जागता झारखण्ड

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता शपथ काआयोजन

0

मेरा कचरा मेरी जिम्मेवारी

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति पाकुड़ के द्वारा प्रखंड हिरणपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घाघरजानी में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला समन्वयक (आईईसी) इमरान आलम ने कचरा प्रबंधन के क्रम में सूखा कचरा अलग गीला कचरा अलग के प्रबंधन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कचरा मुक्त भारत बनाने को लेकर मेरा कचरा ,मेरी जिम्मेवारी की भावना को लेकर हमें स्वयं से इसकी शुरुआत करनी चाहिए हमारे घर आंगन आसपास चौक चौराहे एवं सामुदायिक स्थल धार्मिक स्थल इन सभी में श्रमदान करके हम अपने गांव तथा पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं विशेष कर एकल उपयोग प्लास्टिक के अंधाधुंध इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया जिसमें जलीय जीव भी प्रभावित हो रहे हैं इसलिए हमें एकल उपयोग प्लास्टिक से बचना चाहिए इसके वैकल्पिक व्यवस्था का चुनाव करते हुए जुट का बैग या कपड़े का थैला का इस्तेमाल करें इस विषय पर छात्रों में अधिक जन जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता पेंटिंग स्वच्छता निबंध स्वच्छता स्लोगन स्वच्छता नाटक इत्यादि वही बताया गया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र को जिला स्तर पर सम्मानित भी की जाएगी इस अवसर पर विद्यालय वार्डन तालामय किसकु प्रखंड समन्वयक राजकुमार मंडल स्वच्छता ग्राही महादेव शाह सहित शिक्षक ज्योति हेंब्रम नूर मिला खातून कुमारी बिंदु कुमारी दीपिका एवं छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

आज रेलवे स्टेशन पाकुड़ में लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज पाकुड़ नगर परिषद द्वारा स्टेशन में गणेश पूजा पंडाल में इस सेल्फी प्वाइंट के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं युवाओं को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है लोगों के उत्साह और भीड़ को देखते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है इस उपलक्ष में नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे सुपरवाइजर संजय राय, शुभम, पाराशर, मनीष सिंह एवं अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे

आज रेलवे स्टेशन पाकुड़ में लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक किया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज पाकुड़ नगर परिषद द्वारा स्टेशन में गणेश पूजा पंडाल में इस सेल्फी प्वाइंट के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं युवाओं को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है लोगों के उत्साह और भीड़ को देखते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है इस उपलक्ष में नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे सुपरवाइजर संजय राय, शुभम, पाराशर, मनीष सिंह एवं अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रांची द्वारा अनुशंसित चार अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हुई।

0

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक, साहिबगंज।
साहिबगंज। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग,रांची द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी शिक्षकों का काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ साहिबगंज में की गई। जहां प्रेम कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी साहिबगंज के नेतृत्व में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह के द्वारा किया गया।वही भूगोल विषय के कुल दो अभ्यर्थी में दोनों उपस्थित हुए वहीं जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषय में कुल चार अभ्यर्थियों में दो उपस्थित हुए। सभी अभ्यर्थियों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की गई। जांचोप्रांत जिला स्तरीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में रखकर स्कूल में पदस्थापित किया जाएगा।गौरतलब हो की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित तिथि 27 सितंबर 23 के आगमन पर नियुक्ति पत्र उनके हाथों द्वारा वितरित की जाएगी। मौके पर कार्यालय सहायक राहुल आनंद सिंह मौजूद थे।

बरहरवा प्रखंड परिसर बिस सूत्री कक्ष में लगा जनता दरबार,जनसमस्याओं से अध्यक्ष हुए अवगत ।

0

सन्नी भगत बरहरवा
संवादाता,जागता झारखंड

बरहरवा:- प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित विस् सुत्री कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार लगा जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्याओं को विस् सुत्री अध्यक्ष अशोक दास के समक्ष रखा इस पर अशोक दास ने उपयुक्त समस्या से संबंधित पदाधिकारी से वार्तालाप करते हुए त्वरित निदान किया।
बेलडांगा में कुछ परिवारों को डीलर ममता स्वयं सहायता समूह द्वारा मनमानी तरीके से राशन देने तथा विरोध करने पर राशन नही देने एवं धमकी देने की शिकायत लेकर 20सुत्री कार्यालय में ग्रामीणों ने शिकायत की तथा समस्या का निदान करने को कहा इस पर 20सुत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने संबंधित पदाधिकारी से वार्तालाप कर समस्या का निपटारा कर कार्यवाही करने को कहा ताकि ग्रामीणों को सही लाभ मिल सके।
वही भीमपाड़ा के एक व्यक्ति ने 20सुत्री अध्यक्ष को शिकायत करते हुए कहा कि मेरे जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरन घर बनाने का प्रयास किया जा रहा था जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है तथा मेरे ही जमीन को अपना जमीन बता रहा है इस पर अशोक दास ने संबंधित पदाधिकारी से फोन पर वार्तालाप कर समस्या का निबटारा करने को कहा।
वही बरहरवा प्रखण्ड अंतर्गत जीवनपुर में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद उत्पन्न होने पर उन्होंने तुरंत विस् सुत्री कक्ष में अपनी शिकायत लेकर पहुँचे विस् सुत्री अध्यक्ष अशोक दास ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जमीन से संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द उनके समस्या का निदान करने को कहा ताकि आपस में शांति बनी रहे।
वही कुछ लोग राशन कार्ड एवं बिजली से संबंधित शिकायतों को लेकर विस् सुत्री अशोक दास के पास पहुंचे उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से वार्तालाप कर उक्त समस्या का निदान किया।
मौके पर विस् सुत्री सदस्य तपेश्वर साह, जिला महासचिव मिठुन कुमार मंडल,प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार, महफूज आलम, डोमन चंद्र साह, विश्वनाथ रविदास,, सोमू आचार्य विनोद गुप्ता,सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणगण उपस्थित थे।

झालसा रांची के निर्देशानुसार आउटरीच जागरूकता अभियान के तहत् इशाकपुर पंचायत में किया गया जागरूक

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को जागरूकता सह आउटरीच अभियान चलाया गया उक्त कार्यक्रम इशाकपुर पंचायत के सभी गांव इशाकपुर , रणडंगा फतेहपुर, चंद्रपाडा समेत कई गांव में लगभग 600 सौ लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में पीएलवी मैनुल शेख ने मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी ।वही खुदू राजवंशी ने मानव तस्करी पर प्रकाश डालते हुए जागरूक की। पीएलवी चंद्रशेखर घोष ने बाल श्रम महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रूप से बताया। पीएलवी मोकमऊल शेख ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निः शुल्क अधिवक्ता पाने का हकदार और प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। वहीं पीएलवी नीरज कुमार राउत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के पेंशन योजना समेत कई योजनाओं के बारे में लाभ लेने योग्य व्यक्ति को आवेदन देने को कहा और आवेदन प्राप्त किया गया । इस कार्यक्रम के तहत् लोगों को विधिक जानकारी से सशक्त बनाया जा रहा है। मौके पर हर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग को पीएलवी मैनुल शेख, खुदू राजवंशी, चन्द्रशेखर घोष मोकमाउल शेख एवम् नीरज कुमार राउत ने जागरूक की।

मयूराक्षी ग्रामीण कॉलेज, रानीश्वर में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0

जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर (दुमका)

मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में बुधवार को श्रीमती दीपिका पांडे सिंह माननीय विधायक महागामा (झारखंड) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। श्रीमती दीपिका पांडे जी का आगमन दिन के 12:00 बजे हुआ। उन्हें एनसीसी लेफ्टिनेंट डा रीना कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा पायलटिंग और सेल्यूटिंग की गई। फिर लौटा पानी कार्यक्रम किया गया। श्रीमती दीपिका पांडे ने कॉलेज कैंपस में जामुन के पौधे का वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अब्दुल रईस खान ने दीपिका मैडम को साल पहनकर सम्मानित किया। फिर प्रोफेसर अब्दुल रईस खान, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर आबिद रजा, प्रोफेसर गजेंद्र सिंह, प्रोफेसर मजीद नदीम ने पुष्प गुच्छ अर्पित किया। सर्वप्रथम संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनंदिता चक्रवर्ती, सोना मनी चक्रवर्ती, प्रीति बागती, नंदिनी, बरसा माल और शर्मिला बेसरा समूह आदि ने मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये। प्रोफेसर नोवो कुमार पाल ने दीपिका मैडम के सम्मान में कुछ बातें कही। प्रोफेसर गजेंद्र सिंह ने दीपिका मैडम के योगदान की विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य अब्दुल रईस खान ने विस्तार से कॉलेज के गठन और आने वाली विभिन्न घटनाओं का चर्चा की। अंत में आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर आबिद रजा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर सरकार से ऐसे कॉलेजों को अधिग्रहण करने की मांग की ताकि दशकों से कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा मिल सके और वे एक सम्मान का जीवन व्यतीत कर सके। मंच का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर रीना कुमारी ने किया महा विधालय के कर्मचारी गण मौजूद थे ।

नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- बुधवार को शहर के वार्ड नंबर तीन में छोटी अलीगंज नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का घोषित किया गया है जिसके तहत स्वच्छता ही सेवा से संबंधित एस एच् जी महिलाओं द्वारा स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन कर साफ सफाई संबंधित गतिविधियां नगर परिषद पाकुड़ द्वारा किया गया । मौके पर नगर परिषद प्रशासक राजकमल नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे सुपरवाइजर शुभम, पाराशर, मनीष सिंह, एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।

नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर तीन में छोटी अलीगंज नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का घोषित किया गया है जिसके तहत स्वच्छता ही सेवा से संबंधित एस एच् जी महिलाओं द्वारा स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन कर साफ सफाई संबंधित गतिविधियां नगर परिषद पाकुड़ द्वारा किया गया । मौके पर राजकमल नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे सुपरवाइजर शुभम, पाराशर, मनीष सिंह, एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।

बिजली चोरी के खिलाफ पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल में शामिल विद्युत कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने बताया कि बसेतकुंडी गांव में कैलाश साहा द्वारा अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया जिससे 10108 रूपये का नुकसान का आकलन किया गया । खजूर डंगाल गांव में सीएसपी संचालक दिलीप कुमार जायसवाल एवं किराना दुकान में श्रवण जायसवाल द्वारा बिजली चोरी कर जलाने में 10108 रूपये करके नुकसान का आकलन किया गया । इसी तरह पात पहाड़ी गांव में सोनम प्रिया स्टूडियो मालिक सुभाष रविदास द्वारा बिजली चोरी कर उपयोग करने में 10108 रूपये करके नुकसान का आकलन किया गया।इन सभी के विरुद्ध पाकुड़िया थाना में कार्यवाई हेतु लिखित सूचना दे दी गई है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता के साथ विद्युत कर्मी ललित कुमार राम,अंकुर मिश्रा,प्रेमलाल गुप्ता,हनीफ मियां एवं कलंदर अंसारी शामिल थे।