जागता झारखण्ड

पंचायत ईलामी के बागानपाड़ा तोड़ाई नदी का बीडीओ ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया

0

झमाझम बारिश से पीसीसी सड़क तोड़ाई नदी में गिरा

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। सदर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत ईलामी के बागानपारा में पीसीसी सड़क तोराई नदी में गिर गया और हजारों आदमी का आना-जाना बंद हो गया और घर भी गिरने का डर है।इसको देखते हुए पाकुड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम चार चक्का छोड़कर खुद मोटरसाइकिल चला कर स्थल निरीक्षण करने के लिए बागानपारा पहुंचे और घर मालिक को हर मदद के लिए बोला गया और अभी तत्काल तोडाई नदी में घर गिरने के डर से प्रखंड विकास पदाधिकारी घर मालिकों को कहा कि आप इस घर पर ना रहे दूसरा घर में रहने को कहा क्योंकि कभी भी दुर्घटना घट सकती है, सरकार की योजना तोराई नदी के पानी घटने के बाद ही योजना देने की बात कहां। घर मालिक मौलाना अब्दुल मोईद , अब्दुल शहीद , अब्दुल रशीद , मौलाना अब्दुल सत्तार , आबुओबाईदा, मौलाना अबू दाऊद, सफीउर रहमान , एवं वार्ड सदस्य , आबुतालाहा उपस्थित थे।

स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा है इसके अंतर्गत पाकुड़ नगर परिषद द्वारा शनिवार को काली ताला में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत आज दिनांक 23.9. 2023 को पाकुड़ नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 8 स्थित काली ताला में सफाई मित्र सुरक्षा सिविल का आयोजन किया गया है l जिसमें सभी सफाई मित्रों को डेंगू ,मलेरिया ब्लड प्रेशर, शुगर, सर्दी, बुखार, टिटनेस ,हीमोग्लोबिन आदि की व्यापक स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई है l उक्त शिविर में भारी संख्या में सफाई मित्र और उनके परिवार वाले आकर अपना स्वास्थ्य जांच करवा रहे हैं l इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त श्रम विभाग ,बैंक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित होकर सफाई कर्मियों से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी और लाभ दे रहे हैं, नगर परिषद पाकुड़ के तरफ से कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजकमल सर नगर प्रबंध मृत्युंजय पांडे, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, सुपरवाइजर कंचन यादव, गुड्डू, शुभम, मनीष, योगेंद्र भगत, की अतिरिक्त अन्य विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग श्रम विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहे।

हाथों में डिग्री है, वैकेंसी नहीं,पाकुड़ में पत्थर उद्योग है रोजगार नहीं, कोल माइंस की बड़ी-बड़ी कंपनियां है,रोजगार नहीं

0

पाकुड़ जिला के युवाओं के साथ रोजगार का वादा का क्या हुआ?

पाकुड़ जिला में बीड़ी उद्योग,पत्थर उद्योग,कोल माइंस, फिर भी है बेरोजगारी?

यासिर अराफ़ात ब्यूरो जागता झारखंड।
पाकुड़ : जिला में अगर आप रोजगार के स्रोत के बारे में विचार और मंथन करेंगे तो आपको लगेगा कि पाकुड़ जिला, जहां पर पत्थर उद्योग, कोयला उद्योग, बीड़ी उद्योग से भरमार है।उस स्थान पर रोजगार की स्थिति चरमरा गई है। हमारा पाकुड़ जिला इन तीन उद्योगों के कारण पहचाना जाता है। यू अगर कहा जाए कि पाकुड़ जिला पत्थर उद्योग तथा कोयला के लिए एक पहचान बना चुका है परंतु यह भी सत्य है कि पत्थर और कोयला ने यहां के युवाओं के रोजगार के साथ खिलवाड़ किया है।काफी दिनों से हमारे पाकुड़ जिला के पत्थर उद्योग में मानो किसी की नजर लग गई हो, सरकार की दबिश और कानूनी प्रक्रिया ने पत्थर उद्योग को डगमगा दिया है। दूसरे राज्य से आई हुई दो कोल माइंस की बड़ी कंपनियां हमारे पाकुड़ जिला में पैर पसार रखी है परंतु यह सोचनीय विषय है कि हमारे पाकुड़ जिला के लिए इन दो बड़ी कंपनियों ने यहां के युवाओं को रोजगार देने में कहां तक सफल है?पाकुड़ जिला में खनिज की भरमार है परंतु पाकुड़ जिला के खनिजों से दूसरे राज्य जगमगा रहे हैं, और पाकुड़ जिला अंधकार में जा रहा है। यहां के युवाओं के लिए पाकुड़ जिला के उद्योग कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। एक तरफ जहां पाकुड़ जिला के कई युवा पढ़ाई लिखाई करके डिग्री अपनी जेब में लेकर घूम रहे हैं सिर्फ वैकेंसी की इंतजार में, परंतु सरकार इन युवाओं की डिग्री के लिए क्या कदम उठा रही है यह जग जाहिर है। जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है तथा पाकुड़ जिला में युवाओं के हाथों में बी ऐड की डिग्री है फिर भी यहां के युवाओं को अपनी डिग्री को सिर्फ अपनी जेब में रखकर अपने दिल को तसल्ली देनी पड़ती है कि शायद आने वाले दिनों में स्कूलों में भर्ती के लिए कोई वैकेंसी निकले। रोजगार न रहने के कारण पाकुड़ जिला के कई युवा अंधकार में जा रहे हैं कई लोग गलत रास्ता भी अपना रहे हैं। निष्पक्षता के साथ अगर आप अपने दिल पर हाथ रख कर अपने आप से यह सवाल करें कि राज्य सरकार पाकुड़ जिला के युवाओं को रोजगार देने में सफल है? शायद हमारे हिसाब से आपको जो जवाब मिलेगा वह शून्य मिलेगा।हाथों में डिग्री है नौकरी नहीं, पाकुड़ जिला में पत्थर उद्योग है रोजगार नहीं, पाकुड़ जिला में बीड़ी उद्योग है रोजगार नहीं, पाकुड़ जिला में कोल माइंस की बड़ी-बड़ी कंपनियां है लेकिन रोजगार नहीं। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री आलमगीर आलम ने चुनावी सभा में रोजगार को लेकर यहां के युवाओं के साथ एक बड़ा वादा किया था, उन्होंने कहा था कि अगर हमारी सरकार झारखंड में बनती है तो सबसे पहले यहां के युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया जाएगा। हमारे पाकुड़ जिला में छोटी-छोटी फैक्ट्रियां होगी, रोजगार के लिए छोटा-छोटा कारखाना का निर्माण होगा, बाहर के लोगों को पाकुड़ जिला में बुलवाकर पाकुड़ शहर के अंदर इंडस्ट्री लगाई जाएगी जिससे यहां की युवाओं को रोजगार मिल सके। आखिर इन सब वादों का क्या हुआ?

जेंडर संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़ सदर के सौजन्य से शुक्रवार को जेएसएलपीएस सभागार में सभी पंचायतो में कार्यरत जेंडर सीआरपी दीदियों ने ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आयोजित ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जेंडर संवाद कार्यक्रम से जुड़ी। आज हुए जेंडर संवाद कार्यक्रम में दीदियों ने घरेलू हिंसा,लैंगिक समानता,महिलाओं को अपने अधिकार और हक एवं कानून की जानकारी,महिलाओं से संबंधित जैसे बाल विवाह,बाल मजदूरी,दहेज उत्पीड़न,घरेलू हिंसा,शिक्षा का अधिकार,डायन उन्मूलन आदि विषयों के बारे में जागरूक हुई। संवाद कार्यक्रम में सफलता की कहानी के माध्यम से सभी जेंडर सीआरपी लाभान्वित हुई।
मौके पर उपस्थित बीपीएम मो० फैज़ आलम के द्वारा बतलाया गया कि सभी जेंडर सीआरपी अपने अपने पंचायत में जाकर सभी महिलाओं को जागरूक करेगी।मौके पर वाईपी सारथी कुमारी सहित सभी पंचायतो की जेंडर सीआरपी उपस्थित थी।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा रांची में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता खेलगांव में हुई संपन्न

0

कुश्ती प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले के बच्चों ने 4 स्वर्ण, 16 रजत एवं 6 कांस्य पदक जीतकर जिला का नाम किया रोशन

सांसद, डीसी व एसपी समेत जिले तमाम अधिकारी ने सभी बच्चों को दी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार, शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार के द्वारा किया गया। इस खेल में पाकुड़ जिलें से कुल 35 बालक एवं बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया। इस खेल में 02 स्वर्ण 08 रजत 03 कास्य पदक खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। अंडर -14 बालक वर्ग ने 02 स्वर्ण एवं 02 कास्य पदक टीम उप विजेता रहा। वही अंडर-17 बालिका वर्ग मे 05 रजत पदक के साथ उप विजेता रही। वही अंडर 19 बालिका वर्ग मे 03 रजत 01 कास्य पदक के साथ टीम उप विजेता रही।

पदक जीत के वापस लौटने पर समग्र शिक्षा पाकुड़ एवं पाकुड़ जिला कुश्ती संघ के द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को फुल माला एवं बैंड बाजा से भव्य स्वागत किया गया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को सांसद, राजमहल लोकसभा विजय कुमार हांसदा, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह,एपीओ जयेंद्र मिश्रा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी इप्सिता तिर्की, जिला जेंडर समन्वयक सबनम ताप्सम, जिला कुश्ती संघ से उमर फारूक, विवेक मण्डल, प्रमोद नांगलिया, महबूब आलम, खेल शिक्षक आलमगीर आलम, पाकुड़ कस्तूरबा की वार्डन कुसुम गुप्ता, शिवानी मरांडी एवं सभी खेल प्रेमी ने खिलाड़ियों को बधाई दिया।मौके पर पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी (क्रिकेट) के सह प्रशिक्षक पिंकू मंडल, क्रिकेट खिलाड़ी नीतिश सिंह, श्याम सिंह, सन्नी यादव, अर्जुन गोस्वामी, शेषनाथ कुमार, आकाश सिंह,चिंटू सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में डायलिसिस की व्यवस्था की गयी, अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : जिला के किडनी ग्रसित रोगियों को डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसको लेकर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में डायलिसिस की व्यवस्था की गई थी लेकिन पिछले कई दिनों से उक्त व्यवस्था पूरी तरह से बाधित थी और किडनी रोग से ग्रसित मैरिज डायलिसिस के लिए आते परंतु उन्हें वापस लौटना पड़ रहा था. वही वही कुछ मरीजों के द्वारा जब इसकी शिकायत विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि मो0मुख्तार से की गई तो उन्होंने तुरंत इसको संज्ञान में लेते हुए राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को उन्होंने सारी वस्तु स्थिति की जानकारी दी।वहीं जानकारी मिलते ही मंत्री आलमगीर आलम ने तुरंत जिला प्रशासन से इस बाबत जानकारी लेते हुए डयलिसिस की व्यवस्था प्रारंभ करने का निर्देश दिया और इसी निर्देश की आलोक में शुक्रवार को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मुख्तार, प्रखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मांसारुल हक पहुंचे और अपने देखरेख में शहर के कुछ किडनी मरीजों का डायलिसिस प्रारंभ करवाया। वही इस बाबत विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मुख्तार ने कहा कि कुछ समस्याओं को लेकर डायलिसिस बंद था लेकिन मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से आज इसे पुनः प्रारंभ कर दिया गया है अब मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

जहरीले सांप के काटने से हुई एएनएम की मौत

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा-प्रखंड के सलपतड़ा गांव स्थित आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत महिला एएनएम 45 वर्षीय हेलेना हेंब्रम को गुरुवार देर रात सांप काटने से मौत हो गई।मृतक महिला सलपतड़ा गांव की जनमटोला के निवासी बताई जा रही है। वही कुछ ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हेलेना हेंब्रम घर में अकेले रहती थी। उसके पति एवं एकलौती विकलांग पुत्री की मृत्यु कुछ साल पहले हो चुकी है।घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की गुरुवार रात को हेलेना हेम्ब्रम अपने सेंटर के एक कमरे पर सोई थी। लगभग डेढ़ बजे रात में उसके हाथ के उंगली में सांप ने काट लिया जिसकी जानकारी वह खुद उठकर गांव में ग्रामीणों को दी। वहीं स्थानीय ग्रामीण अपने निजी वाहन से रात्रि में ईलाज के लिए शहरघाटी मिशन ले गए।जहाँ महिला की स्थिति को बहुत ही गम्भीर होते देख परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ ले जाया गया।जहाँ सदर अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शुक्रवार को नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा धनुष पूजा मिडिल स्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे , स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा है इसके अंतर्गत आज नगर परिषद, पाकुड़ द्वारा वार्ड नंबर 1 स्थित धनुष पूजा मिडिल स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण के साथ स्वच्छता शपथ लिया , साथ ही नीला कैंपेन, के साथ एक स्वच्छता क्लब का भी निर्माण किया गया , जिसमें छात्र और छात्राओं को मिलाकर तीन टीम बनाया गया जिन्हें विद्यालय के क्लासरूम, शौचालय ,विद्यालय परिसर , एवं विद्यार्थियों के खुद की साफ सफाई संबंधी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी रहेगी l इसके संबंध में टीम विद्यालय प्रबंधन को किसी भी तरह की साफ सफाई में कमी होने पर जानकारी देगी l विद्यालय के क्लब फॉर्मेशन से भविष्य में साफ सफाई की निरंतरता एवं छात्र-छात्राओं को साफ सफाई की आदतों को अपनी जीवन शैली में उतlरने में मदद मिलेगी l
आज के इस कार्यक्रम में पाकुड़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजकमल सर , नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे ,नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, सुपरवाइजर कंचन यादव, मनीष ,शुभम ,जोगिंदर भगत एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदयl के अतिरिक्त सभी शिक्षक गण मौजूद रहे l I

एत्मादोला पुलिस ने तमंचा सहित एक दबोचा भेजा जेल बाल बाल बची घटना होने से

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

एत्मादोला। आगरा कमिश्नरेट बनने के बाद पूरे जनपद आगरा में काफी हद तक क्राइम कंट्रोल हुआ है वही इस ओर थाना एतमाददोला में दिन पर दिन एक से एक गंभीर खुलासे भी हो रहे हैं आपको बताते चलें कि शुक्रवार शाम को थाना एतमादोला स्थित रॉयल पब्लिक चौराहा निकट बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर एत्माद्दोला पुलिस प्रतिदिन की तरह रूटीन चेकिंग और गस्त कर रही थी उसी दौरान पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगता है पुलिस के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तुरंत उसे पकड़ा जाता है व्यक्ति के पास से एक 315 का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद होता है जिससे यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ था पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी नरायिच बताता है एतमद्दोला पुलिस ने तुरंत ही 526/2023 धारा 3/25 आयुष अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया है कार्रवाई के दौरान एतमद्दोला थाना अध्यक्ष राजकुमार, उप निरीक्षक धनंजय, उप निरीक्षक हरीश चंद्, कांस्टेबल विवेक त्यागी, कांस्टेबल सुखदेव सिंह आदि स्टाफ भी मौजूद रहा।

नगर निगम कर्मशाला में चालकों का किया संगठन विस्तार – अनिल राजौरिया

0

पवन कटारा ब्यूरो चीफ जागता झारखंड आगरा

आगरा। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा ने संगठन को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए नगर निगम कर्मशाला में चालकों को पदाधिकारी बनाकर वहां संगठन विस्तार किया वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने कर्मशाला में स्थाई चालकों का अध्यक्ष सूरजपाल सिंह महामंत्री नरेश मुंशव उपाध्यक्ष मनोज कुमार कोषाध्यक्ष चौधरी हरदयाल सिंह संगठन मंत्री किशोर कुमार को एवं आउटसोर्सिंग चालक के अध्यक्ष शनी चौहान ने आउटसोर्सिंग चालक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष हरमेश मुंशव महामंत्री संगठन यूनिश ख़ान महामंत्री राहुल मेवाती कोषाध्यक्ष रतिराम लोधे मंत्री अखिलेश संगठन मंत्री इमरान उल हक़ कार्यालय प्रभारी जहीर खान मीडिया प्रभारी मुरारी लाल वहीं सी एन जी चालक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष पंकज कुमार महामंत्री आशीष मैशी सह संगठन मंत्री बलराम सह कोषाध्यक्ष अंकित एमलाल को नियुक्त किया महासंघ के संरक्षक हरीबाबू वाल्मीकि दिनेश चौधरी महानगर अध्यक्ष अनिल राजौरिया सुमित चौहान मनीष चौहान कामेश कुंज शिवम दिलवारिया नितिन कन्नौजी रेशम सिंह चाहर पुनीत कन्नौजी अजय वाल्मीकि आदि लोगों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले पूरे प्रदेश की नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत में 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर धरना प्रदर्शन आन्दोलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि यह संगठन हर उस व्यक्ति का है जो नगर विकास विभाग से वेतन प्राप्त कर अपना परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा है फिर चाहे वह हमारे परिवार के मुखिया नगर आयुक्त महोदय हो या सफाई कर्मचारी नगर निगम परिवार को जो भी कमजोर आंकेगा उसको महासंघ निकाय कर्मचारी परिवार की ताकत का एहसास कराने का काम करेगा।