जागता झारखण्ड

पदार्थ के माफियाओं के ऊपर एक्शन

0

क्षेत्र में चल रहे जुवा तथा अवैध नशीले पदार्थ के विक्रेताओं पर मुफस्सिल थाना की लगातार कार्रवाई

यासिर अराफ़ात जागता झारखंड ब्यूरो।
पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ खेलने वालों तथा नशीले पदार्थ के विक्रेताओं पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशीले पदार्थ की बिक्री को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की जा चुकी है। इसी के तहत पिछले दो दिन से मुफस्सिल थाना की पुलिस लगातार जुआ खेलने वालों तथा नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों पर लगातार एक्शन ले रही है। ग्रामीण क्षेत्र के इलामी नवादा मनीरामपुर तारानगर झिकरहटी अंजना आदि गांव में इन दिनों नशीले पदार्थ जैसे गांजा अफीम चरस ड्रग्स आदि की बिक्री जोलो शोरों पर चल रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।
पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम झिकरहाटी, कालिदाहा, कदमसार स्थित सभी शराब,जुआ ,गांजा, अफीम चलने वाले जगहो पर छापामारी किया गया तथा सभी ठिकानों को ध्वस्त किया गया साथ ही ग्राम- तारानागर से छापामारी कर एक साइकिल सहित करीब 11 लीटर देसी शराब जप्त कर थाना लाया गया! जानकारी के अनुसारअग्रिम कार्रवाई की जा रही है! हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है! कोई व्यक्ति शौकिया तौर पर नशा करता है तो कोई किसी दुख को भुलाने के लिए। लेकिन अगर नशीले पदार्थों की बिक्री पर अगर सरकार रोक लगा दे तो काफी हद तक इससे छुटकारा पाया जा सकता है। सरकार के साथ-साथ पूरे देश की जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।

झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं कब और कैसे खत्म होगा:आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़: रामगढ़ जिला अंतर्गत डुलमी प्रखंड के शमशाद अंसारी को एक उग्र भीड़ ने अत्यंत बेरहमी से मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इस तरह की उग्रता और मॉब लिंचिंग के द्वारा हत्या का घटनाएं झारखंड में कब खत्म होगा यह बातें आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओं पर प्रशासन की सुस्ती और उदासीनता अक्सर। दिखाई पड़ती है। ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों में प्रशासन का डर एवं भय समाप्त होता जा रहा है। इंसान के प्रति इंसान के द्वारा ही ऐसा द्वेष पैदा कर हत्या के अंजाम तक पहुँचा देने की जो घटनाएं होती है। उसे रोकने का हौसला झारखंड सरकार में शायद नहीं है। आजसू जिलाध्यक्ष आलम ने
झारखंड सरकार को इस मोब लिंचिंग की घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की तथा दोषियों को कानून के प्रावधानों के तहत इसे कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की। मृतक शमशाद अंसारी के विधवा के प्रति तथा उनके समस्त परिवार जनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम झारखंड सरकार से मांग की कि उनके परिवार को 10 लाख रुपैया एवं एक सरकारी नौकरी दी जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया द्वारा आईआरएस कीटनाशक छिड़काव किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया ( पाकुड़ ) पाकुड़िया प्रखंड के बड़ासिंहपुर पंचायत के घुरनी गांव में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया द्वारा आईआरएस कीटनाशक छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस कीटनाशक छिड़काव ग्रामीण क्षेत्र के गांवो में किया जा रहा है। पर्यवेक्षक के टी एस संजय मुर्मू ने बताया पाकुड़िया प्रखंड के कूल 22 कालाजार प्रभावित गांवों में सिंथेटिक पायरेथ्राइड 5% नामक कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। यह अभियान 1अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया घर के सभी कमरों में उक्त दवाई छिड़काव करने से बालू मक्खी एवं मच्छर मर जाती है जिससे कालाजार रोगों से 80% तक की कमी आ सकती है। सरकार की ओर से कालाजार रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति राशि बीएल रोगी को 6,600 रुपये एवं पीकेडीएल रोगी को 4,000 रुपये दिया जाता है। केटीएस संजय मुर्मू ने सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि वह घर के सभी कमरों में पूर्ण छिड़काव कराएं ताकि कालाजार एवं मलेरिया जैसे घातक बीमारी से बचा जा सके। इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू , अंकित हेम्ब्रम , प्रभात रविदास , एसएफडब्ल्यू डिजन भंडारी , सरवन ठाकुर , माधव ठाकुर , राजेंन सोरेन आदि उपस्थित थे।

पंचायत भवन में रोजगार दिवस का हुआ आयोजन

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड के 18 पंचायतो में गुरुवार को पंचायत भवन रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत मुखिया ने किया । रोजगार दिवस में पाकुड़िया , मोंगलाबाँध , राजपोखर , महुलपहाड़ी , बासेतकुण्डी , लागडुम , तेतुलिया ,बिचपहाडी , पलियादाहा सहित अन्य पंचायतों में ग्रामीणों की मौजूदगी में रोजगार दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान पंचायत मुखिया ने ग्रामीणों के मनरेगा का नया जॉबकार्ड का पंजीकरण,रोजगार का आवंटन,समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास निर्माण योजना सहित अन्य से संबंधित समस्याओं को सुना । साथ ही मुखिया ने पंचायत सचिव को इन सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पंचायत सचिव , रोजगार सेवक , पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।

डीसी ने की मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने किया मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा।

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। सबसे पहले उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन पर समीक्षा किया। अमड़ापाड़ा प्रखंड में कम मानव दिवस सृजन रहने पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को दीदी बाड़ी योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कचरा हटाने के लिए भी मनरेगा कारगार साबित हो सकता है, इसके लिए उप विकास आयुक्त को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त दीदी बाड़ी योजना में काला चना की उपज करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि काला चना से पर्याप्त मात्रा में आयरन की पूर्ति होती है जो महिलाओं एवं बच्चियों में होने वाली एनीमिया को रोकने में मददगार बनेगा। एरिया ऑफिसर एप में निबंधित सभी पदाधिकारियों/पर्यवेक्षकों को योजना पर्यवेक्षण एप के माध्यम से प्रतिदिन करने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त ने सभी गांवों में खेलने के लिए स्थल का चयन कर खेल मैदान विकसित करने हेतु वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। खेल मैदान में बनने वाली शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था करने पर भी ध्यान देने को कहा। बिरसा हरित ग्राम योजना फेज-1 एवं फेज-2 लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की स्वीकृति करने हेतु एक पक्ष का समय दिया गया। आंगनबाड़ी निर्माण में समाज कल्याण मद से प्राप्त आवंटन का अभिश्रव एवं मापी पुस्तिका डीआरडीए में अविलंब जमा करने का निर्देश दिया। मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत वाटिका एवं विद्यालयों में पोषण वाटिका की गहन समीक्षा किया।इसके अलावा उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिला समन्वयक निभा कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, वित्तीय वर्ष 2016-22 अंतर्गत स्वीकृत कुल 71477 आवासों में से 69684 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त ने शेष लंबित कुल 1793 आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, वित्तीय वर्ष 2016-23 अंतर्गत स्वीकृत कुल 2503 आवासों में से 2421 आवास पूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त ने शेष लंबित कुल 82 आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 330 इकाई आवासों को शत प्रतिशत स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जिला समन्वयक निभा कुमारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,एसएमपीओ पवन कुमार,सभी प्रखंड समन्वयक, समेत अन्य उपस्थित थे।

सहियाओं के प्रोत्साहन राशि वितरण में अनियमितता व अवैध राशि उगाही मामले में उपायुक्त के निर्देश पर हुई जांच

0

जांच के दौरान मामला पाया गया सही

उपायुक्त ने मामले में संलिप्त पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त करने का दिया निर्देश

सहियाओ को एक सप्ताह के अंदर प्रोत्साहन राशि व अवैध वसूली की राशि वापस कराने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने कहा नियम विरूद्ध कार्य करने वालों पर हर हाल में होगी कार्रवाई

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। एमडीए कार्यक्रम के तहत फरवरी 2023 में फलेरिया रोधी दवा खिलाने के कार्यक्रम में शामिल सहियाओं के प्रोत्साहन राशि वितरण व सहियाओं से अवैध राशि उगाही मामले में मिली शिकायत पर उपायुक्त द्वारा सहायक समाहर्ता डॉ. कृष्णकांत कनवाड़िया(भा0प्र0से0) की अध्यक्षता में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का संयुक्त जांच दल गठित कर मामले की जांच करायी गई। जांच के क्रम में मामला सही पाया गया। जांच पाया गया कि ऐसी अनियमितता पाकुड़ सदर, हिरणपुर एवं लिट्टीपाड़ा में बड़े पैमाने पर की गई है। जांच दाल द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिारी एवं सभी पर्यवेक्षकों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में बीटीटी अंगद पांडेय द्वारा स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा 20 सहियाओं से प्रोत्साहन राशि भुगतान के एवज में प्रत्येक से 1500 रूपये कर अवैध वसूली गई है। ऐसा ही कार्य पर्यवेक्षक मोहम्मद हफीजुर रहमान द्वारा भी किए जाने की बात सामने आयी है। वहीं जांच के क्रम में यह भी बात सामने आयी है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा भी नियम विरूद्ध कार्य करते हुए सहियाओं के खाते में राशि उपलब्ध कराने के बजाय पर्यवेक्षकों को राशि उपलब्ध कराया गया है। जांच के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने अपनी गलती भी स्वीकार किया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रोत्साहन राशि अविलंब सहियाओं के बैंक खाते में भुगतान करने व वसूली गई राशि को संबंधित पर्यवेक्षकों से संबंधित सहियाओं के बैंक खाते में वापस कराने का निर्देशस सीएस को दिया है। वहीं उपायुक्त द्वारा अवैध वसूली पर कड़ी कार्रवाई करते हुए राशि वसूली में संलिप्त पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए कार्रवाई का भी निर्देश सीएस को दिया गया है। वहीं उपायुक्त ने कहा कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान एवं वसूली की गई राशि की वापसली एक सप्ताह के अंदर नहीं करने वाले पर्यवेक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हाल में नियम विरूद्ध कार्य बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी हो या फिर कर्मी शिकायत मिलने पर उनकी जांच होगी। जांच सही पाए जाने पर हर हाल में कार्रवाई होगी।

गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) उषादेवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में बुधवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य नीरज कुमार तिवारी ने संत तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर विद्यालय में प्रांतीय स्तर के निबंध, चित्रकला और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । आगे, विद्यालय के भैया बहनों ने मनमोहक भजन के साथ-साथ भाषण प्रस्तुत कर अपनी भावनाएं प्रकट की । इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन के जरिये तुलसीदास जी के जीवनी पर प्रकाश डाला । वहीं उनके दोहे के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि धर्म दया भावना से उत्पन्न होता है और अभिमान जो सिर्फ पाप को ही जन्म देता है,जब तक मनुष्य के शरीर में प्राण रहते हैं तब तक मनुष्य को दया भावना कभी नहीं छोड़नी चाहिए,पुरुषोत्तम श्री राम के सबसे बड़े भक्तों में एक संत तुलसीदास ने अनेक ग्रंथों यथा- रामचरितमानस, कवितावली, दोहावली, जानकी मंगल की रचना की । कार्यक्रम के अंत में आचार्य निलय दास द्वारा शांति मंत्रोच्चारण के पश्चात् कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

बागवानी लाभुकों के बीच लगभग चौदह सौ फलदार आम के पौधों का वितरण किया गया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे बागवानी लाभुकों के बीच लगभग चौदह सौ अच्छे किस्म के फलदार आम के पौधों का वितरण बीपीओ जगदीश पंडित ने किया। बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर ,लागडुम , मोहुलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव के बागवानी लाभुकों को फलदार पौधा का जांच एवं मिलान के बाद वितरण किया गया। इससे लाभुकों को काफी फायदा होगा। बीपीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल अठारह पंचायतों में बिस हजार दो सौ अड़तालीस फलदार पौधों का वितरण लाभुकों के बीच किया जाना है।जिसमें अब तक दस हजार पांच सौ पौधे उपलब्ध कराया गया है। बाकी फलदार पौधा उपलब्ध होते ही सभी लाभुकों को दे दिया जाएगा।

बरहरवा रामपुरहाट रेलखंड में बीते 17 अगस्त से कई ट्रेन रद्द, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इजरप्पा ने सौंपा मांग पत्र

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। पूर्व रेलवे के कई स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने को लेकर बरहरवा रामपुरहाट रेलखंड में 17 अगस्त से कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है या फिर मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है और इससे यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है।रेल यात्रियों और कर्मियों की परेशानी को देखते हुए बुधवार को ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम तथा यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा तत्काल रामपुरहाट से बरहरवा तक स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु को मांग पत्र सौंपा।मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू तथा नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा मौजूद थी।तदोपरान्त ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल ने भी शाखा सचिव संजय कुमार ओझा के अगुवाई में मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक पूर्व रेलवे पाकुड़ को मांग पत्र सौपा,मांग पत्र में रामपुरहाट से बरहरवा के बीच पेट्रोल स्पेशल चलाने की मांग किया गया।वही ज्ञापन सौंपने के बाद ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि पूर्व रेलवे अंतर्गत सदीनपुर,नलहटी एवं अन्य स्टेशन पर सिगनलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने हेतु सभी पैसेंजर गाड़ियों एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का या तो दिशा परिवर्तन कर दिया गया है या उसे रद्द कर दिया गया है जिसके कारण रामपुरहाट से लेकर बरहरवा के बीच ट्रेन की सुविधा लगभग समाप्त हो चुकी है, जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।श्री राय ने आगे बताया की पूरे दिन एक पैसेंजर ट्रेन तीन पहाड़ वर्धमान पैसेंजर को चलाया जा रहा है।जो अप में पाकुड़ में 10:30 बजे दिन में एवं डायरेक्शन में शाम 7:00 बजे उपलब्ध है।इस वर्तमान स्थिति में इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए आवागमन बिल्कुल दुष्कर हो गया हैl उन्होंने कहा कि चुंकि इस क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क परिवहन सेवा सुलभ नहीं है l इसके कारण मात्र रेलवे ही परिवहन का सहारा है।उक्त रेल खंड पर मालगाड़ियों का परिवहन लगातार हो रहा है एवं कुछ मुख्य गाड़ियों का परिवहन भी हो रहा है जिसका ठहराव पाकुड़ में नहीं है l पूर्व में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पेट्रोल स्पेशल चलाई गई थी, जिससे इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए एक सुविधा बहाल की थी lउन्होंने कहा कि यात्रियों को हितों को देखते हुए हमारी मांग को पूरी करने पर रेल के अधिकारी विचार करें।वहीं मौके पर मौजूद ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन पाकुड़ शाखा के सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया गाड़ियों का आवागमन बंद होने के कारण सभी विभाग के कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर जाने हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं वापस लौट हेतु भी काफी संघर्ष करना पड़ता है।इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे हावड़ा को पिछले 18 अगस्त 2023 को ही उनके निजी मोबाइल व्हाट्सएप पर अनुरोध भेजा गया था।आज की वर्तमान स्थिति में हम रेल प्रशासन से यह मांग करते हैं की रामपुरहाट से बरहरवा के बीच में एक पेट्रोल स्पेशल चलाई जाए जो की आम नागरिकों एवं रेलवे कर्मचारी के लिए आवश्यक है l आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि अपने मेहनतकश कर्मचारियों के लिए एक अति आवश्यक सुविधा रेल प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा lमांग पत्र सौपने के उपरांत स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम तथा यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा ने के द्वारा मांग पत्र को मंडल स्तरीय अधिकारियों को मंडल कार्यालय हावड़ा को समर्पित किया गया जिस पर रेल के पदाधिकारियों ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।मौके पर सुशील सासा,अनिकेत गोस्वामी,पार्वती देवी,सादेकुल आलम,बहादुर मंडल,अक्षय मंडल,अलीम शेख शब्बीर हुसैन,मुरारी मंडल,विपुल दास,मोनी कुमार सिंह,गुलाम अंबिया,पुरुषोत्तम राय,राम ठाकुर,नजरुल शेख,सुविकास मंडल,बरौनी मंडल,चंदन प्रसाद,शमसाद शेख सहित दर्जनों दैनिक यात्री तथा यात्रीगण मौजूद थे।

डीसी का औचक निरीक्षण, एक दिन का वेतन कट, कर्मी पहुंचे सीएस के पास

0

जागता झारखंड प्रीतम सिंह विशेष संवाददाता पाकुड़।

मामला पिछले 21 जुलाई की है, जब तत्कालीन उपायुक्त वरुण रंजन अचानक सुबह पहुंचे सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल परिसर में वाचन निरीक्षण करने दर्शन इस चक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया था जिसपर पहल करते हुए उपायुक्त ने ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटते हुए रजिस्टर अपने साथ लेकर चले गए, जिस पर कर्मचारियों ने निवेदन भी किया की किसी का ड्यूटी शाम को है, दोपहर को है, लेकिन किसी ने नही सुना, जिसके बाद उपायुक्त का तबादला हो गया, और मिल गया जिले को नए उपायुक्त। जिसको लेकर आज सभी हस्पताल कर्मी पहुंचे सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल के समक्ष और गुहार लगाई की रजिस्टर को उपायुक्त के पास से वापस लाया जाए और हमारा वेतन जो अनजाने में काटा गया है, उसे दिलाया जाए। जिसपर सिविल सर्जन ने कहा की वो इस संबंध में जरूर पहल करेंगे तथा इस संबंध में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल से बात की जायेगी।