जागता झारखण्ड

जिला एथलेटिक्स एवं जिला ओलंपिक संघ ने निवर्तमान उपायुक्त को दी विदाई

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़ । शहर के बैंक कॉलोनी स्थित न्यू स्टेडियम में निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन के सम्मान में जिला एथलेटिक्स एवं जिला ओलंपिक संघ ने विदाई समारोह आयोजित कर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष सह झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा समेत संघ के अधिकारी व खिलाड़ियों ने बारी-बारी से बूके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ए . शेखर गांगुली ने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन जिला में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से ही प्रयास करते रहे और उनके प्रयास से ही जिला के विभिन्न खेल के खिलाड़ियों ने जिला ही नहीं वरन राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। वही निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि यहां के खेल संघ के सदस्यों के बराबर किए गए प्रयास का ही नतीजा है की यहां खेलकूद के जो भी संसाधन की कमी है उसे दूर किया जा सका। यहां के खिलाड़ी भी काफी प्रतिभावान है और निश्चित ही आगे चलकर यह खिलाड़ी जिला का नाम रोशन करेंगे। निवर्तमान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आगे भी इसी प्रकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे ।रहे इसका भी प्रयास खेल संघ को करना है। मौके पर विशेष रूप से डीडीसी मोहम्मद शाहिद अख्तर, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, डीपीआरओ डॉ चंदन, जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जयदेव कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, अभिषेक पांडे, दीपाली शाह , साबरी पाल ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष हिरणपुर मनोबर आलम के साथ-साथ खेल संघ के नारायण चंद्र रॉय ,रानू सिंह ,प्रमोद नागोलिया प्रशिक्षक राजेश कॉल, रेखा कुमारी, मृणाल चौरसिया, भैरव चुंडा मुर्मू, प्रवीण कुमार,समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

गाड़ी चालक सद्दाम शेख दूसरी बार किया रक्तदान

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत रहसपुर निवासी 8 वर्षीय बच्ची मुस्फिका खातून जो थैलीसीमिया से ग्रसित हैको शरीर में खून की कमी होने के कारण मरीज का इलाज में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते मरीज को बी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह से मदद मांगी। समूह के अध्यक्ष नाफिसुल आलम ने रहसपुर के ही सद्दाम शेख से संपर्क कियाऔर सद्दाम ने बिना कुछ सोचे बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हो गए।और रक्तदान करने के लिए हामी भर दी। सद्दाम को समूह के अध्यक्ष नाफिसुल ने रक्त अधिकोष ले जाकर रक्तदान कराया।रक्तदाता सद्दाम ने कहा यह मेरी दूसरी दफा रक्तदान है और कहा कि रक्तदान करके मुझे बहुत खुशी मिलती है।और मैं आगे भी समय समय पर रक्तदान करता रहूंगा। रक्त उपलब्धता के लिए प्रयासरत युवाओं में समूह के अध्यक्ष नाफिसुल आलाम और समूह के सलाहकार फसमाउल खलील(सद्दाम) का बहुत बड़ा योगदान रहा।और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन जी मौजूद रहे।

कम बारिश के कारण खेती को लेकर किसान चिंतित

0

सौरभ भगत जागता झारखंड

अमडा़पाडा़। बारिश की आस में किसान चिंता से दुबले हो गए हैं।लेकिन आसमान पर छाए घने काले सफेद बादलों के नहीं बरसने से कृषकों की चिंता और भी बढ़ती दिख रही हैं। प्रखंड के आलूबेडा़,डुमरचीर, सिंगारसी,पाडेरकोला,जामुगडिंया सहित सुंदर ग्रामीन इलाकों में, बारिश नहीं होने से किसान खेती में पिछड़ने से चिन्तित दिख रहे हैं। हालांकि, किसानों का कहना है कि बरसात का मौसम है और खेती के लिए समय शेष है। अर्थात, बारिश समय पर नहीं होगी तो धान, मक्का,बाजरा आदि रोपने या छिड़कने में पैदावार कम होगी जिसमें किसानों की आर्थिक बोझ बढ़ेगा।पर मौसम विभाग का कहना है कि वर्षा होगी।इन दिनों देश के कई ऐसे राज्य में,भारी बारिश से जान माल की क्षति होने की सूचना है। और झारखण्ड मे फिलहाल वर्षा नहीं होने से किसान चिंतित होने लगे हैं।अमडा़पाडा़ में कई दिन पूर्व हल्की बारिश होने से धान के बीज ठीक है। परन्तु, प्रखंड के कई हिस्सों में बीज सुखने की सूचना मिल रही है।अमडा़पाडा़ में इन दिनों धुप की प्रखरता है।लोग इससे काफी परेशान हैं।

आई फ्लू को हल्के में ना लें , होम्योपैथि दवा से मिलेगा आराम

0

संजय साह जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। मौसम में नमी ओर उमस से लोगों के आंखों में संक्रमण या आई फ्लू हो सकता है , उक्त बातें पाकुड़ के जाने-माने साईं होम्यो सेंटर के संचालक सह डॉक्टर देव कांत ठाकुर ने कही । उन्होंने कहा कि आई फ्लू से बचने के ज्यादा भीड़ भाड़ वाले जगह जगहों पर जाने से बचे। आंखों पर बर्फ की सिकाई करें,इससे आपको जलन और दर्द से राहत मिलेगी। बार बार ठंडे पानी से आंख धोएं, डॉक्टर की सलाह से ही किसी दवा या ड्रॉप का इस्तेमाल करे। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए ।संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल की चीजे इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि अधिक परेशानी हो तो होम्योपैथी दवा_बेल 30, या एउपह्रासया 30
सभी एक या दो बार,, दो दो बून्द
जीभ पर प्रेवेंशन और क्योर दोनों के लिए काफ़ी है।
प्रेवेंशन के लिए पांच से 10 दिन तक सेवन करें, एक जर्मन की दवा आर – 78 ले सकते है।
साथ में आई ड्रॉप सिनररिअ मेरिटमा या ममेरा आई ड्रॉप दो बूंद दिन में तीन बार,ले सकते हैं।
ज्यादा दिक्कत होने या परेशानी होती है तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

मुहर्रम पर्व के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने समाहरणालय समीप स्थित नियंत्रण कक्ष एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों का जायजा लिया

0

जिले में सभी चिह्नित जुलूस और अन्य संभावित जगह संयुक्त आदेश के अनुसार पुलिस-बल, अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं:-डीसी

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने सर्वप्रथम नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों से संबंधित बीडीओ – सीओ / थाना प्रभारी / विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी से संपर्क में रहने को कहा। अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने कहा कि जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों/चौक चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवान तैनात किया गया है।
इसके पश्चात उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने, किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को देने की अपील की।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, डीएसओ संजय कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम समेत अन्य उपस्थित थे।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन उपायुक्त से की शिष्टाचार मुलाकात

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़ । जिले के कर्मठ एवं ऊर्जावान उपायुक्त वरूण रंजन का स्थानांतरण उपायुक्त धनबाद के रूप में हुआ है।भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कक्ष में वरूण रंजन से एक शिष्टाचार भेंट किया। उक्त प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुग्राहित प्रसाद साह,पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा सुशील साहा एवं अनिकेत गोस्वामी शामिल थे।भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने वरुण रंजन जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य और सवर्णिम भविष्य हेतु शुभकामना व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुग्राहित प्रसाद साह ने कहा कि उपायुक्त वरूण रंजन का कार्यकाल जनहित में शानदार रहा।उनके कार्यकाल को पाकुड़ के लोग हमेशा याद रखेंगे।वे एक कर्मठ,व्यवहार कुशल,मृदुभाषी, कुशल प्रशासक एवं विकास के प्रति गंभीर पदाधिकारी के रूप में याद किए जाएंगे।इन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। गरीबों को अनाज समय पर और उचित मात्रा में प्रतिमाह मिलता रहे इसके लिए हमेशा सजग रहे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि जन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनना और त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत निदान करना उनके स्वभाव में रहा है।उन्होंने पाकुड़ जिले में भ्रष्टाचार मुक्त निष्पक्ष प्रशासन देने का काम किया है।जनहित में अनेक महत्वपूर्ण कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं।चिर लंबित शहरी आपूर्ति योजना को पूरा कराने में इनकी अहम भूमिका रही है।उन्होंने विशेष रूचि लेते हुए रानी दिग्घी पटाल को दीनदयाल उद्यान के रूप में विकसित करते हुए पर्यटन स्थल के रूप में परिणत करने का प्रशंसनीय कार्य इन्होंने किया है।
आने वाले समय में दीनदयाल उद्यान पर्यटन स्थल के रूप में एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।लिट्टीपाड़ा जलापूर्ति योजना का कार्य तीव्रगति से हो रहा है।

मोहर्रम पर के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया शांति का संदेश

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़।शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर पाकुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया गया। इस संबंध में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मोहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण मने इसके लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। शरारती तत्वों से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस की पैनी नजर नजर है ।उन्होंने आम जनता से अपील की कि शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मोहर्रम के पर्व संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन की मदद करें । उन्होंने अपील करते हुए कहा किसी भी प्रकार की विषम स्थिति पैदा होती है तो तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना या पुलिस पदाधिकारी को दे ।ताकि समय रहते उस पर कंट्रोल किया जा सके। कभी भी किसी उल्टी-सीधी बातों बातों का विश्वास ना करें। अच्छा होगा प्रशासन से मिलकर इसकी जानकारी प्राप्त करें और शांतिपूर्ण भागीदारी निभाएं । किसी अफवाह की शिकार ना हो।

दफनाने के चार दिन बाद शव को निकाला गया कब्र से, प्रशासन के देख रेख में कब्र से निकली गई बच्ची का शव

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़ /साहिबगंज। पाकुड़ जिले लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लब्दाघाटी स्थित मिशन स्कूल में पढ़ने वाली साहेबगंज जिले पतना प्रखंड के गुम्मा पहाड़ की पहाड़िया बच्ची की मौत के कारणाें की पड़ताल के लिए शुक्रवार कब्र खोदकर उसका शव निकाला गया। शव को पहले सदर अस्पताल लाया जाएगा, जहां से उसे दुमका मेडिकल कालेज भेजे जाने की उम्मीद है ।क्योंकि सदर अस्पताल में फारेंसिक विशेषज्ञ नहीं है। शव निकलवाने के लिए सुबह करीब 5.30 बजे ही बरहड़वा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में रांगा, बरहेट, बरहड़वा व कोटालपोखर के थाना प्रभारी पहुंचे। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में पतना बीडीओ सुमन सौरभ मौजूद थे। शव निकालने से पहले प्रार्थना हुई। करीब सात बजे शव निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। उसे निकालने में करीब घंटे भर का समय लगा। रात भर गांव में पुलिस तैनात थी। आधार कार्ड के अनुसार किशोरी की उम्र 12 साल थी। वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। गौरतलब हो कि 23 जुलाई की सुबह पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लब्दाघाटी मिशन स्कूल की तीन नाबालिग पहाड़िया बच्चियों को बरहेट के चंद्रगौड़ा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई थी, व दो का इलाज वहां चल रहा है। 26 जुलाई को यह मामला लोगों के बीच आया, जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई। अस्पताल प्रबंधन ने मौत का जो कारण बताया उसमें विरोधाभास था। अब मौत का सच निकलकर आएगा सामने
मौत के कारणों की सत्यता का पता लगाने के लिए शव को कब्र से निकलवाया गया है। इससे पूर्व मामले की जांच के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हेमंत मुर्मू के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डा. पूनम कुमारी, डा. पंकज कर्मकार व मीना देवी की टीम गठित की जिसने गुरुवार को प्रेम ज्योति कम्युनिटी सेंटर (चंद्रगोड़ा) पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। इसके बाद सीएस डा. रामदेव पासवान स्वयं भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही इस सम्बंध में पाकुड़ एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने बताया कि अस्पताल व स्कूल बच्चीयों से आवश्यक पूछताछ की पुलिस अधिकारी हर बिंदु पर जांच कर रही है।

12 वर्षीय लापता बच्ची मास्कुरा खातून सुरक्षित बरामद

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड। कड़ी मशक्कत के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने लापता 12 वर्षीय बच्ची मास्कुरा खातून को हनुमानगढ़ (राजस्थान )से सकुशल बरामद कर पाकुड़ ले आई है एवं आवश्यक कार्रवाई के पश्चात परिजन को सौंप दिया है। मालूम हो की अपनी नानी घर जाने के क्रम में 12 वर्षीय मस्कुरा खातून पिता आसगर शेख ग्राम रघुनाथपुर (चाचकी) 14 जुलाई को सुबह करीब 9:00 बजे अपनी नानी के घर हॉट पोखर रहस्पुर (पाकुड़) जाने कर्म में लापता हो गई थी। पिता असगर शेख ने मुफस्सिल थाना प्रभारी से एफ आई आर दर्ज करते हुए अपने स्तर से पुत्री की खोजबीन की मांग की थी। थाना प्रभारी ने कांड संख्या 153 / 23 दर्ज करते हुए बच्ची की खोज विन तत्काल प्रारंभ कर दी ।आखिरकार थाना प्रभारी की मेहनत रंग लाई। उन्होंने बच्ची को हनुमानगढ़ (राजस्थान ) से सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्ची को परिजनो को सौंप दिया है।

तीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो क़ो युवाओं ने किया रक्तदान

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने आज मानवता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य का मिशाल पेश किया है, थैलेसीमिया रोगी मतलब जिन बच्चों मे ब्लड तैयार नहीं होता है और दूसरों पर आश्रित है | 14 वर्षीय मोन्ताजीर आलम ईलामी का ए बी पॉजिटिव की जरूरत रही दूसरा संग्रामपुर का सईद शेख 8वर्षीय उसे ए पॉजिटिव तथा महेशपुर सिलमपुर के साहिल मिया तीनो मरीज क़ो थैलेसीमिया पीड़ित है सदर अस्पताल सोनाजोरी मे एडमिट है डॉक्टर ने खून चढ़ाने की सलाह दी ईलामी के बच्चे का हीमोग्लोबिन 2 पॉइंट था काफ़ी सीरियस परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद गुहार लगाने के 30 मिनट के अंदर डोनर जाकर रक्तदान इस प्रकार किया राहुल महेशपुर से ए पॉजिटिव, दाऊद शेख संग्रामपुर से ए पॉजिटिव तथा सहाबुद्दीन संग्रामपुर से ए बी पॉजिटिव डोनेट किया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा संस्था रक्त का उत्पादन नहीं करता व्यवस्था करते है किसी मिलता किसी नहीं मुझे लगता है इसमें नाराजगी वाला कोई बात हमलोग प्रयास करते डोनर मित्रों डोनेट करता तब जाकर किसी असहाय जरूरतमंदो क़ो सहायता हो पाता है अहम योगदान मे संचालक सद्दाम, अध्यक्ष बानिज, फरजन, सेनाउल, आसादुल, तोसीफ आलम, सारीफुल शेख कर्मचारी रहा है |