जागता झारखण्ड

गुमशुदा व्यक्ति के जीवित रहने की सूचना मिलते ही परिवार वालों में खुशी की लहर

0

सौरभ भगत जागता झारखंड

अमड़ापाड़ा:- बीते वर्ष 9 मार्च को गायक मोहम्मद करामत उर्फ मजनू आखिरकार गुजरात की एक एनजीओ मानव ज्योत के हाथ लगा है। मजनू पिछले वर्ष 9 मार्च से गया था उसको लेकर परिजन काफी चिंतित थे। और उसके गायब होने की लिखित सूचना भी अमड़ापाड़ा थाना को दी गई थी। इसके बावजूद परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे और लगातार किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए रहते थे। लेकिन जैसे ही उनके परिजनों को पता चला कि वो जीवित है और गुजरात में है तो सभी के चेहरे में मुस्कान आ गया। करामात उर्फ मजनू के बड़े भाई लियाकत अली ने उसकी वर्तमान फोटो देखकर पुष्टि की है और खुशी जाहिर की है कि उसका भाई उसे मिल जाएगा। गुजरात के भुज के मानव ज्योत एनजीओ के प्रेसिडेंट प्रबोध एच मुनवर से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही संस्था तक पहुंचा है। इसने अपना स्थाई पता के साथ साथ अपने पिता का नाम अब्दुल महाज़िद और बेटा का नाम शेरू और समीर बताया। पाकुड़ पुलिस को इसकी जानकारी साझा की गई है। फिलहाल संस्था की देखरेख में है इनके परिजन इसे अपने साथ ले जा सकते हैं।

डीडीसी ने सभी पंचायतों में सीएसपी, डाक शाखा एवं प्रज्ञा केंद्र अधिष्ठापन हेतु बैठक की

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिले के सभी 128 ग्राम पंचायत में बैंक शाखा (ग्राहक सेवा केंद्र) डाक शाखा एवं प्रज्ञा केंद्र के अधिष्ठापन हेतु बैठक की।
बैठक में डीडीसी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में बैंक की शाखा (सीएसपी), डाक शाखा एवं प्रज्ञा केंद्र पंचायत सचिवालय में अधिष्ठापित/शिफ्ट करने का निदेश दिया गया।मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, एलडीएम मनोज कुमार, सभी बीपीआरओ, जिला प्रबंधक सीएससी, सभी सीएसपी संचालक समेत अन्य उपस्थित थे।

डीडीसी ने आकांक्षी योजना को लेकर इंडिकेटर वाइज संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। शनिवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर व सहायक दंडाधिकारी- सह-सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया ने नीति आयोग के विभिन्न आयामों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति का क्रमवार समीक्षा की।उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित पांच आयामों स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में चल रहे कार्यों/प्रगति के संबंध में क्रमवार जानकारी ली। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आयामों के तहत जिले की उपलब्धि/ कार्य प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टीएचआर का वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी जांच के लिए किट उपलब्ध कराने, माडल आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
शिक्षा के तहत विद्यालयों में स्मार्ट (टैब) क्लास रूम का संचालन, आईटी लैब, छात्रवृति आदि। कृषि एवं जल संसाधन के तहत लघु सिंचाई योजना, फसल बीमा आदि। बुनियादी ढ़ांचा के तहत अब तक विभिन्न आवास योजनाओं के तहत जिले में कुल आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली। वहीं, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत छात्र – छात्राओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण को लेकर की जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने किया मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ, पाकुड़ जिला में दो बिरसा प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। मुख्यमत्री सारथी योजना के तहत पहले चरण यानी वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के करीब 80 प्रखंडों में योजना की शुरूआत की गई।झारखंड के युवाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को बड़ी सौगात दी है।विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य के युवाओं को फ्री में कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ किया गया है। इसकी शुरूआत शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की।

मुख्यमंत्री ने पाकुड़ जिला में दो बिरसा प्रशिक्षण केन्द्र का किया उद्घाटन

पाकुड़। मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना (इंस्टीट्यूट फॉर रूलर स्कील एक्वीजीशन) के तहत पाकुड़ जिला के दो प्रखंड पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड में प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार से आनलाइन के माध्यम से इसका उद्घाटन किया गया।
पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखंड में प्रखंड लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूलर स्कील एक्वीजीशन के तहत एडविंग्स कंसल्टेंसी एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जिसमें तीन प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाएगा। (1) असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (2) असिस्टेंट टेक्नीशियन सोलर इंस्टॉलेशन (3) स्वरोज़गार दर्जी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को सेंटर से आने जाने हेतु डीबीटी के माध्यम से युवाओं को एक हजार रुपए एवं युवतियों/दिव्यांग को पन्द्रह सौ रूपए डीबीटी के माध्यम से परिवहन भत्ता के रूप में दिया जाएगा। साथ ही सफलप्रशिक्षणार्थियों को तीन माह के नियोजन नहीं होने के उपरांत युवाओं को एक हजार रुपए एवं युवतियों/दिव्यांगों को पन्द्रह सौ रूपए डीबीटी के माध्यम से एक साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
अमड़ापाड़ा प्रखंड में बिरसा योजना अन्तर्गत ‘कम्पा भाई वोकेशनल ट्रेनिंग लिमिटेड प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया, जिसमें दो प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। (1)डाटा एंट्री ऑपरेटर (2)स्वरोज़गार दर्जी का प्रशिक्षण 13-50 वर्ष के लोगों को दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को उनके घर से प्रशिक्षण केन्द्र तक आने जाने हेतु प्रति माह एक हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणोपरांत प्रमाणित सफल प्रशिक्षणार्थियों को तीन माह के नियोजन नहीं होने के उपरांत युवाओं को एक हजार रुपए एवं युवतियों/दिव्यांगों को 1500 डीबीटी के माध्यम से एक साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
राज्य सरकार के इस योजना के तहत युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। बिरसा योजना का जरिया उनका स्वावलंबन का मार्ग होगा। प्रखंड लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूलर स्कील एक्वीजीशन के जरिए राज्य के युवा प्रखंड स्तर पर हुनरमंद बनेंगे। मुख्यमत्री सारथी योजना के तहत पहले चरण यानी वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के करीब 80 प्रखंडों में योजना की शुरूआत की गई। इसमें राज्य के होनहार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा।

डीडीसी ने सभी पंचायतों में सीएसपी, डाक शाखा एवं प्रज्ञा केंद्र अधिष्ठापन हेतु बैठक की

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिले के सभी 128 ग्राम पंचायत में बैंक शाखा (ग्राहक सेवा केंद्र) डाक शाखा एवं प्रज्ञा केंद्र के अधिष्ठापन हेतु बैठक की।
बैठक में डीडीसी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में बैंक की शाखा (सीएसपी), डाक शाखा एवं प्रज्ञा केंद्र पंचायत सचिवालय में अधिष्ठापित/शिफ्ट करने का निदेश दिया गया।मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, एलडीएम मनोज कुमार, सभी बीपीआरओ, जिला प्रबंधक सीएससी, सभी सीएसपी संचालक समेत अन्य उपस्थित थे।

संताली भाषा बचाओ मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। संताली भाषा बचाओ मोर्चा पाकुड़ के जिला अध्यक्ष रासका हेमब्रम के नेतृत्व में शहर कॉल स्थित बंद पेट्रोल पंप के निकट 14 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया गया । मांग पत्र में के जी से लेकर पी जी तक देवनागरी लिपि से मातृ भाषा संताली में पुस्तकों का अनुवाद करने की मांग की गई है। इस संबंध में तर्क देते हुए अध्यक्ष ने लिखा है की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को अपनी मातृभाषा के माध्यम से पढ़ाने का प्रावधान किया गया है। प्रशासनिक स्तर से संथाली, मुंडारी , हो,खड़िया भाषा से अनुवाद करने का कार्य झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर रांची द्वारा किया जा रहा है। किंतु कुछ लिपि कट्टरपंथी संगठनों द्वारा ओलचिकी लिपि में अनुवाद करने एवं पढ़ाने का जोर दिया जा रहा है। उन्होंने पत्र में कहां है ओलचिकी लिपि का आविष्कार उड़ीसा में हुआ है ।यह त्रुटिपूर्ण एवं दोषपूर्ण तथा और अवैधानिक है ।जो संथाली भाषा के शब्दों का सही उच्चारण करने में समर्थ नहीं है । ओलचिकी लिपि उच्चारण और शुद्धता की का अभाव है । व्याकरण के दृष्टिकोण से कहीं नहीं ठहरता है।ओलचिकी लिपि संथाली भाषा को अशुद्ध अपंग अपभ्रंश बना रही है। संथाली भाषा विश्व के सभी जनजाति भाषा से समृद्ध और विशुद्ध भाषा है। वर्ग प्रथम से वर्ग पंचम तक के छात्रों को देवनागरी एवं एवं रोमन लिपि में ज्ञान दी जाती है। सभी बच्चों को इस का ज्ञान है। उन्होंने बताया कि संविधान और अन्य जगहों पर भी संथाली भाषा की अहमियत दी गई है । शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है ।उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है की संताली भाषा की व्याकरण में शुद्धता तथा संथाल जनजाति छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ग प्रथम से पांच तक देवनागरी लिपि से संथाली पुस्तकों का अनुवाद करने कृपा करें ।ताकि बच्चों को पढ़ाई में असुविधा ना हो। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों आदिवासी समाज के व्यक्तियों के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग शामिल थे।

संदीप ने रक्तदान कर 53 वर्षीय व्यक्ति की बचाई जान

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़ । सत्य सनातन संस्था के आह्वान पर तलवाड़ांगा निवासी संदीप विश्वास ने रक्तदान कर बचाया 53 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई है। संस्था के विधि सलाहकार पिंटू दास ने कहा कि हिरणपुर के सूरज शील ने संस्था के अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे से रक्त के लिए हिरणपुर निवासी सुकुमार यादव के लिए रक्त की मांग किया जहां संस्था ने तलवाड़ा गांव निवासी संदीप कुमार से संपर्क किया ताकि हिरणपुर निवासी अशोक कुमार यादव जिनको रक्त की कमी है एवं इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।संदीप ने संस्था के आह्वान पर शनिवार पुराना सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष पहुंचकर अपना रक्तदान किया एवं सुकुमार घोष की जान बचाया ।रक्तदाता संदीप ने कहा कि यह मेरा पहला रक्तदान है । वही रक्त मिलने के बाद मरीज के परिजन मनोज यादव ने संस्था एवं रक्तदाता को हृदय से धन्यवाद दिया मौके पर संस्था के संयुक्त सचिव – अजय भगत, राहुल सिंह कर्मचारी – नवीन कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन पाकुड़ ने किया नई पेंशन योजना का विरोध, दिया धरना

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के तत्वाधान में ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे के अध्यक्षता में 21 जुलाई 2023 को स्टेशन प्रबंधक,पाकुड़ कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण धरना के माध्यम से नई पेंशन योजना का विरोध किया गया। शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया की नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए अभिशाप बन चुका है।जो कर्मचारी इस योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त हो रहे हैं,उनका मासिक पेंशन ₹900 प्रति माह से लेकर 1500 प्रति माह तक दिया जा रहा है। कर्मचारियों के अंशदान का पैसा सरकार शेयर मार्केट में डालकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वहीं रेलवे में खाली पदों पर नियुक्ति नहीं कर उन्हें समाप्त करने की साजिश चल रही है।इससे शिक्षित बेरोजगार युवकों के रोजगार के अवसर को कम किया जा रहा है,देश का शिक्षित नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है अथवा निजी कंपनियों के हाथों शोषण का शिकार हो रहा है।केंद्र सरकार केवल चुनावी वर्ष में ही बहाली कर रही है,जिससे हजारों युवकों का उम्र सीमा समाप्त हो जा रहा है।सरकार को खाली पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतिवर्ष बहाली कार्यक्रम को सुनिश्चित करना चाहिए।आज रेलवे में कर्मचारियों के ऊपर काम का अत्यधिक दबाव होने से कर्मचारी मानसिक अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं ।
हजारों कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने को बाध्य हो रहे हैं। केंद्र सरकार नई श्रमिक नीति लाकर श्रमिक के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है जिसका सरकारी कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं।जिन अधिकार को अंग्रेजों से लड़कर प्राप्त किया गया था,उन्हें भी सरकार अप्रत्यक्ष तरीके से छीनने का प्रयास कर रही है,परंतु ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ऐसी सभी श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करती है एवं रेलवे कर्मचारियों को भी इसके विरोध में एकजुट रहने का आह्वान करती है।
18 जुलाई 2023 को मंडल कार्यालय के समक्ष ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया तथा आगामी 2 अगस्त को महाप्रबंधक कार्यालय पूर्व रेलवे कोलकाता के समक्ष एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जाएगा।
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव ने पूरे देश में नई पेंशन को समाप्त करने के लिए एवं पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने हेतु देशव्यापी अभियान चला रखा है।,जिसके लिए उन्होंने 10 अगस्त 2023 को दिल्ली में संसद घेराव की योजना बनाई है। मौके पर स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ लखीराम हेम्ब्रम एवं यातायात निरीक्षक पाकुड़ ज्योतिर्मयी साहा के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे हावड़ा को एक ज्ञापन सौंपा गया।इस धरना में सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया तथा अपना समर्थन जताया एवं ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन के किसी भी आंदोलन में साथ रहने की प्रतिज्ञा जताई।इस कार्यक्रम में संजय कुमार ओझा एवं अखिलेश कुमार चौबे की अगुवाई में निलेश प्रकाश,विक्टर,जेम्स,अशोक कुमार सिंह,अमर मल्होत्रा,अरुण कुमार साह,कलीम अंसारी,विक्रम भारती,पिंटू पटेल, दया शंकर प्रसाद,कुंदन कुमार, प्रीतम कुमार मंडल,सुधीर कुमार, राम कुमार यादव,पंकज कुमार, मुकेश कुमार,गौतम पाण्डेय,सुमित कुमार मंडल, बिहारी कुमार,गुंजन कुमार,संजीव कुमार,संतोष कुमार,श्यामल माल,मनोज कुमार यादव,राकेश कुमार,भागवत प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ों रेल कर्मचारीगण शामिल हुए l

इंसानियत फाउंडेशन संस्था के दो युवाओं ने किया रक्तदान

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन के युवाओं का जोश एक अलग पहचान है रक्तदान क्षेत्र मे ज़ब किसी असहाय जरूरतमंद क़ो खून की कमी पड़ी सिर्फ पाकुड़ मे ही नहीं आसपास के जिलों मे भी जाकर रक्तदान के लिए माहिर है |आज मोहनपूर के निसार अंसारी उम्र 6 साल थैलसीमिया पीड़ित है पाकुड़ सदर अस्पताल मे एडमिट है और ग्लोबल अस्पताल मे एडमिट एक बुजुर्ग महिला मेहरन बीबी का ऑपरेशन होना है उसे ए पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता है, परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख से संर्पक किया फिर परवेज़ ओ पॉजिटिव एवं राफेज आलम ए पॉजिटिव डोनर क़ो ले जाकर पाकुड़ रक्त अधिकोष मे रक्तदान करवाया | परिवार वालों ने ढेर सारी समूह के सभी सदस्यों क़ो दिया रक्तदान महादान मौके पर बानिज शेख, सज्जाद खान, राफेज, सोइदुल शेख आदि रहे है |

बच्चों एवं शिक्षकों ने बाल विवाह उन्मूलन हेतु निकाली जागरूकता रैली

0

जागता झारखंड संवादाता शिकारीपाड़ा/दुमका

जिला दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकदाहा में आज शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम ज्योति व बाल संरक्षण इकाई, दुमका के सौजन्य एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन –यूएस के सहयोग से संपन्न की गई । इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर बाल विवाह उन्मूलन, बाल श्रम को खत्म करने एवं बाल यौन शोषण पर रोक लगाने हेतु गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली के पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा शपथ लिया गया कि ना हम बाल विवाह करेंगे ना होने देंगे और बाल विवाह अगर होता है तो इसकी सूचना संबंधित विभाग व टोल फ्री नंबर 1098 / 112/100 को देंगे ताकि इसे रोका जा सके। तत्पश्चात KSCF–US के परियोजना समन्वयक नरेंद्र शर्मा व सहायक समन्वयक मुकेश कुमार दुबे ने बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी को लेकर कानूनी प्रावधानों पर शिक्षकों के बीच विस्तृत जानकारी साझा की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकदाहा के प्रधानाध्यापक ने ग्राम ज्योति व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और बताया कि बच्चों के बीच शैक्षणिक ज्ञान के साथ –साथ बौद्धिक और सामाजिक चेतना को भी बढ़ावा मिलना चाहिए, इस तरह के कार्यक्रम से हम अपने समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं एवं बाल विवाह जैसी कुरीति से हम छुटकारा पा सकते हैं, और हम यह कह सकते हैं कि हमारे संयुक्त पहल से हम अपने गांव, पंचायत, प्रखंड के साथ दुमका जिला को भी बाल विवाह से मुक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय उत्प्रेरक मो रजाउल अंसारी एवं मो इब्नुल हसन ने अहम भूमिका निभाई।