जागता झारखण्ड

पूर्व राजद मंडल अध्यक्ष राहुल यादव भाजपा में हुए शामिल।

0

आकाश यादव जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। संकल्प यात्रा के तहत महेशपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के महेशपुर उद्घाटन कार्यालय समारोह में पूर्व राजद मंडल अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता राहुल यादव अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में योगदान किया।इस अवसर पर बाबुलाल मरांडी ने राहुल यादव सहित भाजपा में शामिल हुए राजद कार्यकर्ताओं क्रमशः अतुल कुमार पांडेय, श्रवण यादव उर्फ छोटेलाल यादव, भोला यादव,अवधेश यादव ,अर्जुन यादव को भारतीय जनता पार्टी का पट्टा पहनाते हुए स्वागत किया।

बाबूलाल मरांडी ने प्रखंड कार्यालय का फीता काट किया उद्घाटन

0

बाबूलाल मरांडी ने प्रखंड कार्यालय का फीता काट किया उद्घाटन

आकाश यादव जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के तहत आज महेशपुर पहुंचे और प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन अपने हाथों से फीता काट कर किया। बाबूलाल मरांडी का काफिला जैसे ही महेशपुर पहुंचा,बैंड पार्टी ने स्वागत गीत बजाया तथा मंडल अध्यक्ष साधन ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल देते हुए उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही भारतिय जनता पार्टी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद तथा झारखंड का एक ही लाल बाबूलाल-बाबूलाल के नारे भी लगाए।प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,प्रदेश मंत्री सह संयोजक मिस्त्री सोरेन,जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, एस टी मोर्चा के उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी, पूर्व विधायक सुफल मरांडी पूर्व अध्यक्ष बलराम दुबे के अलावा महेशपुर के मनोज चौबे,शंकर भगत,सुकुमार मिश्रा,बीरबल मंडल,मोहर लाल भगत, योगेश सरकार,रामसागर दास, राजेंद्र शेखर सिंह और देवराज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे और उनमे जबर्दस्त उत्साह व हर्षोल्लास देखा गया।

आकाश यादव जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के तहत आज महेशपुर पहुंचे और प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन अपने हाथों से फीता काट कर किया। बाबूलाल मरांडी का काफिला जैसे ही महेशपुर पहुंचा,बैंड पार्टी ने स्वागत गीत बजाया तथा मंडल अध्यक्ष साधन ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल देते हुए उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही भारतिय जनता पार्टी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद तथा झारखंड का एक ही लाल बाबूलाल-बाबूलाल के नारे भी लगाए।प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,प्रदेश मंत्री सह संयोजक मिस्त्री सोरेन,जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, एस टी मोर्चा के उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी, पूर्व विधायक सुफल मरांडी पूर्व अध्यक्ष बलराम दुबे के अलावा महेशपुर के मनोज चौबे,शंकर भगत,सुकुमार मिश्रा,बीरबल मंडल,मोहर लाल भगत, योगेश सरकार,रामसागर दास, राजेंद्र शेखर सिंह और देवराज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे और उनमे जबर्दस्त उत्साह व हर्षोल्लास देखा गया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से कांग्रेसियों ने मनाया

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड) पाकुड़िया सिदो कान्हू मोड़ स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम मियां के अध्यक्षता में एवं जिला महासचिव सह लिट्टीपाड़ा प्रभारी युवा नेता दाऊद मरांडी के उपस्थित में भारत रत्न स्व राजीब गांधी जयंती पर फोटो में माला पहना कर जयंती दिवस मनाया गया ।जिसमें सम्मिलित प्रखंड सचिव कमालुद्दीन मियां , उपेंद्र भैया , महिला कार्यकर्ता बसंती टुडू , सचिव मुस्तकीम मियां , सचिव अकबर शेख , सफिद मियां , मीडिया प्रभारी मैनुद्दीन मियां , हासेन अंसारी , बुधन राय ,सरिफ सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इग्नू में नामांकन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

सहायक निदेशक ने कहा एससी और एसटी छात्राओं का बीए सामान्य में निशुल्क होगा नामांकन

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़ केकेएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को इग्नू में नामांकन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय केंद्र देवघर के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. शकुंतल कुमारी मुंडा ने इग्नू के संबंध में उपस्थित छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं सहायक निदेशक डॉ. सिंह ने बताया कि एससी व एसटी छात्राओं का बीए सामान्य कोर्स में नामांकन निशुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा सभी प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन चल रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्रों को कहा कि छात्र इग्नू द्वारा संचालित कोर्सों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 21/08/ 2023 तक निर्धारित है, लेकिन नामांकन की तिथि 31/08/ 2023 तक विस्तारित होने की संभावना है। उन्होंने छात्रों से निर्धारित समय तक नामांकन कर लेने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में निदेशक डॉ सिंह ने छात्रों को बताया कि यूजी और पीजी के साथ सर्टिफिकेट, डिप्लोमा लाइब्रेरी साइंस की भी पढ़ाई साथ साथ कर सकते हैं। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. हिमांशु शेखर महाकुंड द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. दशमत किस्कू, सपन मित्रा, अब्दुल वसीर अंसारी, बिहारी हांसदा व लाखीचंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना स्थित बाबा बूढ़ानाथ नाथ मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडा़पाडा। थाना परिसर स्थित बाबा बूढ़ानाथ मनोकामना सिद्ध मंदिर में नए शिवलिंग की स्थापना को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाला गया।मंदिर में नए शिवलिंग की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से सैकड़ों युवतियां और महिलाएं कलश यात्रा को लेकर सुबह ही आयोजन स्थल पहुंच गई थी।
वहीं सुबह से युवतियां द्वारा हाथ मे कलश लेकर पीएचईडी घाट पहुंची। वहीं पीएचडी घाट बाँसलोई नदी से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर सभी ने संपूर्ण बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सभी ने हर हर महादेव,बाबा भोलेनाथ की जय,बोल बम सहित अन्य देवी-देवताओं का जयकारा लगाया। वहीं मधुर भक्तिमय संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। भ्रमण के बाद आयोजन स्थल के अलग-अलग हिस्सों में 51 कलश को स्थापित किया गया। वहीं कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पुरोहित संदीप ओझा, श्रद्धालु संजय भगत, अमित कुमार, अंकित कुमार ने बताया कि 19 से 21 अगस्त तक नए शिवलिंग की स्थापना के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जाएंगे। वहीं 20 अगस्त को बेदीपुजन प्रारंभ, तत्पश्चात बाबा का अधिवास शाम तक किया जाएगा। वहीं शाम के 6 बजे मंदिर में स्थापित किए जाने वाले नए शिवलिंग का नगर भ्रमण इसके बाद रात्रि में शैयाधिवास किया जाएगा। और 21अगस्त को प्रातः 3:30 बजे नए शिवलिंग की स्थापना साथ ही 8:00 बजे से वेदी पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ बाबा का सामूहिक अभिषेक,सिंगार आदि किया जाएगा।प्रतिदिन संध्या छह बजे से आरती एवं प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। सोमवार को प्रातः 03:30 बजे शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। कलश यात्रा के दौरान थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

बीएलओ पर्यवेक्षकों की गई बैठक

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड मुख्यालय पाकुड़िया स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के चेंबर में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचन पर्यवेक्षकों से 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ के कार्यक्रमों की जानकारी ली गई । बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुमार ने बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देश कहा कि वीडियो द्वारा मतदान सूची घर-घर सत्यापन का कार्य 21 अगस्त तक पूर्ण करवाया जाए । साथ ही साथ बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा घर घर जाकर जांच कर इसकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। मौके पर त्रिदीप कुमार शील , बीपीआरओ अब्दुल हलीम , कनीय अभियंता प्रेम प्रकाश टूडू , धन मरांडी , दिनेश भंडारी , एकरामुलहक अंसारी सहित प्रखंड के सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

गर्भवती एवं धात्री माताओं का मातृत्व सेवा सदन बना आधा अधूरा

0

जागता झारखण्ड संवाददाता।

पाकुड़िया(पाकुड) पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत बीचपहाड़ी पंचायत के झरिया गांव में प्रखंड की गर्भवती व धात्री माताओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध मुहैया कराने के लिए करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन मातृत्व सेवा सदन का कार्य विगत 14 वर्षो से ठप पड़ा है। यह अस्पताल का कार्य क्यों बंद पड़ा है इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को ठीक से नहीं है। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में इस मातृत्व सेवा सदन का निर्माण कार्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ओर से शुरू किया गया था। जिसे अब तक लाखों रुपए भी खर्च हुए हैं, लेकिन कई वर्षों से निर्माण बिल्कुल ही बंद पड़ा है। इस महत्वाकांक्षी योजना की निर्माण हो जाने से सीधा फायदा प्रखंड के गरीब प्रसूति माताओं सहित उनके समस्त परिजनों को मिलता है। जिनके बिना आज उन्हें हजारों रुपए खर्च कर निकटवर्ती पश्चिम बंगाल नलहटी,रामपुरहाट, बहरामपुर,जंगीपुर,मालदा,सिउड़,बर्धवान,कोलकत्ता आदि स्थित दूरदराज के अस्पतालों में जाना पड़ता है आदिम जनजाति सुदूरवर्ती बाहुल क्षेत्र पाकुडिया प्रखंड के एकमात्र मातृत्व सेवा सदन के पूरे हो जाने से यहां के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिल सकती थी।

अवैध एटीएम लॉटरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दस लाख की अवैध लॉटरी के साथ लॉटरी माफिया गिरफ्तार

0

लॉटरी माफिया हो जाए सावधान, कानून के हाथों से कोई भी नहीं बचेगा : नगर थाना प्रभारी

पुलिस के सख्त कदम से लॉटरी माफियाओं में मचा हड़कंप

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। आम आदमी को लूटने का धंधा अवैध एटीएम लॉटरी का प्रचलन इन दिनों जिला में काफी जोर पकड़ा हुआ है। खासकर पाकुड़ नगर के अंदर लॉटरी माफियाओं का दबदबा इस कदर बना हुआ है कि शहर के हर गली मोहल्लों में लॉटरी माफियाओं का एटीएम लॉटरी की बिक्री जोरों पर चल रही है। लॉटरी माफियाओं के इन काले कारनामों के चलते आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है, आम आदमी अपनी गाढ़ी कमाई का मोटा हिस्सा लॉटरी में खपा देते हैं जिससे अक्सर गरीब आदमी के घर पर पारिवारिक कलह बनी रहती है। इसी क्रम में माल पहाड़ी ओपी थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चेंगाडांगा बागानपारा में मिठू शेख नामक व्यक्ति के घर पर छापामारी की, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिठू शेख के घर पर बोरी के अंदर लाखों रुपए की एटीएम लॉटरी रखी गई है। इसी खबर के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापामारी कर करीब 80,000 लॉटरी टिकट बरामद किया साथ ही उक्त व्यक्ति मिठू शेख को गिरफ्तार कर लिया। बरामद एटीएम लॉटरी टिकट की बाजार मूल्य करीब 10 लख रुपए बताई जा रहा है। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव तथा माल पहाड़ी ओपी इंचार्ज आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि मिठू शेख नामक व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में अवैध एटीएम लॉटरी टिकट रखी हुई है, उसी आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के घर पर छापामारी कर अवैध एटीएम लॉटरी की टिकट बरामद की है साथ ही मिठू शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए लॉटरी अधिनियम के तहत सारी धाराएं लगाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिठू शेख से जुड़े अन्य लॉटरी माफियाओं की भी खोज जारी है, कानून से बचकर कोई भी नहीं भाग पाएगा। इसके साथ ही नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि लॉटरी माफियाओं के लिए मेरा संदेश है कि वह अपना काला कारोबार को तुरंत बंद कर दे अन्यथा एक के बाद एक सभी के ऊपर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस के इस सख्त कदम से लॉटरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

पूर्व मुखिया जुलहास मंडल का बेटा आसिफ मुज्तवा ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

रक्तदान जीवन का महादान है। इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुनीत काम में सहभागी बनना चाहिए और मौका देना चाहिए अपने खून को किसी के रगों में बहने देने का। यही संकल्प लेकर आज संग्रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जुलहास मंडल का बेटा आसिफ मुज्तवा ने बिक्रमपुर निवासी 32 वर्षीय गुलशन बीवी के लिए रक्तदान किया।सदर अस्पताल पाकुड़ में इलाजरत बिक्रमपुर निवासी गुलशन बीवी जो गर्भवती है।शरीर में रक्त की कमी होने के कारण डॉक्टर द्वारा बताया गया की इनको एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त चढ़ाना होगा।तभी मरीज के पति ने रक्तदाता खोजना शुरू किया लेकिन बहुत देर तक कोई रक्तदाता नहीं मिला। फिर मरीज के पति ने लाइफ सेवियर्स समूह के मीडिया प्रभारी साहबाज आलम से संपर्क।और उसके कुछ ही देर बाद साहबाज आलम ने रक्तदाता आसिफ मुज्तवा को पाकुड़ रक्त अधिकोष ले जाकर रक्तदान कराया।तभी जाके महिला का इलाज संभव हो पाया।
रक्तदाता आसिफ मुज्तवा ने कहा कि यह मेरी जीवन में पहली दफा रक्तदान है। और आज मुझे बहुत सुकून मिल रहा है रक्तदान करके। और मैं जबतक स्वस्थ रहूंगा, रक्तदान करते रहूंगा। और उन्होंने ये भी कहा कि हर स्वस्थ इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए और मरीज के परिजनों ने आसिफ के साथ – साथ लाइफ सेवियर्स समूह का आभार प्रकट किया।मौके पर समूह के मीडिया प्रभारी साहबाज आलम और रक्त अधिकोष के कर्मचारी पियूष जी मौजूद रहे।

मादक पदार्थां की तस्करी व खेती की रोकथाम को लेकर जिले में किया गया एनकार्ड का गठन

0

उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी करेगी ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने का काम

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

समाहरणालय सभागार स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त मृत्यंजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथम के लिए जिला स्तरीय एनकार्ड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में उपायुक्त अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य संयोजक है. वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, उपायुक्त केद्रीय जीएसटी, अनुमंडल पदाधिकारी, औषधी निरीक्षक व एनसीबी के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। कमेटी के गठन के बात उपायुक्त ने कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए वरीय प्रशासनिक व अचंल संतर पर दूरभाष संख्या प्रदर्शित की जाए। जिससे की आमजन भी अपने इर्द-गिर्द हो रहे नशा संबंधी किसी भी सूचना को निर्भिक होकर दे सके।