जागता झारखण्ड

2 माह से अनाज नहीं मिलने से नाराज हिरणपुर के घाघरजानी पंचायत के लोगो ने गोदाम घेराव कर अनाज की मांग की

0

सूचना मिलने के बाद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने आपूर्ति पदाधिकारी से बात कर तुरंत अनाज उपलब्ध करवाने की मांग की

जागता झारखण्ड संवाददाता।
हिरणपुर : प्रखंड के घाघरजानी पंचायत के लोगो के द्वारा 2 माह से अनाज नहीं मिलने के कारण अनाज गोदाम का घेराव किया गया इसकी सूचना हिरणपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोवर आलम को मिलने के बाद जब लाभुको से मिलने गोदाम पहुंचा तो देखा की करीब 35 से 40 लाभुक अनाज की मांग कर रहे है जब लाभुको से बात किया गया तो अनलोग का कहना था की घाघरजानी में आधे लोगो के बीच अनाज का वितरण कर दिया गया है लेकिन हमलोग को नही मिल रहा है इसलिए हमलोग विवश होकर आज यहां आए है इस संबंध में राशन डीलर किशोर दत्ता से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया की ये दुकान पूर्व में रंजीत मंडल के पास था उसके पास अवशेष अनाज बचा था लेकिन वो जमा नही किया और उसका भुक्तभोगी मुझे बनना पड़ रहा है जबकि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर बात किया तो उनके द्वारा बोला गया की मैं मीटिंग में हूं तभी मनोवर आलम ने कहा की पहले आप लोगो को अनाज तुरंत उपलब्ध करवाए उसके बाद अनाज का वितरण करवाया गया मनोवर आलम ने कहा की जल्द ही उच्च अधिकारी को इस तरह के बातो से अवगत करवाकर दोषी दुकानदार या उससे संबंधित जो भी दोषी होगा उसपर करवाई की मांग की जाएगी आखिर कियू दो माह तक लोगो को अनाज नहीं मिला कियू पदाधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया
जिस लाभुक को अनाज मिला उसमे सुशीला किस्कू सोहाग्नि किस्कू धोना मुर्मू अशोक मंडल लखींद्र मंडल सहित अन्य ने अनाज लिया लेकिन सभी ने कहा की फिर भी अनाज कम मिल रहा है वही एक जांच का विषय है की माह अगस्त में अनाज वितरण नही हुवा फिर भी आपूर्ति पदाधिकारी इसकी जांच कियू नही किया

पंचायत कर्मी करेंगे अपने पंचायत क्षेत्र में आवासन :-डीसी

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में पंचायत कर्मियों को पंचायत क्षेत्र में आवासन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने इसकी सख्ती से पालन करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि पंचायत कर्मी यदि कार्यक्षेत्र में आवासन नहीं करते हैं तो उनके वेतन पर रोक लगाई जाएगी और कोषागार पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी जाएगी।
सभी गांवों में पोटो हो खेल मैदान का सर्वे रिपोर्ट दो दिनों में जमा करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। एरिया ऑफिसर एप में निबंधित सभी पदाधिकारियों/पर्यवेक्षकों को योजना पर्यवेक्षण एप के माध्यम से लक्ष्य अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने एवं बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की स्वीकृति करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया।इसके अलावा उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूरा करने के लिए दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 10 अक्टूबर, 2023 तक “चलो करें आवास पूरा” अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि इस अभियान के माध्यम से सभी लंबित आवासों को पूर्ण करें।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जिला समन्वयक निभा कुमारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,सभी प्रखंड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।

इंसानियत फाउंडेशन की पहल पर दो युवाओं ने जरूरतमंदो को किया रक्तदान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ :-इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों का रक्तदान क्षेत्र मे काफ़ी सराहनीय कदम रहा है गरीबो का मसीहा, असहाय जरूरतमंदो सहायता कोई भी मजहब का तुरंत आगे आ जाते है | सदर अस्पताल सोनाजोरी मे इलाजरत अंजना के राजिया खातून 8 वर्षीय बच्ची क़ो थैलेसीमिया नामक बीमारी है बी पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी एवं चांचकी के पिंकी बीबी उम्र 32 वर्षीय हीमोग्लोबिन कम रहा है उसे ए बी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत अवश्यकता पड़ी दोनों परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख से संर्पक किया | अध्यक्ष ने समूह के पत्रकार सतनम सिंह से ए बी पॉजिटिव के लिए बात किया और रमन सिंह 23 वर्षीय युवाओं तुरंत राजी हो गया तथा चांचकी के 25 वर्षीय रोबिउल शेख ने बी पॉजिटिव अपने जीवन मे चौथी बार रक्तदान किया | तब जाकर समय पर इलाज हो पाया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा पाकुड़ ब्लड बैंक मे ब्लड ग्रुप सारणी का एक तालिका होना बेहद जरूरी है ताकि सहज तरीके से लोगों पता चले कौन सा ग्रुप उपलब्ध है या स्टॉक है, पाकुड़ सिविल सर्जन सर से निवेदन है हमलोगो का यहाँ मांग पूरा करने की कोशिश करेंगे | अहम योगदान मे अध्यक्ष बानिज शेख, सतनम सिंह,फरजन शेख, कर्मचारी पियूष दास का रहा है |

लॉटरी माफिया कादिर चंचकी से रंगे हाथों गिरफ्तार

0

जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना अंतर्गत चाँचकी गांव से कबीर नामक व्यक्ति को 1130 पीस लॉटरी के साथ मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भी भेज दिया गया है। लॉटरी माफिया के खिलाफ थाना प्रभारी सतीश कुमार की लगातार छापामारी जारी है। इससे पहले भी कई लॉटरी माफियाओं को थानेदार सतीश कुमार ने जेल की हवा खिलाई है। कबीर नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि लॉटरी के धंधेबाज़ों को हर हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बाकी लॉटरी माफिया को चेतावनी देते हुए बताया कि जितने भी बचे खुचे लॉटरी माफिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत आते हैं वह सावधान हो जाए, उनको भी हरगिज बख्शा नहीं जाएगा और बहुत जल्द जेल की हवा खानी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कबीर नमक लॉटरी माफिया चांचकी गांव में लॉटरी की खरीद बिक्री करते हैं इसी गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना के पुलिस टीम ने चांचकी गांव में छापामारी की जिसके तहत कबीर नामक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों लॉटरी समेत धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष से मिलें झामुमों जिलाध्यक्ष श्याम यादव, समस्याओं से कराया अवगत

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़:-झामुमों कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी से मिल कर क्षेत्र की खाद्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। झामुमों जिलाध्यक्ष श्री श्याम यादव ने बुके देकर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी जी का आभार जताते हुए कहा कि पाकुड़ जिले के खाद्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं से अवगत होने के लिए जिले आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। मौके पर पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा यूसुफ खान सहित अन्य उपस्थित थे।

आस्था के साथ की गई मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित मनसा मंदिर तथा खजूरडंगाल ग्राम के मनसा मंदिर में बुधवार को देवाधिदेव महादेव की दुलारी पुत्री औऱ सर्पों की देवी माँ मनसा की पूजा भव्य प्रतिमा स्थापित कर नेम निष्ठा धूमधाम व भक्ति भाव से की गयी। पाकुड़िया में अहले सुबह भक्तों एवं पुजारी नारायण राय के संग घट भराई के बाद माँ मनसा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा प्रारंभ की गयी । इस दौरान पाकुड़िया एवं आसपास के गाँवो के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रूप से फल, फूल, बेलपत्र , बताशा व केला व अन्य प्रसाद लेकर पूजा में शामिल हुए और भक्ति भाव से पूजा -अर्चना कर माँ मनसा का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के दरमियान फुलास रखकर श्रद्धालुओं ने मन्नते माँगी और मन्नत पूरी होने पर बकरों की बलि दी। इस मंदिर में अन्य समुदायों के लोगो की भी वर्षों वर्षों से अटूट आस्था है। खासकर मुस्लिम समाज के कई लोगो की मन्नते यहाँ माँ मनसा के दरबार में हमेशा से पूरी हुई है, जिस कारण उन लोगों की भी आस्था इस मंदिर से जुडी है । प्रत्येक वर्ष पूजा में मुसलमान समुदाय के दर्जनों परिवार के लोग शामिल होकर पूरी भक्ति भाव एवं पवित्रता से चढ़ावा चढ़ाते हैं । ग्रंथो के अनुसार मनसा देवी को भगवान शिव की मानस | पुत्री तथा नागो की देवी के रूप में पूजा जाता है। इनका प्रादुर्भाव मस्तक से हुआ है इस कारण इनका नाम मनसा देवी पड़ा है। इन्हें नागराज वासुकी की बहन के रूप में भी पूजा जाता है । इधर प्रखंड के बोन्नोग्राम , पालियादाहा , गनपुरा , बिचपहाडी सहित अन्य गांवों में भी मनसा पूजा धूम धाम से मनाये जाने की सूचना है ।

सामाजिक कुरीतियाँ एवं उनका समाधान

0

आफ़्ताबुद्दीन सलाफी
सामाजिक बुराई बुद्धि और इच्छाशक्ति की कमी का नाम है। जब मनुष्य की बुद्धि और इच्छाशक्ति कमजोर हो जाती है, तो वह बुराई की ओर प्रवृत्त होता है, जो समाज को नष्ट कर देती है और मनुष्य व समुदाय को आध्यात्मिक और भौतिक क्षति पहुंचाती है, लेकिन जब ये बुराइयां किसी राष्ट्र में आम हो जाती हैं, तो वह राष्ट्र की बर्बादी और विनाश का कारण बनती है।
इस्लाम एक संपूर्ण जीवन विधान है, इसलिए कुरान में विभिन्न सामाजिक बुराइयों का विस्तार से उल्लेख किया है और साथ ही उनके उपचार भी सुझाया है। सर्वशक्तिमान अल्लाह कहते हैं: “अल्लाह न्याय, एहसान और सम्पर्क जोड़ने का आदेश देता है और बुराई, अभद्रता, क्रूरता और अत्याचार से मना करता है। वह तुम्हें उपदेश देता है ताकि तुम् उपदेश पा सको।” (अल-नहल: 90)
इस आयत में सामाजिक बुराइयों को तीन प्रमुख शीर्षकों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार हैं: (1) अश्लीलता यानी अभद्रता के कार्य, (2) मूनकरात जो पूरे समुदाय के जीवन को प्रभावित करता है और (3) बागी यानी विद्रोह, जैसे चोरी। , हत्या, डकैती और देश और राष्ट्र के खिलाफ देशद्रोह के कार्य।
यह वह नैतिक बुराइयाँ हैं जिन्हें हर धर्म और हर मानव समाज ने समान रूप से बुरा कहा है। वास्तव में, वे दुष्टता और अनैतिकता के कार्य हैं, और धर्म और कुलीनता की दृष्टि में वे सभी बुराइयाँ पाप और अवांछनीय हैं। यदि उन्हें वैध घोषित कर दिया जाए तो व्यक्तियों के पारस्परिक अधिकार से सुरक्षा उठ जाएगा और किसी का जीवन, संपत्ति, सम्मान और प्रतिष्ठा सुरक्षित नहीं रहेगी। वह चारित्र जो अल्लाह को पसंद हैं गुण कहा जाता है और जो अल्लाह को नापसंद हैं उन्हें अवगुण कहा जाता है। पवित्र कुरान में वर्णित नैतिक गुण हैं:
तक़वा: तक़वा का अर्थ है शुद्धता और पवित्रता, न्याय और निष्पक्षता, क्षमाशीलता और विनम्रता, संयम और उदारता, सच्चाई, और दया। इन गुणों के अभाव से उत्पन्न होने वाले सामाजिक बुराईयां हैं: जैसे
लालच, अनैतिकता, अपव्यय, झूठ, रिश्वतखोरी, जुआ, माप की कमी, दुष्टता, चुगली। ये वो सामाजिक बुराइयाँ हैं जिन्हें कुरान ने अश्लीलता और बदचलनी के रूप में परिभाषित किया है। इन सामाजिक बुराइयों के लिए पवित्र क़ुरआन ने जो उपाय सुझाया है वह यह है: “वास्तव में नमाज अभद्रता और बुरे कामों को रोकती है, और अल्लाह की याद बहुत बड़ी चीज़ है।” (अल-अंकबुत: 45)
शर्म और हया (लज्जा): अभद्रता का इलाज शर्म और हया (लज्जा) है। अश्लील बातों से बचना लेकिन सच बोलने में शर्म और हया (लज्जा) न करना, यही सामाजिक बुराइयों का कुरानी इलाज है। हया अश्लीलता और व्यभिचार से बचने का नाम है, हया की भावना लोगों को सामाजिक बुराइयों से रोकती है। विनय से अच्छाई फैलती है। नमाज विनय का स्रोत है और बुराई से बचाती है।
न्याय और इंसाफ : इसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में न्याय और इंसाफ के साथ काम करने की जरूरत है। भावनाओं के तूफ़ान में जब तर्क की शक्ति और अच्छाई का दीपक बुझ जाता है, तब न्याय का सहारा लेना पड़ता है। कुछ बुराइयाँ ऐसी होती हैं जिसकी वजह से करुणामय ईश्वर की करुणा छिन जाति है, फिर कुछ बुराइयाँ ऐसी होती हैं होती हैं जिसकी वजह ईश्वर के प्रेम से मनुष्य वंचित हो जाता है, फिर कुछ बुराइयाँ ऐसी होती हैं जो ईश्वर की सहमति से रहित होती हैं।
सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए पवित्र कुरान द्वारा सुझाया गया एक और उपाय है:
भलाई: “और भलाई और बुराई बराबर नहीं हो सकती, और बुराई को बेहतर (तरीके) से दूर करो, ताकि जिस व्यक्ति से तुम दोनों के बीच दुश्मनी थी, वह ऐसा हो जाए जैसे वह एक घनिष्ठ मित्र हो।” (सूरह ह मीम सजदा: 34) )
क्षमा और माफी: मूर्ख को क्षमा करना और उसके प्रति दयालुभाव होना नेकी है। और हर नेकी के काम का पुण्य मिलता है। अच्छा काम करने और न्यायपूर्ण आचरण करने से सामाजिक बुराइयां दूर हो जाती हैं। इसलिए मनुष्य को क्षमा और क्षमा भाव से कार्य करना चाहिए। अच्छाई बुराई को धो देती है. अच्छा करना एक ऐसा गुण है जो सभी गुणों को समाहित करता है और बहुत सी बुराइयों का इलाज है। पवित्र क़ुरआन में कहा गया है: “निष्चय, अच्छे कर्म बुरे कर्मों को मिटा देते हैं।” (सूरह हूदः 114)
धर्मपरायणता और ईमानदारी: धर्मपरायणता और ईमानदारी विकसित होता है, तो पूरे समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त किया जा सकता है, क्योंकि जो कोई भी अल्लाह का डर रखेगा, वह बुरे काम नहीं करेगा और किसी के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करेगा। उनकी कथनी और करनी में कोई विरोधाभास नहीं होगा। वह अपने आधिकारिक कर्तव्यों की उपेक्षा नहीं करेंगे। उसी प्रकार विश्वास और धैर्य ही सफलता का मुख्य आधार है, कठिनाइयों और कष्टों को सहना, साहस के साथ कष्टों का सामना करना और आत्मसंयम से कार्य करना ही किसी देश और राष्ट्र के विकास के सोपान हैं।

युवा संग मेमोरियल क्लब जोमीगडिया पाकुड़ में खेलाया गया फुटबॉल मैच

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़।

युवा संग मेमोरियल क्लब जोमीगडिया पाकुड़ में खेलाया गया फुटबॉल मैच मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजमहल विधानसभा प्रभारी और एस टी मोर्चा सदस्य बाबूधन मुर्मू जी दाकपुर मंडल महामंत्री, दिपड सहा, ग्राम प्रधान, बसन टुडू सनातन टुडू, कुबराज बैजुन और सभी कमेटी मिलन स्टार पाकुड़ और प्लस टू पाकुड़ के बीच हुआ मिलन स्टार पाकुड़ की जीता एक गोल से हुई। वहीं प्रथम प्राइज 100000 एवं द्वितीय प्राइज 80000 रहा वहीं कुल टीम 16 रहा और वहीं प्रथम सेमी मिलन स्टार पाकुड़ और‌ कुलाई डांगा के बीच हुआ।

महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत में आउटरीच कार्यक्रम के तहत दी गई कानूनी जानकारी।

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत पीएलवी चंदन रविदास ने निर्देशानुसार अर्जुनदहा पंचायत के ग्राम- महुलपहारी समेत कई गांवों में में महिला सशक्तिकरण, यौन उत्पीडन, घरेलू हिंसा, बाल तस्करी, बाल श्रम आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। कोई अगर इस प्रकार के कानून के विरोध कार्य करता हो तो इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ को दे और यदि कोई पीड़ित हो तो आवेदन जरूर दे। इस कार्यक्रम के तहत ऐसे तमाम समस्या से संबन्धित मामलों को हल करना है

झालसा रांची के निर्देशानुसार आउटरीच जागरूकता अभियान के तहत् ग्रामीणों को किया गया जागरूक

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के मार्गदर्शन में आज बुधवार को जागरूकता सह आउटरीच अभियान चलाया गया उक्त कार्यक्रम नोरत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर, फूल पहाड़ी, कुमारपुर, वीर गोपालपुर समेत कई गांव में लगभग 19 सौ लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में बारी बारी से सभी पीएलवी ने मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी । साथ ही विकलांग व्यक्ति, महिला, बच्चे, अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समेत वैसे सभी योग्य व्यक्ति को प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने और विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही बाल तस्करी , बाल श्रम के रोकथाम समेत पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई। साथ ही पीड़ित व्यक्ति से आवेदन लिया जा रहा है। विधिक के अलावे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित भी आवेदन ली जा रही है । इस कार्यक्रम में पीएलवी खुदू राजवंशी,चन्द्रशेखर घोष, एजारुल शेख, मैनुल शेख, अमूल्य रत्न रविदास, मोकमाऊल शेख समेत सभी सबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण मौजूद रहे।