जागता झारखण्ड

मंडलकारा में हुआ जेल अदालत का आयोजन।

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार आज 2 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती के अवसर पर मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के बाल कृष्ण तिवारी की निर्देश में की गई। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिल्पा मुर्मू जेल प्रशासनिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल्ल कुमार ने कैदियों के हित में कई निशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी वहीं सचिव शिल्पा मुर्मू ने ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार में किसी भी बंदियों को अपने वाद सम्बधित मामलों में निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करना हो तो आवेदन देने को कहा। न्यायिक दंडाधिकारी ने जेल अदालत के माध्यम से बंदी को सुलहनिए वाद को समाप्त करने हेतु निशुल्क कानूनी सेवा लेने को को कहा साथ ही ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं से सभी कैदियों को जानकारी से अवगत कराया।कोई सुलहनीय वाद नहीं रहने के कारण वाद का निष्पादन नही किया गया। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार डालसा के सचिव शिल्पा मुर्मू जेल के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

0

जागता झारखंड अमड़ापाड़ा संवाददाता।

जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित ड्रीम मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं शिक्षक व शिक्षिका के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ और स्कूली बच्चों के द्वारा साफ सफाई किया गया. यह अभियान 1 अक्टूबर को देशभर में चलाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने कहा कि यह अभियान पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को महत्वपूर्ण स्वच्छता पल के लिए एक साथ आने की अपील की थी स्वच्छ भारत का साझा जिम्मेदारी है और हमें प्रयास करना चाहिए. इसी के तहत आज स्कूल में बच्चों के साथ प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रखंड विकास अधिकारी ने स्वच्छता के प्रति बच्चों को साफ सफाई रहने का विशेष जानकारी दी. मौके पर ड्रीम मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर मनोरंजन शाह, प्रिंसिपल आशीष रंजन, शिक्षक सुमित कुमार, सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

नगर परिषद का खेल निराला कन्या अभियंता कहां से किए हैं डिप्लोमा: गौतम मण्डल

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा वर्ष 2023 में महानाला का निर्माण बिरसा चौक से लेकर मधपाड़ा होते हुए गांधी चौक तक करवाया गया, लाखों की लागत से इस महानाला का निर्माण हुआ है,अभी बरसात के दिन में यह हाल है कि थोड़ा सा भी पानी बरसने पर नाली का पानी घर में घुस जाता है।एक तो गरीब लाचार इनका घर बरसों से है पहले पुराना नाला था उससे नाली का पानी सही-सही बाहर निकल जाता था किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी लेकिन कनीय अभियंता के मिली भगत से सरकारी पैसा का बंदर बांट करके संवेदक को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है जबकि लाखों रुपया खर्च करके इस महा नाला का निर्माण कराया गया तो आखिर नल का पानी घर में कैसे घुस रहा है यह अपने आप में एक जांच का विषय है। उक्त बातें पाकुड़ जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहीं उन्होंने आगे कहा कि हम पाकुरड के उपायुक्त महोदय से निवेदन करते है कि नगर परिषद द्वारा कराए गए कार्यों का जो कि वर्ष 2023 में किया गया है उन सभि योजनाओं का अपने स्तर से जांच कर दोषी पदाधिकारी के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें

सिंचाई खूब निर्माण में अनियमितता, मात्र 7 फीट खुदाई करके 165000 की निकासी

0

जागता झारखंड संवाददाता।
पाकुड़िया : (पाकुड़ )जिला के पाकुड़िया प्रखंड के बीच पहाड़ी पंचायत के कर्मनाला के श्रीनाथ हेम्ब्रम के जमीन में सिंचाई कुआ निर्माण में भारी अनियमत्ता की गई है, यह योजना 2020-21 का है विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मात्र 7 फीट कुआं का गहराई है और 1 लाख 65 हजार रुपये की निकासी की गई है. जिसमें कुआं का मटेरियल नहीं गिराई गई है ना ही कुआं में ईंट के जुड़ाई का काम किया गया है। उक्त पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक की मिली भगत से रुपया निकली गई है। बीच पहाड़ी पंचायत के जितने भी कार्य की गई है उक्त पंचायत की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पाकुड़ उपायुक्त महोदय पाकुड़ से जांच की मांग करती है और मामले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ प्रखंड इकाई पाकुड़िया की मासिक समीक्षा बैठक हुई

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ प्रखंड इकाई पाकुड़िया की मासिक समीक्षा बैठक रविवार को बीआरसी परिसर में प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष गोस्वामी ने कहा कि आकलन परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हो चुका है जिसमें पाकुड़िया प्रखंड के 90 प्रतिशत से ज्यादा सहायक अध्यापक सफल हुए हैं। सेवा निवृत्त एवं मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को लाभ दिए जाने के सम्बंध में राज्य परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी के द्वारा विहित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। आकलन परीक्षा पास सभी सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि होगी। आकलन परीक्षा पास होने की खुशी में सभी सहायक अध्यापकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । झारखण्ड राज्य सहायक अध्यापक नियमावली 2021 को पूर्णतः लागू कराने हेतु दो अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राँची एवं तीन अक्टूबर को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय राँची में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें पाकुड़िया प्रखंड के सहयक अध्यापक भी भाग लेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव मनका मरांडी ने कहा कि सहायक अध्यापकों को ईपीएफ एवं कल्याण कोष से जोड़ने के लिए तीन अक्टूबर को राज्य शिक्षा परियोजना परिषद राँची के प्रशासी पदाधिकारी के साथ संघ का बैठक रखा गया है। बैठक में शक्ति भगत, संजय पान, मारशिला हेम्ब्रम, मेरीला हेम्ब्रम, कालीन मरांडी, ख़ुर्शीद आलम, इब्राहिम मियाँ, दशरथ राय, विश्वप्रिय भरारी, मनोज कुमार साह, संतोष भगत, जगबंधु सिंह, सुशांति हेम्ब्रम, मोजिबुर रहमान,नथानिएल टुडू, राइडर हांसदा,जाहिद अंसारी, हरिश्चंद्र हेम्ब्रम, सुशन्ना मुर्मू,शिबू हेम्ब्रम, अफजल अंसारी आदि दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया के भाजपा कार्यकर्ताओ ने गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत,तपन मंडल,हृदयानंद भगत ,मिहिर मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने सिदो कान्हु गोलंबर स्थल के पास चारो ओर सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की , सफाई अभियान के बाद वीर सिदो कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया के भाजपा कार्यकर्ताओ ने गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत,तपन मंडल,हृदयानंद भगत ,मिहिर मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने सिदो कान्हु गोलंबर स्थल के पास चारो ओर सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की , सफाई अभियान के बाद वीर सिदो कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

भारतीय मुस्लिम एकता क्लब की ओर से आज विशाल जनसभा का आयोजन किया गया

0

इस संगठन का मुख्य उद्देश्य- गरीब,असहाय,जरूरतमंद लोगों को मूल रूप से मदद करना है

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा/ दुमका

शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के ढाका मजार मैदान में आज रविवार को भारतीय मुस्लिम एकता क्लब की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
विशाल जनसभा के दौरान करीब हज़ारो की संख्या में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए।
आयोजन को लेकर बताया कि भारतीय मुस्लिम एकता क्लब निस्वार्थ भाव से गरीबो की सेवा करते आ रही है। पहले भी बहुत गरीबों की मदद कर चुके हैं, क्लब का गठन 11 सितम्बर 2022 को हुआ था। इस संगठन के कार्य से प्रभावित होकर लगातार लोग इस संगठन से जुड़ रहे है। इस क्लब में लगभग 500 की संख्या में लोग जुड़ चुके है , जो अपने क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगो को शिक्षा,बीमारी और शादी में जरूरतमंदो की मदद कर रहे है।
यह संगठन मुस्लिम समुदायों में एकता का संचार करने का कार्य कर रही है। साथ ही सभा में यह घोषणा किया गया की इस संगठन द्वारा ऐसे स्कूल का निर्माण किया जाएगा।जिसमे सभी यतीम बच्चो को निःशुल्क हिंदी अंग्रेजी और उर्दू शिक्षा दी जाएगी। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है गरीब,असहाय, जरूरतमंद लोगों की मदद करना। जनसभा में मुख्य रुप से क्लब के अध्यक्ष आफ़ताब अंसारी, सचिव मोजाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष-निजाम अंसारी, कोषाध्यक्ष समसुद्दीन अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य राजा अंसारी, सद्दाम अंसारी, शब्बीर अंसारी, मेहबूब अंसारी, मो ताज, मुबारक अंसारी, मजहर अंसारी, नसीम अंसारी, आलम अंसारी, और शाहबाज अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

इलामी पंचायत में बागान टोला के 800 परिवारों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

0

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : बिहार से झारखंड विभाजन को सदियों बीत गए, इस दरमियान कई सरकार आई और गई, कई विधायक,सांसद, मुखिया आए और गए,परंतु सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में बागान टोला के लगभग 800 परिवारों का घर से निकलना आज तक मुश्किल का सबब बना हुआ है। आज तक इस बागान टोला के परिवारों के साथ कोई जनप्रतिनिधि खड़ा नहीं हुआ, बरसात का मौसम जैसे ही आ जाता है बागान टोला के लगभग 800 परिवारों को बागान टोला से निकलने के लिए पानी से भरी हुई कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है,ज्ञात हो कि बागान टोला में एक स्कूल भी है, (उत्क्रमित विद्यालय बागान पड़ा ) जिसमें लगभग 350 बच्चे पढ़ाई करते हैं। हद तो तब हो गई साहब जब इन बच्चों को भी इसी कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है वह भी पानी भरी हुई सड़क से। जानकारी के अनुसार बागानपाड़ा के 800 परिवारों की लगभग आबादी 1500 है। कुछ दिनों पहले बागान टोला के ईदगाह के समीप ढलाई वाली सड़क भी नदी में गिर गई, नदी के किनारे बसे हुए घर मानो झूले की तरह झूल रहे हैं।इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। अगर वहां से किसी भी तरह आ गए बाकी इलामी गांव तक आने के लिए पानी से होकर ही गुजर कर आना पड़ता है। जिस पर आज तक किसी भी जन् प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया।बहरहाल जो भी हो जिला प्रशासन को 1500 आबादी वाले इस बागान टोला के लोगों के लिए कोई ठोस कदम उठाना बहुत ही जरूरी है। जब तक आने जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई करके पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इन लोगों का हाल बेहाल ही रहेगा।वही जब बागानटोला के लोगों के साथ इस मामले में बात की गई तो लोगों ने बताया कि इतने साल बीत गए हम लोगों का हाल कभी भी नहीं सुधरा, विधायक आलमगीर आलम अब तो ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री है, वे चाहे तो हमें पक्की सड़क देकर हमारी मदद कर सकते हैं, हम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम तथा जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द हमें इस मुसीबत से छुटकारा दिलाए। इलामी से बागान टोला तक पक्की सड़क का निर्माण करवायें।

स्वच्छता ही सेवा के तहत रविवार को नगर परिषद स्थित तीन बांग्ला पोखर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा सफाई किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- रविवार को स्वच्छ ही सेवा के तहत नगर परिषद स्थित तीन बांग्ला पोखर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा साफ सफाई करके पाकुड़ को स्वच्छ रखने की बात की इसमें नगर परिषद के सारे स्टाफ सुपरवाइजर इसमें काफी योगदान दिए साफ-सफाई में वही नगर प्रबंधक मृत्यंजय पांडे ने बताया है कि पाकुड़ नगर परिषद की ओर से हमेशा कोशिश रहेंगे की पाकुड़ को साफ-सफाई करके पाकुड़ को स्वच्छ बनाना हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहेंगे, इसमें नगर प्रबंधक मृत्यंजय पांडे एवं सुपरवाइजर पुरुषोत्तम पांडे, शुभम, पाराशर, कंचन यादव, एवं मनीष संजय मौजूद रहे।

व्यवहार न्ययालय पाकुड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- व्यवहार न्ययालय पाकुड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान आज रविवार 1 अक्टूबर को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अजय कुमार गुड़िया न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् कचरा मुक्त भारत स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम आयोजित की गई।उक्त कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी , जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सभी न्यायालय कर्मी ,पीएलवी,ने न्यायालय परिसर में साफ सफाई की। न्यायिक दंडाधिकारी ने इस कार्यक्रम के तहत संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता की मदद से हम अपने शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को स्वच्छ रख सकते हैं आसपास साफ सुथरा रखना जरूरी।