकेया घाट ,चैलीटोली, सिसई बॉंसटोली, एवं बसिया के टेंगरा, बोंगोंलोया, पंथा ,बम्यारी, डिपाटोली,शिवाटोली सरूडा,तथा कामडारा के सालेगुटु,मोरहाटोली,बेतरकेरा, रामतोलया, से प्रतिदिन अवैध उत्खनन का बालू पर भेजा जा रहा है यह बालू रांची में ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है ।स्थानीय प्रशासन एवं बालू माफिया के मिलीभगत से अवैध बालों का कारोबार फल-फूल रहा है । आपसी वर्चस्व क्षेत्र में अशांति बना हुआ है। आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कारण क्षेत्र हमेशा अशांत रहता है। इस अवैध कारोबार से राजस्व की भारी क्षति हो रही है साथ ही सरकार एवं प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है इन सभी बातों से उपायुक्त को अवगत कराया गया। उपायुक्त ने कांग्रेसी लीडर की बातों को धैर्य पूर्वक सुने और सुनने के उपरांत उपायुक्त महोदय ने कहा की मैं सभी विषय में जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here