जागता झारखण्ड

शिक्षा विभाग द्वारा खेल समागम का आयोजन, पाकुड़ और अमड़ापाड़ा के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। शिक्षा विभाग द्वारा बैंक कोलोनी स्थित जिला स्टेडियम में शिक्षक समागम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ डीएसई मुकुल राज के द्वारा किया गया। मौके पर एडीपीओ ज्येन्द्र मिश्रा,बीईईओ सुमिता मरांडी, मो रफिक आलम, तरूण घांटी, बाबूराम मूर्मू,मार्शीला सोरेन,प्रकाश मंडल, विद्यानंद मूर्मू, शिक्षक नेता विश्वनाथ पंडित, मिथिलेश कुमार, बीरेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार राय, बर्नार्ड हांसदा,,किशन भगत, अतिश भट्टाचार्य, आलमगीर आलम,बेलाल सिद्दकी, सादिक अली, अब्दुल जब्बार,पाउल, रफीकुल आलम, दिवाकर झा,बिजय नंदन त्रिवेदी,कपूर महतो, राजेन्द्र सिंह, बिनोद सिंह,सुधीर सिंह, पंकज मूर्मू समेत अन्य मौजूद थे।
उद्धघाटन मैच पाकुड़ एवं अमड़ापाड़ा टीम के बीच खेला गया जिसमें 3-1 गोल से पाकुड़ टीम विजेता रही। दूसरा मैंच हिरणपुर एवं पाकुड़िया के बीच खेला गया।

सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती को लेकर पाकुड़िया थाना परिसर में दो दिवसीय भर्ती शिविर संपन्न हुआ

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया ( पाकुड़) सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती को लेकर पाकुड़िया थाना परिसर में दो दिवसीय भर्ती शिविर संपन्न हुआ । भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद व सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड प्रशिक्षण केंद्र धनबाद के कमांडेंट गौतम सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि थाना परिसर में दो दिवसीय शिविर में 18 युवाओं का चयन किया गया है । चयनित युवकों को 10 सितंबर को धनबाद स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ले जाया जाएगा। वहां प्रशिक्षण एक माह की होगी। इसमे पंजीकरण को लेकर 500 रुपये देय होगा । वही प्रशिक्षण फीस 13500 रुपये जमा करना होगा। जिसमें प्रशिक्षण सहित आवासीय सुविधा, भोजन, वर्दी जूता आदि दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें सरकारी तथा गैर सरकारी जगह पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

आदिवासी जीवन मार्शल क्लब पीपलजोड़ि द्वारा आयोजित ३ दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बाबूधन मुर्मू ने शुभारम्भ किया

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। आदिवासी जीवन मार्शल क्लब पीपलजोड़ि द्वारा आयोजित ३ दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व ज़िप अध्यक्ष सह राजमहल विधानसभा प्रभारी बाबूधन मुर्मू जी ने फुटबॉल को किक लगाकर शुभारम्भ किया जिसमे कुल १६ टीम भाग ले रही है ।इससे पूर्व उक्त क्लब के अध्यक्ष
साहेब किस्कु एवं सचिव प्रभूदन किस्कु ने मुख्य अतिथि श्री बाबूधन मुर्मुजी का माला पहनाकर स्वागत किया और उसके पश्चात खिलाड़ियों संग एक एक कर परिचय किये । मुर्मुजी ने खिलाडयों एवं वहां मौजूद ग्रामीणों को केन्द्र के मोदी सरकार के द्वारा खेल एवं ग्रामीण भारत के विकाश के लिए लाये गये विभिन्न योजनाओ पर चर्चा किये । उन्होंने कहा की आज़ाद भारत में आदिवासीयो के मान सम्मान एवं उनके सम्पूर्ण विकाश के लिए मोदी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किये है । मुर्मू जी ने ग्रामीणों से इसबार राजमहल लोकसभा में कमल खिलने का आव्हान किये ।उकत आयोजन में नबीनगर के मुख्या मनोज किस्कु , पीपलजोड़ि के ग्राम प्रधान सुनील टुडू , प्रधान किस्कु , प्रबल कुमार अदि रहे मौजूद ।

सड़क किनारे लगे बालू व गिट्टी के ढेरों से हादसों की संभावना

0

संवाददाता पप्पू यादव (साहेबगंज)पतना। रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमलीचॉक-दुर्गापुर पथ के तलझारी बरमसिया गांव के समीप सड़क किनारे अवैध बालू एवं गिट्टी आदि के ढेरो से किसी बड़े हादसे का इंकार नहीं किया जा सकता है। इन बड़े-बड़े ढेरो के चलते वाहन चालकों को सामने से आ रहे अन्य वाहनों का आभास नहीं हों पाता है। प्रशासन के द्वारा कि बिना रोकथोक के अवैध बालू कारोबारियों के द्वारा जगह-जगह पर अवैध बालू सड़क किनारे रखा गया है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

एसपी ने किया पाकुड़िया थाना का वार्षिक निरीक्षण

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया ( पाकुड़ ) पुलिस अधीक्षक पाकुड़ हरदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को पाकुड़िया थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इससे पूर्व थाना प्रांगण में पुलिस बल सहित थाना प्रभारी द्वारा एसपी जनार्दनन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।अपने निरीक्षण के दौरान एसपी जनार्दनन ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए । एसपी जनार्दनन ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण कर थाना प्रभारी अभिषेक कु राय को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । साथ ही थाने में दर्ज कांडो से संबंधित विभिन्न पंजियो का भी निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। थाना प्रभारी अभिषेक राय से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की जानकारी ली । एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। थाने के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से कांडों की जानकारी ली । एसपी जनार्दनन ने थाना क्षेत्र के खक्सा , गनपुरा , रंदेवकुंडी , राधानगर सहित अन्यान्य सड़कों पर वाहनों से रंगदारी पैसे उठाने वाले सभी असमाजिक तत्वों वो चाहे महिला हो या पुरुष सभी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध अविलंब केस दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश डीएसपी एवं थाना प्रभारी को दिया । वहीं गार्ड ऑफ ऑनर के जवानों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की । मौके पर डीएसपी नवनीत हेंब्रम ,थाना प्रभारी अभिषेक राय, अवर निरीक्षक शंभू पंडित, सहायक अवर निरीक्षक अशोक यादव, मुंसी बिजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।

लीगल लिटरेसी क्लब में छात्र छात्राओं को दी गई विधिक जानकारी

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़ :- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में लीगल लिटरेसी क्लब उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहसपुर पाकुड़ में लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मौलिक अधिकार, कर्त्तव्य समेत कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी साथ ही समाज में बाल विवाह के बारे मे बताया कि कानूनी तौर पर विवाह करने की आयु निश्चित हो जाने के बावजूद बाल विवाह की घटना एक कानूनी अपराध है और सामाजिक समस्या भी है। वर्तमान समय में दहेज प्रथा भी बाल विवाह का एक प्रमुख कारण है। इसके दुष्प्रभाव का जिक्र किया गया कहा शिक्षा व्यक्ति को विवेकशील बनाती है और विवेक से चेतना का विकास होता है जो अच्छे-बुरे का निर्णय करता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् कई सुविधा दी गई है साथ ही कहा की शिक्षा का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सार्वभौमिक समावेशन को बढ़ावा देना तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन के नए अवसर सृजित करना है। ऐसे कई महत्त्वपूर्ण कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक,पीएलवी मैनुल शेख समेत शिक्षक शिक्षिका एवम् छात्र छात्राऐ मौजूद रहे। इसके अलावे प्रखंड स्तर के पीएलवी अपने अपने कार्य के दौरान कानूनी जागरूकता अभियान चलाया राष्ट्रीय लोक अदालत के विशेषता समेत नालसा के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन) योजना, 2015 के बारे में कानूनी लाभ की जानकारी दी गई।

0

युवा सपोर्टिंग क्लब घाटचोरा के ओर से 5 दिवसीय गेंदरे बॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फाइनल मुकबला के दिन कुस्ती प्रतियोगिता भी आयोजित

जागता झारखण्ड संवाददाता।
महेशपुर। प्रखंड के रोलाग्राम पंचायत के युवा सपोर्टिंग क्लब घाटचोरा के ओर से शुक्रवार को 5 दिवसीय गेंदरे बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. गेंदरे बॉल प्रतियोगिता मे उद्घाटन मैच कारगिल एफसी वनम सिदो कान्हू क्लब जालुकुण्डी के बिच खेला गया. इस गेंदरे बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रॉम, मुखिया नरेश मुर्मू, जिला बीस सूत्री सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेमब्रॉम, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश बेसरा सहित अन्य नेता शामिल हुए. मुख्य अतिथियों ने बॉल मे किक मारकर खेल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथिओ का आदिवासी परम्परागत तरीके से स्वागत किया. खेल कमिटी के अध्यक्ष बबलू हेमब्रॉम ने जानकरी देते हुए बताया की हम सभी खेल प्रेमी हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूम धाम के साथ गेंदरे बॉल के साथ साथ फाइनल के दिन कुस्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इस गेंदरे प्रतियोगिता मे कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है. फाइनल खेल 5 सितंबर को होना है.इस मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मिया ने सभी खिलाड़ियों का शुभकामनायें दिए एवं उज्जवल भविष्य के लिए कामनाये की.वही सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रॉम ने अपने सम्बोधन मे बताया की हेमंत सोरेन खिलाड़ियों के लिए विशेष कर सोचते है एवं हमेशा खेल को बढ़ावा देते है. विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की बाते बताई.इस अवसर पर साइमन मुर्मू, जोगेन मुर्मू, दिलीप हांसदा, कमिटी के सचिव सुभाषटेन टुडू, कोषाध्यक्ष सुमित सोरेन, बाबुधन सोरेन,संत हेमब्रॉम, हेमलाल हेमब्रॉम,रिफाइल टुडू, कंदना मरांडी आजाद हेमब्रॉम सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

पाकुड़ में बिजली आपूर्ति की दैनीय स्तिथि से हाहाकार, सांसद व विधायक जवाब दें: आजसू अध्यक्ष आलमगीर आलम

0

सांसद विजय हांसदा को इसबार अल्पसंख्यक भी चुनाव में नजरअंदाज करेंगे:आजसू जिलाध्यक्ष

बिजली सुधारने का 4 सितंबर तक का समय देता हूँ नहीं तो 5 सितंबर को चक्का जाम होगा:आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

जागता झारखण्ड ब्यूरो
पाकुड़: पाकुड़ जिला में बिजली आपूर्ति की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है की झारखंड राज्य की समस्त पिछड़े जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति ऐसी ही होगी जबकि यह बात कहने से गुरेज नहीं होना चाहिए कि कोयला हमारा है हमारे झारखंड राज्य की जमीन के अंदर से निकाल-निकाल कर अन्य राज्यों को बिजली आपूर्ति के लिए भेजा जा रहा है और उन राज्यों की बिजली की आपूर्ति बहुत ही अच्छा है। यह बाते आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि पाकुड़ के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष कर बिजली की आपूर्ति की स्थित दैनीय है, आम जनता बीजली की समस्या से परेशान हो रही है बच्चों का पठन-पाठन में भी दिक्कत आ रही है। आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम ने कभी भी इस विषय को गम्भीरतापूर्वक नहीं लिया ना ही इस विषय के समाधान हेतु कोई समुचित कदम उठाया ताकि नियमित रूप से इस ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सही ढंग से बिजली आपूर्ति हो सके और जनता को राहत मिल सके। आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि पाकुड़ जिला में जो मेगावाट बिजली मिलती है उसमें कटौती कर बरहरवा प्रखंड को दिया जाता है।
इन स्थानीय सांसद एवं विधायक के कारण पाकुड़ में विकास नहीं विनाश हो रहा है। ये दोनों जनप्रतिनिधि अपने खास लोगों के लाभ के लिए आदान-प्रदान में व्यस्त हैं अगर आम जनता की इस समस्या के समाधान हेतु निर्णय कार्य कदम उठाकर जनता को राहत नहीं दी गई तो एक विशाल आन्दोलन करने के लिए आजसू पार्टी मजबूर हो जाएगी। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा अपने खास लोगो को ठीकेदारी दिलाने एवं मैनेज करने में बहुत व्यस्त हैं वह क्या जनता का काम करेंगे। अल्पसंख्यकों का वोट लेकर उसे नजरअंदाज करने वाले सांसद विजय हांसदा को इसबार अल्पसंख्यक समुदाय भी चुनाव में नजरअंदाज करेंगे और अच्छे से सबक सिखाएंगे। आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम सहित कार्यकर्ताओं ने मांगपत्र बिजली विभाग के सहायक अभियंता को सौपा और कहा गया कि बिजली सुधारने का समय 4 सितंबर तक का समय देता हूँ नहीं तो 5 सितंबर को चक्का जाम होगा आश्वासन भी मिला कि बिजली की स्थिति ठीक करूंगा। मौके पर उपस्थित आजसू जिला उपाध्यक्ष मुक्लेसुर रहमान,
अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष साहेब शेख, बुद्धिजीवी अध्यक्ष समीर बाबू,
भवानीपुर मुखिया बादल शेख,
इशाकपुर पंचायत अध्यक्ष सोफीकुल शेख,
सितापहाडी पंचायत अध्यक्ष अजहरूल शेख, चेंगाडंगा पंचायत अध्यक्ष लालचंद
हिरानंदनपुर पंचायत अध्यक्ष सोफीकुल शेख, हेमउल शेख, राजीव हुसैन, जोहरुल शेख, मुशर्रफ पप्पू , मोहमेन शेख एवं सैकड़ों आजसू कार्यक्रता मौजद थे।

तीन सदस्यों ने जरूरतमंदो क़ो किया रक्तदान

0

रात्रि 1 बजे रेयर ब्लड ओ नेगेटिव जंगीपुर अस्पताल मे जाकर सफीकुल ने किया रक्तदान

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के पहल से तीन मरीजों क़ो मिला राहत | पाकुड़ सोनाजोरी सदर अस्पताल मे भर्ती हीमोग्लोबिन कम 7 वर्षीय नेहा तुरी शहरकोल का है खून कमी ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी एवं गर्भवती महिला अनाहार बीबी 27 वर्षीय कोलाबागान का उसे ए पॉजिटिव खून की कमी रही तथा रहसपुर की हामिदा बीबी 28 वर्षीय गर्भवती महिला क़ो ओ नेगेटिव खून जंगीपुर अस्पताल मे चाहिए | सभी परिवार वालो ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई और हर बार की तरह दिन हो या रात डोनर रक्तदान के लिए तुरंत तैयार हो गया तभी समूह के उप अध्यक्ष नुरुजामन रात्रि 1 बजे डोनर इसाकपुर के सफीकुल शेख 26 वर्षीय ओ नेगेटिव क़ो लेकर जंगीपुर निकल गया एवं पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर महेशपुर के अली शेख 24 वर्षीय ए पॉजिटिव गर्भवती महिला क़ो तथा तोहिदुल 23 वर्षीय इसाकपुर के ओ पॉजिटिव समय रक्तदान तब जाकर इलाज संभव हो पाया | परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं डोनर मित्रो ने कहा रक्तदान करकें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है स्वस्थ जीवन मे आगे भी करता रहुगा रक्तदान | अहम योगदान मे हाफिजूल, उप अध्यक्ष नुरुजामन, संचालक सद्दाम हुसैन, आसादुल मुल्ला, निक्की, केबलू साहा, तौफीक राज आदि रहा है |

एसडीओ ने क्रशर व खदान संचालक के साथ की बैठक

0

क्रशर संचालकों को दिया सख्त निर्देश ट्रैक्टर वाहन में 100 सीएफटी चालान से ज्यादा लोड करने पर ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई की जाएगी

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। जिला अंतर्गत पत्थर खनिज का परिवहन के क्रम में प्रायः यह देखा जा रहा है कि खनिज लदे ट्रैक्टर में 100 सीएफटी का चालान रहता है परन्तु 200-250 सीएफटी चिप्स लोड किया जाता है। ऐसे खनिजों का अवैध परिवहन मामले की रोकथाम हेतु शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने उपस्थित सभी क्रशर संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में ट्रैक्टर वाहन में 100 सीएफटी चालान के अनुसार ही चिप्स दिया जाय। यदि 100 सीएफटी से ज्यादा चिप्स छापेमारी के क्रम में पाया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर को जप्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित क्रशर यूनिट को सील करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन ट्रैक्टर वाहन में पटरा लगाया जाता है तत्काल अभियान चलाकर उन पर जुर्माने की राशि वसूली करते हुए वेल्डिंग के माध्यम से लगाये गये छड़ इत्यादि को कटिंग कराया जाय जिसका खर्च भी वाहन मालिक को उठाना पड़ेगा।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मु०, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ एवं महेशपुर, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, संबंधित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं क्रशर व खदान संचालक उपस्थित थे।