जागता झारखण्ड

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जमीन से संबंधित, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग से एवं विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।

मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक

0

पाकुड़ /अमड़ापाड़ा। मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने किया। बैठक में बीडीओ ने कहा कि इसके तहत छः प्रकार के कार्यक्रम किया जाना है। आगे कहा कि इस अभियान के तहत सभी पंचायतों में वीर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति में शिलाफलक का निर्माण तथा अमृत वाटिका तैयार करना है। अमृत वाटिका में स्वदेशी पौधों का रोपण करना है। वहीं सभी गांवों की मिट्टी को संग्रह कर दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। वहीं प्रखंड स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी विद्यालय के बच्चे एवं प्रखंड के नागरिक शामिल होंगे। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बॉबी कुमारी, बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, जेएसएलपीएस प्रदीप कुमार, बीपीओ अजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन गुप्ता, सहायक तकनीकी पदाधिकारी लौरेंस मालतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

पाकुड़ जिले के सभी पंचायतों में 10 अगस्त को दस बजे पूर्वाहन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

0

इस कार्यक्रम में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि पाकुड़ जिले के सभी पंचायतों में 10 अगस्त (गुरुवार) को दस बजे पूर्वाहन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पांच तरह के कार्यक्रम किये जाएंगे‌। उपायुक्त ने कहा कि शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, पंच शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ पंचायत के वीरों को भी सम्मानित किया जाएगा। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण किया जाएगा। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम(स्मारक पटिका) का निर्माण। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाएगा। तत्पश्चात संग्रहित मिट्टी को कलश में भरकर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जन शिकायत कोषांग के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

0

जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

कहा शिकायतकर्ता के आवेदन पर संज्ञान नहीं लेने पर पदाधिकारी को भी होगा स्पष्टीकरण

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने जन शिकायत कोषांग के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत में जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे है। उसका त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि शिकायत करता द्वारा प्राप्त मामले की अगर अधिकारी संज्ञान नहीं लेते है, तो संबंधित पदाधिकारी को भी स्पष्टीकरण होगा। आवेदन के निष्पादन होने के बाद संबंधित व्यक्ति को इसकी सूचना अवश्य दें। वहीं उन्होंने रजिस्टर को रेगुलर मेंटन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी शिकायतें गोपनीय से न होकर जन शिकायत के माध्यम से की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत 30 दिन से लंबित है, उसके लिए अलग से बैठक आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। ताकि लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बनी रहे। वहीं निष्पादन नहीं होने के स्थिति में कारण स्पष्ट जरूर किया जाए। वहीं उपायुक्त ने जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं सूचीबद्ध करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही। साथ ही जिनका निष्पादन हो गया है उनको संचिका सूची से बाहर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मौके पर अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वासी, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि कांति, एवं पीआरडी से दीपाली साह मौजूद थी।

अमृत वाटिका में लगेंगे 75 पौधें, बीडीओ ने कार्य का लिया जायजा

0

जागता झारखंड संवाददाता।

हिरणपुर। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 14 पंचायतों में चिन्हित अमृत सरोवर में अमृत वाटिका निर्माण का स्थल निरीक्षण किया। उक्त योजना के तहत चयनित सरोवर के किनारे 75 पौधों का पौधारोपण किया जाना है। पौधारोपण के लिए गड्ढा खुदाई तथा शिलाफलकम कार्य प्रगति का बीडीओ ने कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। बीडीओ ने शिलाफलकम कार्य प्रारुप के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण बनवाने हेतु संबंधित कनीय अभियंता को निर्देश दिया।बीडीओ ने पंचायत सचिव एवं मुखिया से पूरी तैयारी की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, कनीय अभियंता रीना मुर्मू, प्रेम टुडू, पंचायत सचिव, कामरूज्मान, लोगेन मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे।

जूट किसानों को क्राइजाफ़ सोना मिश्रण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत पाकुड़ सदर प्रखंड के रघुनंदनपुर पंचायत के चांचकी गांव मैं मंगलवार को जूट उत्पादन करने वाले किसानों के साथ क्राइजाफ़ सोना पाउडर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीपीएम मो फैज आलम, आई केअर के ब्लॉक सुपरवाइज़र इसरार अहमद खान,जूट कारपोरेशन ऑफ इंडिया धूलियांन के सलिल कुमार मंडल के द्वारा किया गया। विगत 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत समझौता किया गया था। इसी समझौता के तहत किसानों को प्रशिक्षण, अनुदान आधारित बीज, मशीन एवं उपकरण तथा उत्पादों को खरीदने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी के तहत मंगलवार को चांचकि गांव के दर्जनों किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर उपस्थित इसरार अहमद खान एवं सलिल कुमार मंडल के द्वारा बतलाया गया कि क्राइजाफ़ सोना मिश्रण उन्नत पटसन सड़न हेतु सूक्ष्मजीवी मिश्रण होता है जिसका व्यवहार करने से जूट का रेशा में चमक आता है,रेशा मुलायम और मजबूत होता है। पाट काटने के बाद एवं पाट का पत्ता झड़ जाने के बाद जांग तैयार किया जाता है,जांग तैयार के लिए पाट को तह में रखकर पानी में डाला जाता है तथा उसी समय क्राइजाफ़ सोना मिश्रण को छिड़काव किया जाता है ऐसे ही दो-तीन स्तर में पाट को सजाया जाता है इसके बाद मिट्टी एवं बालू में भरा हुआ बोरा जांग के ऊपर रखा जाता है साथ ही साथ जूट फसल में लगने वाली रोगों की निराकरण की उपाय आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।मौके पर जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के ज्वेल राणा,प्रभाकर मालाकार,वाईपी रूद्र प्रताप संतरा, सामुदायिक समन्वयक मो यासीन आलम,जुट मित्र अलिवुल शेख एवं सीमांतो मंडल सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

एक दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) एफ सी लालबाबा पाकुड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय छात्रावास की ओर से पाकुड़िया हाई स्कूल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पाथरडांगा के ग्राम प्रधान लक्ष्मण राय ने मैदान में फुटबॉल कीक मारकर किया । सोलह टीमों के बीच प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच गुदाम टीम हरिपुर और शिहली महेशकटा टीम के बीच खेला गया , जिसमें गुदाम टीम हरिपुर दो गोल से विजई हुआ । वहीं क्वार्टर फाइनल मैच गुदाम टीम हरिपुर और एस एम एस मिडिल स्कूल पाकुड़िया के बीच खेला गया जिसमें पेनेल्टी शॉट ऑउट में एस एम एस मिडिल स्कूल पाकुड़िया विजय हुआ । समाचार प्रेषण तक खेल जारी था । प्रतियोगिता आयोजन के अध्यक्ष विकास मुर्मू ने बताया की प्रतियोगिता में विजेता टीम को बीस किलो पोल्ट्री और उप विजेता टीम को 15 किलो पोल्ट्री देकर पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता का संचालन अध्यक्ष विकास मुर्मू कर रहे थे ।

पाकुड़। आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु राज्य स्तरीय दल के द्वारा पंचायत भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया गया

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। राज्य की 26 पंचायतों को पहले चरण में आइएसओ सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु चयनित पाकुड़ प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत उदयनारायणपुर में रविवार को दो सदस्यीय राज्य स्तर दल के द्वारा भ्रमण कर पंचायत सचिवालय भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी भवन, विद्यालयों का निरीक्षण किया। दो सदस्यीय राज्य स्तर दल के सदस्य श्री सौरव बाघ,पंचायती राज विभाग एवं श्री विनीश कुमार, वी०आर०,विशेषज्ञ, केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान द्वारा पंचायत सचिवालय भवन में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत आइएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त करने हेतु किये जाने वाले कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश कुमार, प्रभारी डीपीएम आनंद प्रकाश, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह,प्रखंड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि० अभिषेक गोंड, मुखिया उर्मिला बीबी समेत सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

रामपुरहाट जाकर युवा ने रक्तदान कर बुजुर्ग आदमी की बचाई जान

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के आह्वान पर नलहाटी के काजोल शेख क़ो राजग्राम के माइनोद्दीन ने जानकारी दिया की महेशपुर अस्कन्धा 50 वर्षीय रसीदुल शेख का इलाज रामपुरहाट अस्पताल मे हों रहा है | हीमोग्लोबिन कम होने के कारण इलाज संभव नहीं हों पा रहा था हाफिजुद्दीन अंसारी ने इंसानियत फाउंडेशन मे जानकारी दिया उसके अनुसार चारों तरफ युवा सब व्यवस्था मे लग गए पेसेंट काफ़ी सीरियस था, तभी लोहापुर के टूटूल ने डोनर काजोल क़ो ए बी पॉजिटिव रामपुरहाट भेजा और रक्तदान किया तब जाकर इलाज संभव हों पाया | रक्तदान महादान अहम योगदान माइनोद्दीन, टूटूल, हाफिजुद्दीन, अध्यक्ष बानिज का रहा है |

जल जीवन मिशन के तहत जलसहियाओं को दिया गया फील्ड टेस्ट किट जल जांच का प्रशिक्षण।

0

जागता झारखंड पाकुड़ ब्युरो।

पाकुड़। जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला परिसर पाकुड़ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा जल गुणवत्ता की जांच निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु जल सहियाओ को एफटीके कीट के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक (आईईसी) इमरान आलम ने दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर जिला समन्वय के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित की गई है वाह वर्ष 2024 तक हर घर को नल जल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है जल की गुणवत्ता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई बताया कि फ्लोराइड आयरन नाइट्रेट पीएच एवं अन्य सभी पैरामीटर की जांच इस फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से की जा सकती है इस किट को जलसहिया दीदी गांव स्तर पर पेयजल स्रोतों के पास जाकर इसकी जांच आसानी से कर सकेंगे इस टेस्ट को सुगम एवं सरल बनाने को लेकर फ्लोरोमेट्री टेस्ट के माध्यम से कलर मिलान कर इसका वैल्यू निकालना होता है एवं उपस्थित सभी जलसहियाओं को जल जांच कर जांच प्रतिवेदन समय कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि प्राप्त डाटा को ससमय ऑनलाइन अपलोड किया जा सके सभी जलसहिया ग्राम स्तर पर ग्राम सभा या आम सभा के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है साथ ही किए गए गतिविधियों को झार जल मोबाइल ऐप के माध्यम से जलसहिया प्रदर्शन में जाकर प्रत्येक माह की गतिविधियों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे जैसे जल चौपाल, जल गुणवत्ता की जांच एवं अन्य गतिविधियां जो प्रत्येक माह जल सहिया दीदी के द्वारा किए जाएंगे प्रोजेक्टर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही उपस्थिति जल सहिया दीदी से बारी- बारी से
पी एच ,कठोरता ,मैट मैला, क्लोराइड, कुल कठोरता छारीयता, क्लोरीन लोह तत्व अधिकतम, नाइट्रिक अधिकतम, फ्लोराइड अधिकतम, एवं जीवाणु की जांच कर बताया गया एवं स्वयं जल सहिया दीदी भी जांच की मौके पर फील्ड टेस्ट किट एवं जल जांच प्रपत्र का भी वितरण किया गया इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक लुकस हेंब्रम संतोष कुमार कैलाश कुमार के अलावा महेशपुर प्रखंड के जलसहिया दीदी उपस्थित थे।