जागता झारखण्ड

गंगनपहाड़ी प्रभारी प्रधानाध्यापक का निलंबन जल्द रद्द किया जाए –प्रसन्न शंकर मिश्रा

0

प्रेस विज्ञप्ति :-

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ – गगनपहाड़ी के प्रभारी शिक्षक सुकुमार सिंह को राजनीति के तहत गलत आरोप लगाकर निलंबित करने के विरोध में आज भाजपा युवा नेता प्रसन्न शंकर मिश्रा ने डीएसई से इस संबंध ज्ञापन भी दिया गया, और उच्च स्तरीय जांच की मांग भी किया,उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को तुष्टिकरण के तहत फसाया गया है, संबंध में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है क्यू की आज मात्र हिंदू को चिन्हित करके,हिंदुबिरोधी सरकार ये सब करवा रही है, इसी संबंध में आज , उन्होंने ये भी कहा की अगर इसी तरह बिना सही जांच के कारवाई होते रहा तो हम लोग आगे इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी मिलेंगे और पुनः जांच की मांग करेंगे तथा पुनः जांच नही होने पर आंदोलन करने पर भी बाध्य होंगे।

आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने मरीजों का हाल जानने पहुंचे रिम्स

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने राँची रिम्स में भर्ती पाकुड़ प्रखंड के नारायनखोर निवासी गरीब महिला कोहेनूर बीबी 34 वर्ष का ब्रेन हेमरेज हो गया था मुझे जानकारी मिला तो मैं रिम्स जाकर पूरी जानकारी ली और रिम्स का डॉक्टर से बात भी किये। आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने भर्ती मरीज और उनके परिजनों से भी मिले। रिम्स के निदेशक एवं डॉक्टरों से मिलकर मरीज के विषय पर बात भी किये। उन्हें बेहतर सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने को कहा। इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों को भी देखा श्री आलम ने डॉक्टर से कहा की किसी तरह का दिक्कत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकुड़ के लोगो के साथ मैं दुःख सुख में हमेशा खड़ा रहूंगा हमे सिर्फ जानकारी मिलना चाहिए। वही जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने आजसू पार्टी के रिम्स प्रभारी सल्लू जी से मिलकर मरीज का ध्यान रखने को कहा गया।

इंसानियत फाउंडेशन के तीन सदस्यों ने जरूरतमंदो क़ो किया रक्तदान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ :-मानव खून का कोई विकल्प नहीं होता है आपका दिया हुआ खून माँ और बच्चे दोनों क़ो बचाया जा सकता है | मानवता का परिचय देते हुए आर्थिक मदद से लेकर रक्तदान तक इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों हमेशा आगे प्रस्तुत रहते है| इंसानियत फाउंडेशन के तीन सदस्यों ने जरूरतमंदो क़ो किया रक्तदान, जिस तरह पाकुड़ मे खासकर रक्तदान के मामले मे अधिकतम खूनदान करने का मोकाम हासिल किया है, इंसानियत फाउंडेशन का एक सराहनीय कदम है |सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती मनीरामपुर के गर्भवती महिला 21 वर्षीय मोनिरा बीबी क़ो बी पॉजिटिव खून की रही और ईटा पोखर हिरणपुर के मकबीर अंसारी 20 वर्षीय बी पॉजिटिव ब्लड हीमोग्लोबिन कमी एवं सीतेशनगर के पोरी बेवा क़ो बी पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी सभी परिजनों ने खून की खोजबीन मे लग गए व्यवस्था न होने पर इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों से संर्पक किया कुछ समय मे सूचना के आधार पर डोनर तैयार हो गया | सितेसनगर के रुबेल 26 वर्षीय युवा ने पोरी बेवा क़ो,हरीगंज के 27 वर्षीय रेहजुल शेख बी पॉजिटिव सीजर पेसेंट क़ो तथा हिरणपुर के शालिनी कुमारी 21 वर्षीय युवती ने O नेगेटिव रक्त देकर एक्सचेंज मे बी पॉजिटिव दिलाया | तब जाकर समय पर इलाज हो पाया |मानव मंच क़ो कर एलान हम भी करेंगे रक्तदान,रक्तदान महादान,
मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख, अमीर सोहेल, कर्मचारी पियूष दास रहे है |

व्यवहार न्यायालय पाकुड़ न्याय सदन में हुआ मासिक लोक अदालत का आयोजन।

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार आज 30 सितंबर 2023 को मासिक लोक अदालत कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वधान में अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य रूप से अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार गुड़िया , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू की उपस्थित में सफल आयोजन किया गया।आज मासिक लोक अदालत में कुल सात बेचो का गठन किया गया जिसमें सुलह समझौता के आधार पर 12 वादों का निष्पादन किया गया।साथ ही 2,92,103 दो लाख विरानवे हजार एक सौ तीन रूपए का समझौता किया गया।

आज भी पंरपरागत पेशे के सहारे जिंदगी काट रहे हैं मोहाली जाति के परिवार

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमडा़पाडा़ -प्रखंड क्षेत्र भर में जिउतिया,दुर्गा पूजा,डोरा व छठ महापर्व को लेकर सूप डलिया बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है।जिसको लेकर कारीगर शिवधन मोहली, रामेश्वर मोहली,बाबूराम मोहली,बाबूधन मोहली,मरंगकुडी़ मोहलीन, हुडिंगकुड़ी मोहलीन आदि ने बताया कि हमलोग रात दिन एक कर डलिया व सूप बनाने में जुटे हुए हैं। कारीगरों ने बताया कि जितना महेनत बनाने में लगता है,उस तरह की कीमत बेचने में नहीं मिल पाता है। कारीगरों ने बताया कि एक बांस की कीमत करीब 200 रुपए लग जाते हैं। जिसमें 8 से 10 सूप ही बन पाते हैं। लेकिन इसकी बिक्री 30 से 35 रुपए में करते हैं। कारीगरों द्वारा बताया गया कि नजदीकी महाजन से पैसे उधार लेकर बांस खरीद कर सूप बनानी पड़ती है। जिससे उसकी बिक्री दूसरी जगह नहीं कर पाते हैं। जिस कारण मुनाफा भी कम होता है। कारीगर के द्वारा बताया गया कि घर भी ग्रुप लोन से चलाना पड़ता है। इस कार्य में महिलाओं से लेकर बच्चे तक लगे रहते हैं। बच्चे बांस काटकर पत्ती बनाने का काम करते हैं। और उसी पत्ती से सूप व डलिया तैयार किया जाता है। अगर सरकार से कोई मदद मिल जाए तो आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। मौके पर प्रभुधन मोहली,मार्शल मोहली, हेमलाल मोहली, सुशील मोहली, लखीराम मोहली आदि उपस्थित थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया परिसर में विश्व हृदय दिवस दिवस मनाया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया परिसर में शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस दिवस मनाया गया। विश्व हृदय दिवस का नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषन ने किया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया सहित प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र खक्सा , सरसाबाँध , गणपुरा , बड़ा सिंहपुर , फुलझुझरी , चौकीशाल ,बन्नोग्राम ,लकड़ापाहाड़ी ,महुलपाहाड़ी , बिजयपुर , खजूरडगाल के साथ अन्य 24 जगहों में हृदय रोग संबंधि मरीजो की जांच किया गया । हृदय रोग जांच के उपरांत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण ने हृदय रोगियों को पौष्टिक भोजन करने को कहा । मौके पर चिकित्सक डॉक्टर गंगा शंकर साह , मुकेश कुमार मंडल , एमपीडब्ल्यू प्रभात दास , के टी एस संजय मुर्मू ,एएनएम शांतिलता मुर्मू , सविता कुमारी , स्वास्थ्य कर्मी योगेश कुमार , अटल कुमार , शंकर प्रसाद उपस्थित थे।

जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत दी गई जानकारी

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर सचिव शिल्पा मुर्मू की उपस्थिति में विशेष जागरुकता सह आउटरीच कार्यक्रम डालसा सभागार व्यवहार न्यायालय पाकुड़ में आज शुक्रवार को आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम में बालक बालिका को बाल श्रम, बाल विवाह , बाल तस्करी,महिला सशक्तिकरण समेत पॉक्सो अधिनियम एवम् संरक्षण की जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ सचिव शिल्पा मुर्मू ने कानून से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी कार्यकर्ता, जेजेबी, सीडब्ल्यूसी सामाजिक कार्यकर्ता को जागरूकता फैलाने हेतु दी गई। साथ ही पॉक्सो अधिनियम तहत बालक बालिका को किसी भी प्रकार से पड़तवाना की जाती हो तो सख्त सजा निर्धारित की गई है। ऐसे तमाम जानकारी दी।साथ ही कई दिशा निर्देश दी गई।वही लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने पॉक्सो अधिनियम और सुरक्षा की आवश्यकता से संबंधित बच्चों के साथ दुर्व्यवहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी बच्चों के साथ मानसिक शारीरिक अथवा भावनात्मक स्तर पर किया जाने वाला दुर्व्यवहार बाल दुर्व्यवहार कहलाता हैं इनके खिलाफ कई कठोर कानून बनाया गया। ऐसी कई महत्वपूर्ण विधिक जानकारी दी गई। मौके पर पीएलवी मैनुल शेख, चन्द्र शेखर घोष, खुदू राजवंशी सामाजिक कार्यकर्ता रेणु कुमारी, समीम आलम समेत अन्य मौजूद रहे। वही अन्य पीएलवी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया और जागरूक पुस्तिका बांटा गया।

शहरकोल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- जिला मुख्यालय के शहरकोल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में विहिप व बजरंग दल समेत अन्य अनुषंगिक संगठनों की बैठक हुई बैठक में आगामी 29 व 30 सितंबर को बजरंग दल शौर्य रथ की आगमन के बाबत जानकारी देते हुए उक्त रथ का व्यापक रूप से स्वागत करने के लिए स्थान तय किया गया। मौके पर मौजूद परिषद के जिला मंत्री अरविंद घोष ने बताया कि बजरंग दल शौर्य रथ 29 सितंबर को पाकुड़िया के रास्ते जिला में प्रवेश करेगी वहीं रात्रि में महेशपुर प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित होगा इसके बाद 30 सितंबर को रथ यात्रा शहरग्राम से पाकुड़ जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगा और 30 सितंबर को शहर के कई मंदिरों में रथ का स्वागत किया जाएगा। वही 30 सितंबर को रथ लिट़्टीपाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। वही रथ की स्वागत को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत के अधिकारी अशोक वर्मा ,श्याम चंद्र यादव, देवकांत मंडल, उदय सिंह ,संदीप कुमार, राम यादव, विजय जायसवाल के साथ-साथ नगर परिषद की अध्यक्ष संपा साह, अमित सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नगर परिषद क्षेत्र में आज स्वच्छता पकड़ के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को स्वच्छता पकवाड़ा के तहत आज नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया जिसमें की आम पब्लिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं 1 अक्टूबर को 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक लोगों से अपील किया गया है कि एक घंटा स्वच्छता पखवाड़ा से जुड़े हुए लोगों को अपने आसपास साफ करने की बात की गई इस उपलक्ष में सभी कलाकारों के इलावा नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे एवं सुपरवाइजर पुरुषोत्तम पांडे शुभम पाराशर कंचन यादव एवं मनीष संजय मौजूद थे।

साजिश के तहत मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर को बदनाम करने की कोशिश

0

बैंक खाता खुलवाने के नाम पर पैसा उगाही का लगाया था आरोप, आरोप सिद्ध हुआ तथ्यहीन

जहांगीर नामक व्यक्ति के द्वारा रची गई थी साजिश, प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह को बदनाम करने की थी कोशिश

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत मध्य विद्यालय में इन दिनों राजनीति तथा साजिश के तहत विद्यालय को बदनाम करने की कोशिश चल रही है। जानकारी के अनुसार नरोत्तमपुर पंचायत के जहांगीर नामक व्यक्ति के द्वारा विद्यालय के बच्चों के अभिभावक को साजिश के तहत यह सिखाया गया कि पत्रकार के सामने यह बोलना है कि हमारे बच्चों से बैंक खाता खुलवाने के नाम पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा ढाई सौ से ₹300 लिया जाता है। यह खबर स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुआ, लेकिन जागता झारखंड की टीम ने इस मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर पहुंचा और वहां पर स्कूल के प्रबंधक तथा शिक्षकों एवं बच्चों से पता चला कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है। स्कूल के छात्र-छात्राओं से इस मामले पर जब पूछा गया कि बैंक खाता खुलवाने के नाम पर क्या आपसे किसी शिक्षक के द्वारा पैसे की मांग की जाती है या फिर पैसा लिया जाता है तो स्कूल के छात्र छात्राओं ने साफ-साफ इनकार किया कि हमारे पास से किसी के द्वारा बैंक खाता खुलवाने के नाम पर किसी तरह की राशि नहीं ली जाती है। और ज्यादा तहकीकात करने पर मालूम हुआ कि उक्त पंचायत के ही रहने वाले जहांगीर नामक व्यक्ति द्वारा जिन अभिभावक का बयान खबर के माध्यम से प्रकाशित किया गया था बाद में जाकर उन अभिभावक से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया।अभिभावक का कहना था कि हम लोगों को जहांगीर के द्वारा यह सारी बातें सिखाई गई थी कि जब पत्रकार आपके सामने आए तो आप लोग स्कूल के प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के ऊपर यह आरोप लगाना कि हमारे बच्चों से बैंक खाता खुलवाने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है।अभिभावक के इस बयान का वीडियो भी उपलब्ध है।विशेष सूत्रों के अनुसार विगत दिनों में जहांगीर अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में ईंट पत्थरों से हमला भी किया है, जिसका फोटो तथा वीडियो स्कूल प्रबंधन के पास है। हालांकि यह मामला जांच का विषय है। बहरहाल, जो भी हो प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के ऊपर यह आरोप तथ्यहीन साबित हुआ है। कुछ ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि जहांगीर नामक व्यक्ति के द्वारा गांव वालों से किसी न किसी योजना की लालच देकर हमारे पास से पैसे लिए जाते हैं। गांव की ही एक महिला का कहना है कि हमारे पास जहांगीर नामक व्यक्ति ने घर दिलाने के नाम पर ₹400 हमसे लिए हैं और वह रुपए अब तक हमको वापस नहीं किया और ना ही हमको घर मिला है। इससे यह साबित होता है कि जहांगीर नामक व्यक्ति एक विचोलियां है जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ स्कूल प्रबंधक को धमकाकर पैसे ऐंठना है।