जागता झारखण्ड

अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन में करने को तैयार स्वयं सेवकगोपीकांदर

0


जागता झारखंड संवाददाता जिला ब्यूरो दुमका

आज दिनांक 22/08/2023को गोपीकांदर प्रखण्ड के सभी सक्रिय स्वयं सेवक के साथ बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया, बैठक का मुख्य उद्देश्य 26/08/23 मुख्यमंत्री आवास का घेराव के संबंध में चर्चा किया गया राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक ने विगत 45 दिनों से राज्यभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उपरोक्त 45 दिन बीत जाने पर भी सरकार की और से कोई पहल नहीं किया गया, उपाध्यक्ष दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने नारा किया था बदलो सरकार पाओ अधिकार लेकिन झारखंड के 18000 पढ़े-लिखे युवा सड़कों पर आ गये है ,लेकिन सरकार आंख में पट्टी बांध लिए है ,स्वयं सेवक संघ ने 26/08/23 को जोर सोर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे स्वयं सेवक की पांच मांगे भी है,
मुख्यमंत्री से संघ के 10 सदस्य प्रति मंडल की वार्ता
2.पचायत सचिवालय स्वयं सेवक का समायोजन क्या जाना चाहिए
3.स्वयं सेवक को स्थाईकरण किया जाय
4.स्वयं सेवक का नाम बदल कर पंचायत सहायक क्या जाय
5.पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को मानदेय लागु किया जाए,
इस बैठक में शामिल अजय कुमार गुप्ता,अमित कुमार पंडित,फुलखिलाती माराणडी, संतोषिणी माराणडी,बाईलेंट हेम्बरम मिनी बास्की, सुनिता हेम्बरम,सनजुता बास्की, एलबिनुस टुडू आदि उपस्थित थे

नगर निगम की टीम ने यमुनापार के रामबाग क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण अभियान 4200 भी वसूले

0

जॉन इनचार्ज के साथ प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद

आगरा। शासन के आदेश अनुसार नगर आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम की टीम ने छत्ता जोन के अंतर्गत रामबाग चौराहे से लेकर नुनिहाई और अंबेडकर ब्रिज तक अतिक्रमण अभियान चलाया जिसमें राजस्व की वसूली भी की गई है।
मंगलवार को छत्ता जॉन इंचार्ज विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान को गति दी गई एंक्रोचमेंट टास्क फोर्स के साथ पहुंचे छत्ता जॉन इंचार्ज विजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अभय यादव रोड पर अवैध तरीके से ठेल धकेल और रोड के किनारे फड़ लगने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व की वसूली की और साथ ही पुनः अतिक्रमण करने की हिदायत दी गई चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर जोनल इंचार्ज ने जानकारी दी। वहीं जोनल इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को हटा दिया जाता है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा सहयोग न मिल पाने के कारण पुनः अतिक्रमणकारियों अतिक्रमण कर लेते हैं जिसके चलते समय-समय पर विभाग द्वारा करवाई की जाती है।

ब्यूरो चीफ पवन कटारा जागता झारखंड

शहीद शेख भिखारी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

0



सरकार खिलाड़ियों को दे रही है सारी सुविधाएं, लाभ उठायें : सगीर अंसारी
लोहरदगा
लोहरदगा 22 अगस्त जिला लोहरदगा के हरही में शहीद शेख भिकारी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मालूम हो कि हर साल की तरह इस साल भी लोहरदगा जिला हरही में शहीद शेख भिकारी के नाम पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखदेव भगत थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी सगीर अंसारी उपस्थित थे. इस अवसर पर विजेता टीम को सम्मानित किया गया टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मे सगीर अहमद अंसारी ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। झारखंड सरकार की ओर से खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. वहीं, मौजूदा सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सीधे नौकरी भी दे रही है. मैं इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई देता हूं और शहीद शेख भिकारी को याद करने और उनके नाम पर खैल का आयोजन करने के लिए टूर्नामेंट के सभी आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। इसके लिए समिति के सभी लोगों को बधाई. हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखना चाहिए। उन्होंने समिति के लोगों व सभी खिलाड़ियों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खेल को बढ़ावा देने को कहा. खेल की दुनिया में नाम और पैसा भी कमाया जा सकता है और नाम भी रौशन किया जा सकता है। आज हमारे झारखंड के खिलाड़ियों की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि आप भी अपनी मेहनत और लगन से खेल की दुनिया में अपने गांव, क्षेत्र, ब्लॉक, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करें।

शहीद शेख भाकरी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

0



सरकार खिलाड़ियों को दे रही है सारी सुविधाएं, लाभ उठायें : सगीर अंसारी
लोहरदगा
लोहरदगा 22 अगस्त जिला लोहरदगा के हरही में शहीद शेख भिकारी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मालूम हो कि हर साल की तरह इस साल भी लोहरदगा जिला हरही में शहीद शेख भिकारी के नाम पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखदेव भगत थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी सगीर अंसारी उपस्थित थे. इस अवसर पर विजेता टीम को सम्मानित किया गया टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मे सगीर अहमद अंसारी ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। झारखंड सरकार की ओर से खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. वहीं, मौजूदा सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सीधे नौकरी भी दे रही है. मैं इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई देता हूं और शहीद शेख भिकारी को याद करने और उनके नाम पर खैल का आयोजन करने के लिए टूर्नामेंट के सभी आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। इसके लिए समिति के सभी लोगों को बधाई. हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखना चाहिए। उन्होंने समिति के लोगों व सभी खिलाड़ियों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खेल को बढ़ावा देने को कहा. खेल की दुनिया में नाम और पैसा भी कमाया जा सकता है और नाम भी रौशन किया जा सकता है। आज हमारे झारखंड के खिलाड़ियों की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि आप भी अपनी मेहनत और लगन से खेल की दुनिया में अपने गांव, क्षेत्र, ब्लॉक, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करें।

जांच में पाया गया केंद्र अंश की राशि उपलब्ध नहीं रहने से खाते में नहीं पहुंची पूरी राशि

0

उपायुक्त ने तथ्यहीन शिकायतों से लोगों से की बचने की अपील

कहा शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान लिया जा रहा है। जनता दरबार में पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत कलिदासपुर पंचायत के कशीला गांव निवासी लाभुक लक्ष्मी मुर्मू ने मनरेगा योजना के तहत चल रहे वृक्षारोपण कार्य में मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की थी। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे। पाकुड़ बीडीओ सफीक आलम ने स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। बीडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट 19/08/2023 डीएआरडीए परियोजना पदाधिकारी को संपर्ति किया। जिसमें बीडीओ ने बताया की लक्ष्मी मुर्मू के जमीन पर वृक्षारोपण के कार्य के जांच के दौरान पाया गया कि वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदाई का काम पूर्ण हो चुका है। जिसमें 24990 रुपए की राशि खर्च की गई है। राज्य अंश से प्राप्त राशि का भुगतान उक्त योजना में कार्य किए सभी मजदूरों को कर दिया गया है। वहीं केंद्र अंश की राशि मजदूरों के खाते के खाते में अबतक प्राप्त नहीं हुई है। केंद्र अंश की राशि प्राप्त नहीं होने को लेकर डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी ने राज्य मनरेगा सेल के एमआइस नोडल पदाधिकारी को अवगत कराते हुए वस्तुस्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि वर्तमान में मनरेगा योजना अंतर्गत केंद्र अंश की राशि राज्य स्तरीय NeFMs A/c में नही रहने के कारण मजदूरों को पूर्ण मजदूरी राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। राज्य स्तर पर मनरेगा योजना अंतर्गत केंद्र अंश की राशि उपलब्ध होते ही मजदूरी की राशि संबंधित मजदूरों के लिंकड बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त शिकायतों की जांच प्राथमिकता के साथ निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। लोगों की समस्याओं का सामधान के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी पर अवश्यक कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने लोगों से भी तथ्यहीन शिकायत करने से बचने की अपील की है।

डीसी ने आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक की

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। सोमवार देर शाम को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा अरुण कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए लगभग एक करोड़ बाईस लाख रुपया आत्मा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, परिभ्रमण, कृषक पाठशाला, किसान गोष्ठी, किसान मेला सहित अन्य योजनाओं के प्रस्ताव की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसका अनुमोदन उपायुक्त द्वारा दिया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा सह जिला कृषि पदाधिकारी को लाभुक के चयन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। अंतर राज्य प्रशिक्षण में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी में 25 किसानों को 5 दिन हेतु प्रशिक्षण में भेजने का निर्णय लिया गया। प्रत्यक्षण में ब्रोकली एवं शिमला मिर्च तथा बरबटी का प्रत्यक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा किसान मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, तेलहन, मोटे अनाज एवं न्यूट्री सीरियल के विभिन्न गतिविधियों की स्वीकृति दी गई।
बैठक में डॉक्टर संजय कुमार, प्रधान सह वरिय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश्वर भारती, जिला मत्स्य पदाधिकारी रचना निश्चल, उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविंद कुमार राय, पणन सचिव एवं किसान प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने समीक्षा की, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संबंधित कार्यपालक अभियंताओं व अधिकारियों से पूर्व से संचालित योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने डीएमएफटी की राशि से किए जा रहे पीसीसी पथ निर्माण, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल इत्यादि की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रगति के रिपोर्ट अवश्य संलग्न करें। इसके अलावा उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को तय समयावधि के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसी योजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है, उन्हें जांचोपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, नगर परिषद के प्रशासक कोशलेश कुमार यादव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार, विशेष प्रमंडल, भवन के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।

लाखो का खर्च, शौचालय बंद, हाल नगर परिषद का

0

प्रीतम सिंह यादव जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़: वैसे तो नगर परिषद आम लोगो को सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है और दावा करती है की बेहतर सेवा दिया जा रहा है, परंतु नगर परिषद की और से जो शौचालय शहर में कई जगह बनाया गया है, वो वर्षो से बंद था, लेकिन हाल के महीनों में राज्य स्तर से प्राइवेट कंपनी को संचालन हेतु दिया गया, जिसके तहत कुछ जगहों पर चालू भी हो चुका है, लेकिन अब तक बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम के पीछे एक सौचालय अभी भी सोभा की वस्तु बन कर है, जो अब तक नहीं खुला है, जिससे स्थानीय लोगो को एवं स्टेडियम में आने वाले तमाम खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर शायद अभी तक विभाग सहित किसी का भी ध्यान नही है। एक तो ये शौचालय खंडर में तब्दील होता जा रहा है, और सुविधा और व्यवस्था के नाम पर फिर से सवाल कहीं ना कहीं नगर परिषद पर आती है कि आखिर यह शौचालय बंद क्यों है और अब तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुआ।

बीजीआर व डब्ल्यूबीपीडीसीएल कोल कंपनी को मिला फॉरेस्ट क्लीयरेंस अब 25 वर्षों तक नहीं होगी कोयले की कमी सरकार के राजस्व में होगा मुनाफा

0

अमर भगत जागता झारखंड पाकुड़।

अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के आवंटी पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) को वन संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 1980 के तहत झारखंड सरकार द्वारा वन भूमि पर गैर वानिकी कार्य कोयला उत्खनन के लिए वन भूमि की यानी स्टेज-2 की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस बाबत मंगलवार को नॉर्थ कोल ब्लॉक के माइंस डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) बीजीआर कंपनी के कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी प्रदान की गई। डब्ल्यूबीपीडीसीएल के जीएम रामाशीष चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा बीते 27 अक्टूबर को ही स्टेज-2 के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। इसके बाद कई तकनीकी मामलों का प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद अंततः मंगलवार को डब्ल्यूबीपीडीसीएल तथा पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के लिए बहुप्रतीक्षित स्टेज-2 के लिए झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। रामाशीष चटर्जी ने बताया कि यह न सिर्फ डब्ल्यूबीपीडीसीएल के लिए बल्कि, पूरे जिले और देश के सामरिक दृष्टिकोण से खुशी की खबर है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा का मुख्य स्रोत कोयला है और नॉर्थ कोल ब्लॉक के लिए स्टेज-2 क्लियरेंस नहीं आने से केवल रैयती जमीन पर कोयले का उत्खनन किया जा रहा था। जिससे कोयले के उत्खनन व संवर्धन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्टेज-2 क्लियरेंस हो जाने से आने वाले 25 वर्षों तक के लिए कोयले के आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी। इसके लिए जीएम रामाशीष चटर्जी ने जिले के डीसी, डीएफओ, एसपी, एसी समेत जिले के तमाम अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
सभी 10 गांवों के लिए मिला फॉरेस्ट क्लियरेंस
पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के अंतर्गत विशुनपुर, चिलगो, डांगापाड़ा, सकलमा, सिंगदेहरी, धमनीचुआं, बड़ा बांधकोय, चिरुडीह, लिट्टीपाड़ा व पचुवाड़ा गांव में कुल 1271 हेक्टेयर भूमि में से मौजूद कुल 371.07 हेक्टेयर वन भूमि पर गैर वानिकी कार्य हेतू फॉरेस्ट क्लियरेंस प्रदान किया गया है। इससे पूर्व एमडीओ कंपनी द्वारा केवल विशुनपुर व चिलगो गांव के रैयती भूमि पर ही कोयले का उत्खनन किया जा रहा था। फॉरेस्ट क्लियरेंस हो जाने से कंपनी अब बिना किसी बाधा के कोयले का उत्खनन कर सकेगी। गौरतलब है कि डब्ल्यूबीपीडीसीएल को प्रति वर्ष 15 मिलियन टन कोयले का उत्खनन करने की अनुमति प्राप्त थी जिसे बढ़ाकर अब प्रति वर्ष 22.5 मिलियन टन तक की अनुमति प्राप्त कर ली गई है। डब्ल्यूबीपीडीसीएल के मैनेजर नरेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे देश में सर्वाधिक कोयला डब्ल्यूबीपीडीसीएल के अंतर्गत बकेश्वर पावर प्लांट में भेजा गया। प्रति वर्ष 22.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति प्राप्त होने पर पश्चिम बंगाल में स्थित पावर प्लांट्स में अधिकतर कोयले की आपूर्ति नॉर्थ कोल ब्लॉक से पूरी की जा सकेगी। इस मौके पर पीसीएमपीएल के वाइस प्रेसिडेंट वेंकटनारायन, देबाशीष चटर्जी, प्रदीप कुमार, पीआरओ संजय बेसरा मौजूद रहे।

डोलीज पब्लिक स्कूल बलकेश्वर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज का महोत्सव

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा। श्रावण माह का हरियाली तीज का पावन पर्व चारों ओर तरफ हरियाली होने का संकेत देता है। इसी के महत्व को समझाने के लिए आज दिनांक 21-08-2023 दिन सोमवार को हरियाली तीज के पावन उत्सव पर डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच में बड़ा ही हर्षोल्लास देखने को मिला | सभी शिक्षिकाओं को देख ऐसा लगा कि जैसे वह अपने मायके आई है व अपनी बहनों के साथ सहेलियों के साथ झूला झूल रही है, मेहंदी लगवा रही है व अपनी माता के हाथ से स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रही है। यह सिर्फ डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज परिवार में ही देखने को मिल सकता है क्योंकि वह अपने स्टाफ मेंबर को परिवारी जनों की तरह रखते है। आज सभी महिलाओं ने विद्यालय प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास से तीज का त्योहार मनाते हुए विद्यालय का शुक्रगुजार किया। विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा हरियाली तीज महोत्सव के पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिका गणों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया।हरियाली तीज महोत्सव में सभी स्टाफ मेंबर द्वारा तरह-तरह के गेम्स खेले गए व तीज क्वीन का खिताब देने के लिए सुनिश्चित किया गया। जिसमें खेलों की विजेता शालिनी गुप्ता रही व तीज क्वीन विजेता मिस दिशा गर्ग रही। विद्यालय प्रबंधक श्री वी.के. मित्तल जी ने कहा, पेड़ों पर झूले सावन की फुहार मुबारक हो हम सबको तीज का त्यौहार कहते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए क्राउन पहनाकर व तीज का महत्व बताते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। विद्यालय निदेशक श्री मनीष मित्तल जी ने सभी महिलाओ को धन्यवाद ज्ञापन दिया व हरयाली तीज की शुभकामनाये दी।
विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व निर्देशिका श्रीमती डा० स्वाति चंद्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस दिन महिलाये झूला डाल कर सावन का आनंद लेते हुए गीत गा कर आने वाले मौसम का स्वागत करती ह। महिलाओ को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाये गए।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर सिंघल द्वारा इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया व उन्होंने साथ ही बताया कि जिस प्रकार वह अपने स्कूल में छात्रों का ध्यान रखती है, व उसी प्रकार वह शिक्षक शिक्षिकाओं का भी भरपूर ध्यान रखती हैं। व समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से वह अपनी शिक्षक शिक्षिकाओं का डिप्रेशन व फ्रस्ट्रेशन दूर करती है जिससे उन्हें कार्य करने के लिए नई ऊर्जा प्रदान हो।

हरियाली तीज महोत्सव में उपस्थित दिशा गर्ग , भावना जैन, गीता आकांक्षा, कशिश , वंदना , शिखा , हेमलता , शिखा, भावना, शालिनी, संध्या, नेहा, प्रियंका, रानी, ​​नेहा, राहुल, रवि, सौरभ, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।