जागता झारखण्ड

काँग्रेस पार्टी का हर सदस्य पीड़ितों की सेवा में तत्त्पर,जरूरत पड़ने पर दें सूचना:अशोक दास

0

बरहरवा:-बरहरवा प्रखण्ड स्थित कालू पंचायत के बेलडांगा ग्राम में विगत कुछ दिनों पूर्व दो गुटों के बीच आपस में झगड़ा होने पर एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसका नाम अरविन्द रमानी पिता महावीर रमानी है जिसे अस्पताल ले जाने के बाद उनका देहांत हो गया इस पर सुबे के माननीय मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर 20सुत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास मृतक के परिवार से मिले एवं उनके परिवार को साड़ी,लुंगी सहित बच्चों के बीच कपड़े दान दिए तथा उनके परिवार को सब्र तथा हिम्मत रखने की बात कही साथ ही यह भी कहा की आगे किसी भी प्रकार की जरूर हो तो कांग्रेस पार्टी के किसी भी सदस्य को सूचना दे दीजियेगा कांग्रेस पार्टी का हर एक सदस्य आप सबों की सेवा में तत्पर रहेगा।मोके पर आफताब आलम,दाऊद सेख,अनारूल सेख,वसीम, प्रदीप सहित स्थानीय ग्रामीण व अन्य काँग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बरहरवा से चोरी टोटो तिलडांगा में जब्त,चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा,धुनाई की, फिर किया पुलिस के हवाले

0

बरहरवा/साहिबगंज:बरहरवा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक से टोटो चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा।इसके बाद चोर को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की ।फिर एनटीपीसी पुलिस फांड़ी थाना को सोंप दी।बताया जा रहा है कि रबीबुल शेख,पिता जहरूल शेख ग्राम भीमपाड़ा ने स्टेशन चौक के समीप टोटो खड़ा कर पैसेंजर का इंतजार कर रहा था।कुछ देर बाद वापस लौट कर देखा तो खड़े किए गए स्थान पर उसका टोटो नहीं है ।उसने इधर-उधर चारों तरफ खोज की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला।इधर चोरी की हुई टोटो लेकर चोर फरक्का थाना क्षेत्र के तिलडांगा ग्राम होते हुए भाग रहा था ।तभी ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त चोर को पकड़ लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने एनटीपीसी फान्ड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोटो एवं चोर को साथ ले गए।एनटीपीसी थाना पुलिस ने मामले को बरहरवा थाना पुलिस को सौंप दिया है।फिलहाल बरहरवा थाना पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। चोर की पहचान राजू कुमार महतो पिता स्वर्गीय मोहन महतो के रूप में की गई है

सर्पदंश से महिला की मौत

0

बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुआल पंचायत के छोटा केंदुआ में एक महिला की की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छोटा केंदुआ की जल सहिया सेलिना हंसदा(50) बीते रात को अपने घर के जमीन में सोई हुई तभी अचानक किसी जहरीले सांप ने जांघ में काट लिया। आनन फानन में परिजनों ने बरहेट के शीतल पहाड़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इंजेक्शन व स्लाइन चढ़ाने के बावजूद महिला को बचा नही पाया। इधर पुआल पंचायत की मुखिया टेरेसना मरांडी ने सर्पदंश से मौत की पुष्टि की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित समीक्षा की।

0

फोटो
जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज,रविवार।हाउस टू हाउस सर्वे कार्य, पन्ना वेरिफिकेशन मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, हटवाना एवं अन्य निर्वाचन कार्यो का लिया जायज़ा।समाहरणालय स्थित सभागार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल(निर्वाचन) विभाग, झारखंड के0 रवि कुमार की अध्यक्षता में ई0आर0ओ0,ए0ई0आर0ओ0,कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के प्री0 रिवीजन एक्टिविटी के तहत क्रियान्वित विभिन्न्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने पोलिंग बूथ की स्थिति जानकारी ली जहां उन्होंने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले पोलिंग बूथ, बीएलओ की संख्या एवं सुपरवाइजर की संख्या की जानकारी ली। इस बीच बताया गया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 383 बोरिया विधानसभा क्षेत्र में 346 एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 277 मतदान केंद्र है,जबकि इतने ही बीएलओ भी कार्यरत हैं।
हाउस टू हाउस वेरीफिकेशन एवं सर्वे की समीक्षा के दौरान मुख्यतः मल्टीप्ल एंट्री,मृतक मतदाता, परमानेंटली शिफ्टेड मतदाता, मतदाता का वेरिफिकेशन एवं बीएलओ के कार्यो नाम सुधार, फोन नंबर बदलाव, पता सुधरवाने की समीक्षा की गई।
वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा पन्ना वेरिफिकेशन, हाउस टू रोल आदि की गई है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली।
इस क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से पन्ना वेरिफिकेशन का तरीका जाना एवं उन्होंने कहां-कहां पर वेरिफिकेशन किए हैं इसकी समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने कितने का फॉर्म भरा कितने मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है कितनों का नाम एवं पता गलत है मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर नहीं जुड़ा है आदि को कैसे वेरीफाई किया है इसकी भी जानकारी ली।
इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने फार्म मोबिलाइजेशन की समीक्षा की जिसमें उन्होंने फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 आदि की समीक्षा करते हुए कितने फार्म प्राप्त हुए हैं वैसे बूथ जहां शून्य फॉर्म प्राप्त हुए हैं इसका कारण जाना तथा इसी संबंध में आवश्यक एवं उचित निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधा की समीक्षा की गई। इस बीच उन्होंने कहां पर हेल्प डेस्क हैं तथा नहीं उपलब्ध हैं, प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था, रैंप,साइनेज आदि शौचालय पीने के पानी की सुविधा आदि है कि नहीं इसके लिए सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों ने बूथ का भौतिक सत्यापन किया है। इसकी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस बीच उन्होंने रेशनेलाइजेशन और पोलिंग स्टेशन की समीक्षा की जहां बताया गया कि कुछ एक मतदान केदो का भवन स्थान परिवर्तन का प्रस्ताव भी दिया गया है।
जिसमें साहिबगंज से 13 राजमहल से 16,उधवा से 04,मंडरो से 13 एवं पतना से 04 मतदना केंद्रों का स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव दिया गया है।
वहीं 80 वर्ष के अधिक उम्र वाले मतदाताओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से स्वयं वेरिफिकेशन करने को कहा।
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रखंड बार लोएस्ट वाटर टर्न आउट की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे उपायुक्त राम निवास यादव,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

नवादा पंचायत में ड्रेन निर्माण में हो रही है भारी अनियमितता, घटिया सामग्री का हो रहा है उपयोग

0

नाली के फाउंडेशन में बिना पिसीसी के हो रहा है कार्य

बालू की जगह डस्ट का हो रहा है उपयोग

घटिया ईट का हुआ है इस्तेमाल

जागताझारखंड ब्यूरो।
पाकुड़।सदर प्रखंड के नवादा पंचायत के पूर्वी टोला में मुखिया फंड से निर्माण हो रहे ड्रेन (नाली) में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है, विश्वत सूत्रों के अनुसार ड्रेन निर्माण करते समय जो फाउंडेशन बनाया जाता है जिसमें पीसीसी ढलाई की जाती है, हो रहे उक्त निर्माण कार्य में पीसीसी ढलाई नहीं किया गया है, साथ ही निर्माण कार्य में बालू की जगह डस्ट का इस्तेमाल हुआ है, इसके अलावा उक्त निर्माण कार्य में घटिया ईट का इस्तेमाल हुआ है जिसे बांग्ला भाटा का ईट कहा जाता है। हालांकि एस्टीमेट के हिसाब से अच्छी क्वालिटी का ईंट का इस्तेमाल होना है।ठेकेदार द्वारा कार्य स्थल पर किसी तरह का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि ठेकेदार की मंशा ठीक नहीं है ठेकेदार चाहता ही नहीं की आम लोगों को इस बात का इल्म हो कि उक्त निर्माण कार्य कितनी राशि से बन रहा है, विश्वस्थ सूत्रों के अनुसार उक्त निर्माण कार्य लगभग200000
राशि से हो रहा है। इसकी लंबाई
लगभग 150 फीट के करीब है। कार्य स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि उक्त निर्माण कार्य से ग्रामीण भी खुश नहीं है, निर्माण कार्य में हो रहे घटिया सामग्री के इस्तेमाल से परेशान ग्रामीणों ने डीसी महोदय से भी जांच की गुहार लगाई है।बहरहाल जो भी हो ठेकेदार के इस तरह के रवैया से समाज के लोग परेशान रहते हैं, इन्हीं लोगों के कारण ग्रामीण क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा घोटाला होता है और योजना ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती। इस योजना में भी अगर उचित कार्रवाई की जाए तो विभाग के सामने कई तथ्य उजागर होने की संभावना है। उक्त निर्माण कार्य की अगर ईमानदारी से जांच की जाए तो कहीं ना कहीं उक्त निर्माण कार्य में घोटाले की बू आ रही है।

क्या कहते हैं कनीय अभियंता

इस संबंध में जब कनीय अभियंता जूलियस हांसदा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर पहुंचकर हम हो रहे निर्माण कार्य की जांच करेंगे

बीपीओ ने क्या कहा

बिपिओ अजित टुडू ने इस संबंध में जानकारी देने के बाद कहा कि विकास योजना में किसी भी तरह की गड़बड़ी या घोटाला को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसकी उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार

0

जागता झारखंड विशेष संवाददाता राजेश कुमार यादव।

पाकुड़। भाई- बहन का प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आ रहा है। इस कारण बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सज गयी है। इस बार लोगों में रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिसको लेकर दुकानदार ने रंग बिरंगी राखी से दुकान सजा रखी है। भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अभी से ही अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर किसी न किसी जुगाड से भेज रही है। जिसके लिए पोष्ट आफीस का सहारा लिया जा रहा है या किसी को परदेश जाने की सूचना पर बहन उसके सहारे अपने भाई तक राखी भेज रही है। बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है। दिल्ली और कोलकाता की बनी राखियों से बाजार में दुकान सजकर तैयार है। महंगाई के बावजूद बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्वाक्ष के अलावा कई तरह की फैंसी राखी से शहर सजी हुई है। अभी होलसेल दुकानों पर राखी की खरददारी के लिए भीड उमड रही है। शहर के मुख्य बाजार में राखियों की दुकानें खुली है। जहां थोक से लेकर दुकान तक राखी की बिकी हो रही है। हालांकि महंगाई का असर रक्षा बंधन पर्व पर भी साफ दिखाई दे रहा है। राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत तक तेजी आई है। साथ ही स्टाइलिश राखियों, ब्रेसलेट, मोतियों, मेटल एवं भईया-भाभी राखी खूब बिक रही है।

राखियों की बिक्री बढ़ी: । आगामी 30 – 31अगस्त को रक्षा-बंधन के त्योहार को ले कर रंग-विरंगी राखियों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है।दुकानों के अलावा फुटपाथों पर भी राखियों की बिक्री हो रही है। बच्चों के लिए बाजार में टैडी, छोटा भीम, डोरीमोम, पवजी कई तरह के राखियों है। राखी का थोक विक्रेता मनोज रजक ने कहा कि बाजार में थोक में एक रुपये से लेकर 150 रुपये तक राखी का दाम है।वही हरिनडांगा बाजार,से हाटपाड़ा ,तक राखी की बाजार सजी हुई है।

अमडा़पाडा़ में चोरों के हौसले बुलंद चोर मस्त पुलिस पस्त

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा:- अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रसिक टोला काली मंदिर के समीप अंजन भगत के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। चोर काला कपड़ा पहनकर आया और घर में घुस कर अंजन भगत की 13 वर्षीय पुत्री (रिशु कुमारी) को बेहोश कर चोर ने 3 मिनिट के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:30 बजे तीन चार नकाबपोश चोर अंजन भगत के घर के पास आए और घर का दरवाजा खोलने के लिए बोला। घर पर अंजन भगत की पुत्री अकेली थी। अंजन भगत की पुत्री ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही चोरों ने बेहोशी की दवा उनके नाक पर लगा दी। जिससे लड़की बेहोश हो कर गिर गई।चोर घर में घुसे और बड़े सफाई के साथ पलंग के नीचे रखें सूटकेस को लेकर फरार हो गए। सूटकेस में सोना,चांदी के जेवरात और दो लाख रुपये थे।अंजन भगत ने बताया कि घर से लगभग हम सभी सपरिवार अपने पुराने मोहल्ला सकरी गली गए हुए थे। घर में मेरी पुत्री अकेली थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घर में घुस कर लाखों के जेवरात के साथ नगद दो लाख रुपया लेकर फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलते ही हम लोग घर पहुंचे तो देखा कि मेरी पुत्री बेहोश होकर जमीन पर गिरी पड़ी है।उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।अमड़ापाड़ा में दिन प्रतिदिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं।

विद्यार्थीयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रति भरोसा और ज्यादा बढा है। विद्यार्थीयों के हर समस्या को लेकर परिषद मुखरता से समाधान की ओर अग्रसर है

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ की जिला बैठक जिला संयोजक गुंजन तिवारी के नेतृत्व में योग भवन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान , स्वावलंबी भारत विमर्श इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई । जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने बताया कि जिले के सभी छः प्रखंडों में अभाविप की सदस्यता अभियान चल रही है विद्यार्थीयों में परिषद् के प्रति भरोसा और ज्यादा बढा है। विद्यार्थीयों के हर समस्या को लेकर परिषद मुखरता से समाधान की ओर अग्रसर है। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि आज सिर्फ परिषद का कार्य शैक्षणिक परिसरों तक सीमित नहीं रह गया है। सेवार्थ विद्यार्थी और विकासार्थ विद्यार्थी जैसे आयाम कार्यों के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच समाज में सेवा एवं पर्यावरण के प्रति निष्ठा के भाव को लेकर परिषद पूरी सक्रियता से कार्यरत है ‌। चाहे जिले में प्लस टू विद्यालयों की कमी का विषय हो या एकमात्र महाविद्यालय केकेएम कॉलेज में शिक्षकों की कमी अथवा नामांकन सीटों में वृद्धि का विषय परिषद ने पूरी सक्रियता के साथ समाधान की दिशा में प्रयास किया है। मौके पर जिला संयोजक गुंजन तिवारी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंकित साहा, पाकुड़ नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा, हिरणपुर सदस्यता प्रभारी रंजीत साहा,महेशपुर सदस्यता प्रभारी जीत साहा, पाकुड़ सदस्यता प्रभारी आनंद भंडारी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झारखंड राज्य चाय विकास समिति की बैठक कर विकास पथ पर आगे बढ़ने की बात कही।

0


फोटो
जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज, रविवार। समाज में व्याप्त समस्याओं का निराकरण हेतु झारखंड राज्य चांय विकास समिति की आवश्यक बैठक साहेबगंज जिला मुख्यालय स्थित ग्राम – बड़ा जिरवाबाड़ी चानन वार्ड न.24 काली स्थान में चांय समाज के समाजसेवी सह गायक बटोरण मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास और समृद्धि को सुदृढ़ एवं सशक्त करने के लिए प्रत्येक सप्ताह, सप्ताहिक बैठक की जायेगी, साथ ही बैठक के माध्यम से समाज की छोटी -छोटी समस्याओं को हल करने का भी प्रयास किया जायेगा। बैठक में झारखंड राज्य चांय विकास समिति द्वारा आरक्षण सहित विभिन्न दिशाओं में किये जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य रूप से आज की बैठक में झारखंड राज्य चांय विकास समिति के प्रदेश महासचिव दीप नारायण मंडल, समाज के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार मंडल, प्रदेश समिति सदस्य , धर्मराज मंडल, गोपाल मंडल, कैलाश मंडल, विक्रम मंडल, अतुल मंडल, सुधाकर मंडल, धर्मराज मंडल, रंजीत मंडल, बौधनारायण मंडल, महेश मंडल, करण मंडल, विवेकानंद मंडल,बेचन मंडल,कैलाश मंडल ,अरुण मंडल,सूरज मंडल चैता मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।*

संघ की मजबूती देने के लिए कुर्मी क्षत्रिय महासभा जिला इकाई शाखा संगठन की ओर से मासिक बैठक की।

0

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज,रविवार । शहर के झरना कॉलोनी इमली टोला स्थित मंटा मंडल आवास में
जिला इकाई अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महा सभा बैठक रविवार को आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रेम लाल मंडल,के द्वारा किया गया।पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं प्रगति पर उपस्थित लोगों के बीच चर्चा की गई।इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की प्राथमिक सदस्यता एवं सहयोग राशि हेतु रसीद पर आपस में विचार विमर्श किया गया।
संघ को मजबूती प्रदान करने का संकल्प एवं सुझाव भी दिए। इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया की जिले के सभी प्रखंडों में पारिवारिक की सूची एवं सदस्यता रशीद को वितरित किया गया। सभी प्रखंडों के कमिटी द्वारा घर घर जाकर पारिवारिक सूची तैयार कर अपने समाज को सशक्त किया जाय,साथ ही कुर्मी जाति को झारखंड राज्य में एसटी,जाति में शामिल करने हेतु जारी आंदोलन को पूर्ण समर्थन लेने का निर्णय लिया गया है।वहीं जिला अध्यक्ष प्रेमलाल मंडल उर्फ मंटा मंडल ने अपने संबोधन में उपस्थित एवं कमजोर सदस्यों को समाज के मुख्यधारा में शामिल करने के लिए एवं सहयोग करने का संकल्प लिया।इस बैठक में मुख्य रूप से ,प्रवीर कु सिन्हा,मनिंद्र नाथ राय, अजय कुमार चौधरी, राजेश कुमार,रमन कुमार,चंदन कुमार सिंह , कुणाल किशोर राय, सुबोध सिंह, शैलेश सिन्हा,अशोकसिन्हा,आशीष प्रसाद ,संगीता सिन्हा,शशि शेखर सिन्हा,मुन्ना कुमार सिंह,सुभाष राय,संजय सिंह पटेल,सुभम कुमार उर्फ गोलू,सुनील कुमार मंडल एवं अन्य लोग मौजूद थे।