जागता झारखण्ड

भारत विकास परिषद् नवोदय ने किया 251 तुलसी पौघो, एवं 5 साईकिल और पर्यावरण बचाओ के लिए थैला वितरण

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा। भारत विकास परिषद् नवोदय ने संस्कृति माह के कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामाजिक कार्यक्रम “तुलसी पौधा वितरण, साईकिल वितरण एवं पर्यावरण बचाओ के लिए थैला वितरण” का आयोजन गुरुवार को श्रीराम चौक, कमला नगर पर किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ गयी। कार्यक्रम में नवोदय की ओर से रमाशंकर गुप्ता,संजीव अग्रवाल, नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशी अग्रवाल द्वारा लोगों को 251 तुलसी के पौधे भेट किये गए। इस अवसर पर नवोदय परिवार के सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने के लिए आये हुए लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करते हुए एक हजार कपड़ें के थैलों का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाविप ब्रज प्रान्त महासचिव सोमदेव सारस्वत के करकमलों द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों को 5 साइकिलें भेंट की गयी। नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव नितिन अग्रवाल ने नवोदय परिवार के सदस्यों से सामाजिक कार्यक्रम में सहयोग करने एवं बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए सराहना की। कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने एवं कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में संजय गुप्ता,अजय शिवहरे, नरेंद्र अग्रवाल, मंजू गुप्ता, रौनक गुप्ता,सीए दीपिका मित्तल,अमित अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, विनोद गुप्ता, मोहित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष गुप्ता, दीपक शर्मा, दीपक भार्गव, भावना भार्गव, संजीव गुप्ता, रिंकू वर्मा,संजय वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

करमा पर्व को लेकर में गुमला डीसी ने मांदर का किया वितरण

0

विनय कुमार केशरी विशेष संवाददाता जागता झारखण्ड भरनो गुमला

गुमला: करमा पूजा के उपलक्ष्य में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के विद्यार्थियों ने पूर्व में उपायुक्त से मांदर की मांग की थी ताकि वे अपने छात्रावास में करमा पूजा में मांदर बजा कर अपने संस्कृति को बढ़ावा दे सके । जिसके तहत उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सीएसआर मद से जिले भर के 15 कल्याण के छात्रावासों के लिए मांदर की खरीद की गई एवं सभी छात्रावासों के लिए एक एक मांदर का वितरण किया गया।
समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग द्वारा संचालित 15 छात्रावासों से आए 25 से अधिक छात्रों से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुलाकात की एवं प्रत्येक छात्रावासों के लिए एक एक मांदर भेंट करते हुए उन्होंने आगामी करमा पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन भी मौजूद थे।

ज्ञात हो की उक्त सभी मांदर को जिले के पारंपरिक मांदर कारीगरों से ही खरीद की गई है। जिससे न केवल झारखंड की संकृति को बढ़ावा दिया गया बल्कि जिले के वर्षों पुराने मांदर कारीगरों के कला का भी प्रदर्शन करने का एक मौका मिला है। इससे पूर्व कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के लिए भी मांदर की खरीद कर विद्यालयों को जिला प्रशासन की ओर से भेंट किया गया था ।

उपायुक्त ने सभी विद्यार्थियों से बात चीत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन भी दिया। उन्होंने अपने संस्कृति को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाने के साथ साथ अपने शिक्षा के स्तर को मजबूत करने की भी सलाह दी एवं परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा।

इस दौरान विद्यार्थियों ने उपायुक्त के समक्ष मांदर बजाकर अपने कला की प्रस्तुति भी दी ।

प्रकृति पर्व करमा हमारे पूर्वजो की धरोहर है : विधायक जिगा मुंडा

0

विनय केशरी विशेष संवाददाता जागता झारखण्ड भरनो गुमला।

भरनो. सिसई विधानसभा क्षेत्र के खपरुटोंगरी में करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में विधायक जिगा मुंडा शामिल हुए। विधायक ने कहा कि प्रकृति पर्व कर्म का त्यौहार हमारे पूर्वजों की धरोहर हैं और इस त्योहार पर्व का समाज में बहुत ही अमूल्य योगदान रहा है। आज हम सभी कारण पूर्व संध्या कार्यक्रम मना रहे हैं यह हम सबों के लिए खुशी की बात है और प्रत्येक वर्ष कर्म के त्यौहार के अवसर पर पूर्व संध्या का कार्यक्रम मनाई जाती है कर्मा त्यौहार के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं ।करम पूर्व संध्या कार्यक्रम में सांस्कृतिक दल बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा एवं बाजा गाजा के साथ शामिल हुए और कर्म पूर्व संध्या कार्यक्रम मे गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई मौके पर विधायक के द्वारा सांस्कृतिक दलों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया।

मजदुर संघ सीएफ टी० यू आई, झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान से अंडमान निकोबार से शव लाने की लगाये गुहार

0

जागता झारखंड संवाददाता गुमला।

गुमला जिला के मजदूर की अंडमान निकोबार में संदिग्ध अवस्था में अमरुद पेड़ पर लटका मिला। बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दांचुटोली के मजदूर कृष्णा साहु उम्र लगभग 23 साल की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पहाड़ गांव थाना क्षेत्र में मिली जिसके बाद मृतक युवक कृष्णा साहु के बहन प्रिति देबी ने अपने भाई की शव को अपने घर मंगवाने की लिखित आवेदन मजदूर संघ सीएफ टी यू आई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान को दी है। भाई पिछले 3 सालों से अपने बड़ी बहन के साथ भी रहा करते थे अलग रूम जाकर लेकर रहा करते थे। वहीं काम एमके कंपनी में करता था तीन दिनों से बताया जा रहा है कि काम पर भी नहीं गया था मजदूर संघ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए कंपनी को स्थानीय प्रशासन से बात करते हुए मजदूर का शव सकुशल उसके घर तक लाने की व्यवस्था करने की बात कही है जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है, आगे की प्रक्रिया जो सच्चाई आएगी जांच में प्रशासन से बात हो चुकी है आखिर मौत का स्पष्ट जानकारी अभी नहीं आई है।

चेंगाडंगा गांव में पत्नी ने अपने पति पर किया धारदार हथियार से हमला, पति हुआ घायल,दूसरी शादी का था शक,

0

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडंगा गांव में पत्नी ने अपने पति के गले पर चाकू से वार कर घायल कर देने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है होहल्ला होने पर ग्रामीणों ने पत्नी को पकड़ कर थाने को सूचना दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र प्रसाद यादव सदलबल मौके पर पहुंचे और पत्नी को हिरासत में लेते हुए पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया।वही पति का का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया गया और वह खतरे से बाहर है। घटना के बारे में बताया गया कि चेंगाडंगा गांव के रहने वाले सजारूल शेख जो पेशे से राजमिस्त्री है और वह बाहर रहकर काम करता है वही 7 साल पहले उसकी शादी पश्चिम बंगाल के रहने वाली टुंपा बीवी के साथ हुई थी ।
पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और इसको लेकर पत्नी ने थाने में शिकायत भी की थी पत्नी के शिकायत के आलोक में बीते दिनों थाना में दोनों पति-पत्नी के बीच सुलह करवाया गया था और पत्नी पति के साथ ही उसके घर में रहने दोनों पति-पत्नी सोए हुए थे अचानक पत्नी टुंपा ने अपने पति के गले पर चाकू से वार कर दिया वहीं पति चिल्लाने लगा और इसी बीच ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पत्नी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वही थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आपसी विवाद में पत्नी ने पति के गले पर वार कर दिया था पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पत्नी ने बताया कि पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था और मारपीट से तंग आकर पति पर चाकू से बार किया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

शहर का एकमात्र चापाडांगा श्मशान घाट बुनियादी सुविधाओं से वंचित, क्रिया कर्म के लिए कच्चे रास्ते से जाने को मजबूर है लोग

0

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़ : सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत के चापाडांगा स्थित काली मंदिर के पीछे शहर का एकमात्र शमशान घाट बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. श्मशान घाट में शवों की क्रिया कर्म के लिए किसी तरह का कोई बंदोबस्त नहीं है, फिर भी पाकुड़ जिला के लोग इस स्थान पर अपने परिवार जनों के देहांत के उपरांत अपने शवों का का क्रिया कर्म करने के लिए इस स्थान पर कच्ची सड़क से होकर गुजर कर आना पड़ता है, जिस स्थान पर सबका क्रिया कर्म किया जाता है. उसी के बगल में तोड़ाई नदी स्थित है जहां पर शवों की अस्थियों को बहाया जाता है,परंतु नदी में उतरने के लिए ना किसी तरह का घाट का इंतजाम है और ना ही काली मंदिर में पूजा पाठ के लिए बेहतर सुविधाजनक स्थिति है। स्थानीय युवक तथा शहरकोल पंचायत के मुखिया ने बताया कि चापा डांगा मुख्य सड़क से काली मंदिर शमशान घाट तक कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने के लिए कई बार प्रशासन तथा मंत्री एवं सांसद को अवगत कराया गया है, साथ ही काली मंदिर के निर्माण के लिए भी आवेदन दिया हुआ है परंतु अभी तक हम लोगों के आवेदन पर किसी तरह की कोई भी पहल नहीं की गई है. आपको बता दें पाकुड़ जिला के किसी भी परिवार में जब किसी का देहांत होता है तो उसके पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित गंगा के किनारे श्मशान घाट में लेकर जाना पड़ता है जो की पाकुड़ जिला से काफी दूर पड़ता है जिसके कारण पाकुड़ वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चापा डांगा स्थित श्मशान घाट पाकुड़ जिला का एकमात्र शमशान घाट है जहां पर शवों का क्रिया कर्म किया जाता है.उक्त पंचायत के मुखिया विकास गोंड का कहना है कि अगर चापा डांगा मुख्य सड़क से काली मंदिर तक सड़क निर्माण तथा तोडाय नदी जहां पर शवों की अस्थियों को बहाया जाता है,वहां पर गढ़वाल सहित एक घाट का निर्माण कर दिया जाए तो शवों के क्रिया कर्म करने में सुविधा हो जाएगी तथा आने-जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण होने पर लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होगी.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: विकास भवन स्थित जिला पंचायत कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय पी.एम कुजूर की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने 15 वें वित्त के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का सभी ग्राम पंचायतों को सही से सही योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक के दौरान पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खर्च की गई राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर प्रमुख एवं समिति के सदस्यों के साथ तथा ग्राम पंचायत स्तर पर मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए15 वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करें। 15 वें वित्त आयोग के तहत सड़कों की मरम्मती, क्लस्टर की मैनेजमेंट,उच्च विद्यालयों में किचेन गार्डन का निर्माण, शौचालय, पेयजलापूर्ति आदि के निर्माण पर राशि खर्च करें। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण,मासिक प्रगति प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना एवं अन्य की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

1.वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण:- सर्वप्रथम जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़ में प्रारंभ हुए वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रखंड हिरणपुर के द्वारा बताया गया कि सभी वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बैचवार तीन बैचों में संपन्न हो चुका है। वहीं प्रखंड लिट्टीपाड़ा में पाँच में से दो बैचों का प्रशिक्षण हो चुका है। पाकुड़ प्रखंड में ग्यारह में से चार बैचों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है एवं शेष बैच का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। ग्रांड चाईल्ड बैंक खाता संबंधित पृच्छा किये जाये प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि सभी छ: प्रखंडों का ग्रांड चाईल्ड बैंक खाता खोला जा चुका है उक्त छ: में से तीन प्रखंडों का बैंक खाता हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़ का बैंक खाता RGSA पोर्टज पर मैपिंग किया जा चुका है।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा एवं हिरणपुर को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके वार्ड सदस्यों का बैंक खाता एवं उपस्थिति से संबंधित विवरणी जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यात्रा भत्ता का भुगतान करने हेतु सारी कार्रवाई पूर्ण कर ली जाय।

पंचायत विकास अनुक्रमणिका:-

जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड को अवगत कराया गया कि सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के चिन्हित विषयगत क्षेत्रों के साक्ष्य आधारित अनुश्रवण हेतु पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत के लिए पंचायत विकास अनुक्रमणिका तैयार किया जा रहा है। दिनांक 12.09.2023 को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। सभी प्रखंड उक्त के आलोक में दिनांक 30.09.2023 तक बैठक आयोजित करते हुये प्रत्येक पंचायत के लिए पंचायत विकास अनुक्रमणिका तैयार करने हेतु आवश्यक तैयारी प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे।

मासिक प्रगति प्रतिवेदन:-
जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा15 वें वित्त अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि का ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर का मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह के 5 वें तारीख तक विहित प्रपत्र में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति का मासिक प्रगति प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

बी.पी.डी.पी:- वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पंचायत समिति वार्षिक योजना की ई०-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अप्रूवल शून्य होने पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा रोष व्यक्त करते हुये सभी प्रखंड को सख्त निर्देश दिया गया कि दिनांक- 23.09.2023 तक पंचायत समिति वार्षिक योजना की ई०-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अप्रूव करना सुनिश्चित किया जाए।

पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना:-
जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी ग्राम पंचायतों को कुल छः माह की राशि ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में अंतरित की जा चुकी है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पाकुड़ द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा प्राप्त निदेश के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की राशि खर्च करवाते हुये विहित प्रपत्र में उपयोगित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

15 वें वित्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र:-
जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा15वें वित्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 का ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त है। परंतु किसी भी प्रखंड द्वारा विहित प्रपत्र में उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्गत मार्गदर्शिका में संलग्न प्रपत्र के अनुरूप ही उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

सरकारी टैक्स बैंक खाता की स्थिति:- दिनांक-12.05.2023 के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में सभी ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति स्तर पर सरकारी टैक्स बैंक खाता की स्थिति की समीक्षा किए जाने पर पाया गया कि सिर्फ लिट्टीपाड़ा प्रखंड को छोड़कर अन्य किसी प्रखंड में शत प्रतिशत खाता नहीं खोला गया है। लिट्टीपाड़ा को छोड़कर अन्य सभी प्रखंड को यथाशीघ्र बैंक खाता खुलवाने नियमानुसार आवश्यक कटौती करते हुये कटौती की राशि खोले गये बैंक खाते में अंतरण करने का निर्देश दिया गया।

  1. ग्राम पंचायतों को भीम यूपीआई अनुरूप बनाने के संबंध में:- दिनांक 06.07.2023 के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को भीम यूपीआई अनुरूप बनाने हेतु निर्देश प्राप्त है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को यथाशीघ्र
    भीम यूपीआई अनुरूप बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

पंचायत ज्ञान केंद्र:- जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायत ज्ञान केंद्र की समीक्षा के क्रम में प्रखंड समन्वयक, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु पंचायत ज्ञान केंद्र हेतु चयनित कुल 15 ग्राम पंचायतों में सामग्री की आपूर्ति की जा चुकी है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र सभी पंचायत ज्ञान केंद्र को क्रियाशील कराना सुनिश्चित किया जाए।

ग्राम पंचायत समन्वय समिति एवं पंचायत समिति की मासिक बैठक- ग्राम पंचायत समन्वय समिति एवं पंचायत समिति की मासिक बैठक की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किसी भी प्रखंड द्वारा ग्राम पंचायत समन्वय समिति एवं पंचायत समिति की मासिक बैठक की कार्यवाही कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गई है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत समन्वय समिति एवं पंचायत समिति की मासिक बैठक आहूत करवाते हुये बैठक की कार्यवाही जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रज्ञा केंद्र:- जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सचिवालय भवन में प्रज्ञा केंद्र के संचालन की समीक्षा किए जाने पर बताया गया कि प्रखंड अमड़ापाड़ा में 10 में से 0, प्रखंड हिरणपुर में 14 में से 11, प्रखंड लिट्टीपाड़ा में 17 में से 16, प्रखंड महेशपुर में 33 में से 16, प्रखंड पाकुड़ में 36 में से 32 एवं प्रखंड पाकुड़िया में 18 में से 14 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालय भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड को निर्देश दिया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित है। वहाँ का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी पंचायत सचिवालय भवनों से प्रज्ञा केंद्र संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला परियोजना प्रबंधक, ई० पंचायत को दिया गया।

योजनाओं का निरीक्षण:- जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा सभी कनीय अभियंता,प्रखंड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि० एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला परियोजना प्रबंधक, ई० पंचायत को निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु प्रपत्र तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में ज़िला परियोजना प्रबंधक,ई० पंचायत,सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,सभी प्रखंड समन्वयक,सभी कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्यउपस्थित थे।

दो राशन डीलरों का लाइसेंस हुआ रद्द

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: उपायुक्त के निर्देशानुसार दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निम्न जन वितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया।
(01)महेशपुर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता, बैजुन मरांडी, पंचायत-चण्डालमारा, अनुज्ञप्ति संख्या-04/2002 को किरासन तेल वितरण मामले में घोर अनियमितता के कारण कई बार स्पष्टीकरण किया गया,परंतु स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आने से विक्रेता को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।(02)पाकुड़िया प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता,चम्पा बाहा एस.एच.जी,पंचायत-गणपुरा, अनुज्ञप्ति संख्या-28/2009 को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न वितरण करने एवं लाभुकों के द्वारा आपके विरुद्ध दिनांक- 22.07.2023 को सड़क जाम कर अवरूद्ध करने के आरोप में कई बार स्पष्टीकरण की मांग की गई, परंतु स्पष्टीकरण का कोई जवाब समर्पित नहीं किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है।
साथ ही सभी पाकुड़ जिलान्तर्गत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निम्न निर्देश दिया जाता है:-
(01)ई-पाॅस मशीन में जितना आवंटन प्रदर्शित करता है, उतने खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित किया जाय।
(02) ई-पाॅस मशीन में आवंटन के अनुसार वितरण नहीं किये जाने पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

बाल विद्यापीठ में बच्चों को खिलाई गई कृमि की दवा

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के अवसर पर निर्देशानुसार 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलानी है । जिसे लेकर स्थानीय बाल विद्यापीठ विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा कृमि नाशक दवा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खिलाई गई। इस अवसर पर निर्देशक राजकुमार भगत ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय के एक वर्ष से 19 वर्ष के बीच के बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई है। सर्वप्रथम दवा एक चम्मच में निकाली गई एवं छात्रों को चबा चबाकर खाने के लिए कहा गया । उसे जल पिलाकर 30 मिनट का रेस्ट दिया गया । श्री भगत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा दवा उपलब्ध कराई जाती है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए कृर्मी की दवा बहुत आवश्यक है। दवा खाने के पश्चात किसी भी बच्चे का कोई शिकायत नहीं मिली। मौके पर नवमी कुमारी एलीशा मुर्मू रामधन किस्कू फूल मुनी हेमराम ,ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थी।

25 वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिवस सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा 25 वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिवस सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ हरिवंश पंडित,पार्वती पंडित निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।तद्दोपरांत गणेश पूजा के संस्थापक सदस्य और कोषाध्यक्ष रहे विमल कुमार तिवारी के असमय निधन पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें पूजा समिति की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि 25 वर्षों से अनवरत इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करना एक बड़ी बात है।कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला और बच्चों की उपस्थिति शहरवासियों में समिति पर विश्वास को दिखाती है।समिति के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं कि इस मंच के माध्यम से नवोदित बाल कलाकारों को अपना कला प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।इस अवसर पर भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह विवेकानंद तिवारी पूजा के संरक्षक संजय कुमार ओझा,ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,विवेकानंद तिवारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पूजा के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी व कैलाश मध्यान्ह,हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला दर्शक व छोटे बच्चे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।कार्यक्रम में पाकुड़ बरहरवा साहिबगंज मुराराई रामपुरहाट मालदा जंगीपुर के कुल 70 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया और पूरे रेलवे मैदान में अपने प्रदर्शन से दर्शकों में जोश भर दिया।कार्यक्रम का महत्व इस बात से पता चलता है कि मध्य रात्रि तक प्रतियोगिता जारी रही उसके बावजूद दर्शक अपने अपने स्थान पर जमे रहे।बच्चों का शानदार प्रदर्शन के कारण पुरुष महिला बच्चे बुजुर्ग युवा सभी हजारों की संख्या में एक साथ एक कार्यक्रम को देख कर आनंद ले रहे थे।इस इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समिति भी सराहनीय कार्य कर रही है इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में बहरमपुर के दीपानीता बसाक व रामपुरहाट के शिवाजी सिंह पश्चिम बंगाल से आए हुए हैं।इस भव्य कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी सचिव लाल्टू भौमिक कोषाध्यक्ष तनमय पोद्दार अजीत मंडल संजय कुमार राय सानू रजक बादल साहा राहुल तिवारी मनीष सिंह बिट्टू राय भक्ति पूजन प्रसाद पिंटू राय पुरुषोत्तम दुबे विशाल शाह किशोर मंडल रंजीत राम बूबाई रजक ओम प्रकाश नाथ निर्भय सिंह नितिन मंडल संजय मंडल दिनेश लालवानी अंशराज अंकित शर्मा इत्यादि सक्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आए