जागता झारखण्ड

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 को लेकर पर्यटन कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन पाकुड़ के द्वारा जिला स्टेडियम(बैंक कॉलोनी) में दो दिवसीय फुटबॉल एवं एथलेटिक्स, तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में जिले के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे है, प्रतियोगिता का फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण 10 अगस्त को होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ए.के.गांगुली, जिला परिषद सदस्य मंजुला हांसदा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। फुटबॉल मैच का पहला मुकाबला एस.टी मारिया गोराटी तोराई बनाम जीदातो मिशन कालिकापुर के बीच खेला गया जिसमें प्लेंटी सूट से 03 -04 से जीदातो मिशन विजय रही। वही दूसरा मुकाबला हरिंणाडागा हाई स्कूल बनाम जूनियर 11 स्टार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 00 -01 से जूनियर 11 स्टार विजय रही।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार,पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र रॉय, राजेश कॉल, मृणाल चौरसिया, अज्जू मंडल, कॉमेंटेटर एम.डी शकील हक,भैरव चुंडा मुर्मू।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 को लेकर पर्यटन कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन पाकुड़ के द्वारा जिला स्टेडियम(बैंक कॉलोनी) में दो दिवसीय फुटबॉल एवं एथलेटिक्स, तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में जिले के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे है, प्रतियोगिता का फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण 10 अगस्त को होगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ए.के.गांगुली, जिला परिषद सदस्य मंजुला हांसदा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। फुटबॉल मैच का पहला मुकाबला एस.टी मारिया गोराटी तोराई बनाम जीदातो मिशन कालिकापुर के बीच खेला गया जिसमें प्लेंटी सूट से 03 -04 से जीदातो मिशन विजय रही। वही दूसरा मुकाबला हरिंणाडागा हाई स्कूल बनाम जूनियर 11 स्टार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 00 -01 से जूनियर 11 स्टार विजय रही।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार,पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र रॉय, राजेश कॉल, मृणाल चौरसिया, अज्जू मंडल, कॉमेंटेटर एम.डी शकील हक,भैरव चुंडा मुर्मू।

कांग्रेसियों ने विश्व अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़िया (पाकुड़) विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पाकुड़िया के माहुलपहाड़ी गांव में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । विश्व आदिवासी दिवस के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रस्का हेम्ब्रम उपस्थित हुए ।कार्यक्रम के मंच संचालन में पाकुड़ के कांग्रेस के जिला सचिव स्टीफन मरांडी कर रहे थे । विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत धूमधाम से किया गया।
कांग्रेस प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू ने कहा कि आज हमारे महोत्सवों के साथ कार्यक्रमों को आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है, जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आदिवासियों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है अब हमें समाज को शिक्षित बनाने की आवश्यकता है और अपनी वेशभूषा को बनाए रखने की आवश्यकता है युवा समाज को शिक्षित बनाने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता रस्का हेम्ब्रम ने कहा विश्व भर की आदिवासी जातियों में जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के संरक्षण को प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनावे।
मौके पर महेशपुर अध्यक्ष कलीमुद्दीन, हिरणपुर अध्यक्ष मनोबर आलम, मोहम्मद कमाल अंसारी जुगनू हांसदा रेखा रानी मालतो पार्वती हेम्ब्रोम पकड़िया के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष गनी सेख, प्रखंड उपाध्यक्ष नकुल राय, उपाध्यक्ष तैमुर अंसारी, करू मियां, झकसु मियां के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

77 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य केंद्र में की गई जाँच

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़िया (पाकुड़ ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बन्दना योजना के तहत प्रखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जाँच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पाकुड़िया सहित प्रखंड के विभिन्न गाँवो से पहुंची लगभग 77 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई । इस दौरान चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साह ,डॉ प्रीतम कुमारी के साथ ए एन एम बबीता कुमारी ,बसंती टुडू , शांति टुडू आदि अन्य ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एच आई भी, शुगर एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जाँच कर आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिए । प्रभारी डा भारत भूषण भगत ने बताया कि 77 गर्भवती माताओं की जाँचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन , केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट, कैल्शियम आदि दवा का मुफ्त में वितरण किया गया। समाचार प्रेषण तक महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच जारी थी।

जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में झामुमों पाकुड ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

0

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़:-
झामुमों कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ जिले के पुराने बस स्टैंड के समीप अवस्थित वीर कुंवर सिंह भवन में जिलाध्यक्ष श्री श्याम यादव के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वीर कुंवर सिंह भवन के समीप स्थापित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री श्याम यादव ने वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात पार्टी के जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिला परिषद अध्यक्षा जुली ख्रिस्टमुनी हेम्ब्रम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम ने माल्यार्पण कर आदिवासी परंपरा अनुसार पूजा अर्चना किया। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने कहा कि वर्ष 1982 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने जब विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की तब से लेकर आजतक आदिवासियों की जमीन के नीचे काफी मात्रा में खनिज संपदा मौजूद है। लेकिन इतना होने के बावजूद आज भी आदिवासी समुदाय जानकारी के अभाव में आज भी विवश जिंदगी जीने को मजबूर है। वहीं कई रसूखदार व साहूकार आदिवासियों की संपत्ति का हनन कर अपनी रोटी सेक रहे है। झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी ने आदिवासी हितों की रक्षा की लड़ाई हमेशा से लड़ी। दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी ने आदिवासी समुदाय से नशापान छोड़ने की अपील करते हुए जल, जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ी जो आज भी हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी नेतृत्व में जारी है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने आदिवासी कल्याण के लिए आदिवासी महापुरुषों के नाम से अनेकों योजनाओं को हमारे बीच देने का काम किया। आदिवासी महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू, चाँद भैरव, फूलों झानू ने भी आदिवासी हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ते हुये अपने प्राण न्योछावर कर दिए। परन्तु आज भी उनके सपने पूरे नही सकें क्योंकिआज भी आदिवासी समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में काफी निचले पायदान पर खड़ा है, जबतक आप शिक्षित नहीं होंगे तबतक आपके अधिकारों का हनन होता रहेगा। इसलिए राज्य की लोकप्रिय हेमंत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रयास कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना लागू किया ताकि आदिवासी समुदाय के लोग भी विदेशों में जाकर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर अपनी जाति, समुदाय व राज्य का नाम रौशन कर सकें। जिला सचिव सुलेमान बास्की ने कहा कि भारत देश मे विभिन्न जाति व धर्म के लोग रहते है, भारत देश अनेकता में एकता का प्रतीक है। भारत के साथ साथ पूरे विश्व में आदिवासी दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता है। पूरे भारत के काफी संख्या में आदिवासी निवास करते है, वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना अपना जीवन व्यतीत करते है लेकिन वर्तमान समय में अपने हक अधिकारों के लिए एकजूट रहने की जरूरत है। आदिवासी समाज आज भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े है। आदिवासी समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक पहल करना चाहिए। आज राज्य की बागडोर एक आदिवासी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के हाथों में है। हेमंत सरकार आदिवासी हित को देखते हुए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हम सभी आदिवासी भाई बहनों को जरूरत है उन योजनाओं का लाभ स्वयं भी ले और औरों को भी दिलाये। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कहा कि पूरे विश्व मे आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाता है, हम प्रकृति के असली पूजक है, वक़्त है पूरे आदिवासी समुदाय को एक जुट रहने की, अगर आदिवासी समुदाय एकजुट रहे तो मणिपुर जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति कभी नही होगी। हम आदिवासी जल जंगल जमीन के रक्षा हेतु सदियों से कृतसंकल्पित है। हम अगर जल जंगल को बचाना छोड़ दे तो वन के साथ साथ वन्य प्राणी भी खत्म हो जाएंगे। सांस लेने के लिए ऑक्सिजन की भी कमी हो जाएगी। हम सभी जंगलों में रहकर उनकी रक्षा करते हुए साधारण जीवन व्यतीत करते है लेकिन हम आज भी पिछड़े है, आज भी हमारे अधिकारों का हनन होता है, आदिवासी दिवस के मौके पर हम सब एकजुट रहने के साथ साथ प्रकृति के रक्षा की शपथ लेते है।मौके पर जिला संगठन सचिव महमूद आलम, जिला कोषाध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, युवा जिला सचिव उमर फारूक, मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, केंद्रीय सदस्य अमित भगत, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, प्रखंड सचिव राजेश सरकार, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, अमड़ापाड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नगर सचिव नूर आलम, अमड़ापाड़ा प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता मुर्मू, लिट्टीपाड़ा महिला अध्यक्ष अना हेम्ब्रम, जिला सदस्य अजफारुल शेख, जिला सदस्य संजीत भगत, जिला सदस्य नाजिर सोरेन, आफताब आलम, फरिजुद्दीन शेख़ ,अमीरुल इस्लाम ,सत्तार शेख , आलमगीर आलम ,फुरकान ,नाईकी सोरेन ,बोलाई किस्कु ,मुबारक़ हुसैन ,एस्टेफन मुर्मु ,मंगल ,मुर्मू , साफिरूद्दीन ,हासिम खान,अनेकुल आलम ,सेलिम शेख, मो० फरीज, प्रियंका मरांडी, ऐमिली सोरेन, मानती हेम्ब्रम, शांति हांसदा, हेलेना हेम्ब्रम, आग्नेश मरांडी, पीयूष हेम्ब्रम, जवाहर सिंह, प्रकाश सिंह, अब्दुल कादिर, अबुल कलाम, चंदलाल टुडू, रोहित टुडू, सरकार हांसदा,फूल मोहम्मद, तनवीर अली, जमशेद आलम,शौकत अली, रंजीत भगत, राजीव कुमार सहित सैकड़ों सदस्य व समर्थक मौजूद थे।

खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षित दुकानदारों के बीच किया गया प्रमाण पत्र वितरण

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत आरोमा शिक्षा सेवा समिति झारखंड की ओर से कोऑर्डिनेटर संजय प्रधान समन्वयक रवि कुमार एवं जिला समन्वयक वीरेंद्र मलिक ने मंगलवार को पाकुड़िया बाजार पहुंचकर प्रशिक्षित दुकानदारों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया।खाद्य सुरक्षा को लेकर पाकुड़िया के दर्जनों दुकानदारों को बीते एक माह पूर्व पाकुड़ में प्रशिक्षण दिया गया था। इसके पूर्व दुकानों का पंजीयन किया गया था । इसमे दुकान, होटल, रेस्टुरेंट आदि दुकानदार शामिल थे । जिसमें दुकानों में खाद्य पदार्थों की रखरखाव, निर्माण, सामानों की निर्धारित तापमान आदि को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया था। बाजार के किराना दुकानदार श्रीराम भगत सहित अन्य दर्जनों दुकानदारों को प्रमाणपत्र वितरित की गई।

दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर पाकुड़ संस्करण में प्रकाशित खबर महेशपुर के कांसादीघी के मामले का उपायुक्त ने लिया त्वरित संज्ञान, दिए जांच के आदेश

0

स्वीकृत स्थल से कुछ दुरी पर पूरा किया गया है सिंचाई कूप का निर्माण

लाभुक के लिखित आवेदन के आधार पर कुछ दुरी पर कराया गया है सिंचाई कूप का निर्माण

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर पाकुड़ के संस्करण में दिनांक 7.08.2023 को प्रकाशित महेशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दमदमा के कांसादीघी अंतर्गत मामले को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि सिंचाई कूप निर्माण योजना संख्या (3414005013/IF/7080902077143) का निर्माण प्लॉट नंबर 364 में हुआ है। लेकिन कुछ दुरी पर हुआ है। उपरोक्त मामले की जांच परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान एवं पाकुड़िया के सहायक अभियंता मनरेगा रोहित गुप्ता द्वारा किया गया है। जांच के क्रम में लाभुक, ग्रामीण, वार्ड सदस्य एवम पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। जांच के दौरान अब्दुल शेख की जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण (3414005013/IF/7080902077143) वित्तीय वर्ष 2021-22 प्रक्कलित राशि 447121, प्रशासनिक स्वीकृति दिनांक 23.11. 2021 को हुआ था। योजना का क्रियान्वयन स्वीकृत दाग संख्या 364 में ही क्रियान्वित हुआ है, परंतु प्रथम जियो टैग किए गए स्थल से लाभुक के लिखित आवेदन के उपरांत ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा उक्त योजना का क्रियान्वयन स्वीकृत दाग नंबर में ही कुछ दूरी पर किया गया है।उक्त योजना की वर्तमान गहराई लगभग 32 फीट एवं व्यास 12 फीट 3 इंच पाई गई है। उक्त योजना जीपीएस के अनुसार Latitude 24.4372, Longitude 87.7973 पर स्थित है। उक्त कूप में लगभग 12 फीट पानी पाया गया, सिंचाई कूप वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है।
उक्त योजना में मापी पुस्तिका के अनुसार व्यय की गई राशि 4,44,960 मात्र दर्ज की गई है। दिनांक 7.8.2023 के MIS प्रतिवेदन के अनुसार व्यय की गई राशि 430897.96 ( चार लाख तीस हजार आठ सौ संतानवे रुपए छियानब्बे पैसे) प्रदर्शित हो रही है और योजना भौतिक रूप से पूर्ण है।

उपायुक्त ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

0

जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का अपील किया गया

उपायुक्त ने कहा कि देश प्रेम से बड़ा और कोई प्रेम नहीं है इसलिए हम ईमानदारी पूर्वक एक मुहिम के तहत उक्त कार्यों को देश प्रेम की भावना से करने की आवश्यकता है।

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का जिला में सफलतम आयोजन के निमित्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उक्त अभियान के संदर्भ में बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान संचालित किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाएगा। तत्पश्चात संग्रहित मिट्टी को कलश में भरकर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस निमित्त उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया गया कि अभियान तहत उक्त के अलावा शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, पंच शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जाएगा। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण कर अमृत वाटिका बनाने की भी बात कही गई। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, साथ ही 13, 14 एवं 15 अगस्त को हर घर, सरकारी-गैर सरकारी सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रगान के आयोजन के संदर्भ में भी उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों को संसूचित किया गया।उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता- सह-सहायक दंडाधिकारी बालकृष्णकांत कनवाड़िया, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल बदुद, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, नेहरू युवा केंद्र के जिला संयोजक सहित अन्य उपस्थित रहे।

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जमीन से संबंधित, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग से एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।

मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक

0

पाकुड़ /अमड़ापाड़ा। मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने किया। बैठक में बीडीओ ने कहा कि इसके तहत छः प्रकार के कार्यक्रम किया जाना है। आगे कहा कि इस अभियान के तहत सभी पंचायतों में वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति में शिलाफलक का निर्माण तथा अमृत वाटिका तैयार करना है। अमृत वाटिका में स्वदेशी पौधों का रोपण करना है। वहीं सभी गांवों की मिट्टी को संग्रह कर दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। वहीं प्रखंड स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी विद्यालय के बच्चे एवं प्रखंड के नागरिक शामिल होंगे। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बॉबी कुमारी, बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, जेएसएलपीएस प्रदीप कुमार, बीपीओ अजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन गुप्ता, सहायक तकनीकी पदाधिकारी लौरेंस मालतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

पाकुड़ जिले के सभी पंचायतों में 10 अगस्त को दस बजे पूर्वाहन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

0

इस कार्यक्रम में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि पाकुड़ जिले के सभी पंचायतों में 10 अगस्त (गुरुवार) को दस बजे पूर्वाहन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पांच तरह के कार्यक्रम किये जाएंगे‌। उपायुक्त ने कहा कि शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, पंच शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ पंचायत के वीरों को भी सम्मानित किया जाएगा। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण किया जाएगा। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम(स्मारक पटिका) का निर्माण। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाएगा। तत्पश्चात संग्रहित मिट्टी को कलश में भरकर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।