जागता झारखण्ड

कबीर आश्रम में सत्संग एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित हुआ

0

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमारपाठक,साहिबगंज।बुधवार महात्मा गांधी चौक के समीप कबीर आश्रम में सावन मास के राखी पूर्णिमा पर एक दिवसीय सत्संग और भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के राज्यों से संत ,महंत, साध्वी वा साधु श्रोतगण एवं वक्ता गण शामिल हुए। कबीर आश्रम में कई संत वा महंत ने मुक्ति मार्ग को लेकर श्रोताओं के बीच अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा सत्संग ही एक माध्यम है जिसके द्वारा मुक्ति प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य वक्ता महंत मसूदन साहब जॉकी भागलपुर जिले का दूसरा महंत वैंकेज साहब कटिहार जिला से थे । महंतों ने कहा सही मार्ग से गलत दिशा में जा रहे जीव को सही मार्ग पर लाने के लिए चलने के लिए एकमात्र गुरु के शरण ही रहता है क्योंकि संसार में एक गुरु ही ऐसा व्यक्ति है जो अंधकार से प्रकाश की ओर आपको ले जा सकते है। आपके अंदर अंधकार उठने वाली बुराइयों को दूर कर सकते हैं। जीवन में गुरु का सर्वोत्तम स्थान है।
इस मौके पर संत रामानंद साहब, संत गोपाल साहब संत कृष्णा साहब, संत जगदीश साहब, सत दीप नारायण साहब, साध्वी रुक्मणी ,साहब संत रिंकू, संत और महंत ने भाग लिया। वही महंत शंकर दास के देख रेख में आयोजन वा भंडारा का कार्यक्रम किया गया।

जिला में बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप, मलेरिया डेंगू का बढ़ रहा है खतरा,

0

कांग्रेसी नेता अर्धेन्दु गाँगुली ने जिला प्रशासन से की फॉगिंग कराने की मांग

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़। जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह कांग्रेसी दिग्गज नेता अर्धन्दु गांगुली ने नगर परिषद तथा उपायुक्त महोदय से मांग की है कि पाकुड़ शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग का इस्तेमाल किया जाए जिससे मच्छरों से काटने वाली बीमारी जैसे मलेरिया डेंगू आदि बीमारी से बचा जा सके उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिले में कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश से मौसम में हो रहे बदलाव के चलते मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ सकती है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी के रोकथाम को लेकर अभियान चलाया है।मलेरिया के ज्यादातर मरीज ग्रामीण इलाकों से मिलते हैं ऐसे में ग्रामीण इलाकों में भी जागरूकता अभियान चलाने की ज़रूरत है . जगह जगह पर डीडीटी का छिड़काव भी किया जाना चाहिए . मलेरिया मच्छर की फीमेल प्रजाति एनोफिलीज के काटने से फैलता है. इस मच्छर में प्लाज्मोडियम नाम का जीवाणु पाया जाता है. इसी से संक्रमित होकर लोग बीमार पड़ते हैं. मलेरिया के लक्षण शुरूआत के 2 से 3 दिनों के अंदर ही दिखने लगते हैं. मलेरिया होने पर बुखार आना, सिर दर्द होना, उल्टी होना, मन मचलना, ठंड लगना, चक्कर आना, थकान होना, पेट दर्द, थकान और बैचेनी होना जैसे लक्षण शामिल हैं.
हालांकि अब तो वैक्सीन्स से मलेरिया का बचाव हो जाता है, लेकिन कई बार ये बीमारी मौत का कारण भी बन जाती है. ऐसे में जरूरी है कि मलेरिया से बचाव के लिए सावधानियां बरती जाए. इसके लिए
मच्छर-दानी लगाकर सोएं और सफाई का ध्यान रखें
घर के अंदर और आस-पास मच्छर मारनेवाली दवा छिड़कें
मोस्कीटो रिपेलेंट मशीनों का इस्तेमाल जरूर करें
घर के दरवाज़ों और खिड़कियों पर जाली लगाएं
ऐसे कपड़े पहनें जो पूरे शरीर को ढके
घर के अंदर या आस-पास पानी जमा ना होने

भारतीय वायु सेना के द्वारा मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी

0

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 व 18 सितंबर 2023 को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर स्थित भारतीय वायुसेना के स्टेशन में आयोजित भर्ती रैली में हो सकते है शामिल

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। भारतीय वायु सेना के द्वारा अहर्ता पूर्ण करने वाले झारखण्ड के उम्मीदवारों के लिए 15 और 18 सितंबर 2023 को मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए एयरमैन भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर में स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आयोजित भर्ती रैली में शामिल हो सकते है। 15 सितंबर से शुरू होने वाले पहले चक्र में, 26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी, जिन्होंने 10+2 की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं। वहीं 18 सितंबर को होने वाले रैली के अंतिम चक्र में 26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी अथवा 26 दिसंबर 1999 से 26 दिसंबर 2002 के बीच जन्मे विवाहित अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं।इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह के 6:00 से सुबह के 10:00 बजे तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.airmenselection.cdac.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है।

कृषि विभाग से दी गई टपक सिंचाई योजना का बीडीओ ने किया निरीक्षण

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
हिरणपुर। प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने बुधवार को कृषि विभाग से लाभान्वित टपक सिंचाई योजना के लाभुकों से मिलकर कार्यस्थल पर योजना का निरीक्षण किया।
कुल 8 लाभुकों में से 6 लाभुक केन्दुआ पंचायत, 1 लाभुक सुन्दरपुर पंचायत एवं 1 लाभुक बरमसिया पंचायत के हैं। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो, बीटीएम मोहम्मद जुनेद उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर किया गया बैठक

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाडा़-प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार देर शाम को श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत ने की। वहीं बैठक में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत के द्वारा विगत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा दिया गया.एवं सर्वसम्मिति से इस वर्ष भी दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत को ही पुनःबनाया गया।दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बबलू भगत एवं समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के द्वारा पूजन को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।वही बैठक में आगामी वर्ष 2024 में दुर्गा मंदिर निर्माण के एक सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित विचार-विमर्श भी किया गया।वही मंदिर में दुर्गा माँ की प्रतिमा को बीरकिट्टी के शिल्पकार भव्य तरीके से बनाने का कार्य कर रहे है। बैठक में उपस्थित पूजन को भव्य तरीके से मनाने को लेकर सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी राय दी. वही दुर्गा पूजा समारोह के अवसर पर अलग-अलग पूजा में बच्चों के लिए रंगोली, नृत्य, संगीत, आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।भव्य पंडाल के साथ-साथ आकर्षक फूलों से सजावट किया जाएगा। साथ ही पूरे बाजार क्षेत्र में माइक तथा लाइट लगाने की बात कही गई। सदस्यों द्वारा बताया गया कि मंदिर के सामने आकर्षक मीनाबाजार,ब्रेकडान्स,आकर्षक लाइट,साउंड,भांगड़ा,पंडाल, सेल्फी पॉइंट,जैसे विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई जाएगी जो मेला का आकर्षक बने.विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता से संबंधित चर्चा की गई अंत मे पूजा समिति के अध्यक्ष सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक को समापन किया गया।मौके पर उपस्थित संजय भगत,मनोज भगत,दशरथ भगत,विजय भगत,सरोज मंडल,भूटान भगत,सुनिल मंडल,विनोद भगत,मनोज वर्मा,सुधीर भगत,राज आनंद,निखिल कुमार,रंजीत कुमार,श्रीराम भगत,मुकेश कुमार,दीपंकर भगत,संजय भगत,मृत्यंजय भगत,संतोष भगत,सहित ग्रामीण के अलावे पूजा समिति के सदस्य दर्जनों की संख्या में मौजूद थे।

:–वर्दी की कायम रखी शान, थानेदार ने रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान

0

:–मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची को रक्तदान कर जान बचाई

:–रक्तदान मानवता की सच्ची भावना को दर्शाता है :थानेदार सतीश

जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़: पाकुड़ में लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदाताओं की सूची लंबी होती जा रही है।सूचना मिलने पर ये लोग रक्त के लिए स्वयं दौड़े चले आते हैं।बुधवार को थैलेसीमिया से बीमार बच्ची के लिए मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने रक्तदान किया।बताया जाता है कि थैलेसीमिया से पीड़ित 12 वर्षीय मुसलेमा खातून पालसबोना गांव की रहने वाली है।बच्ची के पिता बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता को लेकर काफी चिंतित थे।इसके बाद परिजनों ने ब्लड बैंक में जाकर पता किया तो वहां भी ब्लड मौजूद नहीं था।थक हार कर इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानीज शेख से सम्पर्क किया। तो बानीज ने मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार को फोन कर बच्ची की खून की आवश्यकता बताया। ड्यूटी में तैनात थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जैसे ही सुना तुरंत रक्त देने के लिए तैयार हो गए और पाकुड़ पुराना सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिाकोष में जाकर एक युनिट रक्तदान किया। थाना प्रभारी के साथ-साथ फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष फरजान शेख ने चांचकी के अरशद शेख हीमोग्लोबिन की कमी मरीज को ओ पॉजिटिव रक्त,मासूद आलम ने गंधाईपुर के नाजिमा बीबी जिसको हीमोग्लोबिन की कमी है को ए पॉजिटिव रक्त, बल्लभपुर के तूफान शेख ने सितेसनगर के गर्भवती महिला अनाहार बीबी को ए पॉजिटिव रक्त व गंधाईपुर का असिकुल शेख ने चांचकी के गर्भवती महिला रुकसाना खातून को ओ पॉजिटिव रक्तदान किया।इस मौके पर थाना प्रभारी सतीश ने कि रक्तदान से अगर किसी की जान बच सकती है। इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है।रक्त देने से दानवीर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता, लेकिन थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर लोगों के घरवालों के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाई जा सकती है।एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है, इस मूलमंत्र को अपनाते हुए हर किसी को परोपकार के लिए आगे आना चाहिए।वही फाउंडेशन के अध्यक्ष बानीज शेख ने कहा की आप आज किसी की मदद करिए, कल ईश्वर किसी ना किसी रूप में आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगा इसी कई सारे उद्देश्य को लेकर इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा लगातार ब्लड डोनेशन किया जाता है जिसके माध्यम से हम उन सभी जरूरतमंद को रक्तदान प्रदान करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं फाउंडेशन जिस प्रकार हेल्थ सेक्टर पर काम कर रही है। उसको लेकर हमने रक्तदान करने के लिए रक्त वीरों को तैयार किया है जिसमें समय-समय पर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रक्त की जुगाड़ किया करते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के द्वारा आगामी 09 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के द्वारा आगामी 09 सितंबर को पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित मामले का निष्पादन किया जायेगा।

सुलहनीय आपराधिक वाद

N.I. Act., U/S138 से संबंधित वाद

धन वसूली वाद

मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद

श्रम विवाद

बिजली बिल और पानी बिल से संबंधित वाद

पारिवारिक/वैवाहिक वाद

भूमि अधिग्रहण संबंधि विवाद

वेतन, भत्ते, सेवानिवृति आदि से संबंधित सेवा मामले

राजस्व वाद-दाखिल खारिज से संबंधित वाद

अन्य सिविल वाद, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझााया जा सकता है

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 09.09.2023 के लिए इसकी प्री -लोक अदालत कन्सीलिएसन सीटिग्ंस नियमित रुप से दिनांक 09.07.2023 से प्रत्येक कार्य दिवस को सम्बंधित न्यायालय मे आयोजित की जा रही है‌। तदनानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत एंव इसके प्री-लोक अदालत कन्सीलिएसन सीटिग्ंस मे सभी पक्षकारगण उपस्थित होकर अपने-अपने वादो का दिनांक- 09.09.2023 के राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निष्पादन करायें।निवेदन है कि निर्देशित माध्यम से उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा कर इस अवसर का पूर्ण लाभ उठायें।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

0

फोटो
जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज ,मंगलवार।खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड,रांची के निदेश के आलोक में जिला खेल कार्यालय,साहेबगंज द्वारा सिदो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपराह्न 4:00 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।*
वहीं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, सकरीगली एवं
डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज तथा आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र
साहेबगंज के खिलाड़ी मो अली,अनीश कुमार, विवेक कुमार यादव, युवांश देव, पृथ्वी राज मंडल, बिंदु कुमारी को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने सम्मानित किया गया।बालिका वर्ग 60 मीटर
।-पवनी कुमारी
।।- अनोखी कुमारी
।।।- रोशनी कुमारी
बालक वर्ग 60 मीटर
।- गौतम महतो
।।- एमानुएल किस्कू
।।।- कृष्णा कुमार कबड्डीबालिका विजेता – शाहिद फूलो हांसदाउपविजेता – शाहिद झानों हांसदाबालक
विजेता – शहिद सिदो कान्हु मुर्मू उपविजेता – चांद भैरव।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी,चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो रंजीत सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधवचंद्र घोष, साहेबगंज आवासीय एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, डे बोर्डिंग एथलेटिक कोच अशोक कुमार, डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक कोच शर्मिला कुमारी, गौतम कुमार, निमाई चौधरी ,सूरज कुमार, धर्म कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक, बंटी राज, रवि कुमार समेत आवासीय एवम बालिका डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी उपस्थित थे।

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखी की दुकानों पर उमड़ी भीड़।

0

फोटो
जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज, मंगलवार। सावन मास में रक्षाबंधन मानने को लेकर शहर के सभी चौक चौराहे पर रक्षाबंधन की दुकान सज धज कर तैयार है। दुकानों पर 1 रुपए से लेकर 250 रुपए कीमत के राखी बिक रहा हैं।
राखी का त्यौहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोरी में बांधने वाला त्यौहार है ।इस दिन बहन अपने भाई को हाथ में रक्षा बांधती है। उनके मंगल कामना के लिए चंदन का टीका लगाती है ।रक्षाबंधन में राखी व रक्षाबंधन का अधिक महत्व है ।शास्त्र अनुसार इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को है। हिंदू धर्म में उदया तिथि मानी जाती है। वहीं पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10:58 बजे शुरू होगी इसके साथ ही भद्रा की शुरुआत भी 30 अगस्त की सुबह 10:58 से शुरू हो जाएगी और रात 9:01 पर समाप्त होगी। भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है इसलिए राखी बांधने का सही समय 31 अगस्त की सुबह 7:05 से पहले है। 30 अगस्त को पूर्णिमा वाले दिन भद्रा का साया होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज ने एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता करवाई।

0

फोटो
जागता झारखंड बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज, मंगलवार।युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज द्वारा मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर जिले के सदर प्रखंड में राष्ट्र खेल दिवस के रूप में एकदिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर साहिबगंज सदर प्रखंड के टॉकीज फील्ड पर एक दिवसीय मैत्री पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता अंगारा साइनगल टीम साहिबगंज एवं निंभंगा किचन टीम के बीच मैत्री फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में चांद भैरव युवा क्लब के अध्यक्ष विनय टुडू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि हम राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के रूप में मनाते हैं भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर मनाया जाता है यह दिन 1928, 1932, और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जी के जन्मदिन का प्रतीक है उन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किए वह भारतीय और विश्व हॉकी में एक महान हस्ती हैं उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह होता है तथा खेल के महत्व के बारे में बताया कि खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका रखते हैं खेलों के माध्यम से करियर भी बना सकते हैं फिट इंडिया के माध्यम से भी हम शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखते हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज सदर प्रखंड के राष्ट्र स्वयंसेवक चंदन कुमार व कौसर अंसारी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में अंगारा साइनगल टीम साहिबगंज एवं निंभंगा किचन टीम के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।