जागता झारखण्ड

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्रा ने मेजर ध्यानचंद के जन्म तिथि को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया।

0

फोटो
जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज,मंगलवार।भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत 29 अगस्त 2023 को भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आज साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक, दो ,तीन के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार संतोष के द्वारा हुआ। यहां उपस्थित राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार प्रशांत भारती ,मनोज गुप्ता ,डॉक्टर शोभा मुर्मू, जीसू हांसदा ,डॉ राजीव कुमार सिंह ,डॉक्टर मेघा कुमारी, क्रिस्टीना देवगन महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ स्वयंसेवकों ने कई खेलो का खेल को खेला । शतरंज के खेल प्रथम मुदित कुमार दूसरा स्थान राजेश कुमार तीसरा स्थान राजा कुमार को मिला ।वही बैडमिंटन में पहला स्थान राजेश कुमार सिंह, दूसरा स्थान कारण राज हुए। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समीर कुमार मुदित कुमार ,आफरीन ,मेघा, आरती, सुरभि, नीतू ,वैशाली, चंदन गुप्ता दीपांशु, राजेश कुमार सिंह राजकुमार पवन कुमार इंद्रजीत ज्योत्सना मौजूद थे।

अवैध लॉटरी की खरीद बिक्री करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

0


फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज, मंगलवार। पुलिस को मिली सूचना अनुसार नगर थानान्तर्गत हबीबपुर में बख्तावर एवं कारू नाम के व्यक्ति के द्वारा अपने आवास से अवैध लॉटरी की खरीद बिक्री की जा रही है।
उपरोक्त सूचना के आलोक में शशि भूषण चौधरी, नगर प्रभाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए 1. मो साकि जमाल अंसारी उर्फ बख्तावर उम्र करीब 20 वर्ष पिता अशीरउदीन अंसारी, हबीबपुर, 2- मो० फकरुदीन अली उर्फ कारू उम्र करीब 48 वर्ष पिता स्व. नियाजान अली, हबीबपुर मस्जिद रोड, दोनो थाना नगर, जिला साहेबगंज को विभिन्न कम्पनियों का अवैध लॉटरी टिकट एवं 13 पीस हिसाब की कॉपी सहित एक नोट बुक के साथ रंगे हाथ गिरफतार करने में पुलिस को सफलता मिली ।बरामद लॉटरी टिकट का बाजार में अनुमानित कीमत करीब 41 हजार रुपया होगा। जप्त मोबाईल में एक दिन में करीब एक लाख रूपये के लॉटरी बिक्री के प्रमाण मिले है साथ ही जप्त लॉटरी से संबंधित नोट बुक एवं कॉपी से करीब 10 लाख के लॉटरी बिक्री के प्रमाण मिले हैं। गिरफतार अभियुक्त से लॉटरी के श्रोतों के बारे में पूछने पर आवश्यक जानकारी दी है जिसकी जाँच टीम कर रही है।
उपर्युक्त संदर्भ में नगर थाना कांड सं0-83/ 23 दिo-29.08.23 धारा 420/34 भा.द.वि एवं 07 लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के अन्तर्गत काण्ड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
1-मो. साकिब जमाल अंसारी उर्फ बख्तावर उम्र करीब 29 वर्ष पिता अशीरउदीन अंसारी, सा० हबीबपुर, थाना नगर, जिला साहेबगंज 2- मो० फकरुदीन अली उर्फ कारू उम्र करीब 48 वर्ष पिता स्व. मियांजान अली, हबीबपुर मस्जिद रोड, थाना नगर जिला साहेबगंज का रहने वाला है।वही बताते चलें मो. साकिब जमाल अंसारी उर्फ बख्तावर उम्र करीब 29 वर्ष पिता अशीरउदीन अंसारी, हबीबपुर, थाना नगर जिला साहेबगंज , नगर थाना कांड सं0-102/21 दि0-10.09.21 धारा 419/420/467/468/ 471 भा.द.वि.का अपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों के पास से लॉटरी की टिकट अनुमानित कीमत करीब 41 हजार रूपया , रजिस्टर 13 (तेरह) अदद , नोटबुक एक अदद, मोबाइल फोन 1अदद बरामदगी की गई। वही जप्त मोबाइल में एक दिन में करीब 1 लाख रुपए की लॉटरी बिक्री के प्रमाण मिले हैं।वही जप्त लॉटरी टिकट से संबंधित नोटबुक एवं कॉपी से करीब 10 लाख के लॉटरी बिक्री के प्रमाण मिले हैं पुलिस इसके स्रोतों की जांच में जुट गई है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी नगर प्रभाग, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता नगर थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार सिंह प्रभारी एसटी एससी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक जगन्नाथ पान, नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अनुपम कुमार मुफस्सिल थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ कुमार नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मुरली मनोहर सिंह नगर थाना, हवलदार बागुन पूर्ति मुफस्सिल थाना आरक्षी बाबू धन बेसरा टाइगर मोबाइल फगुआ तिगरा टाइगर मोबाइल विजय हंसदा अंगरक्षक नगर प्रभाग राजकुमार यादव टाइगर मोबाइल विजेंद्र यादव दाल में शामिल थे।

पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ एवं जिला खेल विभाग पाकुड़ की ओर से नीरज चोपड़ा के पदक जीतने पर मनाया गया विजय उत्सव ।

0

नीरज चोपड़ा को भारत का नाम रोशन करने पर दी गई बधाई।

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। जिला स्तर स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में जिला खेल विभाग पाकुड़ एवं पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा विजय उत्सव मनाया गया । उत्सव में अतिथि के रूप मैं जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार , पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ (बुल्टी) तथा पाकुड़ जिला ओलंपिक सघं अध्यक्ष
श्री अर्धेन्दू शेखर गांगुली,उपस्थित थे! भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। वे ऐसे करने वाले पहले भारतीय बने हैं । इस प्रतियोगिता के इतिहास में भारत ने ओवरऑल तीसरा मेडल जीता है । हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट मैं आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार की रात को अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता। विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर जिला खेल विभाग एवं जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा खिलाड़ियों के बीच मिठाई बांटी गई और भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगाया गया। साथ ही साथ आतिशबाजी कर विजय उत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रणवीर सिंह, एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जयदेव कुमार, जिला ओलंपिक संघ के संघ संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, शिक्षक दिलीप कुमार राय, शिक्षक आनंद कुमार भगत, प्रवीण कुमार,वुशु प्रशिक्षक नारायण चंद्र रॉय, एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजेश कॉल, फुटबॉल प्रशिक्षक रेखा कुमारी, भैरव चुंडा मुर्मू,अज्जू मंडल आदि संघ के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

अज्ञात वाहन की चपेट में आया 30 वर्षीय युवक मौके पर ही तोड़ा दम

0

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

प्रशासन ने दिया मुआवजा देने का आश्वासन

यासिर अराफ़ात ब्यूरो जागता झारखंड।

पाकुड़। मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुमारपुर पंचायत के 30 वर्षीय युवक सलीम शेख को बरहरवा पाकुड़ मुख्य मार्ग काशीला पर एक अज्ञात वाहन में अचानक धक्का मार दिया जिसके कारण सलीम शेख के सर पर गहरी चोट आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना घटित होने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया दोनों तरफ से आ रही गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया। जिसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस बल अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची साथ ही अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे, परंतु आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर हावी था कि ग्रामीणों को समझाना बड़ा ही प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा था, ग्रामीणों ने कई तरह की अपनी तरफ से मांगे रखी जैसे मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर का होना, गाड़ियों की तेज गति को रोकने के लिए कानून बनाना तथा मृतक सलीम शेख के लिए मुआवजे की भी मांग ग्रामीणों के द्वारा रखी गई। इधर मौके पर पहुंचे अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह परिवार वालों को बताया कि पीड़ित परिवार को हिट एंड रन के तहत 2 लाख तथा आपदा से एक लाख और पारिवारिक लाभ के रूप में ₹20000 दिए जाएंगे। अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने परिजनों से आवश्यक कागजात की मांग की और उन्होंने बताया कि जितनी जल्दी कागजात हमें मिलेगा उतनी जल्दी काम होगा उन्होंने आगे कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गांव के ही 30 वर्षीय सलीम शेख मवेशियों के लिए खेत से घास लेकर साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन ने अचानक से सलीम शेख को धक्का मार दिया। जिसके कारण उसके सर पर गंभीर चोट आई थी जिस वजह से वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।आखिर में पुलिस और प्रशासन ने सब को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोना जोड़ी भेज दिया। इधर अचानक से सलीम शेख की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, सलीम शेख के परिजन तथा रिश्तेदार इस बात से चिंतित थे कि सलीम शेख के पांच बच्चों का देखभाल कौन करेगा उनकी परवरिश कैसे होगी? सलीम शेख ही अपने परिवार का एक अकेला कमाने वाला व्यक्ति था जो अब इस दुनिया में नहीं है तथा वह अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़कर गए हैं।

बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को जरुरी दिशा निर्देश दिया

0

जागता झारखंड संवाददाता।
लिट्टीपाड़ा। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता, अपूर्ति, कृषि,पंचायती राज, जेएसएलपीएस, विद्युत, बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित बाल विकास विभागों के विभागाध्यक्षों से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में विद्युत विहीन विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सभी मतदान केंद्रों में विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के लिए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आता हैं। नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटर में निर्धारित समयावधि के अन्दर संचालित योजनाएं जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना से संबंधित कार्य को समेकित प्रयास कर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को आपस में प्रभावी ढंग से समन्वयित कर कार्य करने का सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड होने के कारण विकास की गति को तेज़ करने के लिए सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में सभी विभागों के इंडिकेटर में संबंधित विभागाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में प्रखंड लिट्टीपाड़ा परिसर में चिन्तन शिविर का आयोजन किया जायगा जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अपूर्ति सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रकाश मंडल, विद्यानंद मुर्मू, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के.सी.दास ,महिला पर्यवेक्षिका चंदना सिंह, प्रमिला प्रमिला हेम्ब्रम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास सहित अन्य कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय (बैंक कालोनी) स्टेडियम एवं रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम पाकुड़ में विभिन्न खेलों यथा तीरंदाज़ी, कबड्डी, रस्सा कसी (स्वदेशी खेल) एवं बैडमिंटन का किया गया आयोजन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय पाकुड़ द्वारा स्वदेशी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज जिला स्तरीय स्टेडियम(बैंक कालोनी) पाकुड़ में तीरंदाज़ी का आयोजन किया गया। वही जिले के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में कबड्डी, रस्सा कसी एवं बैडमिंटन का भी आयोजन किया गया। इस आयोजित खेल का उदघाटन जिला बीस सूत्री अध्यक्ष श्याम यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित विमल, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रुप से किया। सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शत शत नमन किया गया।
जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 245 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रत्येक खेलों में विजेता उप विजेता होने वाले टीम को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल के आयोजन से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया।

हत्या का अभियुक्त चल रहा था फरार, पुलिस ने धर दबोचा,भेजा जेल

0

सौरभ भगत जनता झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा।थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 2021 में सोना मरांडी भाटीकानदर जिसे 6 टुकड़े में काटकर बासलोय नदी में गाड़ दिया गया था ,प्राप्त जानकारी के अनुसार फरारी अभुयुक्त को बीते रात एसआई जलधर हेम्ब्रम ने गुप्त सूचना के आधार पर दलबल के साथ भाटीकानदर गाँव मे कड़ी मशक्कत के बाद छापेमारी कर धर दबोचा और कानूनी प्रक्रिया कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि कांड संख्या 17/21 के फरारी अभुक्त मांझी टुडू की गिरफ्तारी हुई है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली इसके पश्चात टीम गठित कर छापेमारी की गई थी छापेमारी में पुलिस बल
राज कुमार सिंह ,मुकेश देहरी, केदार
सहित एसआई जलधर हेम्ब्रम मौजूद थे।

काला कपड़ा पहन कर आया चोर, दिनदहाड़े लाखों की हुई चोरी

0

सौरभ भगत जगत झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा। थाना क्षेत्र के रसिक टोला काली मंदिर के समीप अंजन भगत के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई.. चोर काला कपड़ा पहनकर आया और घर में घुस कर अंजन भगत की 13 वर्षीय पुत्री (रिशु कुमारी) को बेहोश कर चोर ने 3 मिनिट के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया हैं..मिली जानकारी के अनुसार तीन चार नकाबपोश चोर अंजन भगत के घर के पास आए और घर का दरवाजा खोलने के लिए बोला.. घर पर अंजन भगत की पुत्री अकेली थी.. अंजन भगत की पुत्री ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही चोरों ने बेहोशी की स्प्रे उनके नाक पर लगा दी..जिससे लड़की बेहोश हो कर गिर गई.चोर घर में घुसे और बड़े सफाई के साथ पलंग के नीचे रखें सूटकेस को लेकर फरार हो गए।

अंतिम सोमवारी को भक्तों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक

0

सौरभ भगत जागता झारखंडसंवाददाता।
अमडा़पाडा़-सावन महीने के अंतिम सोमवार को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों का तांता सुबह से ही देखा गया।अहेल सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव और बोल बम के नारे सुनाई दे रहे थे। थाना परिसर स्थित बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर,डाक बंगला स्थित शिव मंदिरों में बड़े तादाद में शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।बेलपत्र,फल,फूल दूध,चंदन सहित अन्य पूजन वस्तुओं के साथ मंदिर पहुंचे। महिला,पुरुष सहित बच्चे भी शिव भक्ति में सराबोर नजर आए। सभी शिवालयों में संध्या में श्रंगार पूजा किया गया। सावन की अंतिम सोमवारी के दिन कई शिव भक्ति निकटवती भौरी बाबा मंदिर के अलावा काठीकुंड और बरहेट के शिवगादी स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी जाति दिखे।

वृक्षारोपण के तहत बागवानी का किया गया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बनियापसार पंचायत के मोहली गायपाथर में सोमवार को सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने कमाल अंसारी के जमीन में लगा वृक्षारोपण का निरीक्षण कर लाभुक अंसारी को कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही उसी गांव के कुतुबुद्दीन अंसारी एवं सामुएल मरांडी के दीदी बाड़ी के निरीक्षण करते हुए मौसम के अनुसार सब्जी लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता गुप्ता ने दोनों लाभुको कुतुबुद्दीन अंसारी एवं सामुएल मरांडी को कहा कि गढ्ढा भराई के पश्चात आम एवं इमारती पौधा यथाशीघ्र लगावे। मौके पर रोजगार सेवक जितेन रविदास एवं लाभुक उपस्थित थे ।