जागता झारखण्ड

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

0

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग से संबंधित एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी क्रांति रश्मि, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

डीसी ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा निर्देश

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की।समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, खुशहाल बचपन, कन्यादान योजना, आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
उपायुक्त ने बैठक में कहा कि अगले तीन महीनों में रिक्त होने वाली पद, सेविका एवं सहायिका की बहाली को अभी से ही प्रोसेस करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। आंगनबाड़ी के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जहां जहां आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन की आवश्यकता है। वहां के अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस कार्य का निराकरण करें।
पोषण ट्रैकर एप में एंट्री के समीक्षा के दौरान महेशपुर प्रखंड एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के खराब प्रदर्शन पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अगले बैठक से पूर्व अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड एंट्री के कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अगले बैठक में जिन जिन प्रखंडों का परफॉर्मेंस खराब रहा तो वैसे सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका पर कारवाई की जाएगी। वहीं पोषण ट्रैकर अंतर्गत सभी लाभुकों का आधार सत्यापन कार्य को अगले मीटिंग से पूर्व 95 प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, सभी महिला पर्वेक्षिका समेत अन्य उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय खेलों झारखंड 2023 कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ ओवरऑल प्रथम

0

उपायुक्त ने कहा जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : राज्य स्तरीय खेलों झारखंड 2023 के कबड्डी प्रतियोगिता में पाकुड़ के स्कूली बच्चों ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में पाकुड़ से शामिल अंडर-17 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर किया है। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। उनके इस जीत पर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल सहित जिले के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बंधाई दी है. उपायुक्त महोदय ने खिलाड़ियों को बंधाई देते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यस्तर पर बेहतरीन प्रदेशन करते हुए खिलाड़ियों ने जिले का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि खिलाड़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रौशन कर सके।

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह के समस्या उत्पन्न होती है तो उपायुक्त के संज्ञान में दें:डीसी

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को तकनीकी विभाग के द्वारा चलायें जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें भवन प्रमंडल,भवन निगम,ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विकास प्रमंडल,एनआरईपी विभाग एवं लघु सिंचाई में चल रहे योजनाओं की समीक्षा किया गया।लघु सिंचाई के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता* को निर्देश दिया कि पानी का की समस्या के निदान हेतु अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड में वेयर का निर्माण को लेकर स्थल का चयन कर उपायुक्त से स्वीकृति प्राप्त कर, डीपीआर तैयार कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने भवन निगम के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की जो भी भवन बन कर तैयार है और हैंडओवर नहीं हुए है, वैसे सभी भवन का प्रतिवेदन उपायुक्त को उपलब्ध करायें।वहीं उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मुख्यालय में जितने भी ऑफिसर क्वार्टर एवं कर्मी क्वार्टर जर्जर है। उसका आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह के समस्या उत्पन्न होती है तो उपायुक्त के संज्ञान में दें:डीसी

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को तकनीकी विभाग के द्वारा चलायें जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें भवन प्रमंडल,भवन निगम,ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विकास प्रमंडल,एनआरईपी विभाग एवं लघु सिंचाई में चल रहे योजनाओं की समीक्षा किया गया।लघु सिंचाई के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता* को निर्देश दिया कि पानी का की समस्या के निदान हेतु अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड में वेयर का निर्माण को लेकर स्थल का चयन कर उपायुक्त से स्वीकृति प्राप्त कर, डीपीआर तैयार कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने भवन निगम के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की जो भी भवन बन कर तैयार है और हैंडओवर नहीं हुए है, वैसे सभी भवन का प्रतिवेदन उपायुक्त को उपलब्ध करायें।वहीं उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मुख्यालय में जितने भी ऑफिसर क्वार्टर एवं कर्मी क्वार्टर जर्जर है। उसका आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

कोल माइंस के कार्यों में बाधा डालने हेतु कई नाम जाट के खिलाफ केस दर्ज

0

सौरभ भगत जगत झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा:- थाना क्षेत्र के पचुवाडा़ रांगाटोला में बीते बुधवार को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर पचुवाडा़ पाकुड़ कोयला मुख्य पथ जाम मामले में डीबीएल कंपनी के कोल प्रबंधन प्रिंस कुमार के लिखित बयान पर अमड़ापाड़ा थाना में कांड संख्या 51/ 2023 दर्ज की गई है। इस मामले में पाँच नामजद सहित 30-35 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में रंगदारी मांगने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहूंचाने व राजस्व को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य मामलों में पाँच नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।
ये हैं नामजद:- अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 51/2023 में रोथा तुरी, बालेश्वर केवट, मनोज हांसदा, सोनिया देहरी, रंजीत देहरी सहित 30- 35 अज्ञात के विरुद्ध डीबीएल कोल प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

झारखंड के सैकड़ों मजदूर सिक्किम के बाढ़ में फँसा, घर आने की गुहार घर आने को पैसा नहीं है।

0

जागता झारखंड गुमला संवाददाता।

गुमला। झारखंड के गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों के 100 मजदूर सिक्किम में फंसे हुए हैं। बीते रात को अचानक बाढ़ आने से है कई मजदूर बाढ़ में बह गए बड़े मुश्किल से दूसरे मजदूर साथी दुआरा बचाया गया वहीं कई मजदूर बाल-बाल बच गए किंतु सभी मजदूरों का सारा सामान कपड़ा लता खाने पीने के सामान सब बह गए अब खाने को भी लाले पड़ गए वहीं कुछ मजदूर बाढ़ में बह गए थे लेकिन सभी साथी मजदूरों के द्वारा निकाल लिया गया है और सभी सुरक्षित है। मजदूरों ने आज जुम्मन खान से संपर्क किया और इस बारे में बताया कि वह लोग सभी आना चाहते हैं और जो सबसे अधिक हमारे गुमला जिला के हैं। वहीं जुम्म्मन खान ने बताया कि सभी मजदूरों को जो पलायन है इस पर हम लोगों को गंभीरतापूर्वक जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना की जरूरत है आज सब मजदूर जो की पालकोट प्रखंड सिसई गुमला बसिया इत्यादि जगहों के 100 मजदूर वहां फंसे हुए हैं। सिमडेगा जिला के 15 मजदूर, लोहरदगा जिला के 5 फंसे हुए हैं। फंसे हुए युवक मजदूर अपने घर आना चाहते हैं लेकिन उन लोगों के पास पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण आने के लिए असमर्थ हैं आज उन लोगों ने मजदूर संघ सीएफटीयूआई प्रदेश सचिव से संपर्क किया और अपने आने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है, फंसे हुए युवकों में उर्मि डानटोली के बबलू साहू पिता विलास साहू सुरेश साहू सुमित साहू सोगड़ा गांव के भादो महतो कार्तिक साहू कृष्णा उरांव राजकुमार साहू अजीत साहू प्रदीप साहू जितेंद्र साहू गणेश साहू गणेश साहू योगेंद्र साहू पिता रवि लकड़ा बितौलास लकड़ा जी को चट्टी जोहर दरगाह के लसिया प्रखंड के प्रदीप साहू, सुकेश साहू राजेंद्र महतो दसवीं माता पिता का नाम इस प्रकार से लगभग 125 मजदूर गुमला जिला के और सिमडेगा के 5 लोहरदगा जिला के सिक्किम में फंसे हुए हैं। जुम्मन खान ने बताया कि अभी हमसे बात हुई है सभी सुरक्षित है और सभी जो बाढ़ में बह गए थे उन लोगों को निकालकर इलाज कराई जा रही है।

5 अक्तूबर को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत भवनों में “स्वच्छता एक संकल्प” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज II

प्रत्येक कार्यक्रम के समापन के पूर्व स्वच्छता के प्रति सभी को शपथ दिलाया गया

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड (अस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम ) अन्तर्गत गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत भवन में सबकी आकांक्षाएं सबका विकास के निमित्त ” संकल्प सप्ताह “कार्यक्रम में “स्वच्छता एक एक संकल्प” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ घर- गांव एवं ग्राम पंचायत अभियान का शुभारंभ, विद्यालय स्तर पर वाक् प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राम स्तर पर स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर, जागरूकता बैठक,विद्यालय एवं ग्राम स्तर पर स्वच्छता रैली का आयोजन सफलतापूर्वक की गई।

स्वच्छ घर गांव एवं ग्राम पंचायत अभियान:- इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम को कचरा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया। ग्राम को प्लास्टिक मुक्त करने एवं सिंगल प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया गया।

ग्राम एवं विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता/वाक प्रतियोगिता एवं स्वच्छता रैली का आयोजन

ग्राम स्तर एवं विद्यालय स्तर पर बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन कर ग्राम के विभिन्न टोलों का भ्रमण कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने, सड़ने गलने वाले पदार्थ को नाडेप या कम्पोस्ट पिट में डालने के लिए प्रेरित किया गया।

कस्तूरबा विद्यालय में विशेष सभा का आयोजन

कस्तूरबा बालिका विद्यालय में किशोरी बच्चियों के साथ माहवारी स्वच्छता पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।उक्त सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सभी पंचायत के मुखिया, प्रत्येक ग्राम के जल सहिया, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के॰ सी॰ दास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक रितेश कुमार, इमरान आलम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता जेम्स मूर्मू, विजय कुमार ठाकुर, प्रखंड समन्वयक, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, राजस्व उप निरीक्षक,पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

लायंस क्लब विशाल द्वारा ब्लड बैंक पाकुड़ में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : गुरुवार को लायंस क्लब पाकुड़ विशाल द्वारा ब्लड बैंक पाकुड़ में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमे 5 रक्तविरो ने अपना ब्लड डोनेट किया ,और भी रक्तविर ब्लड देना चाहते थे परंतु ब्लड बैंक में काफी रक्त जमा होने के कारण भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर क्लब द्वारा और भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। लायंस क्लब द्वारा समाज के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते है,ये भी इन्ही कार्यकर्मो में एक है। भविष्य मे जब भी किसी को मदद की आवश्यकता हो लायंस सदस्य हमेशा तैयार रहते है। आज के कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन मंजीत रजक,सचिव प्रमोद डोकानिया, डॉ श्याम भगत,निर्मल जैन,सुरेश बाकलीवाल,ब्रजमोहन साह, सुशील शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाया

जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक, संगठन मजबूती को ले की चर्चा

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड स्तरीय बैठक जदयू चली गांव की ओर के तहत हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष जीतलाल टुडू के अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप से हमारे पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल जी उपस्थित हुए सर्वप्रथम प्रखंड अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात बैठक की शुरुआत हुई इस बैठक में घाघरजनी पंचायत के सैकड़ो लोगों ने शिरकत किया बैठक को पार्टी के जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में समय-समय पर सदस्यता अभियान चलाने प्रखंड के हर एक घर में जदयू का कार्यकर्ता बनाने जनता के मुद्दे को समय-समय पर उठाते रहने का काम पार्टी के द्वारा करना है बैठक में चर्चा हुई उसके बाद प्रखंड से आए हुए कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने जिला अध्यक्ष के सामने अपनी समस्या से अवगत कराया जैसे प्रखंड में बिजली की समस्या पानी की समस्या प्रधानमंत्री आवास की समस्या रोड आदि प्रखंड के स्कूल मैं बच्चों के हिसाब से टीचर की व्यवस्था नहीं होना यही सब ग्रामीणों के द्वारा जिला अध्यक्ष को बताया गया इस पर जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों का कहा कि इन सभी मुद्दों को पाकुड़ के उपायुक्त महोदय के सामने रखने का काम पार्टी के द्वारा किया जाएगा एवं जितना जल्दी हो इन सभी कार्यों को करवाया जाएगा और अगर नहीं हुआ तो पार्टी के बैनर तले जोरदार आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस बैठक में पंचायत से आए हुए बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा ली सदस्यता ग्रहण करने वाले में जूलियस हांसदा, थॉमस मरांडी ,चिंटू सोरेन,पीलू हेम्ब्रम, सुभाल मरण्डी, चिन्टू हेम्ब्रम जैसे दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी को मजबूत करने का प्रण लिया इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल कश्यप, पाकुर नगर अध्यक्ष बपन मंडल, हिरणपुर युवा के प्रखंड अध्यक्ष लालू साहा जदयू के जिला प्रवक्ता अमन कुमार भगत उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन ने सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अल्पसंख्यक महिला सम्मेलन संकलन रिपोर्ट

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
केंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक समाज के बीच सरकार द्वारा किए गए कामों का पैगाम पहुंचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं जैसे सूफी संवाद, मोदी मित्र अल्पसंख्यक महिला सम्मेलन कार्यक्रम आदि. अल्पसंख्यक मोर्चा देश भर के विभिन्न राज्य जैसे असम,बिहार, तेलंगाना पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाली 65 ऐसे लोकसभा चिन्हित किए हैं जिसमें अल्पसंख्यक समाज की निर्णायक भूमिका रहती है अल्पसंख्यक मोर्चा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के बीच जाने का काम कर रही है. अल्प संख्यक महिला सम्मेलन कार्यक्रम का संकलन का दायित्व अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन को दिया गया था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्प संख्या मोर्चा जमाल सिद्दीकी जी को सौंपा. मिस्फीका हसन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर किए गये कार्यों पर देश भर के अल्पसंख्यक महिलाओ का इन कार्यकर्मो के माध्यम से समर्थन मिल रहा है।