जागता झारखण्ड

झारखंड की उपराजधानी दुमका के प्रधान डाकघर में रोजगार सेवकों के अभ्यर्थियों की लंबी कतार

0

जागता झारखंड चीफ ब्यूरो दुमका

दुमका । झारखंड की उपराजधानी दुमका के प्रधान डाकघर में इन दिनों भारी संख्या में प्रतिदिन “मात्र एक वर्ष की संविदा वाले रोजगार सेवक की नौकरी” पाने की उम्मीद लिए भारी संख्या में कई शिक्षित बेरोजगार युवकों को लंबी लाईन में खड़े होकर उप विकास आयुक्त, दुमका से निकली वेकेन्सी के लिए अप्लाई करते देखा जा रहा है । बताते चलें कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका के अधीनस्थ सभी प्रखंडों के कार्यालय में “मनरेगा” अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,तकनीकी सहायक,कंप्यूटर सहायक,लेखा सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक के लिए संविदा पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिए जाने की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है जो कि 27 सितंबर तक चलेगी । जिसमें ग्राम रोजगार सेवक के अभ्यर्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है । ग्रामीण विकास विभाग झारखंड, रांची की अधिसूचना संख्या-4729,दिनांक- 04/06/2007 एवं नियुक्ति सेवा-शर्त व कर्तव्य नियमावली 2012 के संकल्प संख्या-6440,दिनांक- 17/06/2012 से निर्गत एवं कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार रांची के पत्रांक-1617,दिनांक- 17/03/2023 तथा मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड, रांची के पत्रांक-972,दिनांक- 13/07/2023 तथा पत्रांक-996,दिनांक- 20/07/2023 के आलोक में दुमका जिला के अधीन “मनरेगा” अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आमंत्रित छः प्रकार के पद के लिए कुल मात्र 102 रिक्त पदों में से रोजगार सेवक के मात्र 69 पद के लिए काफी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट,एम.एस.सी.एवं ऊंची शिक्षा प्राप्त तक के मेधावी अभ्यर्थियों को भी मात्र एक साल की संविदा वाले इस ग्राम रोजगार सेवक की नौकरी में अपनी बेरोजगारी का भाग्य आजमाते देखा जा रहा है । बताते चलें, कि दुमका प्रधान डाकघर में की दिनों से चल रहे इस वैकेंसी की भीड़ से डाकघर में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई है । जहाँ, बाकी के पहुंचे आम लोगों को भी इस भीड़ के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं, डाकघर के काउंटर कर्मी भी अपना अतिरिक्त समय देते हुए किसी भी अभ्यर्थी को निराश नहीं लौटने देने के लिए लगातार लिफाफ बुक करने में लगे हुए हैं । प्रधान डाकघर दुमका में देखी जा रही इस भीड़ से वर्तमान बेरोजगारी के आंकड़े का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे जिले और राज्य में बेरोजगारी का आलम किस कदर बढ़ा हुआ है ।

अवैध लॉटरी संचालक पर कार्रवाई करने की मांग

0

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा

शिकारीपाड़ा मे अवैध लाॅटरी का करोबार धरल्ले से चल रहा है। गरीब मजदूर अशिक्षित वर्ग के कई लोग रातों रात लखपति करोड़पति बनने के लालच में हर रोज अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लूटा रहे हैं। फर्जी लाॅटरी अवैध तरीके से बेचकर मालामाल हो रहे हैं तो सुदूर क्षेत्र के गरीब किसान मजदूर छोटे मोटे व्यापारी परिवार के लोग कंगाल होते जा रहे हैं। अवैध लाॅटरी माफिया द्वारा पश्चिम बंगाल नलहटी रामपुरहाट से लाॅटरी लाकर बेनागढि़या पिनरगरिया, सरसाजोल, शिकारीपाड़ा, बरमसिया, महुलपाहाडी़,ढाका, खाडूकादमा आदि जगह सभी चौक चौराहों पर एजेंट रखकर लोगों को लखपति करोड़पति का सपना दिखाकर खुलेआम अवैध कारोबार कर रहा है इस तरह अवैध तरीके से चला रहे अवैध लाॅटरी माफिया पर कार्रवाई के लिए एसपी को सिराज अंसारी ने आवेदन देकर कारवाई की मांग किया गया है जो लाॅटरी माफिया गोविंद साह मो न० 7004956051 बताया जा रहा है उल्लेखनीय क्या गया है की पूर्व से अवैध लाॅटरी माफिया पर पर प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देते हैं इसकारण से अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रही है

श्री सत्य साई सेवा संगठन पाकुड़ द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : श्री सत्य साईं सेवा संगठन पाकुड़ द्वारा प्रेम तरु परियोजना के तहत आज दिनांक 26 सितंबर को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़ में 5 पेड़ आम, कटहल और कदंब के लगाए गए। इसके अलावे विभिन्न स्थानों पर जैसे कुड़ापाड़ा शिव मंदिर और अन्य विद्यालय परिसरों में भी 5 पेड़ क्रमशः आम, कटहल और कदंब के लगाए गए। प्रेम तरु परियोजना के तहत सत्य साई बाबा के अनुयायी उनके 100वी जन्मतिथि 25 नवंबर 2025 तक 1 करोड़ पेड़ लगाने का प्रण लिए हैं जिनमें से लगभग 10 लाख पेड़ अभी तक पूरे भारत में लगाए जा चुके हैं।
इस कार्यक्रम की अगुवाई पाकुड़ समिति के समन्वयक श्री उत्तम कुमार सोरेन दास और श्री सत्य साई सेवा संगठन झारखंड के स्टेट मेडिकल कोऑर्डिनेटर डॉ देवकांत ठाकुर जी ने की। इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़ कर रही जिनका नेतृत्व युवा समन्वयक सत्यम कुमार ने किया। युवाओं में दीपक कुमार, राहुल राय, भरत यादव, सोम शेखर पांडेय आदि मौजूद थे। उनके अलावे श्रीमती विभा पांडेय, सुश्री कुसुम प्रमाणिक, श्रीमती चांदना मंडल, श्रीमती पूर्णिमा मंडल, श्रीमती चांदना यादव, श्रीमती पिंकी डूबे,श्रीमती संतना सरदार के अलावे बीआरसी के गणेश भगत और नंदलाल साहा आदि मौजूद थे।

प्रभारी सीडीपीओ की अनुपस्थिति में पाकुड़िया आईसीडीएस कार्यालय में पोषण माह ,व गोदभराई कार्यक्रम हुआ आयोजित

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पाकुड़िया परिसर में मंगलवार को पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान उप प्रमुख अर्चना देवी , महिला पर्यवेक्षिका चित्रलेखा कुमारी अगाथा हांसदा एवं मंदोदरी देवी तथा सहायक मोहन राज गुप्ता की उपस्थिति में सभी गर्भवती महिलाओं एव धात्री महिला के साथ पोषण माह मनाया गया । सबों को इस दौरान पौष्टिक भोजन लेने , साफ पानी पीने आदि अन्य आवश्यक जानकारी दी गई । साथ ही पोषण माह अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को लेकर अन्नप्राशन एवं गोदभराई का भी आयोजन किया गया । गौरतलब हो कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पाकुड़िया बाल विकास परियोजना कार्यालय की प्रभारी सीडीपीओ अंजू कुमारी अनुपस्थित थीं ।

प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखण्ड कार्यालय पाकुड़िया परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु रात्रि रक्त पट संग्रह सिंदरी सोल एवं सलगापड़ा गांव में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का जांच किया जाएगा इसमें रात 8:00 बजे से जांच किया जाएगा ताकि व्यक्तियों में फाइलेरिया से संबंधित पैरासाइट की पुष्टि की जा सके । ज्ञात हो कि फाइलेरिया के पारासीट व्यक्ति जब स्थिर अवस्था में रहता है तो शरीर में फाइलेरिया से परजीवी गतिविधि करने लगता है। मौके पर अंचलाधिकारी किरण डांग , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा शंकर साह , संजय मुर्मू , बिनोद कुमार ढाका , प्रभात दास , पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि अबिन्द सरदार एवं नवीन कुमार उपस्थित थे।

स्कूल के बच्चो के बीच निःशुल्क कॉपी एवं बैग का वितरण किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पाकुड़िया ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के बच्चो के बीच मंगलवार को निःशुल्क कॉपी एवं बैग का वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल रहीम,उपाध्यक्ष प्रियंका झा,प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह एवं शिक्षक शांतिलता बास्की ने 70 बच्चो के बीच बैग एवं 38 बच्चो के बीच कॉपी वितरण किया । निःशुल्क बैग एवं कॉपी पाकर बच्चे काफी खुश नज़र आएं । प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मन लगाकर रुचि के साथ प़ढाई करें और विद्यालय का नाम रोशन करें।

पाकुड़ परीसदन में मंत्री आलमगीर आलम ने पदाधिकारी के साथ की समीक्षात्मक बैठक,दिए जरूरी दिशा निर्देश

0

बरसात के बाद तारानगर ब्रिज की मरम्मती का काम शुरू होगा: मंत्री आलमगीर आलम

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़ : मंगलवार को पाकुड़ परिषद में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने पदाधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की, बैठक के क्रम में पदाधिकारीयों को मंत्री आलमगीर आलम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।साथ ही क्षेत्र से आए हुए जनता के साथ भी मंत्री ने संवाद किया। क्षेत्र से आए हुए कई लोगों ने मंत्री आलमगीर आलम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने सब की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।बैठक के पश्चात मंत्री ने पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने मंत्री जी से कई सवाल पूछे, सारे सवालों का मंत्री ने संजीदगी के साथ जवाब दिया। पाकुड़ जिला में बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से पाकुड़ जिला की कई महिलाओं को ई-रिक्शा से माध्यम से रोजगार करने का अवसर दिया है। साथ ही कई महिलाओं को दीदी कैफे खुलवाकर उनके रोजगार में सहयोग किया है।बीते दिनों सदर अस्पताल सोना जोड़ी में प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु के मुद्दे पर कहा कि यह बहुत ही पीड़ा दायक घटना है, हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। मंत्री आलमगीर आलम को जब अवगत करवाया गया कि सदर प्रखंड के तारानगर ब्रिज की हालत जर्जर है इस विषय पर आपकी कोई पहल होगी या नहीं ब्रिज की मरम्मती हो सकती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी बरसात का समय है तारानगर ब्रिज की मरम्मती का काम बरसात के बाद शुरू हो जाएगा।

निकाली गई प्रभात फेरी साथ ही विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत की गई जागरूक

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में आज मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर डालसा सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में रहसपुर पंचायत से प्रभात फेरी निकल गई जो नवादा पंचायत में समाप्त की गई। साथ ही इसी दौरान पंचायत रहसपुर,मनिरामपुर, नवादा, गांधाईपुर समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान सह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के तहत लगभग 12 सौ लोगों को मानव तस्करी, बाल श्रम , पीड़ित मुआवजा, समेत अन्य कानूनी जानकारी से लोगों को जागरूक की गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।महिलाओं के उनके अधिकार का ज़िक्र करते हुए पीएलवी कमला राय गांगुली ने कहा कि महिला को सशक्त होना बहुत जरूरी महिलाओं को सामाजिक और राजनीतिक अधिकार, वित्तीय सुरक्षा, न्यायिक शक्ति और वे सारे अधिकार जो पुरुषों को प्राप्त हैं वह मिलना चाहिए। ताकि समाज और देश के विकाश में अपना भागीदारी दे सके। वहीं मैनुल शेख ने कहा की कानून द्वारा दी गई अधिकार पाने के लिए महिला को सशक्त बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी क्योंकि यह उन्हें चुनौतियों का सामना करने, अपनी पारंपरिक भूमिका का सामना करने और अपना जीवन बदलने में सक्षम बनाता है। पीएलवी पिंकी मंडल ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा समाज में उनकी स्थिति बदलने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। पीएलवी सायेम अली और उत्पल मंडल बारी बारी से कहा कि यदि महिला सशक्त रहेगी तो समाज में किसी प्रकार के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने , अपने पर हो रहे अत्याचार से बचने, औरों को भी बचा कर एक मजबूत परिवार समाज बनाने में अपनी भूमिका निभा सकती है। ऐसे महिलाओं के हित में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पीएलवी याकूब अली एवम् नीरज कुमार राउत ने बताया कि झालसा रांची के निर्देशानुसार इस सौ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रभात फेरी प्रत्येक मगंलवार को निकली जायेगी। इसी के तहत् आज मंगलवार को न्याय के प्रति जागरूक करने हेतु प्रभात फेरी निकाली गई है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण मिल सके और अपने वाद विवाद को सुलझा सके। मौके पर कमला राय गांगुली, पिंकी मंडल, सायेम अली, मैनुल शेख, याकूब अली,उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत पंचायत के लोग मौजूद रहे।

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जमीन से संबंधित मामले एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी क्रांति रश्मि, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा है इसे सफल बनाने के लिए चर्च गई

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत 1 तारीख 10:00 बजे 1 घंटे के श्रमदान हेतु 1 तारीख 1 घंटा का स्लोगन दिया गया है नगर परिषद पाकुड़ द्वारा 1 तारीख को तीन बांग्ला तालाब के सफाई का कार्यक्रम इसी स्लोगन के तहत रखा गया है सभी सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि वह 1 तारीख को 10:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता देते हुए इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर सफल बनाएं और देश को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l