जागता झारखण्ड

कचरा प्लांट पाकुड़ में विश्वकर्मा पूजा सभी ड्राइवर लेबर मिलकर डीजे के साथ धूमधाम से मनाया

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़ :- नगर परिषद के कचरा प्लांट पाकुड़ में डीजे के साथ ड्राइवर लेबर ने बहुत ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया , इसमें कंपनी के सारे स्टाफ ड्राइवर लेबर टैक्स कलेक्टर गार्ड सुपरवाइजर और काफी संख्या में वहां के मजदूर उपस्थित थे पूजा में कंपनी के सभी स्टाफ अपना सहयोग देकर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया, इसमें रोहन, मधुसूदन, संजय, उमेश, महावीर, देवी, नीलम, सलीम, श्याम, पिंटू, राहुल, दीपक, सफीकुल, जयराम, एमडी अली, प्रश्नांतो, सुमित, पवन, मुन्ना, बलराम, मनोज, समरूल, बाबूजी, डिप्टी, धोना, मंगल, मनोज, गोपाल, शिव शंकर, और काफी संख्या में उपस्थित थे।

डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप ऑन एमएसीटी पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़ :- नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार आज रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप ऑन एमएसीटी कार्यशाला आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण,अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ ,श्री अजय कुमार गुड़िया, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश,डीएसपी बैधनाथ प्रसाद सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल एसडीपीओ अजीत कुमार विमल समेत सभी थाना प्रभारी, इंश्योरेंस कम्पनी के अधिवक्तागण , पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस के अधिवक्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुवात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज डीएसपी बैधनाथ प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने एमएसीटी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब भी कोई दुघर्टना घटित होती है तो पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो जाती ऐसे में पुलिस इन्वेस्टिगेशन निर्धारित समय सीमा के अंदर सारे दस्तावेज संबंधित न्यायालय को सौंप दें ताकि आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला सके इस क्रम न्यायालय द्वारा इंश्योरेंस को क्लेम के लिए भेजती है इंश्योरेंस और पीड़ित के बीच अमाउंट ऑफर मंजूर होने पर एक से दो माह के अंदर मामला का निपटारा हो जाता है। इंश्योरेंस द्वारा राशि कम लगने पर पीड़ित आगे मुकदमा हेतु केस कोर्ट में दायर कर सकते हैएमएसीटी मामले में पुलिस ऑफिसर मेडिकल टीम की भूमिका अहम होती है।सभी न्यायिक दंडाधिकारी ने संबोधित करते हुए कई महत्त्वपूर्ण जानकारी दी पीड़ित को न्याय दिलाने और सभी गठित टीम के भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित अधिकारी को जिम्मेवारी से और संवेदनशील होकर जांच प्रतिवेदन एवम् न्यायिक प्रक्रिया के बारे में कई दिशा निर्देश दी गई।

मंडलकारा में हुआ जेल अदालत का आयोजन।

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़ :- झालसा रांची के निर्देशानुसार आज रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में की गई। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश जेलर ललन भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश ने कैदियों के हित में कई निशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी।कोई सुलहनीय वाद नहीं रहने के कारण वाद का निष्पादन नही किया गया। मौके जेलर ललन भारती मौजूद रहे।

प्रत्येक नागरिक लगाए पेड़ को लेकर किया गया जागरूक

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़ :- आज रविवार को भी हरा भरा पाकुड़ बनाने के टीम ने नीम का पेड़ गोकुलपुर हटिया परिसर में जहा लोगो को छांव की अत्यंत आवश्यक है चिन्हित कर पेड़ लगाया इस कार्य में टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से लगातार वृक्ष रोपण कार्य किया जा रहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को वृक्ष रोपण हेतु जागरूक करना है पर्यावरण संरक्षण संतुलन बनाए रखने हेतु वृक्ष लगाना काफी जरूरी ताकि पेड़ पौधे के महत्व को लोग समझते हुए प्रेरित होकर टीम में जुड़ कर अपनी सेवा और भूमिका निभा सके जगह चिन्हित करने के बाद आगे कटहल ,अमरूद का पेड़ लगाया जायेगा। आज इस कार्यक्रम में समाज सेवी सुधीर कुमार साह, मधु कुनाई, ,अनिल राय, कुजू लोहार,नीरज कुमार राउत समेत अन्य मौजूद रहे।

हषोल्लास के साथ मनाया गया शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडा़पाडा़-प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में हषोल्लास के साथ शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई । यह पर्व 17 सितंबर को ही मनाया जाता है। ओर इस दिन को विश्वकर्मा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। या विश्वकर्मा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन जितने भी कार्य में उपयोगी औजार तथा गाड़ी, लोहे से बनी वस्तु आदि की पूजा की जाती है। प्रखंड क्षेत्र के डुमरचीर,सिगांरसी, आलूबेडा़,बासमती इत्यादि जगहों में भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा भी विस्थापित की गई। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा करने पर अंधन,लक्ष्मी ओर फल की प्राप्ति होती है। भगवान विश्वकर्मा पूरी सृष्टि के निर्माणकर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं।भगवान विश्वकर्मा काजल मान्यता के अनुसार प्राचीन काल में सभी महत्वपूर्ण निर्णम भगवान विश्वकर्मा ने ही किए थे।पुराणों के अनुसार प्राचीन काल के जितने भी मंदिरे हैं सभी विश्वकर्मा भगवान ने ही निर्माण किए थे। स्वर्ग लोक सेना का लंका और कृष्णा की नगरी द्वारिका तथा देवघर धाम की प्रसिद्ध बाबा मंदिर का निर्माण भगवान विश्वकर्मा के हाथों से ही हुआ है। कुछ प्राचीन कथा में ऐसा भी कहा गया है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म देवता और राक्षसों के बीच समुंद्र मंथन से हुआ है।

व्याहुत परिवार के कुल देवता बलभद्र की पूजा 25 सितंबर को मनाने का लिया गया निर्णय

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता अमडा़पाडा़

अमड़ापाड़ा– स्थानीय बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के हॉल में बीते दिन शनिवार की संध्या व्याहुत परिवार के द्वारा कुल देवता बलभद्र भगवान की पूजन को लेकर बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत की अध्यक्षता में की गई।वही बैठक में पूजन से संबंधित बातों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।वही बीते वर्ष पूजन के खर्च का ब्योरा दिया गया।वही भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर आगामी 25 तारीख दिन सोमवार को पूजन भव्य तरीके से मनाने को लेकर निर्णय लिया गया।पूजन के ततपश्चात प्रसाद का वितरण कर भोज का आयोजन किया जाएगा। वही पूजन पंडित शम्भूनाथ झा व यजमान विनोद कुमार भगत के द्वारा पूजन को सम्पन्न करने को लेकर निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत,संजय भगत,मनोज भगत,कन्हाई भगत,मंटू भगत,दशरथ भगत,संतोष भगत, दीपंकर भगत,विजय भगत,ललन भगत,उत्तम भगत,सोनू भगत,चन्द्रशेखर भगत,सुमन भगत,रंजीत भगत,श्रीराम भगत,बाबुल भगत सहित दर्जनों की संख्या में व्याहुत कलवार समाज के सदस्य मौजूद थे।

मृतक टोटो चालक के परिजनों से मिले यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तसलीम आरिफ , बंधाया ढांढस, पहुंचाई आर्थिक मदद

0

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने रविवार को मृतक टोटो चालक असिकुल शेख के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद दी। तस्लीम आरिफ के पहुंचते ही परिजन भावुक हो गए। पिता जैनाल शेख ने रुंधे गले में बेटे के साथ बिताए दिनों की यादों को साझा किया। इस दौरान पिता जैनाल शेख की आंखों से आंसू छलक पड़े। असिकुल के पिता के आंखों में आंसू देख यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ भी भावुक हो गए। जिलाध्यक्ष ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि बेटे के साथ जिसने भी ऐसा जघन्य कृत्य किया है, उसे किए की सजा जरूर मिलेगी। पुलिस प्रशासन अपराधियों को सजा जरूर दिलाएगी। पुलिस अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने मीडिया कर्मियों से कहा कि असिकुल के साथ हुए कुकृत्य बहुत ही शर्मनाक है। इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए था। परिवार का एकमात्र सहारा असिकुल टोटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। असिकुल के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार असिकुल के परिजनों के साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर की देर रात गंधाईपुर-नवादा सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने 17 वर्षीय असिकुल शेख की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अपराधी असिकुल का टोटो लेकर फरार हो गया था। घटना से दुखी यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट परिजनों से मिलने पहुंचे थे‌। इस दौरान मनिरामपुर पंचायत के मुखिया मजिबूर रहमान, मो. नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, खुर्शीद शेख, तारानगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजमल शेख, अब्दुल अजीज, अनसूर रहमान, उप मुखिया सादिउर रहमान, अशगर अली आदि मौजूद थे।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता जागरुकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत कचरा मुक्त भारत को लेकर वृहद स्तर पर किए जा रहे हैं जन जागरूकता कार्यक्रम

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को जिला समाहरणालय परिसर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान की सफलता के लेकर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव के द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्राथमिकताओं को सफल बनाने, ग्रामों को ऑडि एफ प्लस घोषित करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ को निर्देश देते हुए कहा जागरूकता वाहन निर्धारित रूट चार्ट के तहत सभी प्रखंडों में भ्रमण करें यह सुनिश्चित करे ताकि अभियान के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु क्षेत्र की आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। कचरा मुक्त भारत के लिए सभी विभाग एवं विभाग के कर्मी अपना अपना सहयोग देंगे। साथ ही श्रमदान के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों में व्यापक रूप से साफ सफाई एवं स्वच्छता का संदेश देंगे।इस अवसर पर जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, रितेश कुमार एवं इमरान आलम एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

बीडीओ ने चलो करें आवास पूरा अभियान कार्यक्रम को लेकर सभी पंचायतों के मुखिया एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। चलो करें आवास पूरा अभियान से संबंधित बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि लाभुकों को आवास पूर्ण करने के निमित्त हर आवश्यक सहायता लाभुकों को मुहैया करायी जाय। 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। पंचायत स्तर के अधिकारी अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने में आवश्यक सहयोग करें। अभियान में बेहतर कार्य करने वालों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण कराया जाय। बीडीओ ने उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों से कहा कि लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। आवास निर्माण के बचे किस्तों का भुगतान ससमय किया जाय।

वहीं मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने पोटो हो खेल मैदान योजना प्रत्येक गांव में लेने का निर्देश दिया। साथ ही साथ स्कीम कम्पीलेशन,पीडी जनरेशन, प्रत्येक गांव में 5 योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया। दीदी बाड़ी योजना से अधिक से अधिक गांव के लोगों को करें लाभान्वित।
मौके पर बीपीओ अजित टुडु, सहायक अभियंता श्याम दत शुक्ला, सभी एई, सभी पंचायतों के मुखिया, सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव समेत अन्य उपस्थित थे।

25वां रजत जयंती वर्ष पर पाकुड़ के रेलवे मैदान में एक साथ गणपति के 25 प्रतिमाएं होगी स्थापित।

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। समिति की ओर से भव्य तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर की जा रही तैयार
पूजा के संस्थापक हिसाबी राय के नेतृत्व में होगा सारा कार्यक्रम संपन्न,
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे मटका फोड़ कार्यक्रम का होगा आयोजन
सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ इस साल 25वां रजत जयंती वर्ष मनाने जा रहा है। समिति की ओर से इस वर्ष भव्य कार्यक्रम भी आयोजित की जा रही है। ऐसे तो हर साल समिति की ओर से रेलवे मैदान में आकर्षक पंडााल के साथ साथ आकर्षक प्रतिमा व पूजा संपन्न कराया जाता रहा है, पर इस बार 25वां रजत जयंती होने के उपलक्ष पर समिति की ओर से अलग करने की तैयारी की जा रही है। गणपति महोत्सव की तैयारी गणेश पूजा के संस्थापक हिसाबी राय के देखरेख में जोरों पर है। समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव का आयोजन 19 सितंबर से 23 सितंबर तक किया जाएगा। गणेश महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के कार्यकर्तागण जोरदार तैयारी में जूटे हैं।
भगवान गणपति की 25 प्रतिमाएं होगी स्थापित…
पूजा के संस्थापक हिसाबी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश पूजा के रजत वर्ष होने के उपलक्ष्य पर इस वर्ष विघ्नहर्ता भगवान बाबा गणपति की 25 प्रतिमाएं एक साथ रेलवे मैदान, पाकुड़ में स्थापित की जाएगी। पांच दिवसीय आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में 19 अगस्त 2023 को गणपति प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पुष्पांजलि एवं संध्या 7:30 बजे आरती तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जमालपुर के व्यास विजय चौधरी,मोनी सिंह, चंदन व्यास,मुकेश मिश्रा,पुरण कुमार,शिवा मंडल एवं उनके मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। दूसरे दिन संध्या में बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
डीसी, एसपी व डीएफओ एक साथ करेंगें उद्घाटन…
उपरोक्त महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त पाकुड़ मृत्युंजय कुमार बरणवाल,पुलिस अधीक्षक हृदीप पी.जनार्दनन व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार संयुक्त रूप से करेंगे।वहीं 21 सितंबर को नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा व 22 सितंबर सांस्कृतिक संध्या पर गीतमाला का आयोजन संगीतज्ञ ऋषिराज चटर्जी के अगुवाई में किया जाएगा तथा 23 सितंबर को दोपहर तीन बजे डांडिया व मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसके उपरांत प्रतिमा के नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब में किया जाएगा।
गणेश पूजा के संस्थापक हिसाबी राय ने बताया कि गणपति महोत्सव के निमित सचिव लाल्टू भौमिक,तनमय पोद्दार,अजीत मंडल,सानू रजक,संजय राय,बादल साहा,राहुल तिवारी,मनीष सिंह,भक्ति पूजन प्रसाद,विशाल साहा,बुबाय रजक,ओमप्रकाश नाथ,निर्भय सिंह,नितिन मंडल,अंशराज,अंकित मंडल, अंकित शर्मा,रवि पटवा इत्यादि पूजा की तैयारी में उत्साह के साथ लगे हुए हैं,संपूर्ण रेलवे मैदान,पूजा स्थल और स्टेशन रोड को भगवा झंडे से सजाया जा रहा है।ध्रुव भगत के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण पंडाल के मिस्री राजु रजक के टीम के द्वारा करवाया जा रहा है व विद्युत सज्जा की तैयारी की जा रही हैं तथा पुरोहित सजल चटर्जी एवं काली राय के द्वारा पूजा की विधिवत तैयारी हो रही है।प्रतिमा शिल्पकार नंदलाल राजवंशी, उदय राजवंशी बाबा गणपति के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।पूजा स्थल के चारों ओर नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा साफ सफाई करवाया जा रहा है।