जागता झारखण्ड

धूमधाम से मनाई गई करमा पूजा

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवादाता

अमडा़पाडा़-प्रखंड क्षेत्र के कुछ गांवों में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन करमा महोत्सव में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। पारंपरिक रीति रिवाज से करमा डाली की पूजा अर्चना की गई। वहीं गांजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने करमा पूजा के मौके पर नृत्य संगीत किया और एक दुसरे को पर्व की बधाई दी। वहीं महिलाओं द्वारा निर्जल उपवास व्रत रखकर पूजा अर्चना की गई। पुरोहित द्वारा पारंपारिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कराई गई। और उसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। करमा पूजा के मौके पर बहनों ने अपने भाई के सुख समृद्धि एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

ब्याहुत समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र की हुई पूजा अर्चना

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवादाता
अमडा़पाडा़- स्थानीय बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को ब्याहुत संघ द्वारा कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजन हुआ।इस अवसर पर पुरोहित शम्भूनाथ झा सह जजमान विनोद भगत एवं उनकी पत्नी के द्वारा विधिवत संपन्न किया गया। बलभद्र भगवान की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्ति माहौल में आरती वंदना के बाद प्रसाद का वितरण तथा ग्रामीण भोज का आयोजन किया गया।ब्याहुत संघ के द्वारा श्री बलभद्र जयंती का आयोजन किया जाता है। पूजा में प्रखंड क्षेत्र के डुमरचीर, कुशचिर सहित बासमती एवं पाकुड़ जिले से जुड़े स्वजातीय बंधुओं भगत समाज के लोग को आमंत्रण किया जाता है। इस पूजन के शुभ अवसर पर समाज के सभी ब्याहुत संघ के सदस्य सहित महिलाएं, बच्चे एवं बच्चियां काफी संख्या में उपस्थिति हुए। मौके पर ब्याहुत संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भगत,मंटू भगत, संजय भगत,विजय भगत, कन्हाई भगत, विनोद भगत सहित सैकड़ों ब्याहुत समाज के लोग उपस्थित थे।

रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर संस्था को सीएस ने किया सम्मानित

0

रक्तदान जागरूकता कर्यक्रम मे पाकुड़ के समाजसेवी संस्थाओ क़ो किया सम्मानित

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ :इंसानियत फाउंडेशन संस्था को रक्तदान एवं रक्तदाता को जागरूकता करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त अधिकोष में कार्यक्रम आयोजित कर इंसानियत फाउंडेशन पाकुड़ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ मिंटू टेकरीवाल मौजूद थे। सीएस ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मानभव कार्यक्रम के तहत 17 से 2 अक्तूबर तक स्वेच्छा रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में कई संगठन जो रक्तदान कर कइयों जीवन को बचाने का करते है,वैसे संस्था को आज ट्रॉफी ,रक्तदांके जागरूकता हेतु टोपी और चाभी रिंग देखर सम्मान किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि वैसे रक्त का तो कोई मोल नहीं है, रक्त अनमोल है और रक्त कोई फैक्ट्री में बनता भी नही है, इसलिए रक्तदान को महादान की श्रेणी में रक्खा गया है। रक्तदान महादान है। आज पाकुड़ जिला में कई संगठन रक्तदान की कमी होने नही देते है। इसके लिए सभी रक्तदाताओं और रक्तदान करवाने तथा रक्तदान हेतु जागृत करने वाले को ह्रदय से धन्यवाद है। सीएस ने इंसानियत फाउंडेशन के अवाले बंजरग संगठन, एबीवीपी ,युवा कांग्रेस, गायत्री परिवार, सत्य सनातन, लाइफ सवियर्स और राहत फाउंडेशन के साथ साथ अन्य संगठन को भी सम्मानित किया है।

समय पर रक्तदान कर दंत चिकित्सक डॉ विकाश कुमार ने बचाई गरीब महिला मरीज की जान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: पाकुड़ नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को समय पर रक्तदान कर दंत चिकित्सक डॉ. विकाश कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है। सोमवार को एक यूनिट खून चाहिए था दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विकाश कुमार ने एक यूनिट अपना ब्लड दिया गरीब महिला मरीज का तबियत जमीला बीबी ग्राम-रामचंद्रपुर खराब होने पर उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसमें खून की कमी होने की बात बताते हुए जल्द से जल्द ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का रक्त चढ़ाने को कहा। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर डॉ विकास कुमार ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया, जिससे मरीज को नया जीवन मिल सका। मरीज के परिजनों ने डॉ विकास कुमार को आभार व्यक्त किया। डॉ.विकास कुमार ने कहा मेरे ब्लड देने से किसी का जिंदगी बच जाये तो मैं बार-बार अपना रक्तदान करूंगा मुझे खुशी है कि जच्चा बच्चा स्वास्थ है। उन्होंने कहा सेवा करने से मुझे काफी खुशी मिलती है। सेवा ही धर्म है। मौके पर झामुमो नेता शाहिद इक़बाल, डीपीएम नीरज सिंह, नवीन कुमार, अस्पताल का डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

विशेष जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत मोटर दुर्घटना वाद एवं पीड़ित मुआवजा से संबंधित जानकारी दी गई

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार आज सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में तारानगर पंचायत के तारानगर,अनुपानगर, कुसमानगर, लखीनारायणपुर समेत इलामी पंचायत में विशेष जागरुकता सह आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज के इस कार्यक्रम के तहत पीड़ित मुआवजा, महिला सशक्तिकरण समेत कानूनी जानकारी से दूर सुदूर ग्रामीण इलाकों के लगभग 22 सौ लोगों को जागरूक की गई। मोटर दुर्घटना केस से संबंधित जानकारी देते हुए
पीएलवी कमला राय गांगुली ने कहा कि मोटर वाहन दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को उनके क्षतिपूर्ति हेतु पीड़ित मुआवजा का प्रावधान है। वहीं मैनुल शेख ने कहा कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से झारखंड परिवहन विभाग में वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण नियमावली 2019 लागू किया गया है। पीएलवी सायेम अली ने बताया कि दुर्घटना के 6 माह के अंदर क्लेम कैसे करना जरूरी है उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी मामले से संबंधित कागजात की मांग कर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया हेतु मामले को आगे बढ़ाती हैं। पीएलवी पिंकी मंडल ने कही कि पीड़ित मुआवजा केस में पुलिस का रोल बहुत अहम है निर्धारित समय सीमा के अंदर मामला को न्यायालय तक भेजना उनकी जिम्मेवारी होती है। पीएलवी याकूब अली ने कहा कि दुर्घटना के 90 दिन के अंदर डिटेल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट दाखिल करना जरूरी है इंजरी या मौत दोनों केस में मुआवजा का प्रावधान है। वहीं पीएलवी उत्पल मंडल और नीरज कुमार राउत ने सयुक्त रूप से संबोधित करते हुए ग्रामीणों को बताया कि मोटर वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित दावा याचिका के साथ निम्न दस्तावेज का होना अनिवार्य है जैसे दुर्घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिक के प्रति,मौत के मामले में दावेदार और मृत्यु को की पहचान के दस्तावेज,उपचार रिकॉर्ड ,मृतक की शैक्षणिक योग्यता ,मृत्यु या घायल के आय प्रमाण पत्र पीड़ित की उम्र के बारे में दस्तावेज, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी का कवर नोट, मृतक के साथ दावेदार के संबंधों का ब्योरा इत्यादि समेत अन्य जरूरी कागजात यदि हो तो। साथ ही महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर कमला राय गांगुली, पिंकी मंडल, मैनुल शेख, उत्पल मंडल, याकूब अली, सायेम अली, नीरज कुमार राउत समेत पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।

मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय ट्रस्ट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

0

मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय ट्रस्ट (रजि॰) के सभी सम्मानित पदाधिकारी के साथ आज हमारी संस्था का दूसरा स्थापना दिवस 23 सितंबर 2023 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।और मैं सभी सम्मानित पदाधिकारी का धन्यवाद करना चाहता हूं। कि सभी सम्मानित पदाधिकारी आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय कार्यालय सरदोनी कॉलोनी फेस -2 पारा थाना लखनऊ पर संपूर्ण कार्यकारणी के साथ राष्ट्रीय कार्यालय पर आए। और सभी ने यह शपथ ली की अधिक से अधिक पदाधिकारी को जोड़कर संगठन को दूर-दूर तक फैलाया जाएगा। जिससे कि सभी को मानव के अधिकारों के बारे में पता लगे। जिससे कि वह कभी भी प्रशासन के विपरीत जाकर कोई भी कार्य न कर सके। तथा आज सभी ने शिक्षा के प्रति भी अपनी इच्छाएं जताई तथा हर गांव व शहर में सभी बच्चे शिक्षित हो। सभी को संविधान के बारे में पता होना भी अनिवार्य है। आज के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी पदाधिकारी क्रमशः
संस्थापक अवतार सिंह परवाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व कोषाध्यक्ष गिरजा शंकर, राष्ट्रीय सचिव भानु थापा, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट सरिता, जिला अध्यक्ष लखनऊ लक्ष्मण प्रसाद, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लखनऊ सीमा सिंह, तथा अन्य पदाधिकारी क्रमशः राजू सोनकर, भगवती सोनकर, रेखा, अर्चना देवी, अर्चना, रमेश, कीर्ति, आरती अन्य नए पदाधिकारी भी सम्मिलित है और सामाजिक लोगों ने भी बढ़-कर कर योगदान दिया।

पाकुड़ नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सभी वार्डों में नाली कूड़ा कचरा को साफ सफाई का अभियान चलाया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के संबंध में नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न वार्डों में साफ सफाई संबंधी एवं – नाली की सफाई, जमा कूड़े कचरे का उठाओ, एवं झाड़ी कटिंग जैसे कार्य किया जा रहे हैं l इसी क्रम में आज भी विभिन्न वार्डों में साफ सफाई का कार्य किया गया l

बीमारी के कारण मैं अपने पुत्र और पत्नी को खोया वहीं मेरी पहचान कार्ड खोने से अपने आंखों को इलाज भी नही करा पा रहा हूं।

0

सुकुमार राय ने सुनाई अपनी आप बीती।

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़िया (पाकुड़):- जिले के पाकुड़िया प्रखंड के ग्राम पाकुड़िया दुर्गास्थान पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित सुकुमार राय पिता स्व फागू राय का जो सरकार के प्रमुख योजनाओं से है वंचित सुकुमार राय ने अपना आप बीती सुनाते हुए कहा कि पूर्व में बना वोटर कार्ड खो जाने से मतदान नही कर पा रहे है आज तक आधार कार्ड नहीं बना है जिस कारण न राशन कार्ड है न ही आयुष्मान कार्ड न लेवर कार्ड न ही पेंशन ना ही प्रधानमन्त्री आवास योजना से संबन्धित लाभ ले पा रहा हूं। सुकुमार राय ने कहा कि बीमारी के कारण मैंने अपना पुत्र और पत्नी को भी बहुत ही पहले खो दिया हूं कोई पहचान कार्ड नहीं बना रहने के कारण अपने आंखों को इलाज भी नही करा पा रहा हूं आयुष्मान कार्ड बन जानें से मुफ्त में आंखों का इलाज कर सकूंगा मैं फिलहाल आंखों की समस्या के कारण कही आने जाने और जानकारी के अभाव में कोई कार्ड नहीं बना पा रहा हूं किसी तरह अपने बहन के घर पर ही गुजर बसर कर रहा हूं। पत्राचार के माध्यम से आपने दुख साझा करते हुए बहुत भावुक दिखे। उक्त बाते पीएलवी नीरज कुमार राउत को बताया इनकी समस्या पाकुड़िया प्रखंड के पीएलवी प्रियंका झा तक पहुंचा दी गई है पत्राचार के माध्यम से अपने बातों को समंधित आधिकारी तक पहुंचाने का आग्रह किया है।

दादपुर पंचायत में भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री के” मन की बात “कार्यक्रम

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़ : प्रधानमंत्री की मन की बात दादपुर पंचायत बूथ संख्या 165 में दादपुर मंडल अध्यक्ष श्री सदानंद रजवार जी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन उपस्थित हुई. पीएम मोदी जी ने आज मन की बात के 105 वे एपिसोड को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कई जन भागीदारी की मिसाल प्रस्तुत किए. पीएम मोदी जी ने चंद्रयान-3 और जी-20 समिट की सफलता को लेकर देशवासियों का अभिनंदन किए . मन की बात कार्यक्रम मे शंभू घोष, अजित रजक, विष्णु पाण्डेय दीपक साहा समेत ग्राम वासी उपस्थित थे।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता शपथ रैली का आयोजन

0


स्वच्छता हमारा स्वभाव बने स्वच्छता हमारा संस्कार बने-बि०ई॰ओ॰

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रखंड पाकुड़ के पंचायत संग्रामपुर में मदरसा कमरुल हुदा संग्रामपुर में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सविता मरांडी की अध्यक्षता में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के आयामों पर चर्चा करते हुए व्यक्तिगत साफ सफाई विद्यालय की साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए स्वच्छता हमारा स्वभाव बने स्वच्छता हमारा संस्कार बने की बात कही वही स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सूखा कचरा गीला कचरा के प्रबंधन से संबंधित नारा लगाए गए इस अवसर पर जिला समन्वयक इमरान आलम (आईईसी) के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच कचरा मुक्त भारत बनाने को लेकर मेरी कचरा मेरी जिम्मेवारी की भावना को लेकर हमें स्वयं से इसकी शुरुआत करनी चाहिए हमारे घर आंगन आसपास चौक चौराहे एवं सामुदायिक स्थल धार्मिक स्थल इन सभी में श्रमदान करके हम अपने गांव तथा पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं तथा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचा सकते हैं इस विषय पर छात्र छात्रों में अधिक जानकारी के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता पेंटिंग स्वच्छता निबंध स्वच्छता स्लोगन स्वच्छता नाटक इत्यादि कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया इस पखवाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर सम्मानित भी की जाएगी अंत में स्वच्छता शपथ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदरसा के प्राचार्य मोतिउर रहमान शिक्षक मोहम्मद नईमुद्दीन सफीउर रहमान मोहम्मद अतहर आलम सफीउद्दीन शकील अहमद सहयोगी संस्था सौगात फाउंडेशन के प्रतिनिधि संदीप यादव के अलावा छात्र-छात्राएं छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।