जागता झारखण्ड

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया प्रांगण स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई । इस दौरान उपस्थित सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक से पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की कार्यो की बिंदुवार जानकारी ली गई। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंडित ने आधा अधूरे छुट्टे हुई प्रधानमंत्री आवास एवं बागवानी से संबंधित वृक्षारोपण को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया । साथ ही लागडुम पंचायत में अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को पंचायत सचिव को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कड़ा
निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता , कनीय अभियंता लालू रविदास , प्रेम प्रकाश टुडू , पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।

कक्षा नवम एवं दशम के छात्राऐ को 18 वर्ष से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के प्रकिया के बारे में जागरूक किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया(पाकुड़) उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया में शुक्रवार को कक्षा नवम एवं दशम के छात्राऐ को 18 वर्ष से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के प्रकिया के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर के रूप में सह कनीय अभियंता लालू रविदास एवं प्रेम प्रकाश टुडू ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में एवं फर्म 6 ,7 एवं 8 क्या है के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चाऐ करते हुए जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया।साथ ही शिक्षक शिक्षिकाऐ को वर्गवार एप निर्वाचन साक्षरता मत्व को गठन करने हेतू दिया गया निर्देश । मौके पर बीएलओ रेखा देवी , विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ एवं छात्राऐ उपस्थिय थी।

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, थाना में हुआ मामला दर्ज

0

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बड़ासिंहपुर पंचायत के फूलोंपानी ग्राम में शुक्रवार को जमीन हेंब्रम के साथ जमीनी विवाद को लेकर खेतो में मारपीट करने से जमीन हेम्ब्रम को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया लाया जहां चिकित्सक डॉ अभय कुमार यादव प्राथमिक उपचार के बाद अंदरूनी चोट लगा है कहकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया । जमीन हेंब्रम ने पाकुड़िया थाना में आवेदन देकर विल्सन सोरेन , महान सोरेन एव अन्य पर प्राथमिकता दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया । इस वाबद थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

संस्था ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर गौ, गंगा , गीता एवम धर्म की रक्षा की ली सौगंध

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ :- गुरुवार दिनांक 31 8.2023 को कोटेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में सत्य सनातन संस्था ने एक दूसरे को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रक्षा सूत्र बांधकर गौ ,गंगा, गीता तथा धर्म की रक्षा की ली सौगंध , सत्य सनातन संस्था के सयुक्त सचिव अजय भगत ने कहा कि संस्था विगत पांच वर्षो से रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाती है, इसी निमित आज भी संस्था कोटेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर ,सभी सनातनी एक दूसरे को रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधे एवम गौ, गंगा , पवित्र भागवत गीता तथा सनातन धर्म की सेवार्थ एवम रक्षार्थ सौगंध ली, मौके पर संस्था के विधि सलाहकार -संजीत मुखर्जी, प्रिंस भगत, सत्यम भगत , सत्यम कृष्णा , राहुल राय, विशाल भगत, विश्वनाथ सरकार, विश्वजीत साहा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

सांसद व डीसी ने छह सौ बच्चों के बीच सोलर लैंप का किया वितरण

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा। अंचल क्षेत्र के आलूबेड़ा फुटबॉल मैदान में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं बीजीआर माइनिंग के सहयोग से सीएसआर के तहत पीवीटीजी के बच्चों के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी, आलूबेड़ा पंचायत की मुखिया सरिता मरांडी ने सांसद, डीसी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी सहित अन्य अतिथियों के कलाई पर राखी बांधा।

निम्लिखित स्कूलों के पीवीटीजी बच्चों को दिया गया सोलर लैम्प :-

पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक अंतर्गत संचालित कोयला कंपनी बीजीआर के द्वारा सीएसआर के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सजनीपाड़ा, प्राथमिक विद्यालय पाडेरकोला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खांडोकाटा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय बाँधकोई, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पहाड़िया आवासीय विद्यालय डुमरचिर,पहाड़िया आवासीय विद्यालय कुंजबोना के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया गया।
सांसद विजय हांसदा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर में बिजली जिला प्रशासन और कोल कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों अंधेरे में ना पढ़ाई करें इसको लेकर कंपनी के द्वारा सोलर लैंप का वितरण माइनिंग क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों के बच्चों के बीच वितरण किया गया है। बच्चों सोलर लाइट से पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्जवल बनायेंग।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने स्कूली बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि मेहनत कर आप अपने पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रौशन करें। उपायुक्त ने कहा कि सुविधाएं कम या ज्यादा हो सकती हैं लेकिन मेहनत में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोयला के माइनिंग के रॉयल्टी से डीएमएफटी का फंड आता है। कहा कि जिस क्षेत्र में कोयला का खनन हो रहा है सबसे पहले विकास उस क्षेत्र का ही होना चाहिए यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। कहा कि बीजीआर के पदाधिकारियों को खनन क्षेत्र एवं अमड़ापाड़ा का विकास करने का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएसआर के तहत सभी सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, बीजीआर के वाइस प्रेसिडेंट अनिल रेड्डी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, पीआरओ संजय बेसरा सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे।

मनरेगा के तहत वृक्षारोपण बागवानी के मजदूरों को नहीं मिल रही है मजदूरी राशि, मजदूर है परेशान

0

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़। जिला में काम न रहने के कारण मजदूरों का विदेश पलायन आम बात है, एक तरफ जहां पत्थर उद्योग के ठप होने से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है दूसरी तरफ मनरेगा योजना मैं काम करने के पश्चात मजदूरों को लेबर पेमेंट नहीं मिल रहा है जिसके चलते आम मजदूरों को अपना परिवार चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सदर प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के कुछ मजदूरों से जब पूछा गया कि आप लोग कितने दिनों से मनरेगा योजना में काम कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि हम लोग वृक्षारोपण के तहत बागवानी योजना में पिछले लगभग दो महीना से काम कर रहे हैं परंतु हम लोगों को लेबर पेमेंट नहीं मिल रहा है जिसके चलते हम अपने परिवार को चलाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने आगे बताया कि हम लोगों को लेबर पेमेंट ना मिलने के कारण विदेश जाने का मन कर रहा है क्योंकि हम लोगों को पाकुड़ जिला में काम नहीं मिल रहा है एक तरफ जहां पत्थर उद्योग ठप हो चुका है तो दूसरी तरफ मनरेगा योजना के तहत अगर कुछ काम हम लोगों को मिलता है परंतु उसमें काम करने के पश्चात लेबर पेमेंट नहीं दिया जा रहा है, मजदूरों ने जिला प्रशासन से अपनी मांग रखी है कि जल्द से जल्द उनको अपना लेबर पेमेंट दिया जाए। जिससे वह अपना पारिवारिक खर्चा उठा सके। उक्त पंचायत के मजदूरों ने खास तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम से आग्रह किया है कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का लेबर पेमेंट जल्द से जल्द मुहैया कराएं, अगर जल्द से जल्द लेबर पेमेंट मुहैया नहीं किया जाता है तो मजबूरन हम मजदूर को विदेश पलायन करना पड़ेगा जो बहुत ही हमारे लिए पीड़ा दायक होगा। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पाकुड़ प्रखंड के अक्सर पंचायत में मजदूरों को अपना लेबर पेमेंट नहीं मिल रहा है जिसके चलते सारे मजदूर की हालत एक जैसी है।

बाबूलाल मरांडी के आलीशान मकान को लेकर राजनीति तेज़, कांग्रेस ने लगाया घोटाले का आरोप

0

कांग्रेस ने की केंद्र की एजेंसी से जांच कराने की मांग

झामुमो भी लगा चुका है बाबूलाल मरांडी के ऊपर उनके आलीशान मकान को लेकर घोटाले का आरोप

2024 के लोकसभा चुनाव में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार ही जीतेगा : कांग्रेस

यासिर अराफ़ात ब्यूरो जागता झारखंड।
पाकुड़। पिछले दिनों झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को संथाल परगना बिल्डर विवाद उपकरण में एक फोटो जारी किया था इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से उन्होंने जवाब मांगा था सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से पूछा है कि वह बताएं कि इतना बड़ा आलीशान मकान क्या वह पहचानते हैं, क्या बाबूलाल मरांडी इस मकान के बारे में बता पाएंगे कि यह मकान कहां की कमाई से बना है।इस विषय पर टिप्पणी करते हुए पाकुड़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कुमार सरकार ने बाबूलाल मरांडी के ऊपर तीखा हमला करते हुए कहा है कि झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने जो भी आरोप उनके आलीशान मकान को लेकर बाबूलाल मरांडी के ऊपर लगाया है वह बिल्कुल सत्य है। आखिर इतना बड़ा आलीशान मकान बाबूलाल मरांडी ने कहां से कमाकर बनाया? क्या इसका जवाब बाबूलाल मरांडी के पास है?उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी सिर्फ दो-तीन साल ही झारखंड के मुख्यमंत्री थे तथा केंद्रीय में वन विभाग का डिप्टी मिनिस्टर थे तथा उन्होंने 10 -15 साल खुद की भी पार्टी चलाई आखिर उनका फंड कहां से आता था? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री थे उन्होंने कई घोटाले किए थे इस घोटाले के पैसे से ही इतना बड़ा आलीशान मकान उन्होंने बनाया है उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की एजेंसी से इसकी जांच कराई जाए।

सवाल: झारखंड में गठबंधन की सरकार होने के बावजूद झारखंड सरकार बाबूलाल मरांडी की (कांग्रेस के अनुसार)अवैध संपत्ति की जांच क्यों नहीं करतीहै?

कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधीन में उनकी जांच नहीं हो सकती बाबूलाल मरांडी की तो जांच केंद्र सरकार की एजेंसी करेगी।

सवाल : जब मिसफिका हसन की संपत्ति की जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पीई दाखिल कर जांच का आदेश दे सकते हैं तो बाबूलाल मरांडी की क्यों नहीं?

जब उनसे यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मिसफिका हसन सिर्फ एक भाजपा की छोटी सी प्रवक्ता है साथ ही वह एक भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता भी है इसलिए उनकी जांच राज्य सरकार कर सकती है लेकिन बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं उनकी जांच केंद्र की एजेंसी को ही करनी चाहिए।

सवाल : आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गठबंधन की क्या रणनीति है?

कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हम सभी लोग कमेटी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और यह काम बूथ स्तर पर हो रहा है। बूथ मजबूत होगा तो पार्टी भी मजबूत होगी। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता दिलो जान से अपनी पार्टी के मजबूती के लिए मेहनत और परिश्रम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हमारे राजमहल लोकसभा क्षेत्र में भी इंडिया गठबंधन का ही उम्मीदवार जीतेगा।

ट्रैफिकिंग के शिकार होने से बाल बाल बचे 05 पहाड़िया बालक अपने अभिभावक से मिले—-

0

साहिबगंज:-ट्रैफिकिंग के शिकार पांच बालकों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।
पिछले 26 तारीख की रात तीनपहाड़ थाना ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र से बरामद किया इन पांच पहाड़िया बच्चों को चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया था।
बाल कल्याण समिति के आदेश से इन्हें बालगृह में रखा गया।और उनकी काउंसलिंग की गई जिसमें यह बात निकाल कर आती है कि गांव के ही दो लोगों द्वारा इन लोगों को बहला फैसला कर दिल्ली ले जाया जा रहा था।इन लोगों को प्रलोभन दिया गया था कि लगभग ₹3000 के आसपास प्रतिमाह दिया जाएगा वहां झाड़ू पोछा का काम करना है।आज इन बच्चों के साथ उनके परिवार की भी काउंसलिंग की गई साथ में आए ग्राम प्रधानों को भी बताया गया कि आप अपने बच्चों को बाहर नहीं भेजे सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करें।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया की काउंसलिंग में जिन लोगों का नाम आया है उन पर कानूनी कार्रवाई हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को पत्राचार किया जा रहा है।इन्होंने बताया कि बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना,अन्य लाभकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस की चौकसी से बच्चे ट्रैफिकिंग के शिकार होने से बच गए।इस औसर पर बच्चों के अभिभावकों के साथ ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया,बाल कल्याण समिति सदस्य दिनेश शर्मा,बाल गृह काउंसलर रंजीत वर्मा अधीक्षक दिवाकर कुमार उपस्थित थे।

समाज सेवक डब्लू ओझा ने रक्तदान किया

0

*जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली में भाजपा कार्यालय का विधिवत सत्यनारायण भगवान का पूजा कर उद्घाटन किया गया
। जिसमें बोरीयो विधानसभा के भाजपा नेता सूर्या हांसदा भी उपस्थिति रहे उनका स्वागत समाज सेवक डब्लू ओझा अपने आवास पर अंग वस्त्र गले में ओड़ाकर उनका सम्मान किया।वही श्री ओझा ने उमा फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा रक्त कार्यक्रम में सदर अस्पताल जाकर रक्तदान भी किया। श्री ओझा ने कहा रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। लोगों से भी अनुरोध किया की ऐसे कार्यक्रम में आगे आकर रक्त दान करना चाहिए। ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त की अभाव में जान बचाई जा सकें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट का सिविल सर्जन में निरीक्षण किया

0

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज
बरहेट प्रखंड मे डायरिया के प्रकोप को देखते हुए डॉo अरविन्द कुमार सिविल सर्जन साहिबगंज के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेट का औचक निरीक्षण किए!निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेट मे भर्ती सभी डायरिया रोगियों से मिलकर हाल -चाल जाना एवं स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी लिए! सिविल सर्जन के द्वारा उपस्थित चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा -निर्देश देते हुए सभी डायरिया से पीड़ित रोगियों का विशेष ध्यान देने एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा गया! साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए की किसी भी गाँव में डायरिया फैलने की सुचना प्राप्त होते ही तुरंत उस गाँव में मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगा कर सभी डायरिया से पीड़ित रोगियों का ईलाज किया जाए एवं सभी डायरिया मरीजों को कम से कम एक सप्ताह तक चिकित्सक के निगरानी में फॉलो अप करने का निर्देश भी दिए! निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहेट में डायरिया से निपटने के लिए आवश्यक दवा, बेड, आपातकालीन चिकित्सक सेवा,पारामेडिकल कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर एवं अस्पताल परिसर में साफ -सफाई आदि को देखकर संतुष्ट हुए! साथ -साथ सिविल सर्जन के द्वारा सभी डायरिया से पीड़ित रोगियों को ताज़ा एवं गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर पीने, अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, ओ आर एस का घोल पीने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने आदि को कहा एवं किसी को भी डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर ईलाज करवाने को कहा! मौके पर डॉo संतोष टुडू, डॉo एo केo पंडित, चन्दन कुमार बीपीएम वा सभी चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मी मौजूद थे!