जागता झारखण्ड

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऎतिहासिक ग्राम मलूटी में मनाई स्वतंत्रता दिवस

0

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा

आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिकारीपाड़ा की नगर इकाई टीम ऐतिहासिक धरोहर मलोटी पहुंची जहां आज 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाई। जहां शिकारीपाड़ा के नए मंत्री सूरज कुमार ने गरीब बुजुर्ग महिलाओं से झंडोत्तोलन करवाया । बुजुर्ग महिला मैं बहुत ही हर्षोल्लास देखने को मिला । उनलोगों का सपना था कि वे भी कभी झंडोत्तोलन करें परंतु उन्हें कभी मौका नहीं मिला था। आज उनकी मनोकामना पूरी हो गई इसके लिए उनसबो ने abvp के सभी छात्रों को भी धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के धीरज कुमार अमित कुमार अमित दत्ता प्रीतम पाल प्रीतम भगत गोपाल गुप्ता देवाशीष मंडल सूरज चटर्जी अनूप कुमार मनोरंजन पाल राकेश पाल एवं भारी मात्रा में श्रद्धालु ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्राकाठीकुंड।

0


जागता झारखंड संवाददाता दुमका

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का काठीकुंड नगर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ उपलक्ष पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन परिषद द्वारा किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विमला निपु सोरेन एवं प्रखंड उपप्रमुख एलबिनुस किस्कू द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यह विशाल तिरंगा यात्रा सिद्धू कानून चौक से होते हुए पूरे काठीकुंड बाजार तक भ्रमण करते हुए गांधी चौक पर नगर सह मंत्री रोबिन मंडल के द्वारा यात्रा को समापन की घोषणा किया गया।
समापन समारोह के मौके पर पंचायत तेलियाचक बाजार के मुखिया प्रतिनिधि बिमल सोरेन ने बताया की यह तिरंगा यात्रा काठी कुंड के इतिहास में दूसरी बार निकाली गई है इस तिरंगा यात्रा से काठीकुंड के ग्रामीण को एक राष्ट्रभक्ति देश प्रेम के प्रति अलग जगाने का काम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया है। और निरंतर इसी प्रकार करते रहेंगे।
मौके पर,
विद्यार्थी परिषद के दुमका विभाग के विभाग संगठन मंत्री श्री हिमांशु दुबे , दुमका जिले के जिला संगठन मंत्री श्री धनंजय शाह, जिला TSVP प्रमुख कुणाल कुमार, नगर मंत्री आभास पाल, सह मंत्री रोबिन मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित दत्ता,
मीडिया प्रभारी अंश कुमार
कार्यकर्ता रोहित पाल, संतोष मंडल, सोहन मंडल, लोविन रजक,गणेश भंडारी, बलराम पाल, शिवम् पाल, छात्रा बहन मैं
दीपा कुमारी, नमिता कुमारी,
जुली कुमारी, डिंपी कुमारी,
नंदनी कुमारी, किरण कुमारी,
आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराजधानी के पुलिस लाइन मैदान में फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

0

हजारों की संख्या में उपस्थित आमजनों को दी केंद्र एवं राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी,गिनाई उपलब्धियां

दुमका

जागता झारखंड संवाददाता दुमका

77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर झारखंड की उपराजधानी दुमका के ऐतिहासिक पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।मौके पर उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने झारखंड की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले महान विभूतियों को नमन किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने आमजनों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी ।संताल परगना के विकास की विशेष रूप से चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संताल परगना में विकास की गति तेज हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुभारंभ भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम(UDAN उड़े देश का आम नागरिक) के तहत दुमका से कोलकाता,पटना और रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा का रूट स्वीकृत किया गया है।दुमका हवाई अड्डा के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और एरोड्रम लाइसेंस के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि दुमका में मल्टी इंजन रेटिंग स्तर का कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) प्रशिक्षण प्रारम्भ करने का प्रस्ताव DGCA भारत सरकार को भेज दिया गया है।इससे राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के 15 युवाओं को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति पर सीपीएल प्रशिक्षण सहित Airbus 320 स्तर के वायुयान पर टाइप रेटिंग प्रशिक्षण जाएगा।राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षु पर 61 लाख का व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है कि विकास के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।मुझे विश्वास है कि जनता की सहभागिता एवं रचनात्मक सहयोग से विकास के क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों का सामना करने में सफलता प्राप्त होगी।राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारे देश ने सभी क्षेत्र में प्रगति की है।विश्व के मानचित्र पर आज भारत की पहचान एक सफल लोकतांत्रिक देश के रूप में है।

उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिले के सभी एमओ व एजीएम, डीएसडी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, किरासन, चीनी, नमक वितरण इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीलरों के द्वारा राशन वितरण के दौरान कम वजन, कही अधिक रेट लेने तथा आमजनों के साथ दूर्व्यवहार करने की सूचना मिलेगी तो ऐसे डीलरों के खिलाफ त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना लाभार्थियों का हक है और लाभ प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आधार सिडिंग के सभी कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना स्लिप का कोई भी डीलर राशन वितरण ना करें ऐसा करते हुए कोई डीलर मिले उस पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पीटीजी परिवार को डाकिया योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्नों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के तहत पीटीजी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ इसका ऑनलाइन करना भी सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पाकुड़ जिला अंतर्गत 9 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालित हैं। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दाल भात केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए जांच की जाए की केंद्रों का संचालन एवं साफ-सफाई सही तरीके से किया जा रहा है या नहीं। यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे केंद्र पर करवाई करना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि कोई मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के संचालक केंद्र चलाने में सक्षम नहीं है तो नये दाल भात केंद्र का विधिवत चयन कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत कम पाया गया है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए निलंबन संबंधी प्रस्ताव भेजे।

मंत्री व उपायुक्त के द्वारा 34 वेज कार्ट स्वीकृति पत्र एवं पाकुड़ प्रखंड के 201 सखी मंडलों के बीच 3 करोड़ 1 लाख 50 हज़ार रुपये की परिसम्पतियों का वितरण किया गया

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि जिलें में दीदीयों के द्वारा छोटे छोटे रोजगार किए जा रहे हैं। दीदीयों के आमदनी को कैसे दुगुना किया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। मैं चाहता हूं कि जेएसएलपीएस की दीदी मैसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच अपना अनुभव साझा कर सकें तब पाकुड जिले के लिए गर्व की बात होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से 34 वेज कार्ट का वितरण किया गया। इस वेज कार्ट के माध्यम से अपने पंचायत में सब्जी बिक्री कर प्रतिमाह 10 हजार रुपए का आय करके रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके।
इस आयोजित कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने को लेकर ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही साथ माननीय मंत्री ने कहा कि दीदीयों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों सखी मंडल के दीदीयों को सिलाई मशीन एवं पिंक टोटो देकर रोजगार दिया गया। आज उसी कड़ी में 34 दीदीयों को वेज कार्ट (सब्जी ठेला) तौलने के लिए एक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं 5-5 कैरट का वितरण किया जा रहा है। ये महिलाएं पहले टोकरी में, साइकिल या हटिया के माध्यम से सब्जी बेचती थी उनको इस सब्जी ठेला से व्यवसाय के रूप में मजबूती मिलेगी। सभी महिलाओं को सब्जी उत्पादन एवं विपणन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण एसबीआई बैंक के आरसेटी के माध्यम से कराया गया है। ये महिलाएं किसानों से एवं अपने खेतों में उपजाये सब्जी को इस ठेला के माध्यम से गांव में घूम-घूम कर बेचने का कार्य करेंगी और इससे इनकी दैनिक आमदनी में इजाफा होगा। कार्यक्रम में पाकुड़ सदर प्रखंड के 201 सखी मंडलों के बीच 3 करोड़ 1 लाख 50 हज़ार रुपये की बैंक ऋण राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि सदस्य महिलाये छोटे छोटे स्वरोजगार से जुड़ सके।कार्यक्रम का उद्देश्य एवं धन्यवाद ज्ञापन डीपीएम प्रवीण मिश्रा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बीपीएम फैज आलम ने किया।मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, सभी प्रखंडों के बीपीएम, जिला समन्वयक इस्माईल शेख, जेएसएलपीएस , कर्मी, कैडर समेत अन्य उपस्थित थे।

क्रॉस कंट्री दौड़ में ब्रेंटियस मरांडी ने मारी बाजी

0

रंजीत किस्कु दूसरे व अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर रहे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन

दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन के लिए सहायक समाहर्ता (भा०प्र०से०) कृष्णकांत कनवाड़िया ने भी 10 किलोमीटर की दौड़ पुरी की

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिन पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ की शुरूआत सोमवार को गांधी चौक पाकुड़ से हुई। इस दौड़ को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रॉस कंट्री दौड़ में काफी संख्या में लड़कों, लड़कियां एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ गांधी चौक से शुरू होकर सोनाजोड़ी और वहां से अनुमंडल कार्यालय आकर समाप्त हुई।
प्रतिभागियों के साथ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं उनकी धर्मपत्नी रुचि बरणवाल, पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रशासक,नगर परिषद कोशलेश यादव, पाकुड़ बीडीओ मो० सफीक आलम,अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज,जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार भी दौड़ में शामिल हुए।कुल 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान ब्रेंटियस मरांडी ने अर्जित की। इन्होंने 40 मिनट 24 सेकंड में दौड़ पूरी की। वहीं द्वितीय रंजीत किस्कु ने 40 मिनट 42 सेकंड व तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने 40 मिनट 8 सेकंड में पूरी की। वहीं गर्ल्स में संगीता मरांडी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मुस्कान कुमारी, तृतीय स्थान रिया कुमारी ने अर्जित की।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन जिले के लिए सुखद और देश की आजादी के दिन को याद दिलाता है। आने वाले समय में ऐसे आयोजन और बेहतर हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौड़ के आयोजन का मकसद देश के लिए युवाओं को उनके दायित्व के लिए जागृत करना है। समाज में एकता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करना होगा।
मौके पर रुचि बरणवाल ने उपस्थित युवाओं और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकुड़ में यह बहुत बेहतर प्रयास है हमारी कोशिश होगी कि इस दौड़ प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराई जाए।
मैराथन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। वह इस आयोजन को लेकर काफी खुश थे। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेल संघों एवं सिविल सोसाइटी के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया जाता है। इस बार भी इसका आयोजन किया गया। प्रथम स्थान अर्जित करने वाले ब्रेंटियस मरांडी को बतौर पुरस्कार साइकिल दिया गया। वहीं अन्य दोनों द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले धावकों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, रतन सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, राजीव पांडे, विश्वनाथ पंडित, दुर्गा मरांडी,दीपू उपाध्याय, नारायण चंद्र रॉय, रेखा कुमारी, राजेश,भैरव चुंडा मुर्मू, उत्पल कांति सिन्हा।

मजार के खादिम ने बताया कि दीवान पीर बाबा का मंजर प्राचीन काल से है मोहर्रम के 25 तारीख को उर्स पाक मनाया जाता है

0

बाबा दीवान पीर के उर्स पाक पर चादर पोशी।

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। पाकुड़ जिला मुख्यालय से दो किलो मीटर दूर इशहाकपुर गांव में स्थित सूफी शाह इशहाक रहमतुल्लाह अल्हे उर्फ बाबा दीवान पीर के सालाना उर्स पाक के मौके पर नियाज़ फातेहा और चादर पोशी की गई बताया गया कि हर साल मोहरमुल हराम के 25 तारीख को उर्स पाक का आयोजन दरगाह कमिटी के जानिब किया जाता है अहले सुबह मजार पर तलावत कुरान की जाती है, बाद नमाज़ जोहर मजार का गुसल होता है वही बाद नमाज़ अशर मजार पर फातेहा के साथ चादर पोशी की जाती है पहला चादर मजार कमिटी के द्वरा पोशी की जाती है बाद इसके लोगो के द्वारा चादर पोशी की जाती है बता दे कि चादर को पूरे शहर में बाजे गाजे के साथ लोगो के दीदार को लेकर घुमाया जाता है। मजार के खादिम मो0 जमशेद हबीबी ने बताया कि दीवान पीर बाबा का मंजर प्राचीन काल से है मोहर्रम के 25 तारीख को उर्स पाक होता है उन्होंने कहा कि सालो भर लोग अपनी मुरादे पूरी होने पर मजार पर चादर पोशी करते है उन्होंने कहा कि सूफी शाह इशहाक रहमतुल्लाह अल्हे राजा के दीवान हुवे करते थे। इसी लिये लोग इनको दीवान पीर के नाम से जानते है उर्स के मौके सैंकड़ों की संख्या में अकीदत मंदों का हजूम देखा गया जिसमें मर्द औरत के साथ ब्च्चे भी शामिल है उर्स के मौके पर हाजी तनवीर अंसारी, मो शकील, इस्लाम, कौशर, मो रियाज़ अली, निज़ामुद्दीन, नुरुल हक अंसारी समेत दर्ज़नो लोग मौजूद थे।

जिले के पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों ने निकाली तिरंगा बाईक रैली

0

उपायुक्त ने तिरंगा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय में जिला के पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों ने तिरंगा बाइक रैली निकाला‌। सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल मीडिया कर्मियों एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े कर्मियों ने शहर का भ्रमण किया। इस रैली में शामिल अधिकारियों व मीडिया कर्मियों द्वारा भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे थे। रैली में शामिल मीडिया कर्मियों ने लोगो से अपने अपने घरों के राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील कर रहे थे। निकाली गई तिरंगा मोटरसाइकिल रैली सिद्धों कान्हू मुर्मू पार्क से गांधी चौक होते हुए शिव शीतला मंदिर बाइपास होते हुए पार्क पहुंचा।
बाइक रैली में जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के मीडिया कर्मियों भाग लिया। जिसमे उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, एसएमपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय से राजेश कुमार, दीपाली साह, भूषण कुमार के अलावे कई पुलिस जवान शामिल थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर में 15 अगस्त तक होगा “हर घर तिरंगा अभियान” कार्यक्रम का आयोजन

0

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिलेवासियों से की अभियान को सफल बनाने की अपील

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अवसर पर पाकुड़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों सहित प्रखण्ड, पंचायत, क्षेत्र स्तरीय कार्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों में सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को अवश्य फहराएं एवं इस अभियान को सफल बनाएं।
वहीं उपायुक्त ने आगे अपील करते हुए कहा कि इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के आधिकारिक वेबसाइट https://amritmahotsav.nic.in पर झंडे के साथ में एक Selfie लेकर Upload कर राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति प्रकट करने हेतु इसे जरूर अपलोड करें साथ ही अपने स्तर से अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
वहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर दिनांक 13 अगस्त 2023 को
#Selfie With Tiranga, दिनांक 14 अगस्त को #HarDilTiranga एवं दिनांक 15 अगस्त को #HarGharTiranga हैश टैग से प्रचार प्रसार करने हेतु उन्होंने सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

कैसे करें सेल्फी अपलोड

सबसे पहले गूगल सर्च में जाकर हर घर तिरंगा अभियान के आधिकारिक वेबसाइट https://amritmahotsav.nic.in टाइप कर सर्च करें अथवा
पेज ओपन होने स्क्रॉल कर नीचे upload selfie with tiranga पर क्लिक करें इसके पश्चात तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को अपलोड करें एवं सर्टिफिकेट को डाउनलोड करें।

डीसी –एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

0

रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया गया

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है।

रविवार को संपन्न हुए परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन ने किया

उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और तिरंगे को सलामी भी दी। इस दौरान उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए।

हर घर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं:- उपायुक्त

हर-घर तिरंगा लगाने को लेकर उपायुक्त ने की अपील

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिलेवासियों से अपने-अपने घर पर पूरे सम्मान एवं नियम के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकुड़वासी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर राष्ट्रीय गर्व के इस प्रतीक पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा है कि सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। आमजनों के बीच बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया गया है, ताकि सभी लोग अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगायें। सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी भवनों पर तिरंगा लगाये गये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को लगाने अथवा फहराने के दौरान पूरे सम्मान एवं नियम का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हर घर में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है। उन्होंने इसके लिए सभी लोगों को भी आगे बढ़कर एक दूसरे के बीच जन जागरूकता फैलाने की अपील की है।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रशासक, नगर परिषद श्री कौशलेश यादव, पाकुड़ बीडीओ मो० सफीक आलम समेत अन्य उपस्थित थे