जागता झारखण्ड

सरकारी मवेशी हाट का गंदा पानी की बहाव से सड़क में फैली गंदगी,पानी निकासी के सभी पक्की नाली जाम

0

जागता झारखंड संवाददाता।

हिरणपुर (पाकुड़): सरकारी मवेशी हाट हिरणपुर से बह रहे गंदा पानी से मुख्य सड़क पूरी तरह दुर्गन्धमय बना हुआ है। जिसकारण राहगीरों के अलावे पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओ को भी काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। मवेशी हाट परिसर से वर्षो पूर्व निर्मित एक बड़ी व लम्बी पक्की नाला है। जो बाजार के एक नम्बर गली होकर गुजरती है। मवेशी हाट का पानी इसी नाला से होकर निकलती थी , पर वर्तमान में नाला जर्जर अवस्था मे है , वही स्थानीय दुकानदारों द्वारा गंदगियों को नाला में फेंके जाने से जाम हो गई है। जिसकारण पानी की निकासी नाला से नही हो रहा है। बारिश होने साथ मवेशी हाट की पानी पूरी तरह मुख्य पथ से बहने लगता है। जिससे सड़क में चारो ओर गंदगी फैल जाता है। वही धार्मिक स्थलों के निकट भी गंदगी जमा हो जाता है। उधर मुख्य सड़क किनारे स्थित नाला भी वर्षो से जाम है। जहाँ पानी निकासी न होने से घरो में पानी घुस रहा है। सड़क में गंदे पानी की बहाव से लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी सह मवेशी हाट अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इसको लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

विधायक दिनेश मरांडी ने विस्थापितों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधानसभा मैं आवाज की बुलंद

0

सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना आलूबेडा में कम्पनी द्वारा की जा रही है कोयला उत्खनन कार्य

जागता झारखंड संवाददाता।

लिट्टीपाड़ा। विधायक दिनेश मरांडी ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत आलूबेडा में विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना पंजाब कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कोयला उत्खनन कार्य करने को लेकर मंत्री, खनन व भूतत्व विभाग से प्रश्न पूछा गया है व सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक ने सदन में कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आलूबेडा में पंजाब कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा कोयला उत्खनन कार्य किया जा रहा है। सम्बन्धित कम्पनी द्वारा उत्खनन कार्य के लिए अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजे की राशि अभी तक विस्थापितों को पूर्णरूपेण प्रदान नही की गई है। कम्पनी द्वारा सीएसआर पॉलिसी के तहत मिलने वाले स्कूल , अस्पताल , पीने की पानी की व्यवस्था , बिजली , अनुसूचित जनजाति के लोगो के रहने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण नही किया गया है। विस्थापितों के लिए स्कूल , अस्पताल , बिजली , पानी , प्रदूषण का निवारण आदि कार्य किये बिना ही कोयला उत्खनन कार्य किया जा रहा है। जो अनुसूचित जनजाति के शोषण व अस्तित्व पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा किया हुआ है।

खुलेआम बेचा जा रहा है ड्रग्स, युवाओं का भविष्य हो रहा है अंधकार: सूत्र

0

खुलेआम बेचा जा रहा है ड्रग्स, युवाओं का भविष्य हो रहा है अंधकार: सूत्र

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सूत्रों के अनुसार सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रणडांगा गांव में खुलेआम ड्रग्स बेचा जा रहा है, रणडांगा और संग्रामपुर के बीच में तोड़ाई नदी पर एक छोटी सी पुलिया है, पुलिया के बगल के आम बागान में दिन के उजाले में ड्रग्स माफियाओं के द्वारा स्थानीय युवाओं को ड्रग्स का सेवन कराया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि स्थानीय युवाओं को ड्रग्स के अलावा गांजा अफीम चरस जैसे नशीले पदार्थों का भी सेवन कराया जा रहा है, यहां के स्थानीय युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो गलत नहीं होगा। फोटो में दिख रहे आम बागान में बैठे हुए स्थानीय युवक उसी नशीले पदार्थ के अड्डे में बैठे हुए हैं। विश्वस्त सूत्र के अनुसार माफिया का नाम सलीम शेख पिता मोफी शेख बताया जा रहा है जो कि इसी गांव का रहने वाला है। मामला जो भी हो प्रशासन को उचित कार्रवाई कर इस मामले की जांच करनी चाहिए तथा इन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।आज विशेषकर किशोरों और युवा वर्ग में बिना किसी वर्ग-भेद के सभी प्रकार के नशों का चलन निरन्तर बढ़ता जा रहा है। फलतः पीढ़ियों के नाश और नशाखोरों के नपुंसक होकर जीवन-समाज के लिए एक जीवन्त बोझ बन जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि समाज को एक जीवित लाश या चलती-फिरती लाशों का विचरण स्थल, पागलखाना अथवा अस्पताल नहीं बनने देना है, तो विवेक और कठोरता से काम लेकर, इस प्रकार के नशीले पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना, यहाँ तक कि उनके उत्पादक केन्द्रों को जड़-मूल से उखाड़ फेंकना परम आवश्यक है। ऐसी वस्तुएँ बेचने तथा खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

पुलिस की चेतावनी : कोयला ढोने वाले डंपर हिरणपुर मार्ग से कोयला ढुलाई ना करें

0

जागता झारखंड संवाददाता।

हिरणपुर (पाकुड़): कोयला ढोने वाले डंफरो को मंगलवार को हिरणपुर में पुलिस ने रोककर आवागमन न करने की कड़ी चेतावनी दिया। अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत बीजीआर व डीबीएल कम्पनी से डंफरो के द्वारा निर्धारित लिंक पथ से कोयले की ढुलाई की जा रही है। पाकुड़ में कोयले को उतारकर कतिपय खाली डम्फर हिरणपुर व डांगापाड़ा के रास्ते अमड़ापाड़ा लौटता है। यह बीते कई माह से अनवरत जारी है। डंफरो कि आवागमन से सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है , वही प्रदूषण भी फैल रहा है। आगे पहुंचने की होड़ में चालक डंफरो को तेज गति से सड़क में दौड़ाता है। जिससे कई बार सड़क दुर्घटना भी घट चुकी है। वही विद्युत पोल को भी भारी क्षति पहुंचाई है। इसको लेकर पुलिस ने पूर्व में भी कई बार कार्रवाई करते हुए चालको को सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ा गया था। इसके बावजूद वाहनों का आवागमन थमने का नाम नही ले रहा है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिरणपुर पथ से गुजर रहे सभी डंफरो को रोककर सख्त चेतावनी दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी हालात में इस पथ से कोयला ढो रहे डंफरो कि आवागमन होने नही दी जाएगी। इस पथ से आवागमन करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मतदाता सूची में ना छूटे नाम, डोर टू डोर हो रहा है वेरिफिकेशन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का पन्ना वेरिफिकेशन एवं होम टू रोल वेरिफिकेशन किया।उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर मतदाता सूची को समावेशी एवं त्रुटि रहित बनाने के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का पन्ना वेरिफिकेशन एवं होम टू रोल वेरिफिकेशन किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम का सत्यापन कर एक त्रुटि मुक्त और समावेशी मतदाता सूची बनाई जानी है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है। सूची व फोटो मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा। साथ ही नवविवाहित महिला मतदाताओं का नाम और नये पते का अद्यतनीकरण किया जाना है। इस अवधि के दौरान दिवंगत मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन का कार्य किया जाएगा।

एक भी योग्य मतदाता का नाम छूट न पाए

उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौर इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि एक भी योग्य मतदाता का नाम छूट नहीं पाये। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मिलकर उन्हें जागरूक भी किया। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आमजनों से अपील की है कि मतदाता सूची में निबंधन, स्थानातंरण, सुधार, नाम विलोपन आदि की जानकारी घर आये अपने बीएलओ को दें।

अज्ञात बदमाशों ने बाइक को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता

अमड़ापाड़ा। थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा गांव के फुटबॉल मैदान के समीप अज्ञात बदमाशों के द्वारा रविवार देर रात एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक के चिलगो गाँव निवासी रमेश मुर्मू के घर से बीते रविवार की रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल और एक रेंजर साइकिल उड़ा लें गए।उस समय घर के सभी लोग सोए हुए थे। जब घर के लोग सो के उठे तो देखें कि घर में साईकिल और मोटरसाइकिल कुछ भी नहीं है।जब खोजबीन शुरू किया गया तो आलूबेड़ा फुटबॉल मैदान के समीप मोटरसाइकिल पुरा जला हुआ अवस्था में पाया गया। जबकि रेंजर साइकिल का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है। रमेश मुर्मू के द्वारा घटना के बाबत अमड़ापाड़ा थाना में लिखित शिकायत की गई है। और पुलिस जांच में जुटी है।

कालाजार छिड़काव कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया रवाना

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडा़पाडा़-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर अंतर्गत जामुगडिंया पंचायत के बरनडिहा़ गांव में मंगलवार को आईआरएस कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं छिड़काव शुरू होने से पहले लोगों को कालाजार के बारे में जानकारी दी गई।ओर जानकारी हेतु रैली निकाली गई। यह रैली प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार मरांडी ने हरी झंडी देखा कर जागरूकता रैली निकाला।सब लोगों के मुंह में एक ही नारा रहा। हमने यह ठाना है कालाजार को दूर भगाना है। जन जन का नारा है कालाजार को दूर भगाना है।आदि जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।छिड़काव का निरीक्षण एमटीएस जुतिन मुर्मू ओर एसएफडब्ल्यू जाकिर हुसैन ने किया।जिसमें एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार एवं लखीराम टुडू ने बताया कि कालाजार एक घातक बीमारी है जो कि बालू मक्खी से फैलता है। बालू मक्खी को मारने के मकसद से साल में दो बार कीटनाशक छिड़काव किया जाता है। बालू मक्खी घर के अंदर शौचालय में चूहे के बिल में नमी वाले जगह फटी दीवार गौशाला एवं जहां सूरज की रोशनी नहीं पड़ती है वैसी जगह पर बालू मक्खी पनपनाते हैं बालू मक्खी ज्यादा दूर तक नहीं उड़ पाते हैं। इसलिए वह दीवार पर ही चलते हैं। दीवार पर सेंथेटिक पैराथराइट कीटनाशक दवा लगाए जाते हैं। तो इसका प्रभाव 75 दिन तक रहता है। छिड़काव होने के कम से कम 75 दिन तक दीवार की रंगाई पुताई नहीं करनी चाहिए। वहीं एसएफडब्ल्यू जाकिर हुसैन ने बताया कि अमडा़पाडा़ प्रखंड के कुल 80 कालाजार प्रभावित गांव में सिंथेटिक पायरेथ्राइड 5% नामक कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यह अभियान 1अगस्त से 18 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया की घर के सभी कमरों में दवाई छिड़काव करने से बालू मक्खी एवं मच्छर मर जाती है। जिसमें कालाजार रोगी से 80% तक की कमी जा सकती है। सुभाषटीन मरांडी ने बताया कि 2022 में 8 बीएल ओर 8 पीकेडीएल एवं 2023 में 2 बीएल ओर 1 पीकेडीएल कालाजार रोगी का ईलाज किया गया।
सरकार की ओर से कालाजार रोगी को श्रम श्रतिपूर्ति राशि बीएल रोगी को 6600 रुपए एवं टीकेडीएल रोगी को 4000 की श्रम श्रतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है। साथ ही बीएल रोगी को पहुंचाने वाले एक सहचर को 500 रूपए आने जाने की सहायता राशि प्रदान की जाती है। एमपीडब्ल्यू लखीराम टुडू एवं सुभाषटीन मुर्मू एसएफडब्ल्यु जाकिर हुसैन द्वारा सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि वह घर के सभी कमरों में पूर्ण छिड़काव करें ताकि कालाजार एवं मलेरिया जैसे घातक बीमारी से बचा जा सके। इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार मरांडी,एमपीडब्ल्यू सुभाषटीन मरांडी, जगदीश मुर्मू,एसएफडब्ल्यू जाकिर हुसैन,एमटीएस जुतिन मुर्मू सहित आदि उपस्थित थे।

4 साल बीत गए लेकीन सिस्टम इस गांव को एक पक्की सड़क न दे पाए

0

बीडीओ और विधायक को आवेदन दिए 4 वर्ष हों चुके लेकिन गांव को अब तक पक्की सड़क नसीब नहीं ।

धनंजय साहा जागता झारखंड संवाददाता।

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के करनघाटी(झरनाटोला) गांव की यह समस्या है इस टोले में मौजूद लोग बगल के बिचामहल से आकर यहां 25 वर्षों से यहां रह रहें हैं लेकिन अभी तक इस गांव को एक पक्की सड़क ना मिला पहले 15 वर्ष तो पूरी कच्ची सड़क कीचड़ में चलकर पार किए उसके बाद रोड़ी पत्थर मोहरम मिट्टी वाला ग्रेट1 सड़क बना लेकिन ग्रेट 1 सड़क बने 10 वर्ष हो चुके हैं तो फिर भी आज तक करणघाटी के झारनाटोला में पक्की सड़क नहीं बना 15 वर्ष तो कीचड़ में चलकर पार किया लेकिन अब इस गांव के लोगों को कीचड़ और नुकीले पत्थरों में चलना पड़ता है बात करने से पता चला कि यहां की बहू बेटी इस कीचड़ और नुकीले पत्थर वाली सड़क से पानी लाने जाती है तो वह लोग सड़क में ही फिसल कर गिर जाती है फिर गांव वालों से पूछताछ करने से पता चला कि समस्या से परेशान गांव के लोग पहले अपने नजदीकी जनप्रतिनिधि को अपनी समस्या से अवगत कराया वार्ड, मुखिया को अपने दुख तकलीफ बताया लेकिन यह लोगों से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर गांव के लोगों ने 4 वर्ष पहले लिट्टीपाड़ा के बीडीओ और विधायक को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया लेकिन 4 साल बीत गया अभी तक इस गांव को एक पक्की सड़क ना मिला फिर गांव वालों से पूछने पर यह बताया कि इस समस्या का निदान नहीं होने पर विधायक दिनेश मरांडी के पास एक दर्जन बार जाया गया लेकिन विधायक हर बार अलग-अलग तरह के बहाने सुनाएं अंतिम बार JMM के विधायक दिनेश मरांडी इस तरह की भाषा का प्रयोग किए जो बिल्कुल एक जनप्रतिनिधि के लिए शोभा नहीं देता कि आपके गांव वोट लेने नहीं जाएंगे आपके गांव के वोट से नहीं जीते हैं तो इस तरह के जनप्रतिनिधि होते हैं आज के समाज में तो फिर ऐसी गांव की समस्या कैसे ठीक होगी।जनप्रतिनिधि और सभी अधिकारियों को मिलकर इस गांव की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कालाजार से बचाव को लेकर हरी झंडी दिखाकर छिड़काव दल को किया रवाना

0

छिड़काव दल द्वारा जिले के 67385 घरों में कीटनाशक का छिड़काव

उपायुक्त ने कहा सभी के सहयोग से ही जिले से कालाजार का होगा सफाया

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। पुराना सदर अस्पताल परिसर से उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णमाल के द्वारा कालाजार से बचाओ को लेकर आईआरएस कीटनाशक छिड़काव के लिए द्वितीय चक्र को लेकर को छिड़काव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्ण पुराना सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार द्वारा कालाजार से संबंधित प्रचार प्रसार, छिड़काव के उपयोग में लाए गए स्टीकर पंपलेट आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही कालाजार से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अगस्त से 45 दिनों तक जिले के 470 गांवों में 35 छिड़काव दल द्वारा 67385 घरों में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। आइआरएस छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए है। जिससे न सिर्फ इसका सफाया हो सकेगा बल्कि सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने लोगों से भी छिड़काव दल के सहयोग की अपील की। कहा कि सभी के सहयोग से ही कालाजार जैसी बीमारी से जिला मुक्त हो पाएगा। इसके अलावा उन्होंने स्वस्थ विभाग के अधिकारियों को प्रचार प्रसार के लिए क्षेत्रीय भाषा में हैंड विल, पंपलेट व स्टिकर का इस्तेमाल करने की बात कही गई। ताकि लोगों को जागरूक करने में आसानी हो।
मौके पर सिविल सर्जन इंचार्ज डॉ. सोहेल अनवर, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एहतेशामउद्दीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ डॉ. केके सिंह के अलावा भीबीडी कंसलटेंट राजू अग्रवाल एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा कर्मी, सभी एनजीओ पार्टनर मौजूद थे।

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने उपायुक्त क़ो गुलदस्ता देकर किया स्वागत

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने पाकुड़ उपायुक्त से औपचारिक मुलाक़ात के दौरान सदर अस्पताल सोनाजोरी तथा पाकुड़ रक्त अधिकोष का चर्चा करते हुए कहा उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णनल ने कहा इंसानियत फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास है 10 महीने के अंदर 370 यूनिट रक्तदान कर चुके है ब्लड बैंक मे सदस्यों ने रात्रि सेवा रक्तदान क़ो लेकर बातचीत किया स्टॉफ की कमी होने कारण काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | इंसानियत फाउंडेशन की तारीफ करते हुए उपायुक्त ने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया | सदर अस्पताल सोनाजोरी मे बच्चे की डॉक्टर की कमी क़ो ध्यान आकर्षित कराया मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख, कोषाध्यक्ष फरजन शेख, सलाहकार केबलू साहा, हैदर अली मौजूद रहे है |