जागता झारखण्ड

नेवरी बनटोली में पंचायत स्तरीय विशेष पशुचिकित्सा शिवीर, विशेष पशुचिकित्सा शिविर में पशुओं का हुआ इलाज व दवा वितरण

0

राँची: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग पशुपालन प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे पंचायत स्तरीय विशेष पशुचिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं में होने वाली शंक्रमण एवं अन्य बीमारियों की चिकित्सकीय जांच नेवरी बनटोली में किया गया। शिविर में पशुपालकों को नि:शुल्क दवा भी वितरित किया गया। इसी कड़ी में 10 अगस्त ( दिन गुरुवार) को कांके प्रखंड के नेवरी पंचायत अंतर्गत बनटोली गांव स्थित आखरा में पशुपालन विभाग द्वारा, नेवरी मुखिया साधो उरांव की अध्यक्षता में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 65 पशुपालकों के लगभग 380 पशुओं की इलाज किया गया तथा नि:शुल्क दवा दिया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० शशि भूषण प्रसाद सिन्हा ने पशु बांझपन,कृत्रिम गर्भधान तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दिया। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने पशुपालकों को पशुओं के रख रखाव तथा बारिश के मौसम में होने वाली बीमारी से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कई बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। इसलिए समय-समय पर पशु चिकित्सकों से परामर्श लेने के साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पशुपालक पशुओं को नजर अंदाज कर देते हैं। जिस कारण पशुओं का इलाज समय पर नहीं हो पाता है और मृत्यु हो जाती है। इस मौके पर नेवरी मुखिया साधो उरांव, पंसस संदीप पाहन, वार्ड सदस्य नगमा परवीन एवं मीना देवी,पूर्व पंसस आशा कुमारी के अलावे शिविर में आए चिकित्सा विभाग के डॉ० शशी भूषण प्रसाद सिन्हा,शमीम अहमद,प्रेमचंद महतो, अनमोल संजय कुजूर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

नीलाम पत्र वाद को लेकर की समीक्षा, कहा- सुनवाई को रूटीन में करें शामिल

0

शहजाद अनवर गुमला।

गुमला: आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने लंबित नीलाम पत्र वादों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों से संबंधित लंबित मामलो के निष्पादन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करते करने का निर्देश दिया।

साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अधीन न्यायालय में प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख का रजिस्टर मिलान करना सुनिश्चित करें। साथ ही नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई करने तथा प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह अधिक से अधिक मामलों में ऋण वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैंकवार रिपोर्ट एसपी कार्यालय में भी उपलब्ध कराने की बात कही।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी , एसडीओ सदर , अपर समाहर्ता , नज़रत उप समाहर्ता , कार्यपालक दंडाधिकारी सहित अन्य समंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद वहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भी मौजूद रहें।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा गुमला का चुनाव संपन्न

0

शहजाद अनवर गुमला

बलदेव प्रसाद शर्मा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पुनः सचिव बने

अशोक जयसवाल और शशि प्रिया बंटी सह सचिव व पवन अग्रवाल बने कोषाध्यक्ष

फोटो
1, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ कार्य समिति के सदस्य

2, चुनाव समाप्ति के बाद एसडीओ रवि जैन को पुष्प गुच्छ देकर आभार जताते
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी ।

गुमला। अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक सह निर्वाची पदाधिकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गुमला रवि जैन ने आज भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा गुमला के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया।
इस चुनाव में सभी निर्वाचित बारह कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए और सर्वसम्मति से बलदेव प्रसाद शर्मा को पुनः सचिव चुन लिया। जबकि सह सचिव अशोक कुमार जयसवाल और शशि प्रिया बंटी तथा कोषाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल चुने गए।
निर्वाचित पदाधिकारी रवि जैन ने चुने गए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने चुनाव के बाद नामों की घोषणा करने वाले निर्वाचित पदाधिकारी रवि जैन को पुष्पगुच्छ देकर किया।
पदाधिकारियों को सरजू साहू और अभिषेक केरकेट्टा ने माला पहना और मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया।
मौके पर सागर उरांव, मुरली मनोहर प्रसाद, आशिक अंसारी, अनिल पन्ना, नटवरलाल अग्रवाल, शशि रंजन अखौरी, दीपक कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता, सरजू साहू, अभिषेक केरकेट्टा और कृष्ण नंदन प्रसाद उपस्थित थे।

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रीड अलंग ऐप के माध्यम से पढ़ने की नई पहल की शुरुवात की गई है।*

0

शहजाद अनवर गुमला।


आज दिनांक 10/08/2023 को गुमला सदर प्रखंड के एएनएम नर्सिंग काॅलेज में मौजूद बच्चियों को रीड अलंग एप्लीकेशन की जानकारी दी गई, जिसमें लगभग 180 की संख्या मैं उपस्थित बच्चियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया, जिससे वह अपनी रीडिंग स्किल को बढ़ा सकें साथ ही इनके माध्यम से जनमानस तक इसको पहुंचाने का एक प्रयास पीरामल फाउंडेशन की एडीसी टीम के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नीरजा केरकेट्टा ने सभी बच्चियों को बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप अपनी भाषा का ज्ञान बढ़ा सकते हैं। उन्होनें इस एप के माध्यम से अंग्रेजी भाषा का ज्ञान एंव उसके इस्तेमाल पर भी जोर दिया। मौके पर उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर ने बताया की यह ऐसा ऐप है जो मुख्य रूप से बच्चों के लिए तैयार किया गया है, इसका उद्देश्य हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा को पढ़ने – लिखने के कौशल को बेहतर बनाने में मदद करेगा तथा यह ऐप बच्चो को पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित भी करेगा। यह एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर ‘रीड आलोंग’ नाम से उपलब्ध है।
इस ऐप में करीब 40 मिलियन से ज़्यादा छोटी छोटी कहानियां हैं जिसे बच्चे अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में पढ़ सकते हैं। इस एप्लिकेशन में पूरी प्रक्रिया के दौरान दिया नाम की बच्ची, बच्चों को निर्देशित करती रहती हैं जिससे किसी भी शब्द को सही से पढ़ने में मदद मिलती हैं। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मुहसीन हाशमी, प्रोग्राम लीड प्रमोद जायसवाल, कुमारी शिवानी, सुपर्णा मोदक, एंव नर्सिंग कौशल काॅलेज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

0

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त ने की बैठक, स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्वाह्न 5 बजे से अपराह्न 1 बजे तक शहर में रूटभारी वाहनों का परिचालन बंद करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिया गया

प्रभात फेरी, मैराथन दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। गुरुवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग – अलग जिम्मेवारी

मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में साफ सफाई कार्य, रंग–रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, बैठने की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए सम्बन्धित पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया।
10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा-
बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 अगस्त पूर्वाह्न 07.00 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। वहीं 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य अतिथि के स्काट, नगर का साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला मुख्यालय की साफ – सफाई को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासक, नगर परिषद पाकुड़ को जरूरी निर्देश दिया गया।

सर्व सहमति से मुख्य कार्यक्रम स्थल

रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में पूर्वाह्न 09:00 बजे

समाहरणालय पाकुड़ 10:00 बजे पूर्वाहन

जिला परिषद कार्यालय 10:25 बजे पूर्वाहन

पुलिस लाइन पाकुड़ 10:40 बजे पूर्वाहन

अनुमंडल कार्यालय पाकुड़ 11:00 बजे पूर्वाहन

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेलकूद पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 128 पंचायतों में अभियान का शुभारंभ पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी की देखरेख में किया गया।

0

उपायुक्त ने भूतपूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत “मेरी मिट्टी, मेरा देश” अभियान की शुरुआत आज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानी दिग्गी पटाल से प्रारंभ किया गया। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की गई। सर्वप्रथम देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों की याद में स्थापित शिलापट्ट का अनावरण उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेरी माटी-मेरा देश” अभियान अंतर्गत नगर परिषद के रानी दिग्गी तालाब के पास वसुधावंदन कार्यक्रम तहत पौधारोपण कार्य प्रारंभ किया गया है। अभियान तहत 75 स्वदेशी वृक्ष लगाकर अमृतवाटिका का निर्माण किया जाना है। कार्यक्रम में मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों को दीप के साथ पंच शपथ के जरिये याद किया गया। पदाधिकारियों के द्वारा शिलापट्ट के साथ सेल्फी भी ली गई। उपायुक्त के द्वारा इस मौके पर ध्वजारोहण किया गया और इसके उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।नगर परिषद के द्वारा मिट्टी कलश में इकट्ठा की गई।
मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें शिलाफल्कम (स्मारक पटिका)का निर्माण, पंच शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया। पंचायतों में अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण किया गया। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाएगा। तत्पश्चात संग्रहित मिट्टी को कलश में भरकर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में नगर परिषद प्रशासक कोशलेश कुमार यादव, एसएमपीओ पवन कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा ध्वजारोहण किया गया

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पाकुडिया पंचायत के अंतर्गत हरिपुर गांव के अमृत सरोवर तालाब के किनारे वीर शहीदों के सम्मान में गुरुवार को शिलापट लगाया गया, तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया गया तथा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। देश के एकता और अखंडता के लिए सभी लोगों ने शपथ लिया। जोंका गांव के प्रधान जयसेन बेसरा ने मांझी थान की पवित्र मिट्टी और जल को कलश में रख कर पाकुड़िया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित को सौंपा । वंदन वाटिका अभियान के कई फलदार, इमारती वृक्ष का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन, रोजगार सेवक द्रोथी हेम्ब्रम, जयसेन बेसरा, हृदयानंद भगत,बिपीन भगत,रमेश किस्कू,सुनिल मुर्मू,अनिल मुर्मू, डब्ल्यू गोस्वामी, हरिपुर गांव की ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं और दर्जनों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

डीसी ने नगर परिषद के कार्यों समीक्षा की

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में उपायुक्त ने 15 वें वित्त एवं विभिन्न योजनाओं, नागरिक सुविधा, जलापूर्ति योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन शहरी का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 15 अगस्त के अवसर पर शहर की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था ससमय करना सुनिश्चित करें।बैठक में नगर परिषद प्रशासक कोशलेश कुमार यादव, नगर प्रबंधक रोहित गुप्ता, कनिय अभियंता नीमाई सरकार, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, राजू कुमार, सुबोध कुमार, आदित्य कुमार,धीरज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

आदिवासी चिरगाल जुवान के बैनर तले आदिवासी एकता के महिला पुरुष ने माल्यार्पण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया।

0

जागता झारखंड अमड़ापाड़ा संवाददाता।

अमड़ापाड़ा। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित विरासत स्मारक में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में आदिवासी चिरगाल जुवान के बैनर तले आदिवासी एकता के महिला पुरुष ने माल्यार्पण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया।
मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने भी शहीदों को नमन कर माल्यार्पण किया।
वही आदिवासी एकता के निर्मल मुर्मू सहित अन्य लोगों ने भी नमन कर विश्व आदिवासी दिवस को मनाया।
वही मिकाएल मुर्मू ने कहा की विश्व आदिवासी दिवस हम लोग हर वर्ष मनाते हैं और इस मौके पर हम सभी ने मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय के विरासत स्मारक पहुँच वीर शहीदों की माल्यार्पण व नमन कर विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाया।
मौके पर मानवेल सोरेन,सोम बेसरा,बाबुधन मरांडी,गंगाराम मरांडी,मिंटू मुर्मू,पार्वती मुर्मू,बेबी हेम्ब्रम,उषा,रोसेमेरी किस्कू अन्य उपस्थित थे।

विश्व आदिवासी दिवस 2023 के अवसर पर डायट भवन के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

आदिवासी पारंपरिक नृत्य संगीत,कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया

ट्राइबल फैशन शो,पारंपरिक वेशभूषा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। “विश्व आदिवासी दिवस-2023” के अवसर पर डायट भवन, पाकुड़ में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर एवं सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित रहे।इस कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम ने कहा कि आदि का अर्थ है प्राचीन। आदिवासी प्राचीन / मूल निवासी है। हमारे जंगलों, पहाड़ों, प्राकृतिक सम्पदाओं की रक्षा आदिवासी समुदाय के लोग प्राचीन काल से ही करते आ रहे है। आजादी के आंदोलन में आदिवासियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। चाहे धरती आबा, बिरसा मुण्डा की शहादत हो या वीर सिदो-कान्हू, फूलो-झानो या तिलका मांझी। आदिवासी दिवस के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि हम आने वाले पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाये ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रह सकें।
उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि आज पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। आदिवासी समाज का हमारी धरोहर को संरक्षित रखे में बड़ा योगदान रहा है। आदिवासी संस्कृति को संजोए रखने, स्वाभिमान को जागृत करने और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए हमेशा एकत्रित होकर कार्य किया है। इस दौरान उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम आदिवासी भाई- बहनों के लिए बड़ा ही गर्व का दिन है।आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करने का दिन है आदिवासी समाज प्रकृति से जुड़ी है जिसको बचाकर रखना हमारा दायित्व है आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिला प्रशासन पहुंचने का कार्य कर रही है।आदिवासी समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अत्यधिक आवश्यक है। तभी हम अपने समाज को आगे ले जा पाएंगे और एक अच्छे नागरिक बन पाएंगे।सरकार आपके अधिकारों के प्रति दृढ़ संकल्पित है तथा कई लाभकारी योजनाऐं आदिवासियों के हितों के संरक्षण हेतु चलाई जा रही है। सरकार के साथ-साथ युवाओं को भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए और इन लाभकारी योजनाओं के बारे में सुदूर गाँव के लोगों को अवगत कराना चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में हमें इसका सुखद प्रभाव देखने को मिलेगा।
इस दौरान संथाली सांस्कृति कार्यक्रम, ट्राइबल फैशन, पहाड़िया सांस्कृतिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने समाज के बारे में परिचय जैसे कार्यक्रम आयोजित की गए। ट्राइबल फैशन शो के माध्यम से आदिवासी समाज के रहन सहन,परंपरा एवं संस्कृति का विस्तृत चित्रण किया गया।मंच का संचालन जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू ने किया.मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी क्रांति रश्मि, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।