जागता झारखण्ड

चोरी के सामान के साथ आमड़ा पाड़ा के चर्चित चोरी कांड मामले में सभी चोर पुलिस के शिकंजे में आया

0

सौरभ भगत जगत झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा (पाकुड़ ) काण्ड का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक- 27.08.2023 को 12:00 बजे दिन में अमड़ापाड़ा रसिक टोला में वादी अंजन भगत के घर में अज्ञात व्यक्ति आए तथा उनकी बेटी रिशु को पार्सल के नाम पर दरवाजा खुलवाये, उसकी बेटी के मुँह पर रुमाल सटा कर बेहोश करते हुए उनके घर के अन्दर रखे अटची जिसमें डेढ़ लाख रुपये नगद एव सोने- चाँदी का आभूषण रखा हुआ था, चोरी कर ले गए। उस समय घर में वादी की पुत्री ही थी। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में बॉक्स पलंग के अन्दर रखे अटैची को लेकर फरार हो गए इस संबंध में अमड़ापाड़ा थाना काण्ड सं0- 45/2023 दिनांक 28.08.2023 धारा 380/452 भा0द0वि० दर्ज किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय, पाकुड के निर्देशानुसार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर के आदेश के आलोक में छापामारी दल का गठन किया एवं गुप्त सूचना के आधार पर काण्ड में शामिल मुख्य अभियुक्त कुनाल वत्स को गिरफ्तार किया गया एवं उसने घटना में संलिप्ता स्वीकार की तथा घटना का उदभेदन किया गया। उसके बाद स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी का नाम बताए।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम-

  1. कुणाल वत्स, गोड्डा
  2. धुर्व कुमार यादव, गोड्डा
  3. शुभम तिवारी उर्फ अकित तिवारी, गोड्डा
  4. जयनन्दन प्रसाद सोनी, गोड्डा (सोनार)
  5. राजेश कुमार, खगड़िया (सोनार)
    बरामद सामान का विवरण-
  6. डायमंड का छोटा छोटा टुकड़ा वजन लगभग 1.49gm.
  7. गले का एक हार (सोना) वजन 37 gm.
  8. एक सोना का चेन वजन लगभग 21.40gm.
  9. एक जोड़ा सोना का ईयर रिंग वजन 2.86gm.
  10. सोना के जेवर का छोटा छोटा टुकड़ा वजन 29 gm.
  11. चाँदी का सील (ब्रिक) वजन 1kg 50gm
  12. चाँदी का बुँदी वजन 1kg 980gm
  13. एक मैकबुक
  14. एक आई फोन
  15. ओपो कम्पनी का दो मोबाईल
  16. हिरो एच०एफ० डिलक्स मोटरसाईकिल नं0- DN09M- 3148
  17. नगद तेरह हजार (13000/- रु०)
    कुल- डायमण्ड = 1.49gm
    सोना = 90.26 gm
    चाँदी = 3 kg 40gm

जन शिकायत में आए शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करें संबंधित पदाधिकारी

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जन शिकायत में आए शिकायतों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा।उपायुक्त ने जनता की समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया। साथ ही साथ उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत से संबंधित जो भी मामले आते हैं, उसका त्वरित समाधान संबंधित पदाधिकारी करें। अगर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा जन शिकायत में आए आवेदन पर समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वैसे पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जयंती पर याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुडिया (पाकुड़) झामुमो प्रखंड कार्यालय पाकुडिया में शोमवार को भारतीय स्वतंत्रता के महापुरुष सत्य अहिंसा और प्रेम का अटल जीवन जी कर पुरे विश्व को शांति‎ साद्भावना मानवता और अधिकार का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता‎ओं ने बारी बारी से उनके तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे , केंद्रीय सदस्य‎ देबीलाल हांसदा , सचिव मईनुद्दीन अंसारी , खुर्शीद आलम , देवीधन टुडू , मेहलाइल अंसारी , जहीरूद्दीन अंसारी , जयफुल मियां , नेजाम अंसारी , सनातन हेम्ब्रम , मंजुर अंसारी , अकबर अली , सुनील मुर्मू , नाजीर मरांडी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के मौके पर जिले के सभी पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन के साथ-साथ वन अधिकार के लिए लिया गया शपथ

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर पाकुड़ जिले के छह प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर वनाधिकार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने राष्ट्रपिता को नमन किया एवं वन अधिकार से जुड़े शपथ लिया। जिला एवं प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर व अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने पाकुड़ प्रखंड के शहरकोल पंचायत पहुंच ग्राम सभा में शामिल हुए। मौके पर पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं बापू को याद कर महत्वपूर्ण बातें कही गई।ग्राम सभा में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य को वनाधिकार से जुड़ा शपथ दिलाया गया। साथ हीं वन अधिकार समिति का गठन भी किया गया। उक्त के अलावे ग्राम सभा में पंचायत संसाधन दल का चयन किया गया। पंचायत से संबंधित थीम पर चर्चा करते हुए 2024-25 के GPDP प्लान पर भी विचार विमर्श किया गया। स्वास्थ से संबंधित चर्चा करते हुए आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण के विषय पर भी आवश्यक निर्देश दिया गया।ग्राम सभा शपथ पत्र में मुख्य रूप से कहा गया कि आज महात्मा गाँधी की जयन्ती के पावन अवसर पर हम सभी ग्रामवासी यह शपथ लेते है कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकार का उपयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वनाधिकार समिति का गठन / पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वनाधिकार पट्टा दिये जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करेंगे। हम सभी जल, जंगल और जमीन और इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करेंगे।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर सूचना भवन सभागार में महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों, सिद्धांतों व मार्गदर्शन के अनुरूप चलना चाहिए। महात्मा गांधी ने जो हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है। उन पर हम अमल करें और उनके दिए हुए मूल्यों का अनुसरण और पालन करें, और समाज को विकास के पथ पर आगे ले चलें।महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। साथ ही साथ जनसंपर्क कार्यालय में साफ-सफाई अभियान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के नेतृत्व में चलाया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर डीसी- डीडीसी व जिले के वरीय पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो। पाकुड़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने गांधी चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि बापू के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचारों का पालन कर हीं हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वे देश के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गये हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिये। उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार को जगह दी। भले हीं वे आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचारों और आदर्शों का अनुकरण हम सब आज भी करने का प्रयास कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी ग्राम सभा से अपील किया कि सरकार के नियम के तहत जितने भी योग्य लाभुक है उसका चयन कर, अनुशंसा करें। योग्य लाभुक को जिला स्तर से वन पट्टा दिया जाएगा

साथ ही साथ मिनी वाटर एटीएम का डीसी ने किया उद्घाटन

नगर परिषद, पाकुड़ द्वारा अंबेडकर चौक स्थित में लगाए गए मिनी वाटर एटीएम का सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने उद्घाटन किया। इस दौरान डीसी ने मिनी वाटर एटीएम की विशेषताओं की जानकारी लेने के उपरांत वाटर एटीएम का सफल संचालन कर जिलेवासियों को इससे लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिनी वाटर एटीएम लगाए जाने से आमजनों को महंगे वाटर बोतल के जगह एक रुपए में 1 लीटर ठंडा पानी वाटर एटीएम के द्वारा मिल सकेगा। आगे भी शहर में इस तरह के वाटर एटीएम लगाए जाने को लेकर उपायुक्त ने नगर परिषद, प्रशासक को निर्देशित किया।

श्री रामकृष्ण शारदा सेवाश्रम, राजापाडा,पाकुड़ में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0

15 सितंबर से 02 अक्तूबर 2023 तक चलनेवाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया गया आयोजन

वर्ग नर्सरी से बारहवीं तक के कुल 180 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन श्री रामकृष्ण शारदा सेवाश्रम, राजापाड़ा,पाकुड़ के प्रांगण में आयोजित की गई। पाकुड़ जिले के कुल 180 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। चित्रांकन का थीम कचड़ा मुक्त भारत रखा गया था।

चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन के पश्चात निम्नानुसार प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के चयनित किए गए :-

ग्रुप A+,वर्ग नर्सरी से यू.के.जी
Nursery – UKG
1st. श्रेया शुक्ला, किडजी
2nd एरुम हुसैन,डीएवी पब्लिक स्कूल
3rd विवेक चटर्जी, संत जोसेफ स्कूल

Group A, वर्ग 1 to 4

1st अनन्या मिश्रा, डीपीएस
2nd तनीषथा दास,संत जोसेफ स्कूल
3rd श्रेयान दफादार, ब्लू बड्स

Group B, वर्ग 5 to 8

1st तान्या सिंह,डीएवी पब्लिक
2nd वनिष्का वैभव, डीपीएस
3rd जिया कुमारी, संत जोसेफ स्कूल

*Group *C, Class 9 to 12*

1st. दिव्यांग राज घोष, डीएवी
2nd. संचिता घोष,आर.जे.एम स्कूल
3rd. ईशा रानी,आर.जे.एम स्कूल

चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त चित्रांकन प्रतियोगिता में जज के रूप में प्रदीप आचार्य, डीएवी स्कूल, चिंताहरण शर्मा, विनय घोष, सुरोजित कुमार घोष, अंशु कला केंद्र प्रमुख रूप से थे। संचालक के रूप में सुमोजित सरकार रामकृष्ण शारदा सेवाश्रम राजापाड़ा थे।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, रितेश कुमार, इमरान आलम, प्रखंड समन्वयक विश्वेदेव साहा, विजय ठाकुर, ISA प्रतिनिधि संदीप कुमार, धनेश्वर साहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,सद्भावना केंद्र पाकुड़ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन अधिकोष पाकुड़ में किया गया।रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल,सद्भावना केंद्र के संस्थापक आनंद भगत अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव गणेश कुमार भगत मौजूद थे।
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रक्तवीर बाबुधन मुर्मू ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर का श्री गणेश किया,साथ ही रक्तवीर गौरव भगत,दिलीप शर्मा,रूबल,प्रेम राम,सागर राम,अमन भगत, विश्वजीत कुमार अंकित कुमार टेकरीवाल आदि ने रक्तदान किया।आज रक्त अधिकोष में कुल 24 मात्रक रक्तदान रक्तवीरों ने किया।रक्तदान के उपरांत मुर्मू ने बताया कि लोगों के द्वारा समय समय पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है,खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे बढ़ा सकती है इसलिए समय-समय पर लोगों को रक्तदान करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल ने बताया कि मैं संयुक्त बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में सेवा दे चुका हूं,लेकिन जिस प्रकार पाकुड़ जिला में समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओं,समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर पाकुड़ में रक्तदान करते हैं कहीं ना कहीं यह अपने आप में बेमिसाल एवं सराहनीय कार्य है। मैं सभी को साधुवाद देता हूं कि ऐसे जरूरतमंद को आपातकालीन स्थिति में खून आपूर्ति हेतु रक्तवीरों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

रक्तदान क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन करनेवाले संस्था इंसानियत फाउंडेशन क़ो किया गया सम्मानित

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : महात्मा गाँधी जयंती के शुभ अवशर पर प्रथम आलो फाउंडेशन बासुदेवपुर, धुलियान के तरफ से रक्तदान शिविर सह सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया एवं उस कर्यक्रम मे पाकुड़ के इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों क़ो ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया |कहा जाता इंसान की पहचान पैसा होने पर होता है लेकिन इंसानियत की पहचान अच्छे कर्मो से किया जाता है |समूह संचालक सद्दाम हुसैन कहा इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों आने वाले समय मे देशभर के कोने कोने मे अपना छाप छोड़ेगे मौक़े पर प्रथम आलो के अध्यक्ष गियासुद्दीन शेख, रेड हर्ट फाउंडेशन के एक्टिव सदस्य बाहदुर रहमान, अध्यक्ष बानिज शेख, प्रखंड सलाहकार परवेज़ आलम आदि मौजूद थे |

महात्मा गांधी को उनके विचारों के लिए याद किया जाता है-आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: आजसू पार्टी की ओर से गांधी चौक में महात्मा गांधी जी का प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 154वीं जयंती मनाई गई। आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि 2 अक्टूबर को सम्मान दिवस के तौर पर देखा जाता है और गांधी जी के देश की आजादी में रहे योगदान को याद किया जाता है। मोहनदास करमचंद गांधी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में एक प्रमुख अहम किरदार थे जिन्होंने देश के लिए अपनी जान तक दे दी। उनके सिद्धांतों और प्रयासों ने स्वतंत्रता की दिशा में भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधीजी ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से भारत की को आज़ाद कराने के लिए अहिंसा का रास्ता चुना था।
आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा महात्मा गांधी को उनके विचारों के लिए याद किया जाता है। उनके दर्शन ने दुनिया भर में अहिंसक आंदोलनों और नागरिक अधिकार अभियानों के लिए प्रेरणा के तौर पर काम किया है। इसके अलावा महात्मा गांधी ने धार्मिक सहिष्णुता की पुरजोर वकालत की और भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए मजबूत प्रयास किए।
मौके पर सफीकुल सेख, अब्दुल्ला शेख, हजीकुलशेख, नूरिस्लाम शेख, अबू शेख, जहांगीर शेख,अजय,राहुल, संजय और अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।