जागता झारखण्ड

चार सदस्यों ने रक्तदान कर बचाई अलग अलग मरीजों की जान।

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के आह्वान पर चार रक्तवीरों ने मानवता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल सोनाजोरी पाकुड़ मे भर्ती पृथ्वीनगर के अलाउद्दीन शेख की बेटी 6 वर्षीय तामानना यास्मीन ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव ये थैलेसीमिया पीड़ित है, एवं मुर्गाड़ाँगा के 60 वर्षीय रंजीत मंडल जिनका डाइलेसिस होना है उसे बी पॉजिटिव खून की जरूरत रही तथा झिकरहाटी के महिला क़ो ओ पॉजिटिव ऑपरेशन होना है जानकारी गुप्त रखा जायेगा | परिजन वालों ने इंसानियत फाउंडेशन के समूह संचालक सद्दाम हुसैन, आसादुल, और फरजन शेख से संपर्क किया एवं मदद की गुहर लगाई कुछ ही समय पर डोनर तैयार हो गया और बारी बारी से डोनेट इस प्रकार किया, असराफुल शेख 38 वर्षीय चांचकी से ए पॉजिटिव, महेशपूर से चाँद शेख 26 वर्षीय ओ पॉजिटिव एवं 25 वर्षीय लालू शेख सिलमपुर से ओ पॉजिटिव तथा चाँद शेख ने बी पॉजिटिव रक्तदान किया | तब जाकर इलाज सही समय पर हो सका,परिवार वालों इंसानियत फाउंडेशन तमाम सदस्यों क़ो ढेर सारी दुआए दिए | अहम योगदान मे केबलू साहा, अलाउद्दीन, आसादुल, सेनाउल, सद्दाम हुसैन, कर्मचारी का रहा है।

रविवार को हिरणपुर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन।

0

जागता झारखंड संवाददाता हिरणपुर (पाकुड़)।

हिरणपुर। बजरंगबली मंदिर कमिटी, ट्रस्ट, हिरणपुर द्वारा आगामी एक अक्टूबर, रविवार को हिरणपुर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव उर्फ बापी और सचिव श्याम कुमार सुंदर उर्फ पिंटू भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्त ही एक ऐसा चीज है, जिसे किसी भी फैक्टरी में या मानव द्वारा नहीं बनाया जा सकता है और इसका कोई विकल्प भी नहीं है। जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को रक्त देकर ही उनकी मदद की जा सकती है या जान बचाया जा सकता है, जो कि काफी पुण्य का काम है। शायद इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। बताया कि पाकुड़ जिले में प्रायः रक्त की जरूरत पड़ती रहती है, जिसे अन्य कई संगठनों द्वारा भी पूरा किया जाता है। इसी क्रम में उनके ट्रस्ट के द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए ये एक छोटा सा प्रयास है, जिसे अब वो नियमित अंतराल पर हमेशा आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि बजरंगबली मंदिर कमिटी, ट्रस्ट के द्वारा हिरणपुर में प्रत्येक वर्ष भव्य पैमाने पर रामनवमी पूजन का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें श्रीराम कथा समेत मेले आदि का भी आयोजन होता है। इसके साथ ही दुर्गा पूजा में रावण वध, होली में होली मिलन समारोह, ईद में ईद मिलन समारोह, गर्मी के दिनों में राहगीरों के लिए प्याऊ आदि की व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष ट्रस्ट द्वारा ठंढ के दिनों में जरूरतमन्दों के बीच गर्म वस्त्र आदि का भी वितरण किया जाएगा तथा एक मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा। कहा कि ट्रस्ट गरीबों और जरूरतमन्दों के हर मदद को हमेशा तैयार है। मौके पर चंदन भगत, विकास कुमार दास, प्रमोद साह, विशाल आर्य, उज्ज्वल साहा, राजकुमार बागती, आशीष आर्य, अमन गुप्ता, लड्डू भगय सुजय पंडित, राधेश्याम रविदास, रोशन राज, बारिश टुडू, तारा बागती, हेफा बागती, लक्ष्मण गुप्ता, जीत दे, मानिक दे समेत अन्य उपस्थित थे।

महेशपुर मे प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

0

जागता झारखंड संवाददाता महेशपुर।

महेशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण मे शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मण्डल एवं झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद,डॉ सुनील कुमार किस्कू डॉ पंकज कुमार बिराजी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला मे सैकड़ो के संख्या मे पहुंचे लोगो का स्वास्थ्य जाँच कर निशुल्क दवाई दिया साथ ही लोगो को जागरूक भी किया गया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मेले फिजिशियन डॉक्टर नेत्र जांच, शुगर ,मलेरिया तथा परिवार नियोजन के अतिरिक्त करीब एक दर्जन स्टाल लगाए गए थे, जिसमें करीब सैकड़ो लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया। इस मौक़े पर बीडीओ उमेश मण्डल ने बताया की इस तरह के मेले का आयोजन का मकसद एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जाँच सुविधा उपलब्ध करना होता हैं। बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने जानकरी देते हुए बताया की सरकार का उद्देस्य हैं की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को घर तक पहुँचाना हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मजबूर और असक्षम व्यक्ति जो आने में यहां सक्षम नहीं है उनके लिए वाहन की व्यवस्था कराई जाए ।

इस मेले के अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष नशीम अहमद, कलम अंसारी, जेम्स सुशील हेमबरम,हलीम शेख, अरशद मण्डल,पप्पू अंसारी,मुबारक करीम,डॉ. अंजनी कुमार भगत, बीएएम शैलेश कुमार, ज्योतिष पासवान, अजय कुमार, जगरनाथ कुमार, आनंद राज आर्य, शौकत अली, गुलाम गौस, शालेर्ट मुर्मू, सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर (अमडा़पाडा़)में किया गया प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

0

सौरभ भगत जागता झारखंड पाकुड़

अमडा़पाडा़-प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। तथा पेशेंट की समस्याओं को लेकर विभिन्न प्रकार के कैंप लगाया गया। पेशेंट ने अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित स्टॉल में जाकर अपना इलाज कराया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ खलिद अहमद,एवं प्रखंड प्रमुख जूही प्रिय मरांडी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान प्रखंड स्तर पर राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ लाभ दिया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ खलिद अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार कर दवा का वितरण किया गया। लगे शिविर का जिला स्तरीय टीम ने पाकुड़ से आकर कार्यक्रम के दौरान लगे कैंप का निरीक्षण किया एवं उपस्थित जनसमूह को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में ग्रामीण विकास स्वास्थ्य और आयोमों पर जानकारी दिया और लोगों से जानकारी लिया एवं लोगों को जागरूक किया।वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ खलिद अहमद ने स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,आयुष्मान कार्ड बनाना खून जांच और काउंसलिंग की सुविधाएं उपलब्ध ग्रामीणों को कराया गया। स्वास्थ्य मेला में डिजिटल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड,मानसिक स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण एवं परामर्श,ध्रूमपान और तम्बाकू सेवन के बुरे प्रभाव, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श,त्वचा की जांच, मोतियाबिंद जांच, टीवी नियंत्रण, मलेरिया कालाजार व फाइलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण,अंधापन एवं नाक,कान,गला, संबंधित जांच,वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श,दंत चिकित्सा जांच, कैंसर,किशोरी स्वास्थ्य,बाल स्वास्थ्य,आई.ई.सी परिवार कल्याण,ई.एन.टी,पोषण परामर्श, आंखों की जांच आदि विभागों का स्टाल लगाया गया था। वही स्वास्थय मेला में लगभग 400 महिला पुरुष एवं बच्चों का ईलाज कर दवा दिया गया।मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ खलिद अहमद एवं प्रखंड प्रमुख जूही प्रिया मरांडी सहित सहिया, सेविका एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

पाकुड़िया में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ।

0

जागता झारखंड संवाददातापाकुड़िया (पाकुड़)।

पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। मेला का शुभारम्भ प्रमुख कालीदास मरांडी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा भरत भूषण भगत ,बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,मुखिया अनिता सोरेन एवं डीपीसी चंद्र शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । मेले में मरीजो की पंजीकरण , सामान्य चिकित्सा, डिजिटल हेल्थ कार्ड, अर्श क्लिनिक ,किशोरी स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, मातृ शिशु स्वास्थ्य परामर्श,मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया , दंत चिकित्सा सहित ग्यारह स्टॉल लगाए गए था। मेले में पहुंचे लोगो को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब जनता व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग, जो सदर अस्पताल या फिर दूसरे जगह जाकर इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्हें एक ही जगह निःशुल्क सभी तरह की चिकित्सा मुहैया कराना इस स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य है। जिन लोगो का अबतक आयुष्मान कार्ड नही बना है अपना राशन लाकर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा ले और अधिकृत बड़े बड़े अस्पतालों में पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज का लाभ उठावें ।अंचलाधिकारी किरण डांग ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामूहिक रूप से इलाज निश्चित जगह पर निर्धारित समय पर इलाज हो जाता है। स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला से आए डीपीसी चंद्रशेखर सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भरत भूषण भगत की देखरेख में सम्पन्न हुआ । मेला में सुदूरवर्ती गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना स्वास्थ्य इलाज कराया और निःशुल्क दवा प्राप्त की। मंच का संचालन प्रभात दास ने किया।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवरिक रविदास ने डीलर के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई करने एवं बकाया तीन महीने का अनाज आपूर्ति करने का आश्वासन दिया

0

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़)।

पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत गोदरोसोल गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा अनाज वितरण में भारी गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को गोदरोसोल गांव के सुधीर सोरेन,देवीलाल टुडू, मिकाइल हेंब्रम, भावेश किस्कू,रामसेल किस्कू, सोनेधन किस्कू, चार्लस हांसदा,साहेब टुडू सहित दर्जनों राशन कार्ड धारी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुरेश देहरी के विरुद्ध शिकायत किया और कार्यवाई की मांग की । शिकायत में राशन कार्ड धारियों ने डीलर पर बीते तीन महीने का अनाज वितरण नही करने का आरोप लगाया है । इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवरिक रविदास ने डीलर के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई करने एवं बकाया तीन महीने का अनाज आपूर्ति करने का आश्वासन दिया और ग्रामीण वापस लौट गए।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवरिक रविदास ने डीलर के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई करने एवं बकाया तीन महीने का अनाज आपूर्ति करने का आश्वासन दिया

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़)।

पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत गोदरोसोल गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा अनाज वितरण में भारी गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को गोदरोसोल गांव के सुधीर सोरेन,देवीलाल टुडू, मिकाइल हेंब्रम, भावेश किस्कू,रामसेल किस्कू, सोनेधन किस्कू, चार्लस हांसदा,साहेब टुडू सहित दर्जनों राशन कार्ड धारी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुरेश देहरी के विरुद्ध शिकायत किया और कार्यवाई की मांग की । शिकायत में राशन कार्ड धारियों ने डीलर पर बीते तीन महीने का अनाज वितरण नही करने का आरोप लगाया है । इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवरिक रविदास ने डीलर के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई करने एवं बकाया तीन महीने का अनाज आपूर्ति करने का आश्वासन दिया और ग्रामीण वापस लौट गए।

पाकुड़िया मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2023 -2024 का एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

0

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़)।

पाकुड़िया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पाकुड़ के आलोक में प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय पाकुड़िया मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2023 -2024 का एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेलो झारखंड 2023 – 2024 प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने दीप प्रज्वलिय कर की। इस दौरान प्रखंड के 16 विद्यालयों में से तलवा , पातपहाड़ी , सरसाबांध , शहरपुर , चुनपाड़ा , लकड़ापहाड़ी , राजापुर ,बन्नोग्राम सहित अन्य विधालयों के 14 , 17 एवं 19 वर्ष के बालक – बालिकाओं का लम्बी कूद ,ऊंची कूद , लम्बी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताऐं कराई गई । प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को एवं सांत्वना पुस्कार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सोरेन ने मेडल , सील्ड ,कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया । मौके पर बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मुर्मू , विद्यालय शिक्षक – शिक्षिकाऐं अरुण कुमार मरांडी , अशोक साहनी , रविंद्र मरांडी , शांतिलता बास्की , किशोर साव , सुनील मरांडी , पंचानन पाण्डेय , अंजु गुप्ता के साथ अन्य उपस्थित थे। खेलो झारखंड 2023 -2024 प्रतियोगिता का मच संचालन पंचानन पाण्डेय ने किया।

अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी।

0

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़)।

पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत मोंगला बांध, बोन्नोग्राम, रामघाटी, चौकिसाल,बीचपहाड़ी सहित अन्य गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रदेश मंत्री सह पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन एवं पूर्व विधायक सुफल मरांडी के संयुक्त नेतृत्व में घर घर मिट्टी संग्रह किया। पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रखंड अंतर्गत गांव गांव में आयोजित किया जाएगा। हर गांव से दो चुटकी मिट्टी अमृत कलश में संग्रह करने का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।साथ ही इस अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जाएगी. इन कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी।वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष तपन मंडल, हृदानंद भगत, कार्तिक पाल, उज्जवल साहा, निमाई पाल, सहित सैकड़ो अन्य भाजपा कार्यकर्ता महिला व पुरुष उपस्थित थे।

इंसान लड़ते लड़ते अब जानवर जैसे भैंसों को भी लड़ाने लगे हैं इंसान।

0

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया ( पाकुड़)

पाकुड़िया। प्रखंड के सोगले आदिवासी सिद्धू कान्हू मुर्मू क्लब की ओर से एक दिवसीय कड़ा लड़ाई का आयोजन किया गया। फाइनल लड़ाई में जोजो टोला बनाम खकसा के बीच हुआ जो विजेता जोजोटोला को,5000,रू, एवं उपविजेता खकसा को,2000रू पुरस्कार दिया । मुख्य अतिथि जिला महासचिव सह लिट्टीपाड़ा प्रभारी युवा नेता श्री दाऊद मरांडी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ में क्लब के तमाम सदस्य, गणेश मुर्मू , जिशु हेम्ब्रम, बुदीनाथ मुर्मू, सुलेमान सोरेन, मिस्त्री सोरेन, जोनाई हेंम्ब्रम , मनोहर मुर्मू , गर्जन मुर्मू, नागेंद्र मरांडी, सुधीर मुर्मू, सुरेश टुडू, जोबाकी मुर्मू, अजीत मुर्मू, ललीन मरांडी, गडित मोहन मुर्मू, एवं क्लाब के तमाम सदस्यों तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

शिक्षा,शिष्टाचार और मेहनत ही हमें जीवन में सफल बनाते हैं

0

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा

शिकारीपाड़ा/दुमका। हीरापुर पंचायत के जामबाद ग्राम में तिलका बाबा युवा क्लब के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन शिकारीपाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय नलिन सोरेन जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर,शुभकामना देकर तथा फुटबॉल को की मार कर किया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माननीय विधायक नलिन सोरेन जी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और अभिवादन में नारे लगाए गए।अपने संबोधन में माननीय विधायक ने सर्वप्रथम आयोजनकर्ता सदस्यों को तथा उपस्थित जन समुदाय को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल में हार जीत होते रहता है,परंतु खेल को खेल की भावना से और शिष्टाचार पूर्वक खेलना चाहिए तभी आप जीवन में सफल होंगे। साथ ही शिक्षा और मेहनत से ही आप नियोजन नीति का लाभ उठा पाएंगे।हमारी सरकार के द्वारा एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं लाई गई हैं।जिसका लाभ आम जनता को दिया जा रहा है,इससे विपक्षी दल घबरा गए हैं और उल-जलूल हरकत करने पर आमादा हैं।परंतु जनता सब जानती है और समय आने पर पूर्व की भांति मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।जिसमें विजेता जंगल महल टीम को बड़ा खस्सी, उपविजेता चपड़ीबथान टीम को मंझला खस्सी तथा क्रमशः तृतीय पुरस्कार स्वरूप तिलाबनी टीम को छोटा खस्सी और चतुर्थ पुरस्कार सीधाचातर टीम को छोटा खस्सी के रूप में दिया गया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड सचिव प्रभुनाथ हाँसदा,स्थानीय मुखिया मिरू मरांडी,खाड़ूकदमा पंचायत के मुखिया साइमन सोरेन,खाड़ूकदमा झामुमो पंचायत अध्यक्ष मनोज मुर्मू,क्लब अध्यक्ष बाबूर्जी टुडू,सचिव रोशन टुडू,कोषाध्यक्ष जॉन किस्कु, उप कोषाअध्यक्ष रूपलाल किस्कु, उपाध्यक्ष श्रीनाथ टुडू,राम टुडू, परमेश्वर टुडू,जीतू किस्कु,लियात जी,फागु टुडू,दिनेश टुडू के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता और हजारों दर्शक उपस्थित थे।