जागता झारखण्ड

लिट़्टीपाड़ा प्रखंड में आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त

उपायुक्त ने पानी की समस्या को लेकर कहा कि मिशन मोड में सर्वे कराकर पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा

जागता झारखंड संवाददाता।

लिट्टीपाड़ा। सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में लिट़्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में जन संवाद-सह-जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जन संवाद-सह- जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराया जाना है। साथ ही ग्रामीण इससे योजनाओं का लाभ व जानकारी भी ले सकें। उक्त बातें जिले के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कही।उपायुक्त ने जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना। विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जनता दरबार में मुख्यत: पानी की समस्या, रोड की समस्या, स्वास्थ्य, राशन वितरण आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए हैं।उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यतःपानी एवं रोड की समस्या के आवेदन ज्यादा प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड पहाड़ी क्षेत्र है। पहाड़ी क्षेत्र रहने के कारण यहां गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या बहुत ज्यादा उत्पन्न होती है। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत जितने भी चापाकल खराब पड़े हैं उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा। वहीं उन्होंने सड़क की समस्याओं को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। कहा कि लिट्टीपाड़ा में सड़क निर्माण को लेकर जल्द सर्वे कराकर निर्माण कार्य के लिए पहल किया जाएगा।वहीं उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लाेगों से भी अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाने की अपील की।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राहुल श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, बीपीओ मानिक दास, बीपीआरओ के.सी दास समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

राशन की कालाबाजारी करनेवाले पीडीएस डीलरों की खैर नहीं, शिकायत सही पाये जाने पर रद्द होगा लाइसेंस:-डीसी

0

उपायुक्त ने कहा कि जिले के साढ़े आठ लाख कार्डधारियों को सरकार द्वारा तय मात्रा में राशन मिले यह सुनिश्चित करें

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। के.के.एम कालेज सभागार में फेयर प्राइस शॉप डीलर को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय सेमिनार-सह कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को निर्देश देते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि खाद्यान्न का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाए। पीडीएस डीलरों को सख्त हिदायत दी गई कि सरकार द्वारा तय मात्रा में ही सभी कार्डधारियों को राशन मिले यह सुनिश्चित करें। साथ ही राशन के साथ अनिवार्य रूप से पर्ची भी लाभुकों को देने का निर्देश दिया गया। डीलरों को इस तरह का काम से बचने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सभी पीडीएस डीलरों को शत प्रतिशत राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पोस मशीन से राशन वितरण करें। सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लाभुकों के बीच ससमय राशन का वितरण करें। खाद्यान्न वितरण में कटौती तथा लाभुकों के साथ लापरवाही बरतने पर वैसे दुकानदारों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।राशन की कालाबाजारी करने और लाभुकों को कम सामग्री देनेवाले जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को बख्शा नहीं जाएगा।इस तरह के मामलों में शिकायत सही पाये जाने पर उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा जो भी आनाज वितरण किया जाता है उसे सही रूप से लाभुकों को वितरण करें। लाभुक एवं डीलर को किसी भी प्रकार की समस्या हो वह डायरेक्ट मुझसे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत गलत पाए जाने पर उस डीलर एवं अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। अभी जो 99 प्रतिशत अनाज का वितरण किया जा रहा है। 13 हजार लाभुकों को जीपीडीपी के माध्यम से अनाज दिया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है आपका जो अधिकार है उस पर आवंटित किया गया है उसे ही वितरण करें। कम भी वितरण नहीं, ना अधिक वितरण करें। मौके पर सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, सभी एमओ एवं जिले के सभी डीलर उपस्थित थे।

गोड्डा जिले के बांका से ला रहे 53 मवेशी को पुलिस ने पकड़ा , मामला दर्ज

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

हिरणपुर। सोमवार को गुप्त सूचना पर हिरणपुर पुलिस ने रानीपुर मोड़ निकट मुख्य सड़क में रविवार की रात 53 बैल को पकड़ा। वही मवेशियों को ला रहे लोग मौके से भाग निकला। इसको लेकर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी कल्पना सिंह ने थाना में लिखित आवेदन दी है। उधर पुलिस ने इस मामले में थाना कांड संख्या 76/23 में मामला दर्ज किया है। मवेशियों को बांका हाट (गोड्डा) से लाया जा रहा था कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर रात साढ़े 10 बजे रानीपुर निकट मुख्य सड़क में पकड़ा। किसी व्यक्ति ने मवेशियों से सम्बंधित किसी प्रकार की पास व अन्य कागजात प्रस्तुत नही कर पाया। इसको लेकर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी थाना आकर जब्त मवेशियों की स्वास्थ्य जांच किया गया। इस घटना को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसको लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वही थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।जब्त मवेशियों को चाकुलिया स्थित गौशाला में भेजा जाएगा। बताते चले कि मवेशियों की अवैध कारोबार इन दिनों काफी फलफूल रहा है। जो दिन के साथ साथ रात को भी झुंड के झुंड लाया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन को सख्ती करना आवश्यक है।

बाबा बूढ़ानाथ मनोकामना सिद्ध मंदिर में तीन दिवसीय शिवलिंग स्थापना समारोह संपन्न

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडा़पाडा़। स्थानीय थाना परिसर स्थित बाबा बूढ़ानाथ शिव मंदिर में नए शिवलिंग की स्थापना समारोह के तीसरे दिन सोमवार को प्रात 03:30 बजे से शिवलिंग की स्थापना 8 बजे से वेदीपुजन एवं प्रतिष्ठा के साथ साथ बाबा का सामूहिक अभिषेक श्रंगार तथा संध्या 06:30 बजे से महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण पुरोहित संदीप ओझा, छोटे बाबा,कुश बाबा ने यजमान के रूप में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर रहे रंजीत भगत एवं अनिता देवी ने सभी बेदियों का पुजन किया। इसके बाद नए शिवलिंग का स्थापना किया गया। वहीं शाम 5 बजे सामूहिक रूप से संध्या आरती की गई।बताते चलें कि समारोह के अंतिम दिन प्रातः 03:30 बजे बासुकीनाथ धाम से पधारे पुरोहित संदीप ओझा, छोटे बाबा एवं कुश बाबा के मधुर मुख ध्वनि एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नए शिवलिंग की स्थापना की। साथ ही सुबह 8 बजे से वेदीपुजन एवं भगवान भोलेनाथ की प्राणप्रतिष्ठा की गई। वहीं सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों द्वारा देवाधिदेव महादेव का सामूहिक रुद्राभिषेक और बाबा का श्रृंगार अनुष्ठान किया गया। संध्या 6 बजे महाआरती सम्पन्न होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
उपरोक्त सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव सहित श्रद्धालु संजय भगत, लक्ष्मण भगत, अंकित कुमार, शंकर भगत सहित अन्य भक्तों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

भाजपा की संकल्प यात्रा झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन हेतु जन जागरण अभियान है

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं झारखंड प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का दिनांक 17 अगस्त से संकल्प यात्रा कार्यक्रम चल रहा है। यह यात्रा झारखंड प्रदेश के सभी विधानसभाओं से गुजरने वाला है और 10 अक्टूबर को समारोप होगा।
इसी कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को पाकुड़ के तीनों विधानसभाओं में संकल्प यात्रा संपन्न हुआ। पाकुड़ विधानसभा का बड़हरवा में आयोजित संकल्प सभा में भाग लेने हेतु जाने के क्रम में कोटलपोखर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरान्डी का शानदार स्वागत किया,साथ में राजमहल विधानसभा के विधायक अनंत कुमार ओझा भी मौजूद थे,जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह एवं मंच का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत कुमार साह ने किया।कार्यकर्ताओं ने जमकर भारत माता की जय,वंदे मातरम भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद नारे का जमकर उद्घोष किया।प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी उत्साह का संचार हुआ है।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह पाकुड़ नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय विशेष रूप से उपस्थित थे। अभूतपूर्व स्वागत से बाबूलाल अभिभूत दिख रहे थे।कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के हुजूम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन हेतु जन जागरण अभियान है।संकल्प सभाओं में उमड़ती भीड़ यह दर्शाती है कि यहां की जनता भ्रष्ट एवं निकम्मी हेमंत सरकार से उब चुकी है और तुरंत इस भ्रष्ट एवं धोखेबाज सरकार से मुक्ति चाहती है।कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का उत्साह यह प्रमाणित करता है कि हेमंत सरकार की विदाई तय है,इसलिए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में हमें भाजपा का परचम लहराना है और 2024 में पुनः श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और झारखंड प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनानी है।

गीत संगीत से सजी संवरी सुरमई शाम के साथ आई ओ सी द्वारा ट्रांसपोर्ट कस्टमर मीट हुई आयोजित

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आगरा शाखा द्वारा ट्रांसपोर्टरों के लिए गीत संगीत सजी सुरमई शाम ,ट्रांसपोर्ट मीट, का आयोजन संजय पैलेस होटल हयात में किया गया । आगरा महामंडल महाप्रबंधक श्रीमती गीतिका मेहरा, मुख्यातिथि ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चेंबर आगरा के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ट्रांसपोर्ट यूनियन के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता और उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल के राज्य फ्लीट मार्केटिंग हेड उप महाप्रबंधक श्री सत्यजीत गुईयां आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कम्पनी मार्केट हेड श्री रविकांत और ईशान शर्मा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रोडक्ट के विभिन्न उत्पादकों को विस्तृत में जानकारी दी गई। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उपस्तिथ ट्रांसपोर्टरों और पम्प डीलर का पट्टिका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि वीरेन्द्र गुप्ता ने
कहा की इंडियन ऑयल देश मैं सबसे अधिक पेट्रोलियम पदार्थों का क्रय करती है जिसका अधिकतम डीजल हम ट्रांसपोटर्स स्तेमाल करते है। गुप्ता ने कम्पनी के अधिकारियों से मांग की कि जब रास्ते मैं हमारे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा अन्य अनहोनी होने पर घटना स्थल के समीप कम्पनी पम्प पर हमको फौरी तौर पर मदद मिलनी चाहिए ताकि हमारे दूर होने पर भी हमारा कार्य सहूलियत के साथ शीघ्र हो सके तथा ड्रायवरों के लिए रात्रि विश्राम के लिए भी अनुकूल जगह भी उपलब्ध हो जिससे ड्राइवर रात्रि विश्राम कर सके। इस दौरान वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कंपनी सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों को वन नेशन बन टैक्स के आधार पर जी, एस, टी में शामिल किए जाने की सिफारिश करे ताकि हमको बहुत बड़ी राहत मिल सके। देवेन्द्र गुप्ता ने भी बड़ी हुई डीजलो को कम किए जाने की भी मांग की है। कार्यक्रम मैं ट्रांसपोटरों द्वारा पूछे गए सवाल जवाबों का भी आदान प्रदान किया गया।
रविकांत जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की बेला में सर्वश्री रमेश शर्मा, गिरीश अग्रवाल, गोबिंद बिंदल, दीपक शर्मा, रोहित बंसल, दीपक खंडेलवाल, डॉ माताप्रसाद राघव, रामसेवक बिंदल और सैकड़ों ट्रांसपोर्टरों सहित स्थानीय डीलर्स भी मोजूद रहे।

अवैध लॉटरी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा जेल

0

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। आम आदमी को लूटने का धंधा अवैध एटीएम लॉटरी का प्रचलन इन दिनों जिला में काफी जोर पकड़ा हुआ है। खासकर पाकुड़ नगर के अंदर लॉटरी माफियाओं का दबदबा इस कदर बना हुआ है कि शहर के हर गली मोहल्लों में लॉटरी माफियाओं का एटीएम लॉटरी की बिक्री जोरों पर चल रही है। लॉटरी माफियाओं के इन काले कारनामों के चलते आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है, आम आदमी अपनी गाढ़ी कमाई का मोटा हिस्सा लॉटरी में खपा देते हैं जिससे अक्सर गरीब आदमी के घर पर पारिवारिक कलह बनी रहती है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने अवैध लॉटरी के खिलाफ छापामारी करते हुए पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम तिलभिटा रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति हसीम शेख पिता रफीकुल शेख ग्राम रहसपुर थाना पाकुड़ मुफस्सिल को 1570 पीस लॉटरी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। लगातार पुलिस की कार्रवाई से लॉटरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

यूथ कांग्रेस ने मरीजों को फल वितरण कर मनाया राजीव गांधी की जयंती

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। यूथ कांग्रेस ने रविवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर मनाया। जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों से हालचाल पूछा। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। मरीजों के परिजनों से भी बातचीत किया। मरीजों का हौंसला अफजाई भी किया। युवा जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। आधुनिक भारत के अग्रणी नेताओं में शुमार राजीव गांधी अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनका विजन हम सबको अभी भी प्रेरणा देता है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी में देश प्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं इससे पूर्व जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, युवा कार्यकर्ता नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, साकिर हुसैन, असगर शेख, अब्दुल अजीज, नुरुल हुसैन, राजीबुल शेख, नूर मोहम्मद , असफाक शेख, आदि मौजूद थे।

यूथ कांग्रेस ने मरीजों को फल वितरण कर मनाया राजीव गांधी की जयंती

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। यूथ कांग्रेस ने रविवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर मनाया। जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों से हालचाल पूछा। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। मरीजों के परिजनों से भी बातचीत किया। मरीजों का हौंसला अफजाई भी किया। युवा जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। आधुनिक भारत के अग्रणी नेताओं में शुमार राजीव गांधी अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनका विजन हम सबको अभी भी प्रेरणा देता है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी में देश प्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं इससे पूर्व जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, युवा कार्यकर्ता नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, साकिर हुसैन, असगर शेख, अब्दुल अजीज, नुरुल हुसैन, राजीबुल शेख, नूर मोहम्मद , असफाक शेख, आदि मौजूद थे।

भाजपा राज में विकास की बात होती है, कांग्रेस तथा गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार की बात होती है: बाबूलाल मरांडी

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) देश और राज्य में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो सिर्फ विकास की चर्चा होती है वहीं जब कांग्रेस झामुमो गठबंधन की सरकार बनती है तो सिर्फ लूट ,भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की चर्चा होती हैं । उक्त वक्तव्य रविवार को विजय संकल्प यात्रा के अंतिम दिन पाकुड़िया में एक विराट कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपरोक्त बाते कही । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लूट मचा है बिना पैसे दिए जनता का कोई कार्य नही होता ,राज्य में बेरोजगारी चरम पर है ,इलाके के अधिकांश युवा रोजगार की तलाश में हिमाचंल प्रदेश,जम्मू,पंजाब,कर्नाटक, तमिलनाडू पलायन कर चुके हैं,लेकिन हेमंत सोरेन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो पार्टी दलाल पार्टी बन गई है ,इसका नेता लूट का सरदार है, बालू लूट,कोयला लूट,पत्थर लूट यही इनका मुख्य काम है । सोरेन परिवार का पाकुड़िया के गोलपुर, खक्सा में सैकड़ों बीघा का खदान चल रहा है जिसके देखभाल की जिम्मेवारी राजस्थान मध्य प्रदेश के लोग उठा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि जबकि इस इलाके में खदान की देखभाल करने वालो की कोई कमी नहीं है । दरअसल इस सरकार को विकास से कोई वास्ता नहीं है,जब इस राज्य के मुखिया ही गड़बड़ है तो इस राज्य को भगवान बचाए। मरांडी ने बताया कि आने वाले चुनाव में विकास पसंद लोगो को डबल इंजन की सरकार बनानी चाहिए यही निवेदन करने आप लोगो के बीच आया हूं । मरांडी ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनाने का सपना भाजपा ने पूरा किया । संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का काम भाजपा ने किया । आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय केंद्र की मोदी सरकार ने बनाया । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भाजपा की देन है ,गरीबों के लिए मकान प्रधानमंत्री आवास योजना भाजपा की देन है । केंद्र में शामिल आठ आठ आदिवासी मंत्री आदिवासी के हित में कार्य कर रही है। विश्व इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक आदिवासी महिला आज भारत की राष्ट्रपति है जिसे भाजपा ने राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को सम्मान दिया । कोरोना काल में देश के अस्सी करोड़ आबादी को मुफ्त अनाज मुहैया कराया मोदी सरकार की देन है जो आज भी जारी है । उन्होंने आमजनों से राज्य में भाजपा की सरकार तथा देश में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की । इधर मंच में उपस्थित पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन,सुफल मरांडी,ताला मरांडी,बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, बाबूधन मुर्मू,दुर्गा मरांडी,प्रमुख कालीदास मरांडी,विवेकानंद तिवारी,शर्मिला रजक,जयसेन बेसरा,एलियन हांसदा,शिलारानी हेंब्रम,मंडल अध्यक्ष विजय भगत,हृदयानंद भगत,संदीप भगत,संजीव भगत आदि अन्य सहित हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी। मंच संचालन किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तपन मंडल ने किया । इधर पाकुड़िया प्रवेश करते ही सिदोकान्हु की प्रतिमा में उन्होंने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महेशपुर प्रखंड के दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओ ने भाजपा योगदान किया जिन्हे भाजपा का पट्टा पहना कर बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में उनका स्वागत किया ।

उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच टीम भी पहुंची जोरडिहा गांव

0

घर-घर जाकर की ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व गांव में किया ब्लीचिंग का छिड़काव

लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ दी गई आवश्यक दवा

उपायुक्त ने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों से लगातार संपर्क में है

जागता झारखंड ब्यूरो।

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत जोरडिहा गांव में डायरिया से बच्चे की मौत की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। उपायुक्त के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच दल की टीम जोरडिहा गांव पहुंच कर कैंप कर रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार झा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार झा ने बताया कि गांव में करीब घर के 279 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान दो लोगों को डायरिया से पीड़ित पाया गया है। उन्हें सामुदायिक केंद्र लाकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी रेफर कर दिया गया है। वहीं गांव में सभी लोग को दवा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं डायरिया से बचाव हेतु जानकारी दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को हर संभव मदद उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है। टीम द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ आवश्यक दवा व सलाह भी दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों से लगातार संपर्क में है। ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें जरूरी सलाह के साथ-साथ आवश्यक इलाज मुहैया कराया जा सके।