जागता झारखण्ड

झामुमो प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न

0

जागता झारखंड महेशपुर संवाददाता।

महेशपुर। झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर मे शनिवार को सभी पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ता के साथ एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी जिला कमिटी,प्रखंड कमिटी, बीस सूत्री पदाधिकारी एवं पंचायत से आये हुए पंचायत अध्यक्ष, सचिव तथा सम्मानित सदस्ययो से पार्टी संगठन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया। वही बैठक का संचालन उपाध्यक्ष रुहुल अमीन ने किया ।बैठक मे सभी को बैठक बुलाने का उद्देस्य को समझाया। बैठक में बुथ कमेटी का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं पंचायत गठन पर चर्चा किया गया। वही 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने को लेकर समय दिन के 10 बजे निर्धारित किया गया साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर चर्चा उपरांत झाड़ाऊंत्तोलन सुबह 9:30 बजे का निर्णय लिया गया ।सभी ने एकमत होकर कहा पिछले साल से भी धूम धाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस एवं 15 अगस्त मनाएंगे। आए हुए पंचायत अध्यक्ष सचिव सहित बूथ कमिटी का गठन हेतु सभी को जल्द से जल्द निर्देशित किया गया।पंचायत कमिटी एवं बूथ कमिटी का गठन पर्यवेक्षक के देख रेख मे किया जायेगा। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस पुरे झारखण्ड समेत पूरा भारत मे मनाया जाता है. वही मौक़े पर पंचायत पूनर्गठन के लिए बताया की पंचायत एवं बूथ कमिटी पार्टी का रीढ़ का हड्डी होता है । जिसे सही से कैसे चले कैसे सही से चयन हो इसको लेकर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए 20 सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदुदु ने कहा कि झारखंड के हेमंत सरकार द्वारा लागू किये गए सभी योजनाओं से गाँव के अंतिम व्यक्ति को जोड़ना है, ताकि हेमंत सरकार के सपनों को पूरा किया जा सके वर्तमान में गरीबो के जीवनस्तर को ऊँचा करना एवं गांव में सभी सरकारी योजना का लाभ उन्हें मिले इसके लिए सभी कार्यकर्ता गांव टोला में भ्रमण कर उन्हें योजना की जानकारी दे। ताकि सरकार द्वारा किये गए योजना का लाभ मिल सके, बीस सूत्री उपाध्यक्ष नशीम अहमद ने बताया कि सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को झामुमो से जोड़ना है।वही जिला युवा उपाध्यक्ष गाजी मण्डल ने कहा कि जिनको भी किसी तरह का कार्य मे परेशानी है, वे झामुमो कार्यालय में 10 बजे से 4 बजे तक आकर अपनी समस्या रख सकते है।जितना होगा
समाधान किया जायेगा।
इस अवसर पर कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रॉम,जोशीफिना हेमब्रॉम, मुन्ना प्यारेलाल, पुलटू मण्डल,बुदल यादव, पप्पू अंसारी, असदुल अंसारी,संतोष हेमबरम,मुताहार शेख,नेकबूल शेख, सेंटू शेख, जोशीम शेख,मधु शेख, महरूम शेख, जुलर शेख,सलोमी टुडू, निर्मला मुर्मू, फ़िलोमीना सोरेन, साबित्री मुर्मू, सरस्वती हेमबरम, तारीख अनुवार,कमल शेख,नासिर शेख, बाबू शेख, केताबुल शेख, बकुल शेख,मालिक शेख, सजहन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, रिफाइल, राजू अंसारी,लालमोहम्मद, उजीर शेख,डार्फी शेख समेत सेकड़ो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक,कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड के संसद राहुल गांधी को राहत दिए जाने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर शनिवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने पाकुड़िया बाजार में जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। प्रखंड अध्यक्ष अंसारी ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा के फैसले पर रोक लगा दी गई है। हम कांग्रेस जनों के लिए काफी हर्ष का यह विषय है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इस उपलक्ष्य पर पाकुड़िया प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा जश्न मनाया गया। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। मौके पर कांग्रेस के युवा नेता दाउद मरांडी , अली अहमद , स्टीफन हांसदा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी से की शिष्टाचार मुलाकात, जनहित के मुद्दों पर हुई वार्ता

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई पाकुड़ का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में उपायुक्त कक्ष में नवनियुक्त उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल से शिष्टाचार भेंट किया,जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह,निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी एवं पूर्व नगर मंत्री सुशील साहा,अनिकेत गोस्वामी, सादेकुल आलम शामिल थे।भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।नवनियुक्त उपायुक्त ने धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए निष्पक्ष प्रशासन के लिए आश्वस्त किया।।साथ ही उन्होंने जिले की समस्याओं से अवगत कराने के साथ-साथ समाधान का सुझाव भी आमंत्रित किया।उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे मेरे प्राथमिकता में होगी और समय-समय पर आकर क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराने का आग्रह किया।निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने शहरी जलापूर्ति योजना की ओर ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में शहरी जलापूर्ति योजना का काम 90% पूरा हो चुका था। कुछ तकनीकी बाधाओं के कारण शहर के नागरिकों को गंगाजल नहीं मिल पाया।अब कार्य लगभग पूरा होने वाला है। पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने की मांग की।उपायुक्त ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र जलापूर्ति योजना को चालू करने का आश्वासन दिया।पुनः उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र की विकास एवं जन समस्याओं के समाधान में सहयोग एवं सुझाव देने का आग्रह किया।

उपायुक्त ने कोल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

0

ग्रामीणों के स्किल डेवलप कर रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर पहल करने का दिया निर्देश

कोयला ढुलाई के दौरान चोरी को रोकने के लिए अधिकारियों को दिया जागरूक करने का निर्देश

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कोल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डब्लूपीडीसीएल व पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर जितने मामले लंबित पड़े है। उसका जल्द निपटरा करें. वहीं उपायुक्त ने कोयला ढुलाई के दौरान हो रही चोरी को लेकर एसडीपीओ व संबंधित अधिकारियों को उसपर रोक लगाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई जिस क्षेत्र होते हुए हो रहा है। वैसे गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने का कार्य करें. साथ ही वैसे लोग जिनके द्वारा कोयला चोरी का कार्य किया जा रहा है। वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कोल कपंनी के प्रतिनिधियों को कहा कि ग्रामीणों के रोजगार के लिए पहल करते हुए उनके स्किल डेप्लमेंट के लिए ट्रैनिंग प्रोग्राम चलाए। साथ ही उनके स्किल को डेप्लमेंट करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करें।अपर समाहर्ता मंजूरानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद, डीपीआरओ डॉ. चंदन, अंचल अधिकारी अमड़ापाड़ा, डब्लूपीडीसीएल व पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई

0

योजनाओं की समीक्षा के क्रम में आपसी समन्वय स्थापित कर पारदर्शी रूप से विकासशील कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को सफल रूप प्रदान करें

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की। बैठक में पिछली बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देशों के अनुपालन की जानकारी उपायुक्त के समक्ष रखी। कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा आपूर्ति, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गए।
बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। ग्रीन कार्ड व अन्य कार्यों के लिये आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन करने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया।
उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में अबतक की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को टीम वर्क के साथ काम कर विद्यालयवार योजना के तहत अहर्ता पूर्ण करने वाले छात्रों की सूची प्राप्त करने एवं उन्हें योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 8 लाख 30 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 5 लाख 31 हजार 214 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है। जिनमें सभी का शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर जिले में किसानों को दिए गए लाभ एवं लंबित आवेदन की समीक्षा। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लंबित आवेदन की जानकारी लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से केसीसी ऋण का लाभ किसानों को देने में आ रही समस्या को साझा करने को कहा, जिससे उन समस्याओं को दूर करते हुए शत प्रतिशत किसानों को केसीसी का लाभ मुहैया कराई जा सके। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं एलडीएम को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। जिससे केसीसी योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो सके एवं छुटे हुए किसानों को इसका लाभ मिल सके।इस बैठक में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।बैठक में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर,सिविल सर्जन डॉक्टर मंटु कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता मंजु रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

इंसानियत फाउंडेशन की बड़ी पहल, चार सदस्यों ने रक्तदान कर बने रक्त वीर

0

जागता झारखंड पाकुड़ ब्युरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों का ये एक सराहनीय कदम है जिनमे असहाय गरीब, लाचार परिवार, जरूरतमंद क़ो खून दान करते आ रहा है जबकि अभी के दौर मे कोई किसी का साथ बिना स्वार्थ के देता होगा लेकिन इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने यह साबित कर दिया की जिसका कोई नहीं है उसके लिए हमलोग हमेशा साथ खड़ा है। सदर अस्पताल सोनाजोरी मे एडमिट डायलीसिस पेसेंट रंजीत मंडल और अहिद अंसारी दोनों का उम्र 55 वर्ष है एवं फारसा और पियादापुर के गर्भवती महिला अंगूरा बीबी एवं ऍम बीबी क़ो ए पॉजिटिव खून की अवश्यकता पड़ी मदद के लिए समूह के एक्टिव मेंबर सद्दाम, फरजन, और बानिज शेख से संपर्क किया और ग्रुप से चार लड़का समीम अख्तर एवं सेकनदार ने बी तथा मोहसिन ने ए पॉजिटिव, सारफुल सेख ने ओ पॉजिटिव रक्तदान किया। मानव खून का दूसरा कोई विकल्प नहीं है असहाय लोगो का सहायता करते है नेकी दुआए लेते रहे। संस्था के तरफ से अहम योग दान केबलू साहा, कोषाध्यक्ष फरजन शेख, अध्यक्ष बानिज शेख, जाहनारा खातून एवं कर्मचारी का रहा है।

राज्यसभा सांसद समीरूल इस्लाम से टीएमसी जिला अध्यक्ष ने शिष्टाचार मुलाकात की

0

जागता झारखंड पाकुड़ ब्युरो।
पाकुड़। बीरभूम जिला अंतर्गत मुरारोई विधानसभा क्षेत्र (पं० बं०) में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम के सम्मान समारोह में संासद का भव्य स्वागत हुआ। उक्त सम्मान समारोह में आल तृणमूल कांग्रेस के पाकुड़ जिला अध्यक्ष मो० आसराफुल शेख ने अतिथि के रूप में शिरकत की और सांसद का स्वागत किया। शिष्टाचार मुलाकत में सांसद ने बेहद खुश हुए और कहा कि झारखंड व पाकुड़ जिला में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कर्णधार मो० आसराफुल शेख तीन बार पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे सांसद जानकर बेहद खुशी जताई और सांसद ने अति-शीघ्र पाकुड़ विधानसभा आने का न्योता दिया और कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के 4 विधानसभा से सटा हुआ हैं। निश्चित रूप से पाकुड़ में पार्टी संगठन मजबूत किया जाएगा। पाकुड़ जिला अध्यक्ष ने सांसद को अवगत कराया कि पाकुड़ में ठिकेदारों ने लूट खसोट मचाके रखा हैं। सांसद ने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचारी का जो सिलसिला जारी है ! जनहित के लिए संसद भवन में जरूर उठाऐगें।

मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर आहूत समीक्षा बैठक संपन्न

0

◼️03 चरणों में होगा, मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन; स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूर्ण

◼️उपायुक्त ने अब तक की गई तैयारियों का लिया जायजा, आपसी समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु दिया निर्देश

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी पाकुड़, मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों का समीक्षा किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अभियान को लेकर सभी स्तरों पर आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की चूक ना होने पाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन 03 चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तथा तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। प्रत्येक चरण 6-6 दिन तक चलेगा। जिसमे नियमित टीकाकरण दिवस भी शामिल है। उक्त तीनों चरणों में टीकाकरण हेतु चिन्हित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण यू विन एप के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे सभी बीपीएम, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों/ सहियाओं, सेविकाओं आदि के प्रशिक्षण की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि जिनका भी प्रशिक्षण लंबित है उसे अविलंब प्रशिक्षण प्रदान करें।
वहीं इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक की तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का हेड काउण्ट सर्वे (सभी 05 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिला), ड्यूलिस्ट, सत्र निर्धारण एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र आदि के बारे में भी जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि जहां भी त्रुटि/कमी है उसे अविलंब दुरुस्त कर लें। उपायुक्त ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में सभी की भूमिका अहम है, सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के आपसी समन्वय एवं निष्ठापूर्वक कर्तव्य के निर्वहन से ही यह अभियान सफल होगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी , सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी, एसएमओ WHO, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

बीडीओ ने सरकारी कर्मचारियों के साथ की आवश्यक बैठक कर दिए कई निर्देश

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखण्ड सभागार भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव , हल्का कर्मचारी एवं रोजग़ार सेवक को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में करना है । जिसमे 10 अगस्त को पंचायत भवन में मिटी और जल को कलश में रखना है साथ ही बना हुआ बड़ा अमृत सरोबर (तालाब) या सरकारी तालाब में स्वतंत्रता सेनानी , सेवानिवृत्त गणमान्य व्यक्ति के द्वारा झंडोत्तोलन करना या वीर शहीद के परिवार के सदस्य से झंडोत्तोलन कराने का निर्देश दिया गया। मेरी माटी मेरा देश की आवश्यक बैठक में कनीय अभियंता लालू रविदास के अनुपस्थित रहने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। मौके पर अंचलाधिकारी किरण डांग , बीपीओ जगदीश पंडित , सहायक अभियंता रोहित गुप्ता , कनीय अभियंता प्रेम प्रकाश टुडू , बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील , अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी सुभाष कुमार यादव उपस्थित थे ।

आलाउद्दीन ने रक्तदान कर बुजुर्ग की बचाई जान

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन पाकुड़ रक्तदान क्षेत्र मे काफ़ी डोनेट असहाय जरूरतमंदो करते आ रहे है जिस तरह आज एक एक्टिव सदस्य क़ो इंसानियत फाउंडेशन के समूह से जानकारी मिला कि एक जरूरतमंद व्यक्ति क़ो ओ पॉजिटिव रक्त की अति अवश्यकता है तो उसने तुरंत रक्तदान के लिए राजी हो गया | पेसेंट सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पाकुड़ मे एडमिट है हीमोग्लोबिन कम हो गया है और काफ़ी खून बह गया है शरीर मे हीमोग्लोबिन बहुत कम हो गया है रक्त समूह ओ पॉजिटिव हिरनपुर का अब्दुल वाहिद अंसारी j | संस्था के अध्यक्ष बानिज शेख से संपर्क करने के दौरान ब्लड की व्यवस्था हुआक़ो चाहिए | आलाउद्दीन शेख ने कहा खून का कोई मजहब नहीं होता, स्वस्थ जीवन मे रक्तदान के कई फायदे है आप भी इस नेक कार्य मे भाग ले ताकि इसमें किसी का जीवन बच सकता है रक्तदान महादान मौक़े पर परिजन वाले जहनारा खातून, तसलीम आरिफ ऊर्फ बुलेट, अध्यक्ष बानिज शेख और कर्मचारी नविन कुमार रहा है |