जागता झारखण्ड

झालसा रांची के निर्देशानुसार आउटरीच जागरूकता अभियान के तहत् ग्रामीणों को किया गया जागरूक

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के मार्गदर्शन में आज बुधवार को जागरूकता सह आउटरीच अभियान चलाया गया उक्त कार्यक्रम नोरत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर, फूल पहाड़ी, कुमारपुर, वीर गोपालपुर समेत कई गांव में लगभग 19 सौ लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में बारी बारी से सभी पीएलवी ने मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी । साथ ही विकलांग व्यक्ति, महिला, बच्चे, अनूसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समेत वैसे सभी योग्य व्यक्ति को प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने और विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही बाल तस्करी , बाल श्रम के रोकथाम समेत पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई। साथ ही पीड़ित व्यक्ति से आवेदन लिया जा रहा है। विधिक के अलावे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित भी आवेदन ली जा रही है । इस कार्यक्रम में पीएलवी खुदू राजवंशी,चन्द्रशेखर घोष, एजारुल शेख, मैनुल शेख, अमूल्य रत्न रविदास, मोकमाऊल शेख समेत सभी सबंधित क्षेत्रों के ग्रामीण मौजूद रहे।

हिलएसेम्बली पहाड़िया महासभा ने किया रामा का अभिननदन

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडा़पाडा़-प्रखंड क्षेत्र के डुमरचीर हाट परिसर में हिलएसेम्बली पहाड़िया महासभा के द्वारा अभिनन्दन सभा का आयोजन श्री जबड़ा पहाड़िया सरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है। मौजा – गौर पाड़ा निवासी रामा पहाड़िया नायब को गिरफ्तार कर वन क्षेत्र अमड़ापाड़ा के द्वारा अवैध रूप से वन अधिनियम के अधीन नन बेलेबुल सेक्शन लगा कर बिगत दिनांक – 09/09/2023 को जेल भेज दिया गया था। जेल में बंद रामा पहाड़िया नायब को रिहा करने के लिए अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में हिलएसेम्बली पहाड़िया महासभा के द्वारा 15 सितम्बर 2023 को अमड़ा पाड़ा वन क्षेत्र कार्यालय का घेराबन्दी और ताला बन्दी की समीक्षा बैठक एवं अभिननदन सभा का आयोजन किया गया ।

  1. वन एक्ट के तहत नन बेलेबुल सेक्शन पर जेल में बंद रामा पहाड़िया नायब को तत्काल बेल पर रिहा किया गया है। 2. हिलएसेम्बली पहाड़िया महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष – शिवचरण मालतो, – बैजनाथ पहाड़िया समाजिक कार्यकर्ता, – कमलेश्वर पहाड़िया प्रवक्ता, – शोभाकांत मालतो गोड्डा जिला अध्यक्ष, – मरकुस मालतो जिलाध्यक्ष साहेबगंज, मोतीलाल पहाड़िया पाकुड़ जिला सचिव,चन्दरिका देहरीन अडि ने रामा पहाड़िया नायाब को माला पहना कर स्वागत किया।
  2. अभिनंदन सभा में उपस्थित सरदार जामा पहाड़िया,नारना पहाड़िया सरदार, सोनिया पहाड़िया नायब, जबड़ा पहाड़िया नायब, बामना पहाड़िया नायब, देवनारायण पहाड़िया नायब,श्री – कामदेव पहाड़िया सामाजिक कार्यकर्ता, जामुनाथ पहाड़िया समाजिक कार्यकर्ता, श्री – कालु पहाड़िया प्रधान डुमरचीर, श्री – जेठु पहाड़िया प्रधान सजनी पाड़ा, सोबना पहाड़िया प्रधान बड़ा बास्को, जबड़ा पहाड़िया प्रधान केरमा, धर्मा पहाड़िया प्रधान तिलैयपाड़ा, विजय पहाड़िया प्रधान नुन पाड़ा, चंद्र्देव पहाड़िया बड़ा बस्को, सीताराम पहाड़िया नायब, रमेश पहाड़िया, केपि पहाड़िन, तुलसी पहाड़िन, सीता पहाड़िन, कमली पहाड़िन, काली पहाड़िन, गोरी पहाड़िन, सेसागी पहाड़िन , धर्मी पहाड़िन, मांगलि पहाड़िन ,रोबि पहाड़िन, जबड़ी पहाड़िन, चांदी पहाड़िन, काली पहाड़िन, आदि के द्वारा सैकड़ों उपस्थित सभा में जोरदार स्वागत किया गया ।

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और सदस्य पहुंचे पाकुड़

0

पुष्पगुच्छ देकर उपायुक्त ने किया झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का स्वागत

डायट भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

जिले के सभी पंचायत के मुखियाओं के साथ करेंगे संवाद

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी व सदस्य शबनम परवीन का 19/09/2023 को पाकुड़ आगमन हुआ है। उनका स्वागत उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वासी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास ने गुलदस्ता देकर किया। वे 20/09/2023 को हिरणडंगा डायट भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां जिले के सभी पंचायत के मुखिया के साथ संवाद स्थापित कर खाद्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित योजना, जैसे- जन वितरण, पीएम पोषण, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से देंगे।

आकर्षक का केंद्र रहा गणेश जी की प्रतिमा

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमडा़पाडा़-स्थानीय वैष्णवी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को रिद्धी-सिद्धि विनायक विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।मंदिर में भगवान गणेश की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा पंडाल को सजाया गया।यजमान संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत एवं पुरोहित शम्भूनाथ झा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से गणेश जी की प्रतिमा का मिल जुलकर पूजा अनुष्ठान कराया गया।पूजन के बाद आरती वंदना हुई और महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर सुबह से ही आस-पास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल देखा गया।गणेश चतुथी को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय रहा। इसके साथ ही भक्तों ने पूजा-अर्चना करते हुए गणपति बप्पा मोरिया का नारे लगाए। भगवान गणेश के जन्मोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओ ने पूजा में भागीदारी ली।मौके पर बबलू भगत,दशरथ भगत,सुरेंद्र भगत,राज आनंद,संजय कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भक्तजन मौजूद थे।

पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या,2 महीने पहले हुई थी शादी, आरोपी पति फरार

0

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: पाकुड़ में हत्या की सनसनीखेज वारदात हो गयी. एक शख्स ने पेचकस भोंक कर अपनी पत्नी को मौत का घाट उतार दिया दिया है. दोनों का विवाह दो माह पूर्व हुई थी अब पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दरअसल पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव स्थित बागानटोला में एक विवाहिता महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।मृतक महिला सुंदरी वीवी उम्र 19 वर्ष की शादी थाना क्षेत्र के ही ऑटोगोली गांव में दो माह पूर्व कबीरुल शेख पिता जामु शेख उम्र 22 वर्ष के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। आरोपी सह पति कबीरुल अपने पत्नी सुंदरी के साथ पिछले 10 दोनों से अपने ससुर एन्दादुल शेख के घर चेंगाडांगा में रह रहा था। घटना को करीब 10:30 बजे अंजाम दिया गया है। पूरे वारदात को होते हुए एक 7 साल के बच्चे ने देखा।बच्चें के अनुसार नव दंपति में किसी बात पर झगड़ा हो रहा था.जो विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने लोहे के पेचकस से अपनी पत्नी के गला पर वार कर दिया. पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.उसके बाद पति फरार हो गया.बच्चा यह सब देख दौड़कर बताने ही जा रहा था तब तक पति अबीरुल वहां से भाग चुका था।अबीरुल को पैदल घर से भागते हुए कुछ लोगों ने देखा भी था।हालांकि क्या हुआ ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी प्रभारी आशीष कुमार, पुअनी राजेश कुमार,पुअनी आशीष कुमार,पुअनी पप्पू कुमार चौधरी मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतका के परिजनों ने बताया कि अबीरुल नशा का सेवन करता था।अबीरुल अक्सर अपने पत्नी सुंदरी से पैसा मांगा करता था। बहरहाल अबीरुल ने अपने ही पत्नी का हत्या क्यों किया यह सिर्फ और सिर्फ अबीरुल ही बता सकता है जो अभी फरार चल रहा है।

पुलिस का बयान

मौके पर पहुंचे मालपहाड़ी ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के आटोगोली निवासी कबीरुल शेख ने पेचकस भोंक कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी अभी फरार है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस वारदात के बारे में ब्यौरा मिल पाएगा.शव को पीएम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है.

हेमंत सोरेन देश के सबसे सशक्त आदिवासी नेता के रूप में उभर चुके हैं: झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इक़बाल

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार की संपत्ति के संदर्भ में तथ्यहीन आरोप लगाकर भाजपा राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का षड़यंत्र रच रही है। यह बातें झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इकबाल ने कही उन्होंने कहा कि सियासी मैदान में बुरी तरह परास्त हो चुकी भाजपा राज्य में गठबंधन की सरकार बनने के अगले दिन से ही आदिवासी मुख्यमंत्री और उनके परिवार को बदनाम करने का स्वांग रच रही है। उन्होंने कहा कि महाजनी जैसे सामाजिक कुप्रथा से झारखंड को मुक्त करा कर अलग राज्य बनाने के आंदोलन में अपना सब कुछ दांव पर लगाने वाले सोरेन परिवार को बदनाम करने का भाजपा का सपना जगजाहिर हो चुका है। आने वाले चुनाव में राज्य की जनता सब का मुंह तोड़ जवाब देगी और जनता डुमरी उपचुनाव में दे जवाब दे चुका है।हेमंत सोरेन देश के सबसे सशक्त आदिवासी नेता के रूप में उभर चुके हैं। यही बात भाजपा की परेशानी का सबब है। इसलिए भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की छवि को खराब करने का षड़यंत्र रच रहा है।
झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य राज्य के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही हेमंत सरकार के खिलाफ धारणा बनाकर सत्ता हथियाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन के खिलाफ लोगों को भ्रमित करने के अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो सकेगी।

नगर परिषद पाकुड़ द्वारा पखवाड़ा संबंधित स्वच्छता अभियान चलाया

0

संजय साह जगत झारखंड संवाददाता

पाकुड़:- भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा घोषित किया गया जिसके तहत इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 प्रतियोगिता से संबंधित स्वच्छता शपथ और स्वच्छता रैली का आयोजन आज नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा किया गया साथ ही युवा को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है

झालसा रांची के निर्देश पर डालसा पाकुड़ द्वारा 17 सितंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक 100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह आउटरीच अभियान चलाया जाएगा

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़ :- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के द्वारा दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक चार चरणों में 100 दिवसीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है उक्त जानकारी डालसा पाकुड़ द्वारा दी गई। इस अभियान के दौरान पाकुड़ जिले के प्रत्येक गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के पीएलवी की टीम पहुंचकर यह अभियान चलाएगी। इसमें पीएलवी के साथ पैनल अधिवक्ता ,लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ता, द्वारा विधिक जागरूकता फैलाना और आउटरीच गतिविधियों के तहत् बच्चों के देखभाल,बाल तस्कारी, पलायन ,पॉक्सो अधिनियम और सुरक्षा की आवश्यकता से संबंधित बच्चो के साथ दुर्व्यवहार ,बाल श्रम बाल विवाह ,आदि का शिकार बनने से रोकने के लिए बाल संरक्षण योजना से जोड़ने हेतु सुनिश्चित किया जाना है प्रत्येक ब्लॉक में शिविर का आयोजन कर महिलाओं को सशक्त करने घरेलू तथा यौन अपराधो से बचाने तथा उचित मामलों में पीड़ित प्रतिकर को लाभ दिलाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी ।अभियान के दौरान लोगों में मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित मामलों का अधिनियम तथा विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जागरूक किया जाएगा इसके अलावा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजना तथा विकलांग वरिष्ठ नागरिक ट्रांसजेंडर ,एससी ,एसटी के से संबंधित उनके अधिकारियों की जानकारी दी जाएगी । साथ ही आवेदन प्राप्त किया जाना है। साथ ही कैंपेन के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा मंडलकारा पाकुड़ में बंदी को विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश से विस्तृत अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए की कोई बंदी या बालक बिना अधिवक्ता का न रहे, तथा समय पर अपना अपना जमानत आवेदन या अपील दायर कर सके इसके अलावा विधिक सहायता एवम् जागरूकता हेतु निबंध तथा पेंटिंग कंपटीशन प्रतियोगिता और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाना है।

एलिजाबेथ हेम्ब्रम बनी गोपीकांदर आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष

0

हाबिल हेम्बरम जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

गोपीकांदर/दुमका। आदिवासी और मूलवासियों के संवैधानिक मौलिक हक अधिकार संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करने वाली जन संगठन, आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा का एक बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष हाबिल मुर्मू के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ समाज सेवी मोहन हाँसदा के उपस्थिति पर स्थानीय दामिन डाक बांग्ला में संपन्न हुआ। इस अवसर बैठक पर उपस्थित प्रतिभागियों ने वर्तमान हालात को मद्देनजर रखकर सबने अपना राय दिया कि गोपीकांदर प्रखंड स्तर पर आदिवासी और मूलवासियों के संवैधानिक मौलिक हक अधिकार संरक्षण की अति आवश्यक प्रतीत होने का बात कही। बैठक में सर्वसहमति से महिला समाज सेवी एलिजाबेथ हेम्ब्रम को आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा गोपीकांदर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया और फूल माला पहनाकर उसे सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थित तमाम बुद्धिजीवीगणों ने
नव चयनित प्रखंड अध्यक्ष एलिजाबेथ हेम्ब्रम को ढेर सारी बधाई और मुबारकबाद देकर उनकी उज्वल भविष्य की कामना की गई। सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अक्टूबर 2023 को स्थानीय दामिन डाक बांग्ला भवन पर प्रखंड सहित पंचायत कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में स्थानीय वरिष्ठ समाज सेवी मोहन हाँसदा, केन्द्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंजर अंसारी,रजनी एक्का, समेरी हाँस्दा, लीली मुर्मू, श्रीफूल हेम्ब्रम, सुहागिनी सोरेन, सुसान्ना सोरेन, मुखोदी सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, सहित अन्य गण्यमान्य बुद्धिजीवीगण शामिल थे

आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा ने की नवपदस्थापित काठीकुण्ड थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता से औपचारिक मुलाकात

0

हाबिल हेम्बरम जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

काठीकुण्ड/दुमका । आदिवासी मूलवासी विकास मोर्चा काठीकुंड ने आज केन्द्रीय अध्यक्ष हाबिल मुर्मू के नेतृत्व में काठीकुंड थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता जी से औपचारिक भेंट मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रक्षेत्र में संवैधानिक सुशासन, आमजनों का हक अधिकार संरक्षण, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण में आपसी सहयोग कायम करने को लेकर सकारात्मक विचार विमर्श संपन्न हुआ। भेंट वार्तालाप में यह भी तय हुआ कि पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समझ को विकसित करने तथा सेवा और सुविधा को नियमित आगे बढ़ाते रहने पर पहल करते रहने का निर्णय हुआ।
नवपदस्थापित थाना प्रभारी ने इस भेंट वार्तालाप को बहुत पसंद किया तथा सदैव सकारात्मक आपसी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंजर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मिस्त्री मुर्मू, झिकरा पंचायत अध्यक्ष सूरज हेम्ब्रम, बिछियापहाड़ी पंचायत अध्यक्ष शिवचरण देहरी, आनंद मोहली, फ्रांसीस हेम्ब्रम, पीपीलाल राय, रविन्द्र सोरेन, बलिराम बेसरा, संजय मड़ैया, प्रिय टुडू, गिरीश मुर्मू, संजय मड़ैया, पियुस हेम्ब्रम, राजेश मोहली, मोहन सिंह, दिनेश देहरी, सुनीराम किस्कू सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।