जागता झारखण्ड

संकुल स्तरीय वंदना सह गीत कार्यशाला का आयोजन किया गया

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में शुक्रवार संकुल स्तरीय वंदना सह गीत कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव भुवनेश्वर नाथ ओझा , उपाध्यक्ष तारक सहा , कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार भगत , हिरणपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य बापीन दास , मौसमी सहा , नीलम कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना प्राथमिकता *उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने किया पाकुड़ जिले के 31 वें उपायुक्त के रूप में योगदान*

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। नये उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। पाकुड़ आने के बाद उन्होंने *निवर्तमान उपायुक्त श्री वरुण रंजन से समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया। मृत्युंजय कुमार वर्णवाल पाकुड़ जिले के 31 वें उपायुक्त के रूप में योगदान किया।

यह भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बैच के अधिकारी हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। पदभार ग्रहण के पश्चात नव पदस्थापित उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में डीडीसी मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित समेत अन्य वरीय एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होने कहा कि 29 जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम के त्यौहार को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति एवं जिला स्तरीय केन्द्रीय शांति समिति की बैठक हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके एवं आपसी सौहार्द्र के वातावरण में त्यौहार मनाये जाएं, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश जारी हो चुका है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अनुशासित तरीके से ससमय ड्यूटी स्थल पर अपने वरीय को रिपोर्ट करेंगे, बिना पूर्वानुमति के ड्यूटी से गायब नहीं रहेंगे और ना ही जिला मुख्यालय छोड़ेंगे।

पंचायत सचिवों के साथ 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत प्राप्त राशि का व्यय,पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना,पंचायत स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक,योजनाओं में कटौती से संबंधित समीक्षा की गई

0

सौरभ भगत जागता झारखंड

अमडा़पाडा़। गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी के द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में प्रखंड समन्वयक,पंचायत राज स्वशासन परिषद द्वारा सभी पंचायत सचिवों के साथ 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत प्राप्त राशि का व्यय,पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना,पंचायत स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक,योजनाओं में कटौती से संबंधित समीक्षा की गई।

15वें वित्त मद प्राप्त राशि का व्यय

वहीं सभी ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त तक प्राप्त आवंटन का 80% व्यय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं जनउपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन करने हेतु निदेशित किया गया।

पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना

सभी ग्राम पंचायतों को अवगत कराया गया। वहीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना मद अंतर्गत तीन माह की राशि भेजी जा चुकी है। सभी ग्राम पंचायत विभाग द्वारा निर्गत संकल्प संख्या-626,दिनांक-18.03.2023 एवं पत्र संख्या-1273,दिनांक-26.05.2023 के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के आलोक में व्यय करते हुए निर्धारित प्रपत्र में उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

पंचायत स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक

सभी ग्राम पंचायत को माह के पहले गुरुवार को पंचायत स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित कराते हुए बैठक की कार्यवाही उपलब्ध कराने हेतु निदेशित दिया गया। ताकि पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

योजनाओं में कटौती

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा भुगतान में आयकर अधिनियम-1961,जी०एस०टी० अधिनियम-2017 तथा झारखंड गुड्स एंड सर्विसेस रूल-2017 के प्रावधानों के विभागीय पत्रांक-1153,दिनांक-12.05.2023 द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निदेशित दिया गया।उक्त बैठक में आनंद प्रकाश,प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव,लेखालिपिक-सह- कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य उपस्थित थें।

मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में कई समस्याओं सदस्यों ने को प्रमुखता से रखा

0

पाकुड़। विगत 26 जुलाई को हावड़ा डिवीजन में आयोजित मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिला से एकमात्र सदस्य अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने उक्त बैठक में स्थानीय रेल समस्याओं को लेकर कई मुद्दों को गंभीरता से उठाने का कार्य किया है। वही इस बाबत गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए अम्लान कुसुम सिन्हा ने बताया कि उक्त बैठक में पाकुड़ होकर गुजरने वाली उप और डाउन मालदा बर्दवान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ करने,शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन में करने, तीलभिट्टा रेलवे स्टेशन में आर ओ की व्यवस्था करने समेत यात्री सुविधा को बहाल करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया और तीन मांगों को पूरा करने का भरोसा अधिकारियों के द्वारा दिया गया है।

शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए मुहर्रम, गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगी सख्ती से कार्रवाई : एस पी

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक पी जनार्दन ने जिले वासियों से अपील की है कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार से समुदाय ,व्यक्ति विशेष, धर्म ,समाज को ठेस पहुंचाने वाली बात व संगीत आदि का प्रयोग ना करें। किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने , ठेस पहुंचाने वाला अथवा तथ्यहीन संदेश, तथ्यहीन धार्मिक मैसेज, फोटो, तस्वीर ,आदि सोशल मीडिया, फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप ऐप, स्टोग्राम ,यूट्यूब आदि पर अपलोड ना करें और ना ही शेयर करें। पाकुर पुलिस शरारती तत्वों पर हर हमेशा नजर बनाए हुएहै। जिससे कि शांति या विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना हो ।पाकुड़ एवं जिला पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ।किसी भी प्रकार से इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने जिले वासियों से अपील की है की शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम को मनाए जाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।किसी भी विषम परिस्थिति में इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना में दें। अथवा 100 या 112 पर डायल करें ।पुलिस हर हमेशा आपकी सहयोग के लिए तत्पर है।

नव पदस्थापित उपायुक्त शुक्रवार को कर सकते हैं प्रभार ग्रहण

0

राजकुमार भगत जानता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पाकुड़ के नव पदस्थापित उपायुक्त मृत्युंजय बरनवाल शुक्रवार को निवर्तमान उपायुक्त बरुन रंजन से पदभार ग्रहण करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ के निवर्तमान उपायुक्त बरुन रंजन धनबाद पहुंच कर वहां के निवर्तमान उपायुक्त संदीप सिंह से प्रभार ग्रहण किया है। वे पुनः पाकुड़ आकार अपना प्रभार नवपदस्थापित उपायुक्त को सौंपेंगे।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मनाई पुण्यतिथि

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़ ।झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़ के जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सह मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई । झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शश्याम यादव ने कहा कि भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति स्व डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को हम सभी नमन करते हैं। वे मिसाइल मैन के नाम से भी जाने जाते थे। उनका देश के प्रति श्रद्धा भक्ति निष्ठा किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया। वे हम लोगों के आदर्श के रूप में विद्यमान हैं । हमें उनके जीवनी एवं किए गए कार्यों से सीखना चाहिए। देश के लिए वे गौरव थे। मौके पर मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे संगठन सचिव कौशर शेख प्रखंड अध्यक्ष पाकुड़ मुसलोद्दीन सेख पाकुड़ नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह पाकुड़ प्रखंड उपाध्यक्ष दयानंद भगत मनोज मुर्मू मुकलेसुर रहमान तनारूल शेख मोहम्मद जौहर आलम बलाय सोरेन शिवा सिंह मिठू शेख रफीजद्दीन शेख सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सिदो कान्हू गोलंबर के सौंदर्यीकरण के निर्माण को लेकर हंगामा

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया सिदोकान्हु चौक पर सौंदर्यीकरण के लिए निर्माणाधीन सिदोकान्हु गोलंबर में कार्य करने को लेकर गुरुवार को एक बार फिर हंगामा खड़ी हो गई । भाजपा नेता पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी,प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत, पाकुड़िया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदयानंद भगत गुरुवार की सुबह मजदूरों का दल के साथ विवादित सिदो कान्हु निर्माणाधीन गोलंबर स्थल पहुंचे और मजदूरों से नींव खुदवाना शुरू किया । यह खबर मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक राय,अंचलाधिकारी किरण डांग भी बिना देर किए पुलिस बल के साथ कार्य स्थल पहुंचे और काम रोकने का निर्देश भाजपा नेताओं को दिया । लेकिन भाजपा नेताओं ने सौंदर्यीकरण कार्य का पंचायत द्वारा स्वीकृत होने की बात कह कर अड़े रहे और कार्य को जारी रखा , प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भाजपा नेताओं ने कार्य को तत्काल रोका । भाजपा नेताओं के साथ वार्ता के बाद अंचलाधिकारी किरण डांग ने निर्णय लिया कि मुहर्रम के बाद सोमवार को भाजपा और झामुमो के गणमान्य नेताओ के साथ इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय में होगी ,इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा । तत्काल सीओ एवं थाना प्रभारी ने भाजपा नेताओं को काम बंद रखने का सख्त निर्देश दिया । विदित हो कि झामुमो नेता विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने उनके विधायक निधि द्वारा करीब दस लाख रुपए की लागत से वर्षो से जर्जर पड़े सिदो कान्हु गोलंबर का करीब दस लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य हेतु विधायक निधि से स्वीकृति दी है । इसके बाद इधर पांच दिन पूर्व कार्य का लेआउट झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विभागीय इंजीनियर द्वारा किया गया था । लेआउट का खबर सुनने के बाद इधर मंगलवार को भाजपा नेता मिस्त्री सोरेन ने पाकुड़िया पंचायत निधि द्वारा करीब सावा दो लाख की लागत से स्वीकृति की कार्यादेश होने की बात कह कर उसी कार्य के लिए मजदूरों से नींव खुदवाना शुरू किया था ,तब थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कार्य स्थल जाकर कार्य पर रोक लगा दी थी।इधर पाकुड़िया पंचायत के जेई लालू रविदास ने बताया कि मुखिया अनिता सोरेन के निर्देश पर उनके द्वारा कार्य का प्राक्कलन बनाई गई है जिसकी लागत दो लाख दो हजार सात सौ रूपये है , हालांकि गुरुवार को झामुमो नेता कार्यस्थल पर नही पहुंचे थे और दूर से पल पल की खबर ले रहे थे ।

बाल विवाह मुक्त उन्मूलन के रोकथाम के लिए किया गया कार्यशाला

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया प्रखण्ड अंतर्गत खजूरडंगाल पंचायत में गुरुवार को लोक कल्याण सेवा केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई पाकुड़ के द्वारा संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त उन्मूलन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुखिया श्किरण मरांडी की अध्यक्षता में की गई। कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि ,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया एवं अंचल निरीक्षक को बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चाये की गई। पंचायत में बाल विवाह मुक्त जागरूकता के लिए उपस्थित सभी बाल विभाग के बारे में बताया गया कि बाल विवाह कैसे हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है इसको रोकने के लिए ग्राम स्तर सभी को मिलकर जागरूकता करने की बात कही गई। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि 18 वर्ष से कम लड़की एवं 21 वर्ष से कम लड़का यदि शादी होती है तो उसकी सूचना पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव सह पंचायत स्तरीय बाल विवाह उन्मूलन पदाधिकारी एवं मुखिया को दें। लोक कल्याण सेवा केंद्र राजीव रंजन ने पंचायत स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि बाल विवाह हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है जिसके कारण जच्चा बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है । सरकारी सुविधाओं और सेवाओं का समुचित सरकार द्वारा किशोरियों को छात्रवृत्ति योजना के अलावा सावित्रीबाई फुले योजना के बारे में जानकारी दी गई ताकि कोई भी बच्ची ड्रॉपआउट ना हो और बाल विवाह का शिकार ना हो पाए सावित्री फुले बाई योजना के तहत वर्ग अष्टम नवम को सरकार के द्वारा वार्षिक 2,500 हजार रुपये खाते में जमा होती है एवं दसवीं,ग्यारहवीं एवं बारहवीं वर्ग के बच्ची को उनके खाते में वार्षिक 5000 हजार रुपये जमा की जाती है। कानूनों और नीतियों की स्थापना और कार्यान्वयन सभी स्टेक होल्डर को बताया गया कि बाल विवाह कानून में सजा और दंड दोनों का प्रावधान किया गया है। इस कार्यक्रम में संस्था के अनिल कुमार, सुचित्रा मुर्मू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

कांग्रेस प्रदेश सचिव देवीलाल मूवी ने मंत्री आलम के आलम को जन समस्याओं से कराया अवगत

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू , प्रखंड सचिव कमाल अंसारी , उपाध्यक्ष नकुल राय एवं छोटेलाल टूडू के उपस्थिति में गुरुवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक दल नेता आलमगीर आलम को देवीलाल मुर्मू ने पाकुडिया प्रखंड के जन समस्याओं से अवगत कराते हुए मंत्री से आग्रह किया। मंत्री आलम ने यह आश्वासन दिया कि आपका समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा ।