जागता झारखण्ड

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ को डीसी ने किया रवाना

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए मंगलवार को जागरूकता रथ जिला जनसंपर्क कार्यालय पाकुड़ परिसर पहुंचा। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने हरी झंडी दिखा कर इस रथ को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया। कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोग लाभ उठा सकें, इसके लिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। यह रथ सूचना जनसंपर्क विभाग झारखंड के द्वारा निकाला गया है। यहां सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में जाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन,एसएमपीओ पवन कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी राजेश कुमार, दीपाली साह, प्रीतम कुमार, प्रसन्जीत मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

बिजली आपूर्ति कई दिनों से बाधित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के डुमरचीर ग्राम में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में जाकर आक्रोश जताया। वहीं बिजली की किल्लत का दंश झेल रहे डुमरचीर के ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत सबस्टेशन अमड़ापाड़ा पहुंचे। और सौ केवी की क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से ग्रामीण कई दिनों से परेशान हैं। डुमरचीर के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं मिलने से गर्मी से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को पढ़ाई पूरी करने में भी काफी कठिनाई हो रही है। दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले अधिकांश उपकरण बिजली के आपूर्ति पर ही निर्भर करता है। ग्रामीणों ने कहा कि आज कार्यपालक अभियंता के नाम पर नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर पत्र दिया गया है।अगर समय रहते ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम बाध्य होकर सड़क पर उतरेंगे और जमकर विरोध करेंगे।

धूमधाम से मनाया जाएगा 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

0

रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में होगा ध्वजारोहण/मुख्य कार्यक्रम, के.के.एम कॉलेज में होगा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन

मैराथन दौड़ का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन को ले अधिकारियों को सौंपी अलग –अलग जिम्मेवारी

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर सोमवार को इसकी रूपरेखा तैयार की गई। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग – अलग जिम्मेवारी

मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में साफ सफाई कार्य, रंग–रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, बैठने की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग–अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए सम्बन्धित पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को जिन्हें जो दायित्व दिया गया है,उसका ससमय निर्वाहन करने का निर्देश दिया। कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है,इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

10 अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास-

बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 अगस्त पूर्वाह्न 07.00 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। परेड में जिला पुलिस के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून शामिल होगा। वहीं 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार/ मेधावी छात्रों/ खेल/ सांस्कृतिक/ कला/अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, मुख्य समारोह स्थल के प्रवेश द्वार के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के स्काट, नगर का साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला मुख्यालय की साफ – सफाई को सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद, प्रशासक को जरूरी निर्देश दिया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू देवी,सभी जिला परिषद सदस्य समेत जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रमोटिंग इज़ ऑफ़ लिविंग थ्रू गुड गवर्नमेंट एंड यूज़ टेक्नोलॉजी विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णमाल की अध्यक्षता में “प्रमोटिंग इज ऑफ़ लिविंग थ्रू गुड गवर्नमेंट एंड यूज़ टेक्नोलॉजी “ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आठ विषय वस्तु को शामिल किया गया। जिसमें 1. सरकारी स्कूल में स्थानांतरण प्रमाणपत्र/मार्कशीट/माइग्रेशन प्रमाणपत्र जारी करने/पुनः जारी करने/संशोधन में आसानी 2. प्रमाणपत्र/मार्कशीट का सत्यापन आसान बनाना। 3. पुनर्मूल्यांकन/सुधार प्रक्रिया का परिचय। 4. प्रवेश प्रक्रिया में आसानी के लिए स्कूल को सुव्यवस्थित करना। 5. आधार के लिए छात्रों के पंजीकरण में सुविधा। 6.सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के लिए डिजीलॉकर के उपयोग का सार्वभौमिकरण। 7. स्कूल में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता। 8. सीखने के परिणामों में सुधार। कार्यशाला में उपायुक्त ने कहा कि जिले की वर्तमान स्थिति में अंकित विषयवस्तु, चुनौती एवं समाधान को शामिल करते हुए राज्य सरकार को प्रतिवेदन देना है, ताकि अक्टूबर/ नवंबर माह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले तीसरे मुख्य सचिव सम्मेलन में राज्य सरकार के प्रतिवेदन में इसे शामिल किया जा सके।इस कार्यशाला में जिले के 05-05 सरकारी/निजी विद्यालय के प्रतिनिधि, अभिभावक के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा, पाकुड़ के पदाधिकारी शामिल हुए।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डीसी ने किया रवाना

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कहा कि इस जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने हेतु घर घर जाकर बीएलओ द्वारा सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने समाहरणालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने उपायुक्त को ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल एवं बैलट यूनिट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएलसी के कार्य को पारदर्शिता से पूर्ण करने के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मौके पर अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

पाकुड़िया सिदो कान्हु के गोलंबर स्थल का सौंदर्यकरण कार्य को प्रशासन द्वारा उलट पलट कर विधायक निधि द्वारा कार्य की स्वीकृति

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया में सिदो कान्हु गोलंबर का सौंदर्यीकरण हेतु उत्पन्न विवाद को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद भाजपा नेताओं ने बैठक को बहिष्कार कर बाहर निकल गए । इसके बाद पाकुड़िया में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने कहा कि सत्ता के प्रभाव में आकर प्रशासन द्वारा उलट पलट कर विधायक निधि द्वारा कार्य की स्वीकृति और कार्यादेश दे दी गई है । जो स्वीकार योग्य नहीं है ।मैंने पाकुड़िया में सिदोकान्हु स्थल की परवरिश 1995 से की है और इस स्थल का उत्थान किया है ,अचानक कोई अन्य व्यक्ति आए और बिना उनके सहमती व बात विचार के अपना हक जमाए यह स्वीकार नही है । यह निर्णय जनता की रायसुमारी से हो कि कौन इस कार्य को करे और कौन नही करे।

सिद्धू कान्हु गोलंबर स्थल का सौंदर्यकरण कार्य को लेकर भाजपा और झामुमो के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझाने पर भाजपा नेताओं ने प्रशासन का निर्णय को सुनकर बैठक का बहिष्कार किया

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया स्थित सिदो कान्हु चौक पर सिदोकान्हु गोलंबर स्थल का सौंदर्यीकरण को लेकर दो राजनैतिक दल भाजपा और झामुमो के बीच उत्पन्न विवाद को शांति पूर्ण सुलझाने के लिए सोमवार को प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया में अनुमंडल पदाधिकारी हरिबंश पंडित की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी के साथ महेशपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी नवनीत हेंब्रम, बीडीओ पाकुड़िया मनोज कुमार, सीओ किरण डांग,जिला परिषद पाकुड़ के जिला अभियंता जितेंद्र कुमार महतो ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील,पंचायत सचिव अजीत हेंब्रम शामिल थे, जबकि भाजपा की ओर से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन,पूर्व विधायक सुफल मरांडी,हृदयानंद भगत,एलियन हांसदा एवं दुर्गा मरांडी शामिल थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से झामुमो जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी,उपाध्यक्ष अशोक भगत, देवीधन टुडू बैठक में शामिल हुए । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हरिबंश पंडित और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत हेंब्रम ने सौंदर्यीकरण कार्य में उत्पन्न विवाद को लेकर दोनो पक्षों को वैध आधार और विचार बैठक में रखने को कहा ,इसके बाद दोनों दलों के नेताओं ने अपना अपना पक्ष रखा। बैठक के प्रारंभ में ही अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस कार्य को उन्हे ही करने दिया जाएगा जो क्रियान्वन्य की सारी वैध प्रक्रिया को पूरी कर लिए हैं । पहले भाजपा नेताओं से कार्य करने की वैध दस्तावेज और कार्यादेश प्रस्तुत करने को कहा गया,लेकिन भाजपा की ओर से ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और ना ही कार्यादेश ही दिखाया गया । वहीं झामुमो की ओर से विधायक निधि द्वारा स्वीकृत सभी कागजात प्रस्तुत किए गए । जिला अभियंता जितेंद्र कुमार महतो ने विधायक निधि से सात लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सिदो कान्हु गोलंबर का सौंदर्यीकरण और प्रतिमा स्थापना योजना संख्या 40/ 2023 – 24 का कार्यादेश प्रस्तुत किया । दोनो पक्षों का विचार और तर्क सुनने के बाद प्रशासन ने रुख स्पष्ट किया कि क्रियान्वयन की सभी वैध प्रक्रिया को पूरा करने वाले ही कार्य को करेंगे । वहीं कई घंटो तक बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने प्रशासन का निर्णय को सुनकर बैठक का बहिष्कार करते हुए बैठक कक्ष से निकल गए ।

श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से की भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा। सावन माह के चौथे सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शिवालयों में लोग पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही पहुंच रहे थे। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर दूध,दही,घी,चंदन, धतूरा,भांग,आदि अर्पित किया। इस दौरान शिव भक्तों ने भगवान से सुख – समृद्धि की मनोकामना की। इसके अलावा घरों और मंदिरों में पूजन का आयोजन किया गया था। प्रखंड के भक्तों ने प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित बाबा का घाघेश्वर नाथ मंदिर,प्रकृति विहार पार्क मंदिर,बासमती स्थित शिव मंदिर,डुमरचीर स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं स्थानीय बाजार स्थित घाघेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी भक्ताे मंदिर पहुंचकर बासलोई नदी से जल भरकर पंडित शंभूनाथ झा के द्वारा संकल्प कर पूजन किया गया। भक्तों ने बाबा का दर्शन कर फल, फूल,बेलपत्र,भांग,धतूरा,मिष्ठान इत्यादि का चढ़ावा शंकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया। वहीं सभी शिवालय में हर-हर महादेव के उद्घोप से गुंजा रहा। इसके अलावा शिव भक्तों ने बरहेट के शिवगादी धाम,दानीनाथ मंदिर,भैरों बाबा मंदिर में जा कर पूजा पाठ कर जलाभिषेक किया।वहीं संध्या के समय शिवालयों में भजन कीर्तन कर आरती सहित प्रसाद का वितरण किया गया।

थैलेसीमिया पीड़ित यास्मीन क़ो समय पर रक्तदान कर तारीकुल ने की मदद

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा असहाय जरूरतमंद परिवार क़ो काफ़ी समय से खूनदान करते आ रहे है खासकर थैलेसीमिया और गर्भवती महिलाओ क़ो सदस्यों का कहना है पाकुड़ मे किसी व्यक्ति का भी जान खून की कमी से न हो इसके लिए हमलोग तैयार है लोगो का सहायता करना ही इंसानियत फाउंडेशन का पहला प्रथामिकता है | इसी तरह पृथ्वीनगर के अलाउद्दीन की 6 वर्षीय बेटी तमन्ना यास्मीन जो थैलेसीमिया पीड़ित है उसे ए पॉजिटिव खून की अवश्यकता पड़ी हर बार की तरह इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य इस बार भी मदद के लिए आगे आये | पेसेंट सदर अस्पताल सोनाजोरी मे एडमिट है डॉक्टर ने खून चढ़ाने का सलाह दिया अध्यक्ष बानिज क़ो सूचना के आधार पर पृथ्वीनगर के मो तारीकुल इस्लाम 27वर्षीय युवा ने ए पॉजिटिव रक्तदान किया और कहा मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हो रहा है की दूसरी बार किसी के रगों मे बहने का मौका मिला है स्वस्थ जीवन मे सब कोई आगे आकर असहाय लोगो का मदद करें मै इंसानियत फाउंडेशन के तमाम साथियो का सुकूर गुजर हूँ की मुझे रक्तदान एक बच्ची क़ो करने क़ो मौका मिला अल्हम्दुलिल्लाह आगे भी करता रहुँगा | मौक़े पर संस्था के अध्यक्ष बानिज शेख, अलाउद्दीन और कर्मचारी रहा है |