जागता झारखण्ड

बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच बढ़ता जा रहा नशा का प्रचलन

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमडा़पाडा़-बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। ये गंभीर चिंता का विषय है कि यह प्रवृत्ति केवल बाजारों तक ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशे का जाल तेजी से फैल रहा है। बाजार एवं ग्रामीण इलाकों में भी शराब तो शराब कुछ बच्चे कफ सिरफ,डेंड्राइट लट्ठा, चरस,गांजा,सिगरेट आदि का सेवन कर रहे हैं। नशे का भयावह आधुनिक रुप जहां राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस प्रशासन भी हाथ डालने से बचती हैं। हालांकि कभी कभार पुलिसिया कार्रवाई भी देखने को मिलती है। जो इन लोगों के ऊपर कार्यवाही करती है। लेकिन यह नकाफी ही रहता है। जितना करवाई होना चाहिए वह नहीं हो पाता है। चाहे वह राजनीतिक प्रेशर के चलते या फिर पैसों के चलतें हों।और तो और गांव घर के छोटे-छोटे बच्चे अपने दोस्तों के कहने से इनका सेवन आरंभ वंश कर देते हैं। कुछ युवक मादक पदार्थों से होने वाली अनुभूति को अनुभव करने के लिए,कुछ रोमांचक अनुभव करने के लिए तो कुछ मानसिक तौर पर परेशानी अथवा हताशा की स्थिति में नशें का सेवन करना शुरू कर देते हैं। मानव जीवन में रक्षा के लिए बनाई जाने वाली कुछ दवाओं का उपयोग भी लोग अब नशा करने के लिए करने लगे हैं।
नशे से होने वाला दुष्प्रभाव
प्रखंड के कई क्षेत्रों में नशे के फैलते जाल का सबसे चिंता जनक पहलू यह है,कि मादक पदार्थ न सिर्फ मानव के शरीर की सुंदरता को नष्ट कर पूरे शरीर को खोखला बना देता है। इसका उपयोग युवा पीढ़ी की क्षमताओं को नष्ट कर उनकी सृजनशीलता को भी मिटा रहा है,तथा देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को खोखला बना रहा है।एक बार मादक पदार्थ की लत लग जाए तो व्यक्ति के बिना नहीं रह सकता है।
क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अहमद
खालिद अहमद ने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं हैं इसको रोकने के लिए काउंसलिंग की जरूरत है एवं गांव समाज में बिरहद पैमाने पर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है।आम तौर पर देखा गया है इस तरह के नशें के शिकार लोग आपराधिक प्रवृत्ति बेरोजगार युवा दिमाग़ी तोर पर वकछित डिप्रेशन का शिकार युवा मुख्य रूप से नशें एवं ग़लत संघत में पड़कर युवा नस्ट होते हैं। इसके रोक थाम के लिए समाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक तौर पर आन्दोलन की आवश्यकता है।

मरीज को गोद में उठाकर पार कराया नदी, नहीं है सड़क और पुल की व्यवस्था

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा : प्रखंड मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर डुमरचीर पंचायत अंतर्गत एक ऐसा गाँव जो कि विकास के मामलों में कोसो दूर है.आपको बात दें कि इस गांव के लोग आज भी सडक के आभाव में बरसात के दिनों में एक दुसरे का सहारा लेकर कर नदी पार करते है।यह मामला डुमरचीर पंचायत के बड़ा बास्को संथाली और पहाड़िया टोला गांव का है. इस गांव में 50 से 60 परिवार रहते हैं। आपकों बता दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं बड़ा बास्को संथाली गांव के एक महिला छीता मरांडी बीते कुछ दिनों से बीमार से ग्रस्ति थी।वह शनिवार सुबह बड़ा बास्को संथाली अपने गांव के ग्रामीण राजेन्द्र हांसदा,जगरनाथ मुर्मू, पलटन मुर्मू,कलम हेम्ब्रम,लुखिराम हांसदा एवं बीमार महिला के पति प्रधान हांसदा ने बीमार महिला को एक दुसरे के सहारे से बास्को नदी में पानी का जलस्तर अधिक रहने से महिला को उठाकर नदी पा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर इलाज कराने के लिए लें जा रहें हैं।

क्या कहते हैं ग्रामीण
वहीं ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता बजल टुडू ने बताया की बड़ा बास्को संथाली गांव जाने के सडक नहीं है. इस गाँव जाने के लिए एक नदी मिलता है उस नदी में पुल नही बना है. सडक भी बहुत जर्जर हो गया है. मोटरसाइकिल एवं साईकिल में चलने वाले आये दिन गिर कर घायल हो जाते है. गांव तक जाने वाली सडक में बड़ा गाडी या एम्बुलेंस नही जा सकती है।क्योंकि इस गांव जाने वाली सडक में काफी बड़ा-बडा़ पत्थर निकला हुआ है.अगर प्रशासन को इस गाँव जाना पड़े तो दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है। इस गांव में जनप्रतिनिधि वोट के दिनों में आकर लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में बहला फुसलाकर कर वोट मांगते हैं।और वोट लेने के बाद विकास करना तो दूर इस गांव में आना भी भूल जाते हैं।

क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने कहा कि नदी पर पुल एवं गांव में सड़क नहीं होने का मामला संज्ञान में है। समस्या के समाधान को लेकर पहल किया गया है। जल्द ही ग्रामीणों को सड़क एवं पुल की सुविधा मिलेगी।

पाकुड़ के मिनी हेंब्रम ने रजत के साथ कांस्य पदक जीतकरक किया जिला का नाम रौशन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : भारत सरकार के खेल मंत्रालय खेल विभाग एवं युवा कार्य एवं भारतीय खेल प्राधिकरण तथा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान व झारखण्ड साइकलिंग एसोसिएशन के देख- रेख में सिद्धू कान्हु वेलोड्रम स्टेडियम खेलगाँव राँची में आयोजित दो दिवसीय खेलो इंडिया वूमेनस ट्रेक साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के मणिपूर, असम, पश्चिम बंगाल, ओड़ीसा, बिहार तथा झारखण्ड आदि राज्यों के खिलाड़ी ने भाग लिया थे। जिसमें पाकुड़ जिले के मिनी हेंब्रम ने करीन स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया एवं वूमेन यूथ सब जूनियर 2000 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह- पाकुड़ जिला साइकलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह ने प्रेस संदेश वार्ता साझा करते हुए कहा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बालिका खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया वूमेंस लीग का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। जिससे/ताकि महिला खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा खेल से जुड़े। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वालों को 10000, रजत पदक जीतने पर 6000 एवं कांस्य पदक पदक जीतने पर 4000 रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। वह पाकुड़ जिले की मिनी हेंब्रम ने रजत पदक जीतने पर 6000, कांस्य पदक जीतने पर 4000 का चेक, मेडल, प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजमोहन राम एवं धीरसेन ए० सोरेंग राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया। उक्त पदक जीतने एवं जिले का नाम रोशन करने पर सांसद राजमहल लोकसभा विजय हसंदा, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, झारखण्ड साइकलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ.मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, पाकुड़ जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष व झारखण्ड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह- पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली, जिला एथलेटिक्स संघ, उपाध्यक्ष जयदेव कुमार मंडल, सुजीत विद्यार्थी, खेल प्रेमी अमित कुमार सिंह, पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र रॉय, अशोक कुमार सिन्हा, कृष्णा कुमार,एम.डी शकील हक, राजा मुर्मू, प्रवीण कुमार, दीपक सिंह, तथा खेल संघ व राज्य के विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दिया।

सुकुमार राय ने सुनाई अपनी आप बीती।

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़िया (पाकुड़):- जिले के पाकुड़िया प्रखंड के ग्राम पाकुड़िया दुर्गास्थान पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित सुकुमार राय पिता स्व फागू राय का जो सरकार के प्रमुख योजनाओं से है वंचित सुकुमार राय ने अपना आप बीती सुनाते हुए कहा कि पूर्व में बना वोटर कार्ड खो जाने से मतदान नही कर पा रहे है आज तक आधार कार्ड नहीं बना है जिस कारण न राशन कार्ड है न ही आयुष्मान कार्ड न लेवर कार्ड न ही पेंशन ना ही प्रधानमन्त्री आवास योजना से संबन्धित लाभ ले पा रहा हूं। सुकुमार राय ने कहा कि बीमारी के कारण मैंने अपना पुत्र और पत्नी को भी बहुत ही पहले खो दिया हूं कोई पहचान कार्ड नहीं बना रहने के कारण अपने आंखों को इलाज भी नही करा पा रहा हूं आयुष्मान कार्ड बन जानें से मुफ्त में आंखों का इलाज कर सकूंगा मैं फिलहाल आंखों की समस्या के कारण कही आने जाने और जानकारी के अभाव में कोई कार्ड नहीं बना पा रहा हूं किसी तरह अपने बहन के घर पर ही गुजर बसर कर रहा हूं। पत्राचार के माध्यम से आपने दुख साझा करते हुए बहुत भावुक दिखे। उक्त बाते पीएलवी नीरज कुमार राउत को बताया इनकी समस्या पाकुड़िया प्रखंड के पीएलवी प्रियंका झा तक पहुंचा दी गई है पत्राचार के माध्यम से अपने बातों को समंधित आधिकारी तक पहुंचाने का आग्रह किया है।

उप विकास आयुक्त अभिजित सिन्हा ने किया केन्द्रीय विद्यालय दुमका का निरीक्षण

0

हाबिल हेम्बरम जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

दुमका। उप विकास आयुक्त अभिजित सिन्हा ने आज शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय दुमका का निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीव विज्ञान,भौतिकी एवं रसायन शास्त्र के प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया| जीव विज्ञान प्रयोगशाला में सुक्ष्मदर्शी ( Micro Scope) की संख्या कम पायी गई,जिसकी संख्या आनुपातिक रूप से बढ़ाने का निदेश दिया। तीनों प्रयोगशाला में बैठने हेतु कुर्सी एवं अन्य आवश्यक उपस्कर स्थापित करने तथा रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला के समीप अग्निशमन यंत्र लगाने का निदेश दिया।कम्प्यूटर लैब की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, कम्प्यूटर लैब में कम्प्यूटर की संख्या बढ़ाते हुए विधिवत रूप से व्यवस्थित करने का निदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि विद्यालय में अधिष्ठापित पुस्तकालय में किताबों की संख्या अपेक्षाकृत कम है एवं सॉर्टिंग करके व्यवस्थित रूप से संधारित नहीं किया गया है। उन्होंने पुस्तकालय में आवश्यकतानुरूप पुस्तकों की संख्या बढ़ाने एवं पुस्तकों के सम्यक संधारण का निदेश दिया । उप विकास आयुक्त द्वारा ज्ञानवर्धक इन्डोर गेम्स के लिए खेल सामग्रियों का क्रय करने तथा अध्ययन कक्ष की सम्यक साफ-सफाई,कक्ष की दीवार पर शिक्षाप्रद पेन्टिंग एवं प्रत्येक कक्ष में डस्टबिन रखने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रांजल ढान्डा,सहायक दण्डाधिकारी -सह- सहायक समाहर्त्ता,दुमका प्रभारी प्रधानाध्यापक,केन्द्रीय विद्यालय, दुमका एवं अन्य विद्यालय कर्मी उपस्थित थे|

पोटो हो खेल योजना निर्माण कार्य में सभी पंचायत करें प्रगति:- बीडीओ

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
हिरणपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने अपने कार्यालय वेश्म में मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया एवं अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की।समीक्षा के क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना कार्य में प्रगति करने का निर्देश दिया। सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को मनरेगा मजदूरों का केवाईसी कैम्प मोड में कराने का निर्देश दिया ताकि एबीपीएस के जरिए ससमय मजदूरों को भुगतान हो सके।
सभी एनएमएमएस मेट के माध्यम से ससमय कराने, आवास निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने टपक सिंचाई से होने वाले लाभ के बारे में सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव को बताया और कहा कि 65000 के लागत से लगनेवाली टपक सिंचाई योजना में 10 प्रतिशत अंशदान लाभुकों को देना होगा तथा 90 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देगी। इन योजनाओं का लाभ सभी बिरसा हरित ग्राम लाभुकों को देने का निर्देश दिया गया।मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, कनीय अभियंता प्रेमचंद टुडू, परेश भारती, सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।

अवैध परिवहन करते हुए कुल चार ट्रैक्टर को किया गया जप्त

0

अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा:-डीसी

ट्रैक्टरों के ट्रोली में अतिरिक्त एंगल एवं पटरा लागने के विरुद्ध ट्रैक्टर मालिक के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी:-डीटीओ

अवैध खनन, परिवहन,भण्डारण की रोकथाम हेतु लगातार औचक निरीक्षण जारी रहेगा:-डीएमओ

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश प्राप्त है। इसी के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, ज़िला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, थाना प्रभारी मुफस्सिल एवं जिला पुलिस के सशस्त्र बल के साथ नरोतमपुर एवं वनविक्रमपुर गांव में स्टोन चिप्स लदे होने की सूचना पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने कारवाई की। कारवाई के क्रम में ग्रामीणों द्वारा भीड़ जमा कर कार्रवाई का विरोध किया गया। परंतु खनिज से संबंधित वाहनों में परिवहन चालान नहीं दिखाया गया। फलस्वरूप वाहनों को जब्त करने के कार्रवाई के क्रम में फिर से अनेकों के संख्या में ग्रामीणों के द्वारा वाहन ले जाने का विरोध किया गया। तदुपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया जिसके उपरांत कुल 04 ट्रेक्टर को जब्त किया गया जिनका नंबर इस प्रकार है:-
1 ट्रेक्टर संख्या – WB 93-2681
2 ट्रेक्टर संख्या-JH17W-3877
3 ट्रेक्टर संख्या-WB57E- 6894
4 ट्रेक्टर इंजन संख्या- E3592015 उपरोक्त सभी ट्रैक्टरों के ट्रोली में अतिरिक्त एंगल एवं पटरा लगाकर क्षमता से अधिक लगभग 250 घनफुट पत्थर चिप्स खनिज सहित वाहन को जप्त कर पुलिस लाइन पाकुड़ में सुरक्षित रखा गया है। वाहन मालिक, चालक एवं संबंधित खनिज विक्रेता की पहचान करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई जारी है।
जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उपायुक्त महोदय के द्वारा जारी निर्देश एवं उनके मार्गदर्शन से खनन विभाग एवं जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों के द्वारा कड़े रूप से अवैधकर्ता पर नजर रखा जा रहा है। जिला अन्तर्गत अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर रोक लगाने हेतु लगातार औचक निरीक्षण / छापामारी की जा रही है।

स्व बिनोद बिहारी महतो की जयंती पाकुड़ आजसू कार्यालय में मनाई गई:आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

0

आजसू पार्टी का महा अधिवेशन 29, 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर पर भी चर्चा हुई:आजसू जिलाध्यक्ष

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: आजसू पार्टी के तत्वावधान में झारखंड आंदोलन के जनक एवं पढ़ो एवं लड़ों का नारा देने वाले झारखंड के भीष्म पितामह बिनोद बिहारी महतो का 100वीं जन्मोत्सव गांधी चौक आजसू कार्यालय में आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो जी ने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था उन्होंने गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया था। स्व बिनोद बिहारी महतो जी ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा पर जोड़ दिया था इसी सिद्धांत पर आज भी लोगों को चलने की जरूरत है।आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि आजसू पार्टी का महाअधिवेशन 29, 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को रांची में होना तय है पाकुड़ जिला से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को महाधिवेशन में रांची जाना है, श्री आलम ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया कि झारखंड राज अलग में अहम भूमिका निभाने वाले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का हमलोग दिल से पार्टी के प्रति समर्पित है उनके आदेश सर आंखों पर रहेगा आजसू पार्टी आंदोलन का पार्टी है इसलिए कार्यकर्ता एकजुट रहे आंदोलन से पीछे हटना वाले हम लोग नहीं हैं
मौके पर…. जिला उपाध्यक्ष मुक्लेसुर,मंजूर आलम, कमलेश कुमार पंचायत अध्यक्ष सफीकुल,अजहरुल, बादल, सोमिर बाबू, माहमें,पप्पू,और सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

गणेश भगवान की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

0

सौरभ भगत जागता झारखण्ड संवाददाता।
अमडा़पाडा़-बीते 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद शनिवार संध्या को प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के साथ बांसलोई नदी में विसर्जन किया गया।इस दौरान भक्तो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.एंव डीजे साउंड के संगीत के धुन में गणेश भगवान का जयघोष एवं भक्ति गाना के साथ नगर भ्रमण किए। जयघोष के साथ बांसलोई नदी स्थित मंदिर घाट में श्रद्धालु भक्तों ने नम आंखों से गणेश भगवान को विदाई देखकर विसर्जित किया।

आउटरीच कार्यक्रम के तहत मानव तस्करी पर लोगों को की गई जागरूक

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में आज शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम कोलाजोरा पंचायत के सभी गांव कोलाजोडा, पलाशडंगा, टकाटोला, मटिया पहाड़, बरहावाद, महादेवपुर, बरमसिया, रामपुर, शिवतल्ला समेत अन्य गांव से आए हटिया परिसर में भी जागरूकता अभियान के तहत् लगभग 1900 सौ लोगों को जागरूक किया गया। जिसमे मुख्य रूप से बाल श्रम , मजदूर पलायन के साथ मानव तस्करी पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।पीएलवी टीम ने बारी बारी से मानव तस्करी के बारे में बताते हुए पीएलवी कमला राय गांगुली कहा कि अशिक्षा ही मानव तस्करी का मुख्य कारण है। गरीबी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दिहाड़ी मजदूरी व रोजगार के लिए पलायन कर दलालों की चंगुल में फंसकर मानव तस्कर का शिकार हो जाते हैं। वही पिंकी मंडल ने कहा कि किशोरी व महिलाएं यौन शोषण तथा मानसिक शोषण की शिकार हो जाती हैं।किसी के बहकावे या प्रलोभन में न आवे। पीएलवी याकूब अली ने कहा कि मानव तस्करी प्रमुखतः अनुचित तरीकों या साधनो का प्रयोग करके, व्यवसायिक लैंगिक शोषण, श्रम हेतु शोषण, भीख मंगवाना, मानव अंग प्रत्यारोपण, घरेलू कार्य हेतु, गोद लेने के लिए, शादी का झासा देकर, तस्करी की जाती है। साथ ही कहा गया की मानव तस्करी दो तरह से यौन तस्करी और श्रम तस्करी के रूप में इस्तेमाल कर शोषण किया जाता है। पीएलवी उत्पल मंडल ने कहा कि इसका रोकथाम शिक्षित, जागरूक के आलावे सचेत और सावधान रहना है। किसी प्रकार यदि शंका लगे तो प्रशासन या जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करें।वही पीएलवी नीरजकुमार राउत ने कहा कि इस कार्यक्रम के उद्देश लोगों में जागरूकता अभियान के तहत् कानूनीतौर पर और मानसिकतौर पर सशक्त बनाना है मौके पर पीएलवी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।