जागता झारखण्ड

उपायुक्त ने प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिवों कोपंचायत आवंटित करने का बीडीओ को दिया निर्देश

0

पंचायत सचिवों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे में योगदान का दिया निर्देश

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश जारी करते हुए नव चयनित प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव को अविलंब ग्राम पंचायत आवंटित करने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि महिला पंचायत सचिवों को यथासंभव मुख्यालय पंचायत अथवा मुख्यालय से नजदीक पड़ने वाले पंचायत को ही आवंटित करें। साथ ही सभी पदस्थापित पंचायत सचिवों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को संबंधित बोर्ड परिषद से सत्यापन के बाद वेतन भुगतान की कार्रवाई करेंगे। इस दौरान उपायुक्त ने नव चयनित पंचायत सचिवों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपने पदस्थापित प्रखंड कार्यालय में योगदान देकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

जिले में 9 से 15 अगस्त तक मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित होंगी कई कार्यक्रम

0

स्थानीय वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनेगा समर्पित श्रद्धांजलि स्थल

उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिले में 9 से 15 अगस्त तक मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम जिले में बनाए गए 75 अमृत सरोवरों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई है. राज्यों में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में अमृत वाटिकाएं बनाई जानी हैं. अमृत वाटिका में 75 स्वदेशी पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही पौधों की देखभाल भी की जायेगी। इसके अलावा अमृत सरोवर के पास स्थानीय वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समर्पित श्रद्धांजलि स्थल बनाया जाएगा। इसी स्थल पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता सैनानियों एवं उनके परिवारों, शहीदों का सम्मान, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का संग्रह किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत में एकत्रित किया जाएगा। वहीं पंचायत में संग्रहित मिट्टी को प्रखंड स्तर पर लाया जाएगा। जहां मिट्टी को कलश का रूप देकर नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को सौंपा जाएगा। कलश के साथ चयनित युवा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे। उपायुक्त ने जिले वासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देशभर में आयोजित होने वाली इस अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है।

डीएसओ ने की एमओ, एजीएम, डीसडी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास ने जिले के सभी एमओ व एजीएम, डीएसडी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसओ ने कहा कि सभी एमओ अपने अपने प्रखंड के डीलर वाइज एससी, एसटी लाभुकों का सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान डीएसओ श्री संजय कुमार दास ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, किरासन, चीनी, नमक वितरण इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीलरों के द्वारा राशन वितरण के दौरान कम वजन, कही अधिक रेट लेने तथा आमजनों के साथ दूर्व्यवहार करने की सूचना मिलेगी तो ऐसे डीलरों के खिलाफ त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना लाभार्थियों का हक है और लाभ प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आधार सिडिंग के सभी कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए, ताकि वैसे लाभुक जो अंगूठा नहीं लगने की वजह से योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं वे लाभ ले सकें। डीएसओ ने सभी गोदाम से सबसे नजदीक डीलर का रूट ऑप्टिमाइजेशन करने का निर्देश दिया।

आमजनों की समस्या से रूबरू हुए उपायुक्त, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

0

जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकताः- उपायुक्त….

जिला अन्तर्गत लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द करें समाधान- उपायुक्त….

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान जमीन से संबंधित, पेंशन विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो।

जन शिकायत कोषांग के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

0

संबंधित विभाग से समय सीमा के अंदर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन की मांग करने का दिया निर्देश

कहा प्राप्त शिकायतों का तुरंत ले संज्ञान

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जन शिकायत कोषांग के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें। कहा कि लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। ताकि लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बनी रहे। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग से समय सीमा के अंदर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन की मांग करें। वहीं निष्पादन नहीं होने के स्थिति में कारण स्पष्ट जरूर किया जाए। वहीं उपायुक्त ने जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं सूचीबद्ध करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही। साथ ही जिनका निष्पादन हो गया है उनको संचिका सूची से बाहर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि कांति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।

जिला कृषि पदाधिकारी ने आत्मा प्रबंधन समिति की बैठक कर, विभिन्न गतिविधियों की स्वीकृति दी

0

जगत झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। शुक्रवार को संयुक्त कृषि भवन पाकुड़ में आत्मा प्रबंधन समिति एवं जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष2023-24 में किए जाने वाले कार्य के चर्चा की गई एवं विभिन्न गतिविधियों की स्वीकृति दी गई।जिसमें अंतर राज्यीय प्रशिक्षण, परिभ्रमण, राज्य अंतर्गत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, जिला अंतर्गत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण किसान मेला, किसान वैज्ञानिक अंतर मिलन, किसान पाठशाला आदि चलाने की स्वीकृति दी गई। किसानों को अंतर राज्य प्रशिक्षण में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी भेजने हेतु प्रस्ताव की स्वीकृति दिया गया। जिला अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना 2023-24 के वार्षिक कार्य योजना दलहन, तेलहन, मोटे अनाज एवं न्यूट्री सीरियल के योजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिसमें संकुल प्रत्यक्षण, अरहर, चना, उड़द, मूंग, मसूर और फसल क्रम प्रत्यक्षण में धान- चना, धान -मसूर, धान – समर मुंग, उड़द- चना, उड़द- मसूर की स्वीकृति दिया गया। पंपसेट, स्प्रे मशीन वितरण, थरेसिंग फ्लोर, मिनी दाल मिल, मक्का के प्रत्यक्षण का अनुमोदन दिया गया। सभी लाभुकों का चयन ब्लॉकचेन के माध्यम से किया जाना है एवं लाभुक का दोहरीकरण न करते हुए जहां तीन वर्ष से गांव पंचायत का चयन नहीं किया गया है उनका चयन किया जाएगा। बैठक में संजय कुमार, प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र महेशपुर, रचना निश्चल जिला मतस्य पदाधिकारी, जिला पशूपालन विभाग के प्रतिनिधि, अरबिंद कुमार राय, उप परियोजना निदेशक आत्मा, अमित कुमार साहा, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि और किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0

लिट़्टीपाड़ा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्य को असंतोष पाते हुए किया वेतन बंद

कहा जिले की शिक्षा को राज्य के इंडिकेटर में टॉप फाइव में लाने के लिए पदाधिकारी व शिक्षक हर संभव करें प्रयास

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ जिले को राज्य इंडिकेटर में 1 से 5 में स्थान के बीच लाने हेतु सभी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षक हर संभव प्रयास करें। साथ ही साथ शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालयों में अनिवार्य रूप से हो। सभी शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी सीआरपी बीआरपी निश्चित रूप से मुख्यालय में ही रहेंगे। समय-समय पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक विद्यालय में यह सुनिश्चित करवाया जाए की सिलेबस का समापन समय पर तरीके से हो। छात्रों में पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि बनी रहे, इस संदर्भ में विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त मृत्युंजय बरनवाल में कहां की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सभी आधारभूत सुविधाओं का समुचित रूप से आकलन किया जाए और जो भी आवश्यकता है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाए मध्यान भोजन के संदर्भ में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि समुचित मात्रा में भोजन बनाए जाए और बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाए। साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
लिट्टीपाड़ा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यों से असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने उनका वेतन बंद करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है। उपायुक्त ने कहा कि यदि उनके कार्यों में सुधार नहीं होता है तो संदर्भ में और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, शिक्षा विभाग के सभी बीईओ एडीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने की खनन कार्यालय में अहम बैठक

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़।अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में जिला खनन पदाधिकारी की उपस्थिति में ज़िला खानन कार्यालय पाकुड़ के सभागार कक्ष में खनन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने विस्फोटक का श्रोत एवं उपयोग की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एवं साथ ही साथ विफ़ोटक उपलब्ध कराने वाले एजेंसी को विस्फोटक मूवमेंट की जानकारी उपायुक्त पाकुड़ एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विभागीय निर्देश के अनुपालन में खनन पट्टों का भूतत्व निदेशालय से एम्पैलर्ड एजेंसी से प्रशाखीय मापी कराने का निर्देश दिया गया, खनन पटों में खनन कर्यों ने माईन्स एक्ट 1952 के नियम अधिनियम, विनियमों एवं प्रावधान पर परिचर्चा की गई। खनन पट्टों का सीमास्तम्भ, बेरिकेटिंग एवं साईनबोर्ड संधारित कराने एवं उत्पादन / प्रेषण पंजी का संधारण, पर्यावरणीय स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं सी०टी०ओ० में वर्णित शक्तों का अनुपालन करना एवं पट्टा क्षेत्र में प्रदूषण के दुष्प्रभाव को रोकथाम से संबंधित विषय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा अनुमोदित खनन योजना / खनन स्कीम के अनुरूप खनन कार्य करने का निर्देश दिया गया। एनजीटी सुनवाई का अनुपालन करने एवं ट्रैक्टर में ओभरलोडिंग को रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया। अंकेक्षण का जांच पर भी चर्चाएं की गई।

केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रों ने की उपायुक्त से मुलाकात

0

पारंपरिक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर उपायुक्त का किया स्वागत

उपायुक्त ने छात्रों से कहा जिले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता में है

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़। केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय सभागार में स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल से मुलाकात की। छात्रों ने पारंपरिक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर उपायुक्त का स्वागत किया। साथ ही कॉलेज की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने छात्रों से कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर और अधिक बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। कहा कि विद्यार्थियों को यहां बेहतर शैक्षणिक माहौल दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी जो भी समस्याएं छात्रों को हो रही है, सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कहा जिले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता में है।

डीसी ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति का किया समीक्षा,दिया जरूरी दिशा – निर्देश

0

जागता झारखंड पाकुड़ ब्युरो। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार देर शाम को उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसी ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सृजित कर स्वीकृती हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। दिनांक 31 अगस्त तक सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर चयन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनो का सर्वे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं पोषण ट्रैकर एप में प्रविष्टि सभी लाभुकों का आधार सत्यापन कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, सीडीपीओ, सभी महिला पर्वेक्षिका आदि उपस्थित थे।