जागता झारखण्ड

रेलवे स्टेशन परिसर बना बाइक स्टैंड, सुद्धि लेने वाला कोई नही है

0

प्रीतम सिंह यादव जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़: इन दिनों पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर बना बाबुओं का बाइक स्टैंड, जहां एक और रेलवे के द्वारा अलग से स्टैंड बनाया गया है, जिसका पार्किंग पर शुल्क रेलवे के द्वारा निर्धारित है। परंतु आज लगभग 12 बजे देखा गया की कुछ संख्या में बाइक पाकुड़ रेलवे स्टेशन के एग्जिट, एंट्री गेट के पास बाइक लगी हुई थी, कही न कही इससे यात्रियों को परेशानी होती है, और जब मनमानी तरीके से गाड़ी पार्क स्टेशन परिसर जो प्रतिबंधित जगह है किया जाता हो तब पार्किंग जोन का क्या फायदा। नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया की ये गाडियां रेलवे में कार्यरत कुछ बाबुओं का है, जो सीधे पार्किंग में पार्क न कर यहां पार्क करते है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम से पूछा गया तो उन्होंने बताया की मेरे संज्ञान में ये मामला नहीं था, अगर यहां पार्किंग हो रही है तो ये गलत है, मै इस पर जरूर कार्यवाही करूंगा। जरूरत है रेलवे प्रशासन को इस पर पहल करने की ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और गाड़ी का पार्किंग पार्किंग स्थल पर नियमानुसार हो।

नशीले पदार्थ के माफियाओं के ऊपर मुफसिल थाना की लगातार हो रही है कार्रवाई एक व्यक्ति ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

0

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ खेलने वालों तथा नशीले पदार्थ के विक्रेताओं पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशीले पदार्थ की बिक्री को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की जा चुकी है। इसी के तहत पिछले दो दिन से मुफस्सिल थाना की पुलिस लगातार जुआ खेलने वालों तथा नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों पर लगातार एक्शन ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र के इलामी नवादा मनीरामपुर तारानगर झिकरहटी अंजना आदि गांव में इन दिनों नशीले पदार्थ जैसे गांजा अफीम चरस ड्रग्स आदि की बिक्री जोलो शोरों पर चल रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।
पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम पृथ्वीनगर के पास से अपने चाय की दुकान में गांजा की खरीद बिक्री करते हुए एक व्यक्ति मोतिउर रहमान उम्र करीब 46 वर्ष पिता स्वर्गीय नसीरुद्दीन सेख ग्राम पृथ्वीनगर, थाना पाकुड़ मुफस्सिल जिला पाकुड़ को 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है! गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक विरासत में भेज दिया गया !
कोई व्यक्ति शौकिया तौर पर नशा करता है तो कोई किसी दुख को भुलाने के लिए। लेकिन अगर नशीले पदार्थों की बिक्री पर अगर सरकार रोक लगा दे तो काफी हद तक इससे छुटकारा पाया जा सकता है। सरकार के साथ-साथ पूरे देश की जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।

अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरकर हुआ घायल इलाज के दौरान हुई मौत

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। तिलभीटा स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया, आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी मुफस्सिल थाना को सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति को जो की बेहोश हो चुका था सदर अस्पताल सोना जोड़ी भेज दिया जहां इलाज के दौरान अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई, अभी तक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति तिलभीटा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल सोना जोड़ी में भर्ती कराया गया किंतु इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई है! सभी लोगों से आग्रह है उक्त व्यक्ति के संबंध में किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी अथवा पाकुड़ पुलिस को सूचित करें!

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई

0

मटियाचुआं मौजा में अनाधिकृत रूप से लगभग 25,000 घनफुट तोड़े हुए बोल्डर के भंडारण को जब्त कर, पाकुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के नेतृत्व में पाकुड़िया अंचल स्थित खनन पट्टों की जाँच की गई। जाँच के क्रम में मटियाचुआं मौज़ा में अनाधिकृत रूप से लगभग 25,000 घनफुट तोड़े हुए बोल्डर का भंडारण पाया गया। आसपास के लोगों से पुछताछ की गई, लोगों द्वारा बताया गया कि बोल्डर को तोड़कर स्थानीय मजदूरों द्वारा मेंटल तैयार किया जाता है। उक्त स्थल् पर भंडारण अनुज्ञप्ति किसी भी व्यक्ति को स्वीकृत नहीं है। इस प्रकार पत्थर को जब्त किया गया है जिसे स्थानीय चोकीदार एवं ग्राम प्रधान के देखरेख हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया है एवं उक्त अवैध भंडारण के बाबत जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा पाकुड़िया थाना में प्राथमिकी दायर की गई है जिसका कांड संख्या 29/23 है। पाकुड़िया थाना प्रभारी के द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है।साथ में जिला खनन टास्क फोर्स टीम में जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, अंचलाधिकारी पाकुड़िया एवं थाना प्रभारी पाकुड़िया शामिल थे।

मॉक पोल के कार्यों का डीसी ने लिया जायजा, कार्यों को ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने समाहरणालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस में वीवीपीएटी मशीन का फर्स्ट लेवल एफएलसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एफएलसी के दौरान चल रहे मॉकपोल के कार्यों की जानकारी ली।
मौके पर उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, कार्यपालक दण्डाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास सहित अन्य अधिकारियों से एफएलसी के दौरान मॉक पोल संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। एफएलसी कार्य के दौरान गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मॉक पोल किया।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

भारतीय वायु सेना ने निकाली चिकित्सा सहायक ट्रेडों के लिए भर्ती रैली

0

इच्छुक अभ्यर्थी 15 व 18 सितंबर 2023 को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर स्थित भारतीय वायुसेना कैंप में आयोजित भर्ती रैली में हो सकते है शामिल

उपायुक्त ने जिले के युवाओं से की भर्ती रैली में शामिल होने की अपील

उपायुक्त ने कहा वायु सेना में शामिल होकर युवा अच्छे करियर के साथ-साथ देश सेवा में निभा सकते हैं अपनी भागीदारी

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। भारतीय वायु सेना योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 15 और 18 सितंबर 2023 को मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए एयरमैन भर्ती रैली आयोजित की है। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिले के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से एयरमैन भर्ती रैली में शामिल होने की अपील की है। उपायुक्त ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से शुरू होने वाले पहले चक्र, में 26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे अभ्यर्थी होंगे, जिनके पास 10+2 के जीव विज्ञान व अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होनी चाहिए। वहीं 18 सितंबर से शुरू होने वाली रैली के अंतिम चक्र में 26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री की अतिरिक्त योग्यता रखने वाले होंगे। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह के 6:00 से सुबह के 10:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.airmenselection.cdac.in पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते है। उपायुक्त ने कहा कि जिले के युवाओं के लिए या बेहतर अवसर है। उन्होंने कहा कि वायु सेना में शामिल होकर युवा अच्छे करियर के साथ-साथ देश सेवा में अपनी भागीदारी निभा सकती है।

दूसरे एटीएम में निकासी पर चार्ज, और खुद का एटीएम रहता है बंद, दोषी कौन

0

प्रीतम सिंह यादव जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़: वैसे तो आज के इस दौर में लगभग हर कोई बैंक से जुड़ चुके है, और सरकार भी लगभग योजनाओं के सुविधा को सीधे बैंक खाते में देने का कार्य कर रही है। और बैंकिंग प्रणाली से अभी भी बहुत से लोग अनजान है, जिसके कारण बैंक होती है मालामाल और बर्बाद होती है ग्राहक। आपको बता दे की बैंक में खाते खोलने के बाद पैसे की लेनदेन के लिए एटीएम दिया जाता है, ताकि बैंकिंग के समय के बाद भी लोग आसानी से एटीएम के माध्यम से पैसा की निकासी एटीएम मशीन से निकाल सकते है। ये सुविधा लगभग हर बैंक प्रदान करती है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है की पाकुड़ में कुछ बैंक है जो अपने ग्राहकों को एटीएम तो दे चुका है लेकिन इन बैंकों का एटीएम बैंकिंग के बाद अक्सर बंद रहती है, जिसके कारण लोग मजबूरी में दूसरे बैंक के एटीएम का सहारा लेती है, और आखिर में दूसरे एटीएम इस्तेमाल के कारण बैंक अपना चार्ज ग्राहक के खाते से बिना बताए काट लेती है, जिसकी सूचना मैसेज के माध्यम से ग्राहक को दे दिया जाता है, सवाल ये है की जब एटीएम को रखना है बंद तो फिर चार्ज ग्राहक से क्यों? देश के कानून में दोषी को सजा दी जाती है तो ग्राहक क्यों सजा भोगेगा, मुख्य रूप से इस तरह के कारनामे ने आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि शामिल है। और लोगो का मानना है की हमारा ही पैसा बिना बताए बैंक द्वारा काट लिया जाता है , और इस तरह न जाने महीने में कितने बार। ऐसे एटीएम को बंद ही कर दिया जाए या एटीएम को 24 घंटा खोलकर रखा जाए ताकि हम ग्राहक को सुविधा मिल पाए।

जिले के सभी योग्य किसानों को मिले किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। जिले के सभी योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभांवित करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड सभागार महेशपुर में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने महेशपुर प्रखंड के जनसेवक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकि प्रबंधक, सभी किसान मित्र के साथ बैठक की। बैठक के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा केसीसी हेतु लक्ष्य, आवेदन भरने का तरीका, वंशावली बनाने का तरीका, आवेदन के साथ लगने वाले दस्तावेज, चेकलिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जनसेवक को निदेश दिया गया की उनके क्षेत्र में एक भी योग्य किसान केसीसी से वंचित न रहे, इसका विशेष ख्याल रखें। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में छुटे हुए किसान का ई-केवाईसी कराने एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग कराने को लेकर एवं छुटे हुए किसान का ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय एवं सभी किसान मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।

खुलेआम दौड़ रही है ओवरलोडेड बिना माइनिंग के ट्रैक्टर, प्रशासन मौन।

0

प्रीतम सिंह यादव जागता झारखंड संवाददाता।
पाकुड़: राज्य के मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक आलमगीर आलम का जिला पाकुड़, लेकिन खुलेआम नियम के विरूद्ध कार्य हो रहा है, इस पर प्रशासन की लापरवाही माने या पत्थर माफियाओं का संग्रक्षक। एक तो साइकिल में लोड छोटे बच्चो के द्वारा कोयला ढोना, ये तो आम बात है जिले में, लेकिन ओवरलोडेड ट्रैक्टर चाहे गांव हो या शहर खुले आम दिनदहाड़े बिना कोई रोक-टोक का, चाहे नो एंट्री हो या वर्दीवाला, किसी का डर नही। सूत्रों के अनुसार एक ही माइनिंग चालान में एक तो ओवरलोडेड और तो और डबल टीप। इससे जहां एक और स्कूल जाने वाले बच्चो, सहित ग्रामीणों एवं मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल इन ट्रैक्टर माफियाओं का सारा सेटिंग रहता है, चाहे चेक नाका हो या अन्य जगहों पर, यहां तक कि किसी किसी ट्रैक्टर का महीना सेट रहता है थाने में। इस बात की सूचना जिले के नए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल को भी दिया गया था, लेकिन आखिर श्रीमान भी अकेले क्या करेंगे। क्योंकि यहां तो हर जगह सिर्फ डेली और मंथली वाले ही बैठे है। अब सवाल यह ये है की जब मंत्री जी के जिले का ये हाल है, तो राज्य की क्या होगी। शायद यही विकास है। उम्मीद है इस पर पहल जिले के उपायुक्त के द्वारा अवश्य होगी। मुख्य रूप से शहर के मालपहाड़ी रोड में नो एंट्री के पास दिन भर गुजरती है और ये ट्रैक्टर हट्टपाड़ा, ग्वालपाड़ा, कूड़ा पाड़ा होते हुए केकेएम कॉलेज के और से बंगाल जाती है, मुफ्फसिल थाना की बात करे तो कसिला चेक नाका, सेजा, दादपुर होते हुए बंगाल जाती है, और तो और चांदपुर के पास बंगाल के बॉर्डर में लगे चेक नाका से भी हर समय ओवरलोडेड ट्रैक्टर दौड़ती है, जिस पर कोई रोकथाम नहीं है। इससे एक और जहां सरकार को नुकसान होता है, वो ही कुछ वर्दी वाले को मोटी कमाई।

इंसानियत फाउंडेशन की पहल तीन सदस्यों ने किया रक्तदान, संस्था ने कायम की मिसाल,11 महीने मे पार किया 400 से अधिक रक्तदान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक अजीब हुनर देखने क़ो मिल रहा है, असहाय गरीबों का मशीहा बना है सिर्फ रक्तदान ही नहीं वल्कि सुखा राशन, यतिमों का खिदमत, वृद्ध बुजुर्ग का त्यौहार मे कपड़ा वितरण आदि कर रहे है |सदर अस्पताल पाकुड़ मे भर्ती इलामी के शादीकुल से कैंसर पीड़ित हीमोग्लोबिन काफ़ी कम ए बी पॉजिटिव ब्लड की कमी, मोहनपुर के रेहाना खातून 6वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित है उसे ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत,तीसरा गंधाईपुर के नाजिमा बीबी 35 वर्षीय शरीर मे ब्लड की कमी ए पॉजिटिव रक्त कमी रही डॉक्टर ने खून चढ़ाने की सलाह दिया सभी सदस्यों ने इंसानियत फाउंडेशन के संचालक सद्दाम हुसैन और अध्यक्ष बानिज से संपर्क किया और सदस्यों क़ो तुरंत पाकुड़ रक्त अधिकोष ले जाकर सितेसनगर का जहमूद हुसैन 21 वर्षीय ओ पॉजिटिव चौथी बार थैलेसीमिया पीड़ित क़ो, दूसरा सितेसनगर का रॉनी शेख 24 वर्षीय ए बी पॉजिटिव कैंसर पीड़ित क़ो तथा ए पॉजिटिव महेशपुर के सलाउद्दीन छठी बार समय पर आकर रक्तदान किया | रक्तवीरों ने कहा स्वस्थ जीवन मे आगे भी करता रहूंगा रक्तदान |इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने 11 महीने मे पूरा किया 400 से अधिक रक्तदान और 200 से करीब असहाय परिवार क़ो सुखा राशन वितरण आदि कार्य किये है | अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन, बानिज शेख,फरजन, सेनाउल, आसादुल, नुरुजामन, बुलेट कर्मचारी का रहा है |