जागता झारखण्ड

इलामी पंचायत में बागान टोला के 800 परिवारों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

0

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : बिहार से झारखंड विभाजन को सदियों बीत गए, इस दरमियान कई सरकार आई और गई, कई विधायक,सांसद, मुखिया आए और गए,परंतु सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में बागान टोला के लगभग 800 परिवारों का घर से निकलना आज तक मुश्किल का सबब बना हुआ है। आज तक इस बागान टोला के परिवारों के साथ कोई जनप्रतिनिधि खड़ा नहीं हुआ, बरसात का मौसम जैसे ही आ जाता है बागान टोला के लगभग 800 परिवारों को बागान टोला से निकलने के लिए पानी से भरी हुई कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है,ज्ञात हो कि बागान टोला में एक स्कूल भी है, (उत्क्रमित विद्यालय बागान पड़ा ) जिसमें लगभग 350 बच्चे पढ़ाई करते हैं। हद तो तब हो गई साहब जब इन बच्चों को भी इसी कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है वह भी पानी भरी हुई सड़क से। जानकारी के अनुसार बागानपाड़ा के 800 परिवारों की लगभग आबादी 1500 है। कुछ दिनों पहले बागान टोला के ईदगाह के समीप ढलाई वाली सड़क भी नदी में गिर गई, नदी के किनारे बसे हुए घर मानो झूले की तरह झूल रहे हैं।इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। अगर वहां से किसी भी तरह आ गए बाकी इलामी गांव तक आने के लिए पानी से होकर ही गुजर कर आना पड़ता है। जिस पर आज तक किसी भी जन् प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया।बहरहाल जो भी हो जिला प्रशासन को 1500 आबादी वाले इस बागान टोला के लोगों के लिए कोई ठोस कदम उठाना बहुत ही जरूरी है। जब तक आने जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई करके पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इन लोगों का हाल बेहाल ही रहेगा।वही जब बागानटोला के लोगों के साथ इस मामले में बात की गई तो लोगों ने बताया कि इतने साल बीत गए हम लोगों का हाल कभी भी नहीं सुधरा, विधायक आलमगीर आलम अब तो ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री है, वे चाहे तो हमें पक्की सड़क देकर हमारी मदद कर सकते हैं, हम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम तथा जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द हमें इस मुसीबत से छुटकारा दिलाए। इलामी से बागान टोला तक पक्की सड़क का निर्माण करवायें।

स्वच्छता ही सेवा के तहत रविवार को नगर परिषद स्थित तीन बांग्ला पोखर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा सफाई किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- रविवार को स्वच्छ ही सेवा के तहत नगर परिषद स्थित तीन बांग्ला पोखर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा साफ सफाई करके पाकुड़ को स्वच्छ रखने की बात की इसमें नगर परिषद के सारे स्टाफ सुपरवाइजर इसमें काफी योगदान दिए साफ-सफाई में वही नगर प्रबंधक मृत्यंजय पांडे ने बताया है कि पाकुड़ नगर परिषद की ओर से हमेशा कोशिश रहेंगे की पाकुड़ को साफ-सफाई करके पाकुड़ को स्वच्छ बनाना हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहेंगे, इसमें नगर प्रबंधक मृत्यंजय पांडे एवं सुपरवाइजर पुरुषोत्तम पांडे, शुभम, पाराशर, कंचन यादव, एवं मनीष संजय मौजूद रहे।

व्यवहार न्ययालय पाकुड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- व्यवहार न्ययालय पाकुड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान आज रविवार 1 अक्टूबर को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अजय कुमार गुड़िया न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् कचरा मुक्त भारत स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम आयोजित की गई।उक्त कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी , जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सभी न्यायालय कर्मी ,पीएलवी,ने न्यायालय परिसर में साफ सफाई की। न्यायिक दंडाधिकारी ने इस कार्यक्रम के तहत संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता की मदद से हम अपने शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को स्वच्छ रख सकते हैं आसपास साफ सुथरा रखना जरूरी।

पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार की अध्यक्षता में शिकारीपाड़ा थाना परिसर में जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा/ दुमका

पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार की अध्यक्षता में आज शनिवार को शिकारीपाड़ा थाना परिसर में प्रथम पुलिस जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने अपने संबोधन में कहा कि जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन मैंने शुरू किया है|यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों में आयोजित किया जाएगा| जनता की सेवा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है|अगर कोई पदाधिकारी आपकी बातों को नहीं सुनता है तो आप सीधे मेरे दूरभाष पर फोन कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं| मैं यथासंभव समस्याओं का त्वरित निदान करूंगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर से निकलने वाले हर व्यक्ति को प्रेरित करें कि वो बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल नहीं चलाएं और ना ही ड्राइविंग के समय नशा का सेवन करें। पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति सदस्यों,वार्ड सदस्यों,राजनीतिक दल के नेताओं तथा जिला परिषद सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया तथा उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस अधीक्षक के साथ वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस आप ही लोगों के बीच से बनी है| पुलिस हमेशा आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है |कोई भी घटना होती है वहां सबसे पहले पुलिस पहुंचती है। छोटी मोटी घटनाओं को लेकर आप लोग सीधे थाना ना पहुंच कर ग्राम प्रधान के पास जाएं और वहां ग्राम प्रधान के स्तर से ही समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास करें|यदि वहां निपटारा नहीं होता है तो आप इसकी शिकायत पुलिस के पास करें|पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। पुलिस जनता संवाद में प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य के साथ-साथ प्रमुख हुदू मरांडी,जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन(मध्य), जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा (पश्चिमी), सुनील मरांडी,अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, थाना प्रभारी वकार हुसैन के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनाव को देखते हुए एस टी मोर्चा को सशक्त करने के लिए विचार विमर्श किया गया

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़। अनुसूचित जनजाति मोर्चा बिचामहल मंडल जेठ टुडू महामंत्री मुर्मू के अध्यक्षता में कार्यसमिति का करियोडीह में बैठक संपन्न हुआ, जिसमें आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनाव को देखते हुए एस टी मोर्चा को सशक्त करने के लिए विचार विमर्श किया गया ताकि आने चुनाव में शत प्रतिशत लाभ मिल सके, बैठक में मुख्य रूप से भाजपा राजमहल विधानसभा प्रभारी सह पूर्व पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष एवं बिचामहल प्रभारी बाबूधन मुर्मू, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साहेब हंसदा, संथाल परगना एसटी मोर्चा प्रभारी ताला मरांडी,वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य शिक्षानंद मुर्मू, जिला महामंत्री जुनास टुडू, जिला उपाध्यक्ष किसटू सोरेन, तरुण साह सहित सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ता शामिल हुए लिट्टीपाड़ा विधानसभा के अंतर्गत प्रखंड, लिट्टीपाड़ा बिचामहल में रथ यात्रा में शामिल हुए बजरंग दल के साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबू धन मुर्मू जी दुर्गा मरांडी जी सहित ग्रामीण वाशी उपस्थित हुए

आयुष्मान भव के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया परिसर में शनिवार को आयुष्मान भव के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने फीता काट कर किया ।मेले में मरीजो की पंजीकरण , सामान्य चिकित्सा , मलेरिया , कालाजार , टी बी , कुष्ठ , एनसीडी , आयुष्मान भारत कार्ड , किशोरी स्वास्थ्य , परिवार नियोजन , मातृ शिशु स्वास्थ्य , फाइलेरिया , जननी सुरक्षा , टीकाकरण सहित 18 स्टॉल लगाए गए थे। आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की देखरेख में सम्पन्न हुआ । मेला में सुदूरवर्ती गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर स्वास्थ्य इलाज कराया एवं निःशुल्क दवा प्राप्त की । मौके पर चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साहा , डॉ मुकेश कुमार मंडल , डॉ बिनोद कुमार ढाका , केटीएस संजय मुर्मू , लेखपाल नित्य कु पाल , सरदार मल जाट स्वास्थ्य कर्मी योगेश कुमार रितेश टुडू , अटल कुमार , राज कुमार , अलख निरंजन एएनएम शांतिलता जी बबीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। मंच का संचालन प्रभात दास ने किया।

आयुष्मान भव के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया परिसर में शनिवार को आयुष्मान भव के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने फीता काट कर किया ।मेले में मरीजो की पंजीकरण , सामान्य चिकित्सा , मलेरिया , कालाजार , टी बी , कुष्ठ , एनसीडी , आयुष्मान भारत कार्ड , किशोरी स्वास्थ्य , परिवार नियोजन , मातृ शिशु स्वास्थ्य , फाइलेरिया , जननी सुरक्षा , टीकाकरण सहित 18 स्टॉल लगाए गए थे। आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की देखरेख में सम्पन्न हुआ । मेला में सुदूरवर्ती गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर स्वास्थ्य इलाज कराया एवं निःशुल्क दवा प्राप्त की । मौके पर चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साहा , डॉ मुकेश कुमार मंडल , डॉ बिनोद कुमार ढाका , केटीएस संजय मुर्मू , लेखपाल नित्य कु पाल , सरदार मल जाट स्वास्थ्य कर्मी योगेश कुमार रितेश टुडू , अटल कुमार , राज कुमार , अलख निरंजन एएनएम शांतिलता जी बबीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। मंच का संचालन प्रभात दास ने किया।

सूचना भवन सभागार में मॉडल संकुल संघ का समीक्षात्मक बैठक की गई

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड के सौजन्य से मॉडल संकुल संघ का जिला समन्वय बैठक का आयोजन सूचना भवन,पाकुड़ में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित की गई। सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपने प्रखंड के मॉडल सीएलएफ का मूल प्रोफाइल,सीएलएफ की बुनियादी स्थिति संबंधित, वित्तिय स्वास्थ्य संबंधी, आजीविका संबंधित स्थिति, सीएलएफ की प्रकियाएं पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया।जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के द्वारा सभी को अपने सीएलएफ को मॉडल बनाने के लिए प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा सखी मंडल एवं ग्राम संगठन का नियमित बैठक, खाता बही अपडेट,दीदियों को ऋण देकर रोजगार से जोड़ना,ऋण वापसी करवाने का निर्देश दिया।मौके पर उपस्थित प्रदान के रुमा चटर्जी एवं अनामिका बॉस के द्वारा सीएलएफ को मॉडल बनाने का महत्वपूर्ण जानकारी सभी को दिया गया।इस बैठक में डीएम एसएमआईबी इंचार्ज सह पाकुड सदर के बीपीएम मो फैज आलम,वाईपी एफआई एवं लाइवलीहुड, सभी प्रखंडो से बीपीएम,बीएपी, पीआरपी, एफटीसी, सीसी,सीएलएफ लेखापाल,संकुल संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
शनिवार को सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी )पाकुड़ की ओर से आयोजित दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त 24 महिलाओं को निदेशक आरसेटी कृष्णा दास और संस्थान के वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रुप से सफल प्रशिक्षुओ को प्रमाणपत्र दिया। निदेशक आरसेटी कृष्णा दास ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बैंकों से यथासंभव ऋण प्रदान करने में सहयोग करने की आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरु करें।वहीं अमित कुमार बर्धन ने कहा कि बकरी पालन एक रोजगारपूरक कार्यक्रम है, जिससे हम अपनी जीवन को बहुत उन्नत कर सकते हैं। आरसेटी द्वारा ऐसे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती हैं। आरसेटी में प्रशिक्षुओ को बकरी पालन के साथ साथ बैंकिंग, बीमा, विपणन, वित्तीय समावेशन, समय प्रबन्धन, प्रभावशाली बोलचाल आदि से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओ को अगले दो साल तक फॉलो अप किया जाएगा ताकि आत्मनिर्भर बनने में होने वाली समस्याओं का निराकरण कर सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रुडसेट द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी अरुण नाथ तिवारी और सुनिता हेंब्रम के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक मनोज कुमार दे हैं। आज के समापन कार्यक्रम के मौके पर संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई व मोतीलाल साहा और अन्य लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संकल्प सप्ताह का शुभारंभ, प्रखंड कर्मियों को दिया मेहनत से काम करने का मंत्र

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ (Sankalp Saptaah) का शुभारंभ किया। संकल्प सप्ताह का लक्ष्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शासन में सुधार करना है। भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश भर से लगभग तीन हजार पंचायत और ब्लॉक-स्तरीय जन प्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा, प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी और किसान समेत करीब दो लाख लोग कार्यक्रम से वर्चुअल मोड से जुड़े।

संकल्प सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर पाकुड़ जिले के पदाधिकारी एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 17 ग्राम पंचायतों के कर्मी वर्चुअल मोड से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण को सुना

दिनांक 30 सितंबर 2023 ( शनिवार) को नीति आयोग के आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम (Aspirational Block Programme) के तहत “संकल्प सप्ताह” का आयोजन में भारत मण्डपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली से उद्घाटन समारोह का लिंक के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम को पाकुड़ जिले एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय, लिट्टीपाड़ा के ग्राम पंचायत वर्चुअल मोड से जुड़कर इस कार्यक्रम को सुना। वहीं जिले से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, लिट़्टीपाड़ा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण सशरीर उपस्थित होकर ध्यानपूर्वक इस कार्यक्रम को सुना।साथ ही दिनांक 03.102023 से 09.102023 तक तिथिवार ग्राम पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सभी विभागीय कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एक संकल्प (Health), सुपोषित परिवार पोषण मेला (Nutrition), स्वच्छता एक संकल्प (Cleanliness), कृषि महोत्सव (Agriculture), शिक्षा एक संकल्प (Education), समृद्धि दिवस (Livelechood) एवं संकल्प सप्ताह जब समावेश समारोह (Warp up) का सफल अयोजन कर लिट्टीपाड़ा प्रखंड को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपनी-अपनी सह भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत छात्र-छात्राओं ने स्कूल की साफ सफाई की

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
अमड़ापाड़ा (पाकुड़): प्रखंड के प्लस 2 उच्च विद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यालय क्लास,पुस्तकालय सहित आस-पास के स्थानों की साफ सफाई की। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े अभियान के विद्यालय के प्रभारी कार्यशाला चंदन कुमार की ओर से उच्च विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में सभी छात्र-छात्राओं को सॉफ्टवेयर भारत की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सफाई अभियान चलाया गया।सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने भाग लिया।व विद्यालय और अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। वही कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में बताया गया।एवं कहा गया कि जब हम अपने आस-पास साफ-सुथरा रखेंगे तब ही हम स्वस्थ्य रहंगे। तभी हमारी बीमारी हमसे दूर जाएगी। हम सब ने ठाना प्रखंड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है इस दौरान स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश सहित विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए। ग्राम स्तर में घूम घूम कर बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूकता फैलाई ताकि मिशन पूर्णता सफल हो।मौके पर उपस्थित कंपनी के प्रमुख महासचिव चंदन कुमार, फिजिकल टीचर संतोष कुमार टुडू, आकाश भगत, शीला सोरेन, तारकनाथ अजीम, राजीव दास, मोहम्मद सिराजुल इस्लाम, हिरोशील हांसदा, सुमेश मुर्मू, मो.शेख हुसैन, मीनू मोनिका, अविनाश कुमार, कैलाश सोरेन,छात्र-छत्राओं सहित अन्य मौजूद थे।