जागता झारखण्ड

ज्यकिष्ठोपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एसारुद्दीन शेख सह दो अलग-अलग युवाओं ने रक्तदान कर पेश की इंसानियत की मिशाल

0

सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत कुलापहड़ी (संग्रामपुर) निवासी 30 वर्षीय अंगुरा बीबी (डिलिवरी मरीज) और बबलू मालतो (किडनी की समस्या से पीड़ित)। दोनों मरीज के शरीर में खून की कमी होने के कारण दोनों मरीज का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते दोनों मरीज को क्रमश: ओ पॉजिटिव और बी पॉजिटिव (दो यूनिट) रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। इसीलिए मरीजों के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह (पाकुड़) से मदद की गुहार लगाई। इसके कुछ ही देर बाद समूह के मीडिया प्रभारी साहबाज आलम ने एसारुद्दीन,मेनारूल,और नूर आलम से संपर्क किया। दोनों ने तुरंत ही रक्तदान करने के लिए तीनों ने हामी भर दी। और रक्त अधिकोष पहुंचकर तीनों ने बारी बारी से रक्तदान किया। तभी जाके दोनों मरीज का इलाज संभव हो पाया।
ओहि रक्तदाता एसारुद्दीन ने चौथी दफा रक्तदान किया और दोनों ने पहली बार रक्तदान किया। और तीनों रक्तदाता ने कहा कि रक्तदान करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है । और हमलोग आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे।
मौके पर समूह के मीडिया प्रभारी साहबाज आलम, रमजान शेख, एसारुद्दीन शेख ,मुख्तार शेख,रफीक शेख अधिकोष के कर्मचारी नवीन जी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने किया बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

0

दुमका

जागता झारखंड संवाददाता दुमका

उपराजधानी दुमका को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से आज बुधवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा समाहरणालय परिसर से बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ दुमका जिला अंतर्गत सभी 10 प्रखंडों के हाट, बाजार एवं सभी छोटे-बड़े कस्बों में भ्रमण कर लोगों को जागरूकता करेगा|इसके साथ ही लोगों के बीच पर्चा-पेम्पलेट वितरण किया जायेगा, ताकि जनमानस बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा कानूनी सजा एवं प्रावधानों से अवगत हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह जागरूकता रथ विशेषकर वैसे क्षेत्रों में जहां से बाल विवाह के मामले ज्यादा आते हैं वहां रूककर ग्राम ज्योति एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन-यूस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी करेगी, ताकि दुमका को बाल विवाह मुक्त जिला बनाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में योगदान दे सके।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,अनिता कुजुर,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा अमरेंद्र कुमार,बाल कल्याण समिति के सदस्य डा राजकुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी, अनिल मोहन ठाकुर,जिला समाज कल्याण कार्यालय के राकेश कुमार, सुधाकर केशरी,पुनम कुमारी साह, अपर्णा झा,सम्प्रेक्षण गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन-यूस दुमका के कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र शर्मा, चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक मुकेश कुमार दुबे के साथ KSCF एवं चाइल्डलाइन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार प्रीतम दत्त को दी गई भावभीनी विदाई

0

रानीश्वर(दुमका)

*जागता झारखंड संवाददाता दुमका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में आज बुधवार को निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार प्रीतम दत्त को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। बताते चलें कि डॉ दत्त को गोड्डा का जिला कुष्ठ पदाधिकारी बनाया गया हैं|उन्होंने वर्ष 2015 के नवंबर महीने में यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर प्रथम बार सरकारी नोकरी में योगदान दिया था। उन्होंने 7 साल आठ महीने चिकित्सा सेवा के साथ जुड़कर यहां अस्पताल का कायाकल्प कर प्रमंडल एवं राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक अलग पहचान बनाया हैं। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कान्फ्रेंस हाल में स्वास्थ्य प्रशिक्षक अशोक गोराई के संचालन में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में डॉ हर प्रसाद मुखर्जी,डॉ आजाद शेखर पंडित,डॉ सुजीत कुमार,भारत सेवाश्रम संघ दुमका शाखा के स्वामी नित्यव्रता नंद महाराज,बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति झारखंड के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी,सेवा निवृत प्रखंड स्वास्थ्य प्रशिक्षक श्रीमंत दास ने विदाई समारोह को संबोधित कर उनके कार्यकाल में अस्पताल में हुए विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला।गौतम ने अपने संबोधन में कोरोना काल में डां दत्त एवं उनकी टीम द्बारा किए गए वेक्सिनेशन एवं कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज करने को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला।स्वामी नित्यव्रता नंद ने बताया हैं कि डॉ दत्त आश्रम के आवासीय विद्यालय के छात्रों के इलाज को लेकर विशेष रुचि लेते थे|समारोह के बाद यहां अस्पताल परिसर में डां दत्त के कर कमलों से वृक्षारोपण किया गया।

नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त ने किया रवाना

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार एवं उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया सहित अन्य अधिकारियों के साथ नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। जागरूकता वाहन द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों व आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक,देश भक्तिमय हुआ माहौल

0

77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के.के.एम कॉलेज में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला प्रशासन द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के.के.एम कॉलेज पाकुड़ में मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल,पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिबंश पंडित एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया।

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल,पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिबंश पंडित एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी/कर्मी, आम जनता, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया एकादश एवं जिला प्रशासन एकादश के बीच आयोजित मैत्री फुटबॉल मैच में जिला प्रशासन ने मारी बाजी

0

मीडिया एकादश को 3-0 से हराकर जिला प्रशासन ने जीता मैत्री फुटबॉल मैच

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। स्वतंत्रता दिवस के 77 वें वर्षगांठ पर जिला स्टेडियम (बैंक कॉलोनी) में आयोजित मैत्री फुटबॉल मैच में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की कप्तानी एवं जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार की उपकप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया। दोनों टीमों के बीच खेल रोमांचपूर्ण रहा तथा दोनों टीमों के खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। उपायुक्त वर्णवाल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात फुटबॉल में किक मारकर खेल प्रारंभ किया। पहले हाफ में जिला प्रशासन की टीम ने दो गोल दागे जिसमें एक सहायक समाहर्ता श्री कृष्णकांत कनवाड़िया के द्वारा किया गया। दूसरे हाफ में तीसरा गोल दागकर जिला प्रशासन एकादश ने 3-0 से बढ़त बनाकर बड़े अंतर से जीत दर्ज किया।मीडिया एकादश टीम के कप्तान मुकेश जयसवाल ने जिला प्रशासन एकादश के कुशल नेतृत्व का प्रशंसा कर दर्ज जीत पर बधाई दिया। मीडिया एकादश के उप कप्तान मकसुद आलम ने भी विजेता टीम को बधाई दिया।

उपायुक्त वर्णवाल ने उपविजेता टीम के कप्तान को रनर अप की ट्राॅफी देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर विजेता टीम के कप्तान ने ट्रॉफी प्राप्त किया।

मीडिया एकादश की टीम की ओर से सोहन कुमार, टिंकू दत्ता, मकसूद आलम, मिट्ठू यादव, मोहम्मद अख्तर ,राजेश पांडेय, मो० काजिरूल शेख, चंदन रक्षित, नंदलाल तूरी, प्रीतम कुमार, स्वराज सिंह, संजय कुमार, विक्की सान्याल समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।

ज़िला प्रशासन की टीम की ओर से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, डीएफओ रजनीश कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिबंश पंडित, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रशासक, नगर परिषद कोशलेश यादव, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताa जितेन्द्र कुमार महतो,एसएमपीओ पवन कुमार,बीपीओ टिंकल चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ए.के गांगुली, एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, रतन सिंह, अमित सिंह, विश्वनाथ पंडित,अभिषेक पांडे, पंकज कुमार मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हुआ तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन

0

सौरभ भगत जागता झारखंडसंवाददाता।

अमडा़पाडा़। प्रखंड क्षेत्र के जड़ाकी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबाल खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सोलह टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रवेश शुल्क 5500 रखा गया था। इसी तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया है। जो कि गोपीकांदर और डुमरचीर कलोनी के बीच खेला गया। वहीं फाइनल मुकाबला में डुमरचीर कलोनी की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर विजेता बनी।वहीं कमेटी की ओर से जो टीम फाइनल मुकाबला में जीता उन्हें कमेटी के अध्यक्ष अमर सोरेन के द्वारा 80000 हजार रुपया पुरस्कृत किया गया। और दूसरी स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ग्राम प्रधान चानूस सोरेन के द्वारा 70000 हजार दिया गया।और सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले टीमों को कमेटी के सचिव अभिषेक मरांडी के द्वारा 15-15 हजार रुपया दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में फतेहपुर गांव के ग्राम प्रधान चानूस सोरेन ने खिलाड़ियों से कहां की फुटबॉल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है।मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अमर सोरेन,सचिव अभिषेक मरांडी, कोषाध्यक्ष बिपिन हेंब्रम,उपसचिव राजू सोरेन,ग्रामीण मंटु मुर्मू, सुभाष मरांडी,भीम टुडू, राजेश सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।


77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से पाकुड़िया में तिरंगा फहराया गया

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड भर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। 77 वां स्वतंत्रता दिवस पाकुड़िया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ,थाना में थाना प्रभारी अभिषेक राय , प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्सिला हेम्ब्रम , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत , झामुमो कार्यालय में अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा , कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू , कांग्रेस के नए कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में मोहम्मद इस्लाम अंसारी , सिदो कान्हू मोड़ में पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। 77 वां स्वतंत्रता दिवस में उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भारत माता की भव्य झांकी निकालकर बाजार, सिदो कान्हू होते हुए पाकुड़िया भ्रमण करते हुए पुनः झाँकी विद्यालय लौट कर उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष अमर भगत ने झंडोत्तोलन किया । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झरिया में वार्डन ने तिरंगा फहराकर नृत्य , भाषण प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किया गया। प्रतियोगिता में बीडीओ मनोज कुमार , अंचलाधिकारी किरण डांग , प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी , सब इस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह के संयुक्त रूप से छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस अलावे प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो में भी तिरंगा फहराया गया।

ग्यारह हजार वोल्ट के तार सटने से युवक हुआ बेहोश

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत पत्थरडांगा गांव में मंगलवार शाम को ग्यारह हजार वोल्ट का तार के संपर्क में आने से एक युवक घायल होकर बेहोश हो गया । मिली जानकारी के अनुसार डोमनगड़िया गांव निवासी निर्मल हांसदा उम्र 15 वर्ष , पिता गणेश हांसदा एक अर्धनिर्मित भवन के चाहरदीवारी के ऊपर बैठकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फुटबॉल खेल देख रहा था । अचानक खड़े होने पर ग्यारह हजार तार के काफी झुके रहने के कारण वह उसके संपर्क में आ गया और झटका लगने से वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा । आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण द्वारा प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज हेतु पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेफर कर दिया गया जहां अभी वह इलाजरत है ।

15 अगस्त को संत जेवियर्स मध्य विद्यालय में उत्साह पूर्ण फहराया गया झंडा

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया( पाकुड़) पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पलियादाहा पंचायत के सोगले ग्राम के संत जेवियर्स मध्य विद्यालय में 15 अगस्त को कांग्रेस जिला महासचिव सह लिट्टीपाड़ा प्रभारी युवा नेता दाऊद मरांडी ने तिरंगा फहराया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोहर मुर्मू , बुद्धिनाथ मुर्मू , ओमियो मुर्मू , पूर्णु मुर्मू एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।