जागता झारखण्ड

लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। सोमवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर सत्यापन, मतदाता सूची का पन्ना वेरीफिकेशन व इसके अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा 04- लिट्टीपाड़ा (अ.ज.जा)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ हरिवंश पंडित द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड सभागार में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक की। घर-घर सत्यापन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विलोपन आदि प्रपत्र साथ – साथ करने को कहा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्डों के विभिन्न मतदान केंद्र अंतर्गत कुल मतदाता, सत्यापन किये गये मतदाताओं की संख्या, अर्हता तिथि के अनुसार योग्य मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में आवश्यक त्रुटि व निराकरण के लिए भरे गये विभिन्न प्रपत्रों की संख्या, मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की सुविधा की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। घर-घर सत्यापन में मतदाता के खराब फोटो, ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो को रंगीन फोटो में बदलने, सत्यापन उपरांत निर्वाचन आयोग से प्राप्त स्टीकर को घर-घर चिपकाने की समीक्षा की गई। साथ ही मतदान केंद्र संख्या 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोपहाड़ी का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और मतदाताओं से सम्पर्क कर जाँच एवं पूछताछ किये।
बैठक में लिट्टीपाड़ा, अमडापाड़ा एवं हिरणपुर के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, कुमार देवेश द्विवेदी, उमेश कुमार स्वांसी सहित 04-लिट्टीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन के सभी निर्वाचन सुपरवाईजर समेत अन्य मौजूद थे।

बीडीओ मनोज कुमार ने सब्जी बीज एवं कीट का वितरण किया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के चार गाँवो में सोमवार को चांदना , बंगावाड़ी , चौकिशाल एवं विजयपुर में उड़ान परियोजना जो कि जेएसएलपीएस के सौजन्य से चलाया जा रहा है एवं मनरेगा से दीदी वाड़ी के तहत चयनित 45 पीवीटीगी परिवारों को पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार ने सब्जी बीज एवं कीट का वितरण किया।साथ ही कीट में 8 प्रकार के बीज है , जिसमे बैगन , मिर्ची , झिंगा, मूली , लौकी , खीरा , करेला सहित भिंडी है। इस अवसर पर प्रखंड पंचायत पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील , प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत यादव , प्रखंड परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार , एफटीसी अनूप कुमार के साथ आदिम जनजाति के सभी महिलाएं उपस्थित थे।

इंसानियत फाउंडेशन के उप अध्यक्ष सह तीन सदस्यों ने किया रक्तदान, बचाई मरीजों की जान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों की बात की जायें तो रक्तदान क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान जरूरतमंदो के लिए साबित हो रहा है, मनुष्य की जीवन बचाना बेहद नेकी का कार्य है |खून की जरूरत उस परिवार से पूछा जायें जिनके पास आर्थिक या डोनेट करने योग्य व्यक्ति न हो लाचार वेबसों के लिए ही इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों हमेशा मदद के लिए तत पर है , सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती गुमानी श्रीकुण्ड के गर्भवती महिला रेनू 24 वर्षीय देवी क़ो ए पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी, दूसरा पाकुड़ के अर्नपूर्णा कलोनी के27 वर्षीय पंकज साहनी डाइलेसिस मरीज क़ो ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी, तीसरा पाकुड़ के बेतसी बेरा 14 वर्षीय बच्ची क़ो ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी सभी मरीजों क़ो खून चढ़ाने की सलाह डॉक्टर ने दिया परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद गुहार लगाते ही समूह सदस्यों दौर पढ़े रक्तदान के लिए गामनी के आफताब आलम 30 वर्षीय 9वीं बार ए पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिला क़ो, रतन कुमार ने ओ पॉजिटिव तथा समूह के उप अध्यक्ष सानाउल अंसारी ए नेगेटिव 4वीं बार रक्तदान किया और कहा स्वस्थ जीवन मे हमेशा असहाय जरूरत मंदो के साथ रहुँगा रक्तदान महादान, ख़ुशी ख़ुशी करें इसे दान मौक़े पर कोषाध्यक्ष फरजन शेख, कर्मचारी नवीन कुमार थे |

प्रगतिशील बाल विद्यालय का किया गया उद्घाटन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। प्रगतिशील बाल विकास संस्था के द्वारा पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखण्ड धरमखापरा पंचायत और चंडालमारा पंचायत में प्रगतिशील बाल विद्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख़्य जिला समन्वयक मोहम्मद नजीरुद्दीन महेशपुर के प्रखंड समन्वयक छोटन शेख वार्ड नंबर 4 के बसीर शेख और नाजिया खातून भी मौजुद रहे प्रगतिशील विद्यालय के सेविका नाज़िया सुल्ताना और बहामुनि मरांडी के द्वार बच्चों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा दी जाएगी और साथ ही बच्चों को पेंसिल बुक स्लेट और खाने की भी व्यवस्था कराई जाएगी

प्रगतिशील बाल विद्यालय का किया गया उद्घाटन

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। प्रगतिशील बाल विकास संस्था के द्वारा पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखण्ड धरमखापरा पंचायत और चंडालमारा पंचायत में प्रगतिशील बाल विद्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख़्य जिला समन्वयक मोहम्मद नजीरुद्दीन महेशपुर के प्रखंड समन्वयक छोटन शेख वार्ड नंबर 4 के बसीर शेख और नाजिया खातून भी मौजुद रहे प्रगतिशील विद्यालय के सेविका नाज़िया सुल्ताना और बहामुनि मरांडी के द्वार बच्चों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा दी जाएगी और साथ ही बच्चों को पेंसिल बुक स्लेट और खाने की भी व्यवस्था कराई जाएगी

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि

0

6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अब 31 अगस्त तक करा सकते हैं आवेदन

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs इस लिंक के माध्यम से कर सकते है आवेदन

अधिक जानकारी के लिए पाकुड़िया महेशपुर व पाकुड़ के अभ्यर्थी 7004473597 व लिट्टीपाड़ा हिरणपुर अमड़ापाड़ा के अभ्यर्थी 8541805455 नंबर पर कर सकते है संपर्क

उपायुक्त ने की निर्धारित तिथि तक आवेदन करने की अपील

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। जवाहर नवोदय विद्यालय तेलिया पोखर वा जवाहर नवोदय विद्यालय सीलमपुर में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 25 अगस्त से बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गई है। छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं आवेदन करने वाले छात्रों का प्रवेश के लिए 20/01/2024 को चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने छात्रों से तय तिथि तक आवेदन करने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा संचालित विद्यालय है। यह विद्यालय पूर्णतः आवासीय है।इस विद्यालय में अपने ही जिले के कक्षा 5 में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए है जिनकी आयु 01/05/2012 से 31/07/2014 की बीच है वो ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।विद्यार्थी किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 3, 4 व 5 में अध्ययन किया हो आवेदन के पात्र है। कक्षा 6 से 12वी तक निःशुल्क शिक्षा तथा सर्वांगीण विकास किया जाता है। बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सह-शैक्षिक तथा पूर्णतः आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ निःशुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधिया, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि गतिविधियां* करवाई जाती हैं। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs इस लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। तेलिया पोखर में नामांकन के लिए पाकुड़िया महेशपुर व पाकुड़ के अभ्यर्थी 7004473597 पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं सीलमपुर में नामांकन के लिए लिट्टीपाड़ा हिरणपुर अमड़ापाड़ा के अभ्यर्थी 8541805455 पर संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

साहिबगंज की ज्येष्ठाराज पहली सफलता मे पांच प्रतियोगिता परीक्षा में मारी बाज़ी ।

0

साहिबगंज की ज्येष्ठाराज पहली सफलता मे पांच प्रतियोगिता परीक्षा में मारी बाज़ी ।

फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक, साहिबगंज।
साहिबगंज , सोमवार।मन में चाह और लगन हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। ऐसे ही साहिबगंज सकरोगढ़ गैस गोदाम निवासी सरकारी शिक्षक दिनेश पासवान, मां संगीता देवी की पुत्री ज्येष्ठाराज ने 2023 में प्रथम बार ही पांच प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं ज्येष्ठाराज ने बताई कि उन्होंने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा संत जेवियर स्कूल साहिबगंज किए हैं। जबकि बीए साहिबगंज कॉलेज से किए हैं । वहीं एमए की परीक्षा पटना से करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी की । वर्ष 2023 में प्रथम बार सभी प्रतिभागिता परीक्षा में बैठे। प्रथम बार ही सभी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल किया है। जिसमें एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क , एसएससी (सीजीएल) एसएससी (सीएचएसएल) के अलावा एसबीआई (पीओ) की परीक्षा में शामिल है। वर्तमान में बेंगलुरु में एसबीआई (पीओ) के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा परिवार को देते हैं। उन्होंने बताई की मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।

फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक, साहिबगंज।
साहिबगंज , सोमवार।मन में चाह और लगन हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। ऐसे ही साहिबगंज सकरोगढ़ गैस गोदाम निवासी सरकारी शिक्षक दिनेश पासवान, मां संगीता देवी की पुत्री ज्येष्ठाराज ने 2023 में प्रथम बार ही पांच प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं ज्येष्ठाराज ने बताई कि उन्होंने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा संत जेवियर स्कूल साहिबगंज किए हैं। जबकि बीए साहिबगंज कॉलेज से किए हैं । वहीं एमए की परीक्षा पटना से करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी की । वर्ष 2023 में प्रथम बार सभी प्रतिभागिता परीक्षा में बैठे। प्रथम बार ही सभी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल किया है। जिसमें एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क , एसएससी (सीजीएल) एसएससी (सीएचएसएल) के अलावा एसबीआई (पीओ) की परीक्षा में शामिल है। वर्तमान में बेंगलुरु में एसबीआई (पीओ) के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा परिवार को देते हैं। उन्होंने बताई की मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।

शहर के शिवालय में भक्तगण ने पूजा अर्चना की।

0


फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज ,सोमवार।सावन मास के आठवें सोमवारी पर बिजली घाट के उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों शिव भक्तों ने मुक्तेश्वर घाट वा अन्य गंगा घाटों पर स्नान कर साहिबगंज मुख्यालय के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना भक्तगण ने किया।वही गंगा स्नान करने के बाद उत्तर वाहिनी गंगा में मां गंगा के पूजा अर्चना भी किया। सावन मास के हालांकि भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण गंगा डूब जाने से हजारों लोगों को गंगा स्नान में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा। वही स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने शहर में स्थित पुलिस लाइन शिव मंदिर,गंगा घाट शिव मंदिर, महाकालेश्वर धाम शिव मंदिर में भक्तों ने शिव मंदिर में जाकर वहां शिवालय पर गंगाजल अर्पित कर पूजा अर्चना किया। सभी शिवालियों को झालर बत्ती एवं फूल मालाओं से सजाया गया हैं।लगभग अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिरों में भीड़ देखी गई। मान्यता ऐसी है कि सावन के सोमवारी को पूजा अर्चना करने से भोले बाबा मन वांछित फल देते हैं। शहर में जगह जगह भक्ति का गाना से वातावरण भक्ति में देखी गई। शहर के बाजारों में भी फल फूल की दुकानें सजाया गया था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना के गांव में द्वितीय चक्र कीटनाशी छिड़काव का मॉनिटरिंग सिविल सर्जन ने किया।

0

फोटो
जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक, साहिबगंज।
साहिबगंज, सोमवार। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतना के अंतर्गत तलबड़िया गाँव मे आईआरएस द्वितीय चक्र कीटनाशी छिड़काव का मॉनिटरिंग डॉo अरविन्द कुमार सिविल सर्जन साहिबगंज के द्वारा किया गया! जिसमे एसएफडब्ल्यू रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, घोल बनाने की प्रक्रिया, पम्प का प्रवाह दर आदि का अवलोकन किए! सिविल सर्जन महोदय के द्वारा एमपीडब्ल्यू , सहिया एवं छिड़काव कर्मियों को छिड़काव से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण छिड़काव करवाने को कहा गया! सिविल सर्जन के द्वारा ग्रामीणों को छिड़काव से सम्बंधित जागरूक करते हुए घर के सभी कमरों, गौशाला, बरामदा आदि जगहों मे छिड़काव करवाने को कहा गया! मौके पर मोo मुशाहिद अख्तर एफएलए, आशिमूल हक़ केटीएस , एमपीडब्लू , सहिया एवं सभी छिड़काव कर्मी आदि मौजूद थे!

एसपी नौशाद आलम ने बरहरवा थाना का किया औचक निरीक्षण

0

👉 डीएसपी से विधि व्यवस्था की ली जानकारी

बरहरवा/साहिबगंज:पुलिस कप्तान नौशाद आलम रविवार की देर शाम बरहरवा थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में डीएसपी से विधि व्यवस्था की जानकारी ली। थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। सभी लंबित कांडों का अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने ओडी में बैठने वाले पुलिस पदाधिकारी की जानकारी ली। डीएसपी को थाना में आने वाले फरियादियों की समस्या सुनकर तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया। रात्रि गश्ती का स्थिति तेज करने, वारंटी को अभिलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई की भी अवलोकन किया। एसपी ने कहा कि बरहरवा थाना का निरीक्षण पहली बार किया गया है।थाना की पंजी संधारण व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था संतोषप्रद है। मौके पर डीएसपी प्रदीप उरांव,इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे ।

शेरशहवादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करवाने की मांग को लेकर कमिटी का गठन

0

बरहरवा/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित +2 मिल्लत हाई स्कूल मैदान में रविवार को शेरशाहवादी मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बैठक कर शेरशाहवादी संघर्ष समिति का गठन किया।जिसका मुख्य उद्देश्य बरहरवा प्रखंड में शेरशाहवादी मुस्लिम समुदाय के लोगों को शेरशाहवादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करवाना है।इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष और धरना प्रदर्शन के रास्ता अपनाया जाएगा। कमिटी के अध्यक्ष के रूप में फारोग अहसान, सचिव मो. आजमाइल, कोषाध्यक्ष तोफाईल शेख को मनोनीत किया गया।संघर्ष समिति के अध्यक्ष फारोग अहसान ने कहा कि वर्ष 2013-14 तक बरहरवा अंचल कार्यालय द्वारा शेरशाहवादी समुदाय के मुस्लिमों को शेरशाहवादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता था। लेकिन उसके बाद इस अति पिछड़े समुदाय को हाशिए पर धकेलने के लिए षड्यंत्र के तहत अधिकारियों द्वारा अस्पष्ट और मनमाने कारणों का हवाला देते हुए शेरशाहबादी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर रोक लगा दिया गया और उसकी जगह शेख जाति के नाम से जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाने लगा। करीब एक दशक इसके लिए कागजी पत्राचार करने के बावजूद अब तक उक्त प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। जिससे इस समुदाय की पहचान और अस्तित्व संकट में है और केंद्रीय स्तर पर आरक्षण का लाभ न मिलने पर पढ़े लिखे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। इसको देखते हुए स्थानीय शेरशाहवादी युवाओं ने बाध्य होकर संघर्ष समिति का गठन कर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष और धरना प्रदर्शन के माध्यम से शेरशाहवादी प्रमाण पत्र निर्गत करवाने का निर्णय लिया है।