जागता झारखण्ड

वार्षिक कार्य योजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़ सदर के सौजन्य से नवीनगर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्य तथा सम्बंधित लेखापाल का नसीपुर पुराना पंचायत भवन में शनिवार को वार्षिक कार्ययोजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बीपीएम मो फ़ैज़ आलम की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक लखीचंद्र एवं रेखा देवी के द्वारा संस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए आवश्यक तत्त्व, संकुल संगठन एवं उसका पोषण,ग्राम संगठन का वार्षिक कार्य योजना बनाने का तरीका, बचत बढ़ाने,शत प्रतिशत ऋण वापसी, सभी सखी मंडल, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन का ग्रेडिंग एवं ऑडिट,ऋण लेने वाले सदस्यों का संख्या में वृद्धि करना, छुटे हुए सदस्यो को सखी मंडल से जोड़ने एवं लोकोस इंट्री के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।मौके पर बीएपी सबिना यास्मीन, पीआरपी स्वजीत सरकार, सामुदायिक समन्वयक संचय दीक्षित, लेखापाल हबीबुल रहमान तथा चेंगाडांगा, नसीपुर, सितापहाडी,नवीनगर,किस्मत कदमसार,उदयनारायणपुर,झिकरहट्टी पूर्वी तथा पश्चिमी पंचायतो के ग्राम संगठन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पड़े सेविका व सहायिका के पद इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

0

अधिक जानकारी के लिए जिले के आधिकारिक वेबसाइट pakur.nic.in पर करें विजिट

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़ । जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पड़े सेविका व सहायिका के पद पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट(बारहवीं)उत्तीर्ण होगी एवं आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक(दसवीं)उत्तीर्ण होगी। वहीं आवेदन के समय आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदिका की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदिका का पोषक क्षेत्र के गांव की बहू होनी चाहिए। अविवाहित लड़कियों का चयन इस पद के लिए नहीं किया जाएगा। अपवाद में वैसी अविवाहित लड़कियां चयनित हो सकती है जो दिव्यांग हो परंतु कार्य करने में सक्षम हो।सामान्य योग्यता रहने पर चयन में विधवा/परित्यक्ता/ तलाकशुदा को प्राथमिकता दी जाएगी।
विधवा/परित्यक्ता /तलाकशुदा महिला को इस आधार पर चयन के लिए अयोग्य नहीं किया जाएगा कि वह गांव की बहू नहीं है।
आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका प्रश्नगत केंद्र के लाभान्वितों के उसी वर्ग से होनी चाहिए जिसका उस आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभान्वितों में बाहुल्य हो।
आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभान्वितों के बाहुल्य वाले वर्ग में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की स्थिति में सेविका/सहायिका का चयन उसी पोषक क्षेत्र में निम्न अग्रता से किया जाएगा-
a) अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति
b) अत्यंत पिछड़ा वर्ग
c) पिछड़ा वर्ग
d) सामान्य वर्ग
आंगनवाड़ी/सेविका सहायिका के रूप में चयनित होने वाली महिला को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
चयन की प्रक्रिया
चयन समिति के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के चयन की तिथि का निर्धारण किया जाएगा तथा उसका विस्तृत प्रचार सभी लाभान्वितों के बीच किया जाएगा।
कम से कम 15 दिन के अग्रिम सूचना देकर आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वितों की आम सभा की बैठक आहूत की जाएगी।
प्रचार प्रसार का दायित्व संबंधित महिला पर्यवेक्षिका का होगा जो पोषक क्षेत्र में लाभान्वित परिवारों की सभा का आयोजन कर कम से कम 30 लाभान्वित परिवारों के व्यक्तियों का हस्ताक्षर आमसभा की सूचना पर करवाकर प्रमाण स्वरूप सुरक्षित रखेंगे।आम सभा की बैठक उसी पोषक क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर की जाएगी जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र अवस्थित हो। चयन के लिए आयोजित आमसभा में कम से कम 50 लाभान्वित परिवारों के सदस्य उपस्थित होंगे जिसमें कम से कम 25 महिलाएं होंगी।आमसभा में आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं आवेदिका का चयन अंकों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त करने पर किया जाएगा।इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट pakur.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रशासन एवं स्थानीय युवा द्वारा बाइक रैली निकाली गई

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा। प्रखंड में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रखंड प्रशासन एवं स्थानीय युवा द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत माता की जयघोष के साथ तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों से घरों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर से हर घर तिरंगा बाइक रैली रवाना होकर बाजार से होते हुए प्रखंड परिसर स्थित विरासत स्मारक तक पहुंची। रैली के दौरान भारत माता की जयघोष से कस्बा गूंज उठा। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को कामयाब बनाएं। अगर किसी के पास तिरंगा नहीं है तो वह अपने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिवालय से प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर प्रखंड-सह-अंचल कर्मी, जेऐसएलपीएस कर्मी, स्थानीय युवा,ग्रामीण,विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राओं समेत अन्य उपस्थित रहे।

निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़ीया। (पाकुड़ ) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने को लेकर पाकुड़िया प्रखंड सभागार में शनिवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।मास्टर ट्रेनर कनीय अभियंता लालू रविदास एवं प्रेम प्रकाश टुडू ने मतदान केंद्रों में लोकसभा चुनाव तक निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर चुनाव पाठशाला चलाने के बारे में जानकारी दी गई। निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन विशेष रूप से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होंगे। क्लब में कक्षा नौ, दस,ग्यारह एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी सदस्य होंगे। जो विद्यालय में नाटक के माध्यम से सभी बच्चे को निर्वाचन से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी देंगे। निर्वाचन साक्षरता क्लब गठन का उद्देश्य होगा कि लक्ष्य-समूह को मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया और अन्य सम्बन्धित बातों के बारे में व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से शिक्षित करना। प्रतिभागियों को ईवीएम और वीवीपैट से परिचित कराना और उन्हें ईवीएम की मजबूती और ईवीएम का प्रयोग करके सम्पन्न होने वाली चुनावी प्रक्रिया की प्रामाणिकता के बारे में बताना।
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील,सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्सीला सोरेन, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका, सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

न दरवाजा, न सड़क, न भोजन, हाल आंगनबाड़ी का, सेविका खुद साफ करती है मैला

0

जागता झारखंड संवाददाता प्रीतम सिंह यादव।

पाकुड़। ना सड़क न दरवाजा, मामला पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत जोगीगोडिया पंचायत में स्तिथ नोनिहालो का केंद्र आंगनबाड़ी की है। वैसे तो इस आंगनबाड़ी में विगत कुछ महीने पहले प्राइवेट विद्यालय के रूप में चल रहा था, जिसपर खबर चलने के बाद तत्कालीन सीडीपीओ ने कार्यवाही करते हुए उक्त प्राइवेट विद्यालय को खाली करवाया था, जिसके बाद से सेविका ने स्थानीय बच्चो को लेकर सुचारू रूप से आंगनबाड़ी को चालू की लेकिन दुर्भाग्य की बात है की विगत तीन माह से बच्चो को राशन नहीं मिल रहा है, और तो और आंगनबाड़ी तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, बच्चो को कच्ची सड़क जहां पानी और कीचड़ है से गुजरना पड़ता है। सेविका ने कहा की दरवाजा नहीं होने से आस पास के लोग जगह जगह पर मैला कर देते है, जिसकी सफाई भी सेविका हर दिन खुद करती है। वोही इस मामले में नई पदस्थापित सीडीपीओ से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, जिसके कारण उनका बयान नहीं रखा गया। जरूरत है इस पर पहल करने की ताकि ग्रामीण के छोटे बच्चो को दिक्कत न हो और सरकार का अभियान बेहतर हो सके और झारखंड शिक्षित बन पाए।

निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन साक्षरता बड़ाने को लेकर प्रखंड सभागार पाकुड़िया में शनिवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ । बीडीओ मनोज कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील,सहायक अभियंता रोहित गुप्ता,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्सीला सोरेन,बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका,सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। जिन्हे मास्टर ट्रेनर के रूप कनीय अभियंता लालू रविदास एवं प्रेम प्रकाश टुडू ने मतदान केंद्रों में लोक सभा चुनाव तक निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर चुनाव पाठशाला चलाने के बारे में जानकारी दी । निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन विशेष रूप से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होंगे। क्लब में कक्षा नौ,दस,ग्यारह एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी सदस्य होंगे । जो विद्यालय में नाटक के माध्यम से सभी बच्चे को निर्वाचन से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी देंगे। निर्वाचन साक्षरता क्लब गठन का उद्देश्य होगा कि लक्ष्य-समूह को मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया और अन्य सम्बन्धित बातों के बारे में व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से शिक्षित करना । प्रतिभागियों को ई.वी.एम. और वी.वी.पैट से परिचित कराना और उन्हें ई.वी.एम. की मजबूती और ई.वी.एम. का प्रयोग करके सम्पन्न होने वाली चुनावी प्रक्रिया की प्रामाणिकता के बारे में बताना।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) झारखंड यूथ नेटवर्क के बैनर तले शनिवार को तेरे देश होम के सौजन्य से संस्था लोक कल्याण सेवा केंद्र देवीनगर के द्वारा पंचायत खजुरडगाल के दुर्गापुर ग्राम में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 का थीम है,युवाओं के लिए हरित कौशल एक सतत विश्व की ओर अर्थात्। युवाओं के लिए हरित कौशल के तहत 12 अगस्त को दुनिया भर के युवा इस दिन को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।यह एक जागरूकता दिवस के रूप में कार्य करता है और युवाओं को प्रभावित करने वाली सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक चुनौतियों के एक विशिष्ट समूह की ओर ध्यान आकर्षित करता है। यह दिन युवाओं की भागीदारी को उजागर युवा माना जाता है। हर किसी में एक बेहतर और अधिक टिकाऊ दुनिया में योगदान करने की क्षमता है,यदि लोगों की आयु 13 से 24 वर्ष के बीच है तो उन्हें युवा माना जाता है। इस युवा दिवस पर युवाओं के द्वारा पर्यावरण संबंधी जागरूकता एवं हरित कौशल के प्रति किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए बताया गया इस दिवस के शुभ अवसर पर युवाओं के द्वारा क्विज, ड्रवाइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर राजीव रंजन, सुचित्रा मुर्मू , पाकुड़ युथ नेटवर्क के श्रीतन,समरजीत अंजना एवं अर्पित भगत उपस्थित थी।

नामांकन सीटों में बढ़ोतरी को लेकर सौंपा ज्ञापन ,छात्र हितों में आंदोलन की तैयारी।

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में सदस्यों ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डीएसडब्ल्यू संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हिंदी एवं इतिहास विषयों में नामांकन सीटों में बढ़ोतरी की मांग की। बताया गया कि कालेज में 3000 से अधिक छात्र छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन दिया है जबकि दोनों विषयों में मात्र 300 सीट उपलब्ध है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत ने बताया कि अभाविप पाकुड़ जिले के छात्र-छात्राओं के हितों का ध्यान रखते हुए जिले के एकमात्र सक्रिय महाविद्यालय केकेएम कॉलेज पाकुड़ में विद्यार्थीयों के नामांकन संबंधी समस्या के समाधान के लिए डीएसडब्ल्यू का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नामांकन सीटों की संख्या में वृद्धि हेतु पत्र सौंपा। पिछले वर्ष विद्यार्थी परिषद के आग्रह पर विश्वविद्यालय के द्वारा सीटों की संख्या को बढ़ाया गया था। इस वर्ष भी अभाविप का यह प्रयास छात्र हितों के लिए है। अभाविप के शिष्टमंडल में प्रदीप मिश्रा सत्यम भगत , आनंद भंडारी अंकित जी उपस्थित रहे।

पत्रकार और छात्र ने रक्तदान कर दो गर्भवती महिला क़ो दिया जीवनदान।

0

जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन पाकुड़ एक ऐसा समूह जो पाकुड़ की धरती पर खूनदान और आर्थिक मदद मे एक अलग ही पहचान बना लिया है सभी सदस्यों का सराहनीय प्रयास लोगो का जान बचाने मे लगे है | आज फिर एक दूत बनकर सामने पत्रकार अभिषेक तिवारी ओ पॉजिटिव भवानीपुर की मस्तरा खातून महिला क़ो एमरजेंसी डोनेट किया एवं मास्कुरा बीबी ईलामी की वे गर्भवती है ए बी पॉजिटिव खून कि कमी पड़ी दोनों परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद कि गुहार लगाई। दोनों पेसेंट सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे एडमिट है डॉक्टर ने सलाह दिया खून चढ़ा ये नहीं तो इलाज संभव नहीं है फिर समूह से दो जाबाज युवा दिलवर हुसैन तीसरा बार ए बी पॉजिटिव डोनेट किया। तब जाकर इलाज समय पर हों पाया परिवार वालों ने ढेर सारी दुआए दिए अहम योगदान मे अल्हज़ आलम, हबीबुर रहमान, बुलेट जी ऊर्फ तस्लीम आरिफ, मोसरफ, अध्यक्ष बानिज का रहा है।

आज तीसरे दिन भी 108 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर। मांगों पर अड़े है कर्मी।

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़: कोरोना जैसा महामारी बीमारी के समय से कार्यरत स्वास्थ्य विभाग में 108 एंबुलेंस कर्मी जो पूरे राज्य में मरीजों की सेवा में एड़ी चोटी एक कर दिया, और आज तक मरीजों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले कर्मी आज हरताल ने बैठ गए है। दरअसल मामला अपनी मजदूरी को लेकर , विगत पांच माह से वेतन न मिलना, और तो और जिस कंपनी के द्वारा कार्य कर रहे थे, उस कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है, और जो दूसरी कंपनी को मिला है, वो अपनी मनमानी कर रहे है, सभी पुराने कर्मियो को हटा कर नए कर्मियो को बहाल करने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया है, जिससे इन तमाम लोगो की जहां नौकरी खतरे में आ गई है वोही बेरोजगार होने पर सभी चिंतित है, एक तो कम वेतन पर कार्य करना , समय पर वेतन न मिलना और अब नौकरी का चला जाना चिंता का विषय है। इन तमाम मुद्दों पर राज्य के सभी कर्मी हरताल पर चले गए है जिससे 108 के सभी एंबुलेंस बंद है, जिससे स्वास्थ्य विभाग पर असर दिख रहा है, वोही मरीजों को भी काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। जरूरत है राज्य स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार को इस पर पहल करने की ताकि राज्य में कार्यरत सभी एंबुलेंस कर्मी पुणे अपने सेवा में योगदान दे सके और राज्य में एंबुलेंस सुचारू रूप से मरीजों की सेवा में दौड़ सके।