जागता झारखण्ड

जिले में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने वाले निजी संस्थाओं को 9 सितम्बर 2023 तक करना होगा पंजीयन

0

9 सितंबर के बाद बिना पंजीयन के चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने पर 5 लाख तक लग सकता है अर्थ दंड

उपायुक्त ने कहा जिले में नहीं होने दिया जाएगा नियम विरुद्ध कार्य

अपंजीकृत व मानक पूरे ना करने वाला अस्पताल होंगे सील, संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि जिले में चलने वाले सभी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, आयुष, एक्सरे स्कैन सेंटर आदि के संचालन के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है। बिना पंजीयन के संचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जिले में संचालित सभी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, आयुष, एक्सरे स्कैन सेंटर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत हर हाल में 9 सितंबर 2023 तक पंजीयन के लिए आवेदन करें। उपायुक्त ने बताया की पंजीयन के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। साथ ही उसकी एक प्रति सिविल सर्जन कार्यालय में समर्पित करेंगे। पंजीयन के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.clinicalestablishments.gov.in जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि 9 सितंबर के बाद बिना पंजीकरण के संचालन करते पाए जाने पर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपंजीकृत निजी संस्थान के द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए जाने पर धारा 41(1) के तहत अर्थ दंड का प्रावधान है।
अपंजीकृत निजी संस्थान से प्रथम बार पकड़े जाने पर 50 हजार रूपए तक जुर्माना के रूप वसूला जा सकता है। इसके अलावा द्वितीय बार पकड़े जाने पर 2 लाख रुपए तक वसूलने का प्रावधान है। इसके अलावा बाद में भी संस्थान की स्थिति में सुधार नहीं होने पर 5 लाख रुपए तक अर्थदंड वसूला जाएगा।

चिकित्सक का नाम व योग्यता के साथ-साथ सेवाओं के शुल्क का विवरण देना होगा अनिवार्य

उपायुक्त के कहा कि सभी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, आयुष, एक्सरे स्कैन सेंटर आदि के पूछताछ केंद्रों के समीप चिकित्सक का नाम, उनकी योग्यता, मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन एवम प्रदत सेवाओं के शुल्क का विवरण हिंदी व अंग्रेजी में प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा ऐसा नहीं करने पर संबंधित संबंधित संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने उक्त सभी नियम व अधिनियम का पालन कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया है। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सीएचसी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में संचालित चिकित्सा संबंधित निजी संस्थानों का ब्योरा मांगा जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में नियम विरुद्ध कार्य होने नहीं दिया जाएगा। बिना पंजीकरण व मानक पूरे ना करने वाला अस्पतालों को सील करने के साथ उनके संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला के सभी योग्य किसानों को मिले किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। शनिवार को प्रखंड सभागार हिरणपुर में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर, उमेश कुमार सवांसी के अध्यक्षता में किसान क्रेडिट कार्ड, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिरणपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान मित्र ने भाग लिया।
समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनसेवक को किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन भरना प्रमुख काम है एवं लापरवाही बरतने वाले जनसेवक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा आवेदन भरने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं निर्देश दिया गया कि आवेदन भरने में कोई गलती ना हो ताकि बैंक से कोई आवेदन वापस ना आये। जिनका उम्र ज्यादा है जिनको केसीसी नहीं चाहिए उसका भी डेटाबेस बनाएं। आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ होना चाहिए एवं आवेदन के साथ सत्यापित पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जमीन की अद्यतन रसीद, मुखिया द्वारा निर्मित तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक से सत्यापित वंशावली, फोटोग्राफ , सत्यापित बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं किसानों का स्वघोषणा पत्र लगाना अनिवार्य है। पीएम किसान की सूची में किसान दर्ज हैं या नहीं एवं मोबाइल नंबर का देना अनिवार्य है। सभी जनसेवक को एवं किसान मित्र को अभियान चला कर केसीसी आवेदन भरने का निर्देश दिया गया एवं पूर्व में बैंक से वापस किए गए आवेदन को त्रुटि सुधार कर पुन बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया। पीएम किसान के सभी लाभुक का ई-केवाईसी, लैंडसीडिंग, आधार सीडिग कराने का भी निदेश दिया गया। इस अवसर पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, चितरंजन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। पुनरीक्षण संबंधी सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
उपायुक्त ने बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के तहत हो रहे घर-घर सत्यापन का कार्य, बीएलओ रजिस्टर, करेक्शन स्लिप एवं डेथ केस,पुअर इमेज, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, रजिस्टर के माध्यम से मतदाताओं की विवरणी को शुद्धिकरण, पन्ना वेरिफिकेशन आदि कार्यो की समीक्षा की।
उपायुक्त ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यो को ईआरओ जिम्मेवारी पूर्वक एवं तत्परता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी ईआरओ, एईआरओ को तीन दिनों के अंदर सभी कार्यों को शत प्रतिशत को पूरा करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य 21 जुलाई से 21 अगस्त तक, बीएलओ रजिस्टर के माध्यम से किया गया है। बीएलओ के द्वारा सत्यापन के क्रम में सभी घरों पर विभाग स्तर से प्राप्त बीएलओ स्टीकर को चिपकाते हुए भ्रमण की दो तिथियां अंकित करना है। इसके साथ ही जिला स्तर से उपलब्ध कराए गए करेक्शन स्लिप एवं रजिस्टर के माध्यम से मतदाताओं की विवरणी को शुद्ध करने का कार्य किया गया है। बीएलओ के माध्यम से संपादित कार्यों के पर्यवेक्षण एवं जांच हेतु विभाग स्तर से प्राप्त निदेशानुसार सभी पर्यवेक्षक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से मतदान केंद्रों में पन्ना वेरिफिकेशन एवं होम टू होम वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण संबंधित गतिविधियों में प्रगति लाने का सख्त निदेश दिया है।बैठक के दौरान समाहरणालय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के अलावा अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित उपस्थित थे। वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

सोशल साइबर अपराधी से रहे सावधान, डीसी के नाम पर माँगा जा रहा है उपहार

0

पाकुड़ डीसी की बनाई फेक व्हाट्सएप आईडी

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अन्य अधिकारियों से राशि की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों द्वारा उपायुक्त की आइडी से जिले के अधिकारियों से उपहार भी मांगे जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
साइबर अपराधियों द्वारा जिले के कई अन्य गणमान्य लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इन तमाम बातों की पुष्टि आधिकारिक रूप से उपायुक्त कार्यालय से की गयी है। फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 8908296741 है और इसी नंबर से साइबर अपराधियों द्वारा अधिकारीयों या अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं।इस संबंध में जिला उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आए और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें। इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

इंसानियत फाउंडेशन के दो सदस्यों ने जरूरत मंद क़ो रक्तदान कर बचाईं जान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के पहल से दो मरीजों क़ो मिली राहत सदर अस्पताल सोनाजोरी पाकुड़ मे इलाजरत दो पेसेंट का हालत काफ़ी गंभीर हो गया डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने क़ो बोला तभी इलाज संभव होगा | सितेसनगर के 26 वर्षीय गर्भवती महिला अनाहार बीबी का हीमोग्लोबिन 5.9 हो गया था ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव परिवार से देने योग्य कोई नहीं है एवं मुर्गाडांगा के डाइलेसिस पेसेंट रंजीत मंडल 69 वर्षीय उसे बी पॉजिटिव खून की एमरजेंसी जरूरत पड़ी | इधर उधर भागने के बाद परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख और कोषाध्यक्ष फरजन शेख से संपर्क किया | तभी समूह से पृथ्वीनगर के 23 वर्षीय अरसालिम शेख ए गर्भवती महिला एवं चांदपुर के 24 वर्षीय आसमाऊल शेख बी पॉजिटिव रंजीत मंडल क़ो पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन कहा स्वस्थ जीवन मे खूनदान करना शरीर के लिए काफ़ी फायदे मंद होता है बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा मिलता है, डोनर मित्रों ने कहा मुझे ख़ुशी मिला की खूनदान करने का मौका इंसानियत फाउंडेशन के माध्यम से मिला मै स्वस्थ जीवन मे आगे समय अनुसार रक्तदान करता रहुँगा | मौक़े पर तारिकूल इस्लाम, फरजन शेख, बानिज शेख, कर्मचारी नविन कुमार थे |

पाकुड़ एवं सोनाजोड़ी लैम्पस से संबंधित परिपक्वता की राशि के भुगतान मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। जन संघर्ष मोर्चा जिला पाकुड़ का एक प्रतिनिधिमंडल मोर्चा के संयोजक हिसाबी राय के नेतृत्व में उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा एवं पुनः उपायुक्त महोदय से पाकुड़ एवं सोनाजोड़ी लैम्पस से संबंधित परिपक्वता की राशि के भुगतान मांग को दोहराया।प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के संरक्षक एवं वरिष्ठ नेता अनुग्राहित प्रसाद साह,सह संयोजक कयूम अंसारी,अनिकेत गोस्वामी,मनोवर आलम,बहादुर मंडल मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 30 मई 2023 को गृहलक्ष्मी जमा वृद्धि योजना सैकड़ों खाताधारी पदयात्रा करते हुए तत्कालीन उपायुक्त श्री वरुण रंजन से मिलकर अपने जमा राशि के शीघ्र भुगतान की मांग रखा था,लेकिन अभी तक खाताधारियों को भुगतान नहीं हो पाया है।आज पुनः जन संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त उपायुक्त से मृत्युंजय कुमार बरनवाल से मिलकर शीघ्र भुगतान की मांग किया।मोर्चा के संरक्षक साह ने उपायुक्त महोदय का गृहलक्ष्मी जमाबृद्धि योजना से संबंधित विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उपायुक्त महोदय ने भुगतान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया ।विदित हो कि लगभग तीन हजार से अधिक खाताधारियों का राशि वर्ष 2018 से लंबित है।संबंधित सभी अधिकारियों से लगातार भुगतान आग्रह करने के बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है।जिसके कारण गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के व्यवसाय काफी परेशान है निराश होकर जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनवरत आंदोलन का मन बनाया है नवनियुक्त उपायुक्त महोदय ने इस विषय को काफी गंभीरतापूर्वक लेते पूर्वक लेते हुए शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया।उपायुक्त महोदय के साथ प्रतिनिधिमंडल के सार्थक वार्ता से खाताधारियों में उम्मीद जगी है।हमें पूर्ण विश्वास है कि उपायुक्त महोदय गरीबों के जमा राशि का भुगतान करने का कष्ट करेंगे।

झामुमो के गढ़ शिकारीपाड़ा के सरसडंगाल में हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

0

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा

संकल्प यात्रा के तहत विधानसभा स्तरीय जनसभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जनसभा में मुख्य रूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों को एवम आदिवासी को लूटने का काम कर रही है इस सरकार के समय भ्रष्टचारों की संख्या काफी बढ़ गई है प्रत्येक जगह में काम करवाने के लिए घुस देना पड़ता है चाहे ब्लॉक हो या अंचल हो या फ़िर थाना । हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचारियों को पनाह देती है और तो और शिकारीपाड़ा में खनन उद्योग को बंद करने का काम किया है जिस कारण यहां के लोगों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है और खदान के जमीन के गरीब रयैतो पर केश किया है और जो इन पत्थर खदान से करोड़ों रुपए का पत्थर निकला है उन पर कोई केश नहीं किया है। और अभी जहां पुरा खदान बंद है तो वोही उनके भाई एवम अपने संबंधित लोगों के नाम पर ही खदान लीज किए गए हैं वही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो यहां के गरीब रैयतों के नाम पर खदान लीज दी जाएगी और जिनके पास पैसा नहीं है उनको सरकार की ओर से खदान चलने संबंधित सामान दिए जाएंगे जैसे पोकलेन, और धीरे-धीरे खदान चलाकर उस पोकलेन का पैसा सरकार के राजस्व में जमा कर दीजिए गा। आगे उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के कारण ईडी झारखंड के वर्तमान सरकार हेमंत सोरेन की सरकार के कई नेताओं के घर में छापामारी कर रही है खुद हेमंत सोरेन पर नोटिस की गई है तो वही अन्य पार्टी राजद पर चारा घोटाला , कांग्रेस पर 2Gघोटाला, कोलगेट घोटाला, कॉमनवेल्थगेम घोटाला इत्यादि विभिन्न घोटालों पर बाबूलाल मरांडी ने तीखा प्रहार किया। वहीं सांसद सुनिल सोरेन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव गांव तक सड़क बनाया, हर गरीब को राशन उपलब्ध कराया, किसान को किसान सम्मान निधि के मदद की गई। वहीं झारखण्ड के वर्तमान सरकार आदिवासी को छल रहा है आदीवासी के नाम पर इस पार्टी में दूसरा अपना राज चला रहा है लेकीन भाजपा हर एक क्षेत्र में आदिवासी को सम्मान दे रही है इसीलिए अबकी बार झारखण्ड में भी भाजपा का सरकार बनाना है और झारखंड में विकास की गति को दिखने रफ्तार से दौड़ना है। जनसभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन, पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी,अमिता रक्षित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, शिकारीपाड़ा जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन, शिकारीपाड़ा भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुभाषित चटर्जी,अबु सूफियान अंसारी, हाकिम अंसारी सहित भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी एवं काफी संख्या में विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे

बीडीओ ने बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

हिरणपुर। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने घर-घर सर्वे हेतु चलाए गए अभियान का समीक्षा सभी बीएलओ से किया। सभी बीएलओ ने बारी-बारी से अपने बुथ का अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
बीडीओ ने कहा कि घर-घर सर्वे कार्य को ऑनलाइन करना अतिआवश्यक है, जिसे दो दिनों में शत-प्रतिशत करना है। यदि किसी बीएलओ को इंटरनेट संबंधित दिक्कत हो तो प्रखंड कार्यालय से प्रतिवेदन ऑनलाइन करेंगे। इसके अतिरिक्त श्याम-श्वेत एवं धुंधला फोटो को रंगीन फोटो में परिवर्तित प्रमुखता से करेंगे।
सभी बीएलओ से एएमएफ अपडेट की जानकारी भी ली गई। सभी बीएलओ के द्वारा बताया गया कि उन्होंने एएमएफ को अपडेट कर दिया है। साथ ही नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करने हेतु मतदाताओं की विवरणी ऑनलाइन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया।
मौके पर पर्यवेक्षक रामकुमार साह, ट्विंकल चौधरी, सूर्या मालतो, रवि रंजन, कम्प्यूटर सहायक राहुल दत्ता एवं अन्य उपस्थित थे।

जनता दरबार में लोगों ने रखी समस्याएं डीसी ने समाधान का दिया आश्वासन

0

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जमीन से संबंधित, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग से एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।

डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने के लिए उपायुक्त ने की जिलेवासियों से खास अपील

0

कहा डेंगू से निपटने के लिए संडे को ड्राई डे के तौर पर मनाएं

नगर परिषद प्रशासक को शहर के सभी वार्डों में फोगिग का दिया निर्देश

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने के लिए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिले के सभी लोगों से एक खास अपील की है। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि डेंगू से निपटने के लिए संडे को ड्राई डे के तौर पर मनाएं। ड्राईडे यानी रविवार को पानी के बर्तनों मसलन टंकियां, घड़े, कूलर और कंटेनर को खाली करें। इसके अलावा उपायुक्त ने सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करने की सलाह दी है। वहीं उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस दिशा में और अधिक प्रभावी ढंग से कदम उठाएं जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को पनपने से रोका जा सके। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के द्वारा भी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए गए है। इसी के तहत डीपीएचएल साहेबगंज, डीपीएचएल दुमका व डीपीएचएल गोड्डा पीड़ित रोगियों की मुफ्त जांच व प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाया गए है। पाकुड़ जिले के मरीजों के जांच हेतु नमूना संग्रह कर निकटतम जिला दुमका व गोड्डा भेजा जा रहा है। इसके अलावा कार्य दल गठित कर घर- घर जाकर घर के अंदर मच्छरों के प्रजनन स्थल की पहचान कर उसे नष्ट करने का कार्य किया गया है। इसके अलावा लोगों को भी डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाओ के लिए उन्होंने जागरुक किया गया है। *वही उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी प्रखंडों में लगातार डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाए। इसके अलावा नगर परिषद प्रशासक से भी शहर में जागरूक कार्यक्रम चलाने के साथ- साथ शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग करने का निर्देश दिया है।