जागता झारखण्ड

उपायुक्त ने की झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने की अपील

0

इस वर्ष के जुलाई माह में 37 लोगों ने उठाया पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ

उपायुक्त ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना के माध्यम से मिल रही है बड़ी राहत

यासिर आराफ़ात ब्यूरो जागता झारखण्ड।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने की अपील लोगों से की है। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि गरीब एवं जरुरतमंद दो-पहिया वाहन धारकों को महंगाई से राहत देने के लिए झारखंड सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा 25 रूपए प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जिसके तहत हर महीने 10 लीटर पेट्रोल की खरीद पर 250 रूपये की सब्सिडी राशि आवेदक नागरिकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष के जुलाई माह में मात्र 37 कार्डधारियों ने इसका लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1,96724 कार्डधारी है। जिसमें पीएच 1,63243, एएवाई कार्डधारी 19,703 व ग्रीन कार्डधारी 13778 शामिल है। उन्होंने सभी कार्डधारियों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना के माध्यम से बड़ी राहत मिल रही है। उपायुक्त ने कहा कि योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार भी किया गया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अफवाओं पर ध्यान न देते हुए योजना का लाभ उठाए। कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से ऐसे कार्डधारी जिनके पास दो पहिया वाहन हैं ,उन्हें पेट्रोल की बढ़ती मंहगाई से राहत दिलाना है। उन्होंने सभी कार्डधारियों से उक्त योजना संबंधित जानकारी व आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए अपने डीलर अथवा प्रखंड मुख्याल में एमओ या फिर जिला मुख्यालय में जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क करने की बात कही है।

कौन ले सकते हैं लाभ
आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ सिर्फ वो नागरिक उठा सकते है जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखण्ड खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड होगा। राशन कार्ड में सभी परिवार वालो का आधार कार्ड नंबर दर्ज होना जरुरी है। इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी केवल उन्ही 2 पहिया वाहनों को मिलेगी जो झारखण्ड में रजिस्टर्ड होंगे।इस योजना का लाभ उठाने के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

कैसे करे आवेदन

-सबसे पहले आपको झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023 कीआधिकारिकवेबसाइट jsfss.jharkhand.gov.inपर जाना होगा।

-अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।

-इसके बाद होमपेज पर आपको झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

-अब इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।

-अब इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

-अब भेजे गए OTP को दर्ज करे।

-अब इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।

-अब इसके बाद आपको अपने परिवार के सदस्यों में से अपने नाम का चयन करना होगा।

-अब इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करना होगा।

-अब इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे।

जनजाति सूरक्षा मंच की जिला समिति का पुनर्गठन किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़ ) प्रखंड के गिरिवनवासी कल्याण परिषद तालवा केन्द्र में रविवार को जनजाति सूरक्षा मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ राजकिशोर हांसदा एवं प्रांत सह संयोजक सुलेमान मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में जनजाति सूरक्षा मंच की जिला समिति का पुनर्गठन किया गया । इसमें जनजाति सूरक्षा मंच के संरक्षक के रूप में स्टेफान हेम्ब्रम और निर्मल टुडू तथा जिला संयोजक शिवठाकुर किस्कू, जिला सह संयोजक जयसेन बेसरा एवं वकील बेसरा को मनोनीत किया गया। मौके पर जनजाति सूरक्षा मंच के प्रखंड समिति का भी विस्तार किया गया, इसमें महेशपुर प्रखंड संयोजक नरसिंह सोरेन, पाकुड़िया प्रखंड संयोजक रामश्रीजन हेम्ब्रम,आमडापाडा प्रखंड संयोजक बिहारी मरांडी को नियुक्त किया गया। डा राजकिशोर हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय जनजाति सूरक्षा मंच का गठन वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था । इसका मुख्य उद्देश्य 70 साल से जनजाति समुदाय के साथ जो अन्याय हो रहा है,उस अन्याय को समाप्त करने के लिए ही राष्ट्रीय जनजाति सूरक्षा मंच काम कर रहा है,जो लोग जनजाति धर्म संस्कृति को छोड़कर इसाई और मुस्लिम बन गये है वैसे लोग जनजाति का 80 प्रतिशत लाभ ले रहे हैं यही सबसे बड़ा अन्याय है। इस विषय को सबसे पहले डा कार्तिक उरांव ने 1970 में लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था, उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा के 348 सांसदों का हस्ताक्षर करवाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया था। डा कार्तिक उरांव का अधुरा कार्य को पूरा करने के लिए ही जनजाति सूरक्षा मंच कार्य कर रहा है। इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद के जिला संगठन मंत्री बुधन हेम्ब्रम, अमर भगत, सनातन सोरेन,, मांझी हांसदा, निर्मल मरांडी,,गोमस्ता हेम्ब्रम,शिवजतन मुर्मू आदि उपस्थित थे।

पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के साथ की चर्चा

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार सरकार के निवास स्थान पर संगठन से संबंधित चर्चा करने के लिए रविवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी गण मिलने पहुंचे । 2024 को लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला अध्यक्ष के साथ संगठन से संबंधित विशेष रूप से मजबूती करने हेतु चर्चा किया गया ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू , जिला महासचिव राजकुमार भगत , जिला सचिव पूर्व जिला परिषद स्टेशन मरांडी , गनी शेख , कमाल अंसारी के साथ अन्य उपस्थित थे।

मानवता का परिचय देते हुए इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों प्रतिदिन कर रहे रक्तदान

0

खून का कोई मजहब नहीं होता है -रक्तवीर

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदो क़ो खुशियाँ अपना खून दानकर देते आ रहे है, इस कलयुग मे सब अपना अपना कामों मे लगा है लेकिन पाकुड़ मे एक ऐसा संस्था जो दूसरों के बारे मे ज्यादा ध्यान देकर मदद कर रहा है, यह युवाओं का सराहनीय प्रयास पाकुड़ मे एक अलग पहचान का मोहताज होगा | सदर अस्पताल पाकुड़ सोनाजोरी मे एडमिट किडनी इन्फेक्शन पीड़ित 56 वर्षीय ताजकेरा बीबी रानीपुर निवासी है खून जरूरत पड़ी बी पॉजिटिव एवं कोलकाता मे एक बच्ची 6 वर्षीय गोपिला माल पात्रा हीमोग्लोबिन बहुत कम है उसे ए पॉजिटिव खून की जरूरत रही |परिवार वालों ने संस्था के एक्टिव सदस्यों से संपर्क किया और तुरंत खून की व्यवस्था हो गया |महेशपुर से आरिफ शेख और असीम शेख बी पॉजिटिव डोनेट किया एवं सेहबू आलम कोलकाता मे ए पॉजिटिव रक्तदान किया तब जाकर इलाज संभव हो पाया | रक्तवीरों ने कहा खून का कोई मजहब नहीं होता है हिन्दू मुस्लिम न करें आपस मे भाईचारे के साथ रहे |

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो के प्रसूति वार्ड में महिला ने छह छह उंगली वाले बच्चों का जन्म दिया!

0


फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज , रविवार।जिले के मंडरो प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सिमरा पंचायत के बड़ा केंदुआ गांव की रहने वाली एक महिला मेरी हांसदा ने एक विचित्र बच्चे का जन्म दिया है। इस नवजात शिशु के दोनों हाथ वह दोनों पैरों में छह छह उंगलियों के साथ-साथ मुंह में दो दांत भी है। शिशु के पिता जोकिन सोरेन के घर में संतान के जन्म लेने को लेकर परिवार सहित खुशी का माहौल है। बच्चे को देखने के लिए आसपास व परिजनों एवं शुभचिंतकों की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जुट गई है ।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मोहन सिंह जाटव ने बताया कि एएनएम पूनम कुमारी महिला की नॉर्मल डिलीवरी करने में सफल रही ।बच्चों का वजन 2 किलो 450 ग्राम है ,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

खाटू बाबा श्याम मंदिर में 71 निशान अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।

0


फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज,रविवार।मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं वा पुरुष निशान शोभा यात्रा चौक बाजार स्थित डाकिनाथ मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर निकाला गया।यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए शहर के यमुना दास चौधरी बालिका विद्यालय के पीछे पुरुषोत्तम गली में स्थापित खाटू बाबा श्याम मंदिर में संपन्न हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती ज्योति अग्रवाल के द्वारा किया गया। मंदिर में भक्तों के द्वारा 71 निशान अर्पित कर मंदिर परिसर में कीर्तन भजन व प्रसाद वितरण मौजूद भक्तो के बीच हुआ।वही मिली जानकारी अनुसार संध्या बेला में भी भजन कीर्तन मंदिर परिसर में की जाएगी। निशान यात्रा एवं पूजा अर्चना का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के एकादशी शुक्ल पक्ष को की जाती है। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी सचिव अंकित केजरीवाल, अध्यक्ष सूरज शर्मा ,कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सरोज चौधरी, सोनी चौधरी ,पिंकी गोयल, निशा सुरेखा ,प्रियंका तंबाकू वाला, बीना अग्रवाल एवं अन्य लोग शामिल थे।

वार्षिक परीक्षा में हॉनर एवं मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को सम्मानित किया गया।

0


फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज रविवार। संत जेवियर स्कूल इंग्लिश मीडियम के ऑडिटोरियम में संत जेवियर स्कूल हिंदी मीडियम का 18 वा वार्षिक पुरस्कार वितरण 2023 कार्यक्रम आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षण ने उपस्थित लोगों को मन को अपनी ओर आकर्षित किया। वही वार्षिक परीक्षा 23 में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को अपने वर्ग में ओनर एवं मेरिट अंक प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि के हाथ से प्रमाण पत्र वा मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर दुर्गानंद झा , विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक, छात्र-छात्रा एवं अभिभावकगण शामिल हुए।

0

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) कमिटी का विस्तार किया गया।
फोटो

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज, रविवार। विकासशील इंसान पार्टी (वी आईपी) का शहर में स्थित मछुआ सहकारी समिति साहिबगंज के परिसर में पार्टी के विस्तार सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें संगठन का विस्तार किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने किया ।बैठक में मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल सरकार शामिल हुए ।पार्टी विस्तार में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी , जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,जिला सचिव अवधेश कुमार सिंह, साहिबगंज नगर अध्यक्ष रजनीश चौधरी, साहिबगंज नगर युवा अध्यक्ष आदित्य द्विवेदी, नगर यूवा उपाध्यक्ष रवि कुमार यादव व संतोष कुमार यादव ,युवा नगर उपसचिव आशीष कुमार यादव व मुकेश कुमार गौड़ तालझारी प्रखंड अध्यक्ष युगेश महलदार को बनाया गया।

आईइग्नू अध्ययन केंद्र साहिबगंज महाविद्यालय में नामांकन 31जुलाई 23 तक होगी।

0

जागता झारखंड ब्यूरो बचन कुमार पाठक साहिबगंज।
साहिबगंज, शनिवार।इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, देवघर के निर्देशानुसार इग्नू अध्ययन केन्द्र- 3605 साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज के समन्वयक डाॅ ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जुलाई 2023 सत्र के लिए निम्नलिखित कार्यक्रमों में नव नामांकन ऑनलाईन दिए गए लिंक – https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम सेदिनांक 31 अगस्त 2023 तक ले सकते हैं। नामांकन हेतु कार्यक्रम के
पीजी कोर्स एम. ए. (इंग्लिश ,हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र,समाज शास्त्र, अर्थ शास्त्र,लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास)
यूजी कोर्स बी.ए.(इंग्लिश ,हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र,अर्थशास्त्र लोक प्रशासन मनोविज्ञान ,बीसीओएमजी, बीएससीजी,आदि!)
जुलाई 2023 सत्र के लिए पुनः पंजीयन 31 अगस्त तक हो रहा है
अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केन्द्र -3605 साहिबगंज महाविद्यालय. साहिबगंज में सम्पर्क करें।

एसएफडबल्यू को छिड़काव से सम्बंधित दी गई जानकारी

0

बोरियो। संवाददाता।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सालखु चन्द्र हांसदा के अध्यक्षता में आईआरएस छिड़काव, कालाज़ार, मलेरिया,फाईलेरिया,डेंगू से सम्बंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया गया। जिसमे सभी एमपीडब्लू, एसएफडबल्यू को छिड़काव से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं गुणवत्तापूर्ण छिड़काव करवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित एवं सहित अन्य एमपीडबल्यू मौजूद थे।