जागता झारखण्ड

ब्लड बैंक एवं सदर अस्पताल के समस्या क़ो लेकर संसद से मिले इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के एम. पी श्री विजय हांसदा जी क़ो सदर अस्पताल सोनाजोरी मे एक खास बच्चे का डॉक्टर नहीं है, बच्चों क़ो बेहतर इलाज के लिए गरीब परिवार के लोगों क़ो पाकुड़ से बाहर जाना पड़ता है आखिर ऐसा क्यू? इसके अलावा, बिजली, खाना, साफ सफाई क़ो ओर बेहतर करने पर किया गया चर्चा | साथ ही साथ पाकुड़ अधिकोष मे कर्मचारी की बहाली करने की मांग की जिनमे संस्था के सदस्यों क़ो 24 घंटे मानव सेवा प्रदान कर सके | इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों का पूरा जानकारी जे. एम.एम जिलाध्यक्ष श्री श्याम यादव जी ने साझा करते हुए कहा पाकुड़ मे सबसे रक्तदान और आर्थिक मदद मे सबसे आगे है इंसानियत फाउंडेशन इस तरह के युवाओं क़ो हमारी सरकार हर संभव मदद करेंगे | विजय हांसदा जी बोले बहुत जल्द एक एम्बुलेंस मुहैया करने की चेस्टा करते जिनमे पाकुड़ के ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर यातायात सुबिधा प्राप्त हो सके | मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख, उप अध्यक्ष सेनाउल और नुरुजामन, कोषाध्यक्ष फरजन एक्टिव सदस्यों परवेज़, केबलू, मोसराफ मौजूद थे |

निर्वाचन संबंधी जागरूकता अभियान

0


जागता झारखंड संवाददाता दुमका /काठीकुण्ड ( हाबिल हेम्बरम )

आज दिनांक :- 17/08/2023 प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली काठीकुंड एवं उच्च विद्यालय झिकरा काठीकुंड, मे श्री अविनाश मुर्मू और पंचायत सचिव श्री इरशाद अंसारी द्वारा मत के महत्व को बारे में बताते हुए लोकतंत्र मे हमारी भूमिका को समझाया गया एवं (ELC) निर्वाचन साक्षरता क्लब से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और Future Voters or Young Voters को Voter Helpline app or Voter Service Portal के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुशील सोरेन,प्रदीप कुमार एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

जिले में स्वास्थ्य सुविधा जल्द और भी होगा मजबूत

0

डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया हुई तेज

इच्छुक उम्मीदवारों का 26.08.2023 को किया जाएगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन

उपायुक्त ने कहा मेरा प्रयास चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधारात्मक कार्य करना

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं जल्द ही और भी मजबूत होने वाली है। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व” के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिले में जल्द ही छह डॉक्टरों की नियुक्ति होने वाली है। जिसमें एक फिजिशियन, एम.डी., एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक जनरल सर्जन, एक बाल रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट (अंशकालिक), एक नेत्र सर्जन(अंशकालिक) शामिल है। उक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 26.08.2023 को सुबह के 10 बजे से 11 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के सम्मलेन कक्ष में प्रमाणपत्र सत्यापन समय व तिथि निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए निर्धारित परफॉर्मा वेबसाइट-www.pakur.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उपरोक्त रिक्ति के संबंध में कोई भी अन्य प्रश्न 8002466611/9113713892 या ईमेल
आईडी:cs.pakur@gmail.com पर किया जा सकता है।
*उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा। जिले के लोगों को जिले में ही और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली की जा रही है। ताकि जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले। कहा कि मेरा प्रयास है की चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधारात्मक कार्य किया जाए।

बेरोकटोक जारी है कोयले की तस्करी, मुफस्सिल थाना ने की कार्रवाई, दस मोटरसाइकिल हुई जप्त

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। अवैध चोरी का कोयला की तस्करी बदस्तूर जारी है। अवैध चोरी का कोयला चोरी करके कोयला तस्कर पाकुड़ अमडापाडा से होते हुए मुफस्सिल थाना अंतर्गत संथाली रामचंद्रपुर होकर बेलडांगा गगन पहाड़ी रानीपुर होते हुए बंगाल तक कोयला माफियाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हालांकि यह तस्करी कई सालों से चलती आ रही है। सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला माफिया पश्चिम बंगाल स्थित रानीपुर में अपना कोयला खरीदने का स्टॉक पॉइंट खोल कर रखा हुआ है जहां पर ओने पौने भाव में साइकिल तथा बाइक से लाने वाले कोयला चोरों से कोयला खरीदते हैं उसी कोयले को पश्चिम बंगाल में खफाया जाता है जिससे कोयला माफियाओं का अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना अंतर्गत कालिदासपुर के समीप सेजा गांव में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई कोयला चोरों पर कार्रवाई करने का काम किया है पुलिस ने कई साइकिल तथा मोटरसाइकिल को कोयले के साथ बरामद किया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयला चोरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए हमने 10 मोटरसाइकिल को कोयले के साथ बरामद किया है। हर हाल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध चोरी का कोयला का धंधा चलने नहीं दिया जाएगा। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से प्रत्येक सदस्य को चूज़ा सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत आंगरगाड़िया , बाबूझुटी एवं सरसाबांध के उत्पादक समूहों में सदस्यों को गुरुवार को संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से प्रथम चक्र में प्रत्येक सदस्य को 50 चूज़ा , 10 किलो दाना , 2 ड्रिंकर , 2 फीडर एवं दवा दिया गया । कुल 33 सदस्यों को 1650 चूजों और 330 किलो दाना का वितरण किया गया। मौके पर बीपीओ राजीव कुमार , सन्त बास्की , सोनिका हेम्ब्रम एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली से प्रतिनियुक्त ईवीएम नोडल पदाधिकारी ने समाहरणालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का निरीक्षण किया

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्रतिनियुक्त श्री श्रीघर, ईवीएम नोडल पदाधिकारी, तमिलनाडु के द्वारा ईवीएम वेयरहाउस में ईवीएम वीवीपीएटी मशीन का फर्स्ट लेवल के कार्यों का निरीक्षण किया। ईवीएम नोडल पदाधिकारी श्रीघर ने ईवीएम कोषांग में उप निर्वाचन पदाधिकारी से वेयरहाउस में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में अभियंताओं के द्वारा इवीएम वीवीपीएटी मशीन का फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जा रहा है। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते एफएलसी कार्य पूर्ण करने के निदेश दिए। निरीक्षण क्रम में नोडल पदाधिकारी ने वेयरहाउस में सुरक्षा प्रोटोकॉल, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, एफएलसी सुपरवाइजर-सह- अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित,प्रभारी पदाधिकारी, जिला निर्वाचन शाखा प्रमोद कुमार दास, ECIL के अभियंता एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन के तहत जलसहियाओं को दिया गया फील्ड टेस्ट किट जल जांच का प्रशिक्षण

0

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला परिसर पाकुड़ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा जल गुणवत्ता की जांच निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु जल सहियाओ को एफटीके कीट के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक (आईईसी) इमरान आलम ने दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर जिला समन्वय के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित की गई है वाह वर्ष 2024 तक हर घर को नल जल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है जल की गुणवत्ता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई बताया कि फ्लोराइड आयरन नाइट्रेट पीएच एवं अन्य सभी पैरामीटर की जांच इस फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से की जा सकती है इस किट को जलसहिया दीदी गांव स्तर पर पेयजल स्रोतों के पास जाकर इसकी जांच आसानी से कर सकेंगे इस टेस्ट को सुगम एवं सरल बनाने को लेकर फ्लोरोमेट्री टेस्ट के माध्यम से कलर मिलान कर इसका वैल्यू निकालना होता है एवं उपस्थित सभी जलसहियाओं को जल जांच कर जांच प्रतिवेदन समय कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि प्राप्त डाटा को ससमय ऑनलाइन अपलोड किया जा सके सभी जलसहिया ग्राम स्तर पर ग्राम सभा या आम सभा के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है साथ ही किए गए गतिविधियों को झार जल मोबाइल ऐप के माध्यम से जलसहिया प्रदर्शन में जाकर प्रत्येक माह की गतिविधियों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे जैसे जल चौपाल, जल गुणवत्ता की जांच एवं अन्य गतिविधियां जो प्रत्येक माह जल सहिया दीदी के द्वारा किए जाएंगे प्रोजेक्टर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही उपस्थिति जल सहिया दीदी से बारी- बारी से
पी एच ,कठोरता ,मैट मैला, क्लोराइड, कुल कठोरता छारीयता, क्लोरीन लोह तत्व अधिकतम, नाइट्रिक अधिकतम, फ्लोराइड अधिकतम, एवं जीवाणु की जांच कर बताया गया एवं स्वयं जल सहिया दीदी भी जांच की मौके पर फील्ड टेस्ट किट एवं जल जांच प्रपत्र का भी वितरण किया गया इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक लुकस हेंब्रम संतोष कुमार कैलाश कुमार के अलावा पाकुडिया प्रखंड के जलसहिया दीदी उपस्थित थे

डीडीसी ने लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों योजना का किया निरीक्षण

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण की राशि लेकर निर्माण कार्य पूर्ण नही करेंगे तो वैसे लाभुको पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। अन्यथा आवास का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू करें। जिन लोगो ने राशि लेकर आवास का निर्माण कार्य अधूरा रखा है, वे एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करे। पंचायत सचिव व प्रधानमंत्री आवास के प्रखण्ड समन्वयक को उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। डीडीसी लिट्टीपाड़ा के एक लाभुक मरांगमय किस्कू का आवास निर्माण कार्य देखने पहुचे, जहा केवल नीव खुदाई कर लाभुक ने सामग्री बालू व ईट गिरा कर रखा था। जबकि उसे 40 हजार रुपये अग्रिम मिल चुका है।उन्होंने लाभुक के साथ साथ पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कर पूर्ण कराने का हिदायत दिया।
उप विकास आयुक्त ने पंचायत बड़ासारसा अंतर्गत धुंधापहाड़ी में प्रमिला हेम्ब्रम का आम बागवानी का निरीक्षण किया और पौधारोपण भी किया। उन्होंने लाभुक को आम बागवानी को अपने बच्चे की भांति जोगने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह पेड़ आगे चलकर आपको अच्छी आमदनी देगा। इसके अलावे लिट्टीपाड़ा के अमिता टुडु व धुंधापहाड़ी में शर्मिला टुडु का दीदीबाड़ी योजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा अगले 20 से 25 अगस्त तक सेकेंड स्टेज का पौधारोपण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए बीडीओ संजय कुमार, बीपीओ, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने दीदीबाड़ी योजना, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
मौके पर बीडीओ संजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ मानिक चंद्र दास ,साहयक अभियंता साइमन हेम्ब्रम, कनीय अभियंता प्रदीप टुडू ,पंचायत सचिव अमित महतो, रोजगार सेवक प्रकाश समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

जन वितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध लाभुकों ने लगाया कम अनाज व दुर्व्यवहार करने का आरोप

0

जांच के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर को किया निलंबित

उपायुक्त ने कहा किसी भी हाल में राशन वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जागताझारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली दुकानों पर आपूर्ति विभाग द्वारा समय पर व निर्धारित परिमाप पर अनाज का वितरण लाभुकों के बीच कराया जा रहा है। वहीं लाभुकों द्वारा मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सदर प्रखंड के मदनमोहनपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता तबरक हुसैन को कम अनाज देने के मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कार्डधारियों द्वारा उक्त डीलर के विरुद्ध कम अनाज देने वह दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया था। जांच के क्रम में 500 ग्राम प्रति यूनिट खाद्यान्न कम दिए जाने का मामला सत्य पाया गया। इसके अलावा कार्डधारियों को डराया धमकाने की भी बात सामने आई। वहीं व्यापार स्थल में अंगूठा लेने के बजाय निजी घर में ई-पॉस में अंगूठा के निशान लिए जाने की बात सामने आई। इसके अलावा अंगूठा लेने के उपरांत दूसरा या दुसरा पहर में खाद्यान्न वितरण किए जाने का भी मामला सामने आया। व्यापार स्थल पर निगरानी समिति बोर्ड नहीं पाया गया। वितरण पंजी स्टॉक पंजी निगरानी पंजी संधारित नहीं पाया गया। वहीं मामले को लेकर उक्त जन वितरण प्रणाली दुकानदार से 31/07/ 2023 को 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किया गया है, जो संतोषजनक नहीं है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पाकुड़ प्रखंड के मदन मोहनपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता तबारक हुसैन(अनुज्ञप्ति सं०-36 /1985) को खाद्यान्न गबन मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि समय पर व उचित मात्रा में खाद्यान्न वितरण नहीं करने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में राशन वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने कार्डधारियों से डीलरों को अच्छे तरीके से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने समाहरणालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण,पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया आवश्यक निर्देश

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रमंडल,जिला सहकारिता कार्यालय, झारनेट, जन शिकायत कोषांग, डीईजीएस, राजस्व, जिला स्थापना शाखा, सामान्य शाखा समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान उपायुक्त बरणवाल ने कार्यरत सभी कार्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों /कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी कार्यालयों में पहुँचकर कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मियों से निष्पादित किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही इसके बारे में भी जाना। उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में कार्यालय प्रधान और कर्मियों से संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि जो भी कार्य हैं उनका ससमय निष्पादन करें। निरीक्षण के दौरान विशेष प्रमंडल कार्यालय के बाहर में गंदगी देख नाराज़गी प्रकट करते हुए 24 घंटे के अंदर साफ-सफाई कराने का निर्देश विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिस कार्यालय में हम कार्य करते हैं उस परिसर की साफ सफाई सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कर्मियों को न सिर्फ अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने, बल्कि अन्य लोगों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अगले सात दिनों के अंदर सभी कार्यालयों की समुचित साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाहरणालय पाकुड़ में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल पाकुड़ को आदेश दिया गया है। सभी शौचालय को नियमित रूप से साफ सफाई करना तथा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय को चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे। शौचालय के साफ सफाई का दायित्व बाहय स्त्रोत के कर्मी का होगा। शौचालय में पानी अथवा निकासी की समस्या को कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल पाकुड़ को आदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान झारनेट पाकुड़ में लाईट की मरम्मति हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता पाकुड़ को निर्देश दिया गया है। झारनेट पाकुड़ की कर्मी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय की साफ-सफाई नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।