जागता झारखण्ड

छात्र – छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण किया गया

0

जागता झारखंड संवादाता शिकारीपाड़ा दुमका

आज शुक्रवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा में छात्र – छात्राओं को पुस्तक वितरण विद्यालय प्रबधन समिति के सचिव तसलीम अंसारी प्रधानाध्यपक मो गुलाम रसूल शिकारीपाड़ा पंचायत के समिति सदस्य फिरोजा बीबी पंचायत के उप मुखिया सरोज कुमार भगत , मनकीर अंसारी, तनवीर हुसैन ,कंचन पाल,फारूक अंसारी आदि की उपस्तिथि में पुस्तक वितरण किया गया ।

बच्चों एवं शिक्षकों ने बाल विवाह उन्मूलन हेतु निकाली जागरूकता रैली

0

जागता झारखंड संवादाता शिकारीपाड़ा/दुमका

जिला दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकदाहा में आज शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम ज्योति व बाल संरक्षण इकाई, दुमका के सौजन्य एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन –यूएस के सहयोग से संपन्न की गई । इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर बाल विवाह उन्मूलन, बाल श्रम को खत्म करने एवं बाल यौन शोषण पर रोक लगाने हेतु गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली के पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा शपथ लिया गया कि ना हम बाल विवाह करेंगे ना होने देंगे और बाल विवाह अगर होता है तो इसकी सूचना संबंधित विभाग व टोल फ्री नंबर 1098 / 112/100 को देंगे ताकि इसे रोका जा सके। तत्पश्चात KSCF–US के परियोजना समन्वयक नरेंद्र शर्मा व सहायक समन्वयक मुकेश कुमार दुबे ने बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी को लेकर कानूनी प्रावधानों पर शिक्षकों के बीच विस्तृत जानकारी साझा की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकदाहा के प्रधानाध्यापक ने ग्राम ज्योति व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और बताया कि बच्चों के बीच शैक्षणिक ज्ञान के साथ –साथ बौद्धिक और सामाजिक चेतना को भी बढ़ावा मिलना चाहिए, इस तरह के कार्यक्रम से हम अपने समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं एवं बाल विवाह जैसी कुरीति से हम छुटकारा पा सकते हैं, और हम यह कह सकते हैं कि हमारे संयुक्त पहल से हम अपने गांव, पंचायत, प्रखंड के साथ दुमका जिला को भी बाल विवाह से मुक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय उत्प्रेरक मो रजाउल अंसारी एवं मो इब्नुल हसन ने अहम भूमिका निभाई।

ठनका गिरने से दस वर्षीय लड़की हुई गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

0

सौरभ भगत जागता झारखण्ड संवाददाता।

अमडा़पाडा़। प्रखंड क्षेत्र के डुमरचीर पंचायत अंतर्गत जेटके टोला गांव में शुक्रवार शाम को ठनका गिरने से करमचंद मड़ैया की दस वर्षीय पुत्री एलिजाबेथ मड़ैया की मवेशी चराने के दौरान बेहोश हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एलिजाबेथ मड़ैया दोपहर के बाद अपने दो पड़ोसी के बच्चों के साथ मवेशी को चराने के लिए अपने ही घर के पीछे मैदान की ओर गई हुई थी। उसी क्रम में हल्की बारिश एवं बिजली के झटके से बेहोश हो गई। बेहोश हालत में देख उनके पड़ोसी के दोनों बच्चों ने उनके परिजनों को जानकारी दिया। परिजनों को जानकारी मिलते हैं परिजन भागे-भागे उनके पास पहुंचे।और उसे घर लेकर आए वहीं आनन फानन में घरेलू उपचार कर पूरे शरीर मे गोबर का लेप लगाया।जिसके एक घंटे बाद लगभग एलिजाबेथ को होश आया। लेकिन उसके शरीर के अंग तभी पूरी तरह काम नहीं कर रहे थे।इस संबंध में उसके स्वजनों ने बताया कि वे लोग एलिजाबेथ को लेकर निजी वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाए। जहां डॉक्टर प्रेम कुमार मरांडी ने उनका उपचार किया।खबर लिखे जाने तक ईलाज जारी थी।

गर्भवती महिला क़ो एमरजेंसी रक्तदान कर सद्दाम ने बचाईं जान

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़।इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य बहुत चर्चित समाजसेवी सहदात हुसैन क़ो जानकारी मिला की रण्डँगा के 30 वर्षीय गर्भवती महिला यास्मीन बीबी की बी पॉजिटिव ब्लड की एमरजेंसी जरूरत पड़ी महिला सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ मे भर्ती है खून कमी की वजह से डिलीवरी नहीं हो रहा था, सहदात हुसैन उसके दोस्त सद्दाम से संर्पक कर पाकुड़ रक्त अधिकोष ले जाकर बी पॉजिटिव रक्तदान किया | मानव खून का कोई विकल्प नहीं होता है हर व्यक्ति क़ो स्वस्थ जीवन मे असहाय जरूरतमंदो क़ो रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारे समाज मे लोगो के प्रति जागरूकता बना रहे और जिस तरह सद्दाम ने समय पर डोनेट किया उसी तरह आप लोग भी कर सके | मौक़े पर सहदात हुसैन, सद्दाम शेख और कर्मचारी नवीन कुमार थे |

आदिम जन जाति समुदाय के द्वारा पाकुड़ गोड्डा नेशनल हाइवे को किया जाम।

0

जागता झारखंड संवाददाता

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अनाज विगत आठ माह का राशन नही मिलने के विरोध में आदिम जन जाति समुदाय के लोगो ने शुक्रवार को पाकुड़ गोड्डा नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। जिससे दुमका पाकुड, लिट्टीपाड़ा- गोड्डा,साहिबगंज तथा लिट्टीपाड़ा पाकुड़ हाइवे में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। राहगीरों को काफी परेशानी झेलना पड़ा। प्रातः दस बजे से 2दो बजे अपराह्न तक सड़क जाम रहा । तीन तरफ सड़क पर वाहनों का लम्बी कतार लग गया ।सड़क जाम नेतृत्व जितेंद्र मालतो कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार करोना काल में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक परिवार के प्रति सदस्य को पांच किग्रा अनाज दे रहा था। जिसमे पहाड़िया समुदाय के लोग भी शामिल थे। पर विगत मई2022 से दिसम्बर 022 तक पहाड़िया समुदाय के लोगो का अनाज का आंवटन कट जाने की वजह से नही दिया गया है। पहाड़िया नेता जितेंद्र मालतो का कहना कि जिले के सभी प्रखण्ड में पहाड़िया के साथ सामान्य परिवारों को कोरोना का अनाज दिया गया। पर लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के पहाड़िया परिवार को अनाज नही दिया है। इसलिए जब तक प्रशासन पहाड़िया परिवार को बकाया अनाज नही देगा, सड़क जाम जारी रहेगा।बकाये अनाज की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष प्रातः से सड़क पर उतर आए थे।साहिबगंज व पाकुड़ दोनो तरफ सड़क को बांस लगाकर अवरुद्ध कर दिया था। जिससे दो पहिये वाहन भी नही गुजर पा रहा था। यहा तक कि सामुदायिक स्वास्थ जाने वाली पथ को भी ब्लॉक कर दिया गया था।जिसकी वजह मेडिकल कर्मी को वाहन को बाजार परिसर में ही छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा।सड़क जाम की सूचना मिलते प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी पदम् किशोर महतो व पुलिस बल पहुँचकर लोगो काफी समझाने का प्रयास करने के बाबजूद सड़क पर ही डटे था। उधर सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र मालतो का कहना कि जब तक जिला स्तर का अधिकारी हमारी मांगो पर बातचीत नही करेंगे, सड़क जाम बरकरार रहेगा।सड़क जाम की जानकारी मिलने के पश्चात बीडीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी अरुणिमा बागे जाम स्थल पर पहुँचकर लोगो के साथ वार्ता किया। बीडीओ ने कहा कोरोना काल का अनाज क्यो नही मिला है इसकी जानकारी नही है, इसकी जाँच की जाएगी और राज्य सरकार को पत्राचार किया जाएगा। बीडीओ के आश्वासन के पश्चात सड़क हटा और सड़कों पर परिचालन शुरू हुआ। मोके पर सहायक गोदाम प्रबन्धक कुंदन कुमार,सहायक अभियंता साइमन हेम्ब्रम व पुलिस बल उपस्थित थे।
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी पदम किशोर महतो ने बताया कि मेरे योगदान करने के पूर्व ही कोरोना काल समाप्त हो गया था और लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के पीटीजी समुदाय का कोरोना काल के दस माह का आनज का आवंटन भी नही मिला है।जिसके वजह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अनाज नही दिया जा सका है।

योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने का काम करें विभागीय कर्मी:-डीएओ

0

शत प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें

जागता झारखंड संवाददाता।

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजना की समीक्षा बैठक जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में की गई।जिला कृषि पदाधिकारी ने सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने के लिए विभागीय कर्मियों को तत्पर रहने को कहा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा केसीसी, कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों का ई-केवाईसी कराना बकाया है जिसे जल्द से जल्द सभी किसानों का ई-केवाईसी करवाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, भीएलडब्ल्यू, एटीएम एवं कृषक मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।

18 पंचायत भवनो में लगाया गया शिविर

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पाकुड़ के निर्देशानुसार वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य पेंशन योजना के लाभुको का आधार एवं मोबाईल नंबर संग्रह हेतु प्रखंड के सभी 18 पंचायत भवनों में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पेंशन योजनाओं के लाभुको का आधार एवं मोबाईल नंबर लेकर डिजिटलीकरण एवं उनका आधार सीडिंग किया गया । इस अवसर पर बड़ा सिंहपुर पंचायत में प्रतिनियुक्त पंचायत सचिव दिनेश भंडारी,बनियापासर पंचायत में मुखिया सालोमी बेसरा,बसंतपुर पंचायत में पंचायत सचिव अजीत हेंब्रम,बासेतकुंडी पंचायत में पंचायत सचिव अभिजीत राज, बिचपाहाड़ी पंचायत में पंचायत सचिव अब्दुल हलीम, बन्नोग्राम पंचायत में पंचायत सचिव अकबर हुसैन, डोमन गाड़िया पंचायत में पंचायत सचिव एकरामुल हक अंसारी,गणपुरा पंचायत में पंचायत सचिव प्रवीण पाठक, खजूरडंगाल पंचायत में पंचायत सचिव अजय रोबिन, खक्सा पंचायत में मुखिया ब्रेन तियूस हेंब्रम, लागडुम पंचायत में पंचायत सचिव देवचंद सोरेन, महुलपाहाड़ी पंचायत में मुखिया प्रकाश मरांडी, मोंगलाबांध पंचायत में पंचायत सचिव त्रिदीप शील, पाकुड़िया पंचायत ने मुखिया अनिता सोरेन, पलियादाहा पंचायत में मुखिया मरियम हेंब्रम, फुलझिंझरी पंचायत में मुखिया अरविंद टुडू,राजपोखर पंचायत में मुखिया ललिता टुडू एवं तेतुलिया पंचायत में मुखिया अनिता सोरेन के देखरेख में शिविर का आयोजन कर पेंशन धारियों का आधार एवं मोबाईल नंबर संग्रह किया गया ।

राजनीतिक गठबंधन का नाम “इंडिया” देश का अपमान : हिसाबी राय

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़ । बंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन को नया नाम इंडिया( इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) दिया। विपक्षी गठबंधन के इस नए नाम से आपत्ति जताते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि किसी भी पार्टी या गठबंधन का नाम देश का पर्यायवाची नहीं होना चाहिए। हमारा देश किसी व्यक्ति या संगठन से बड़ा है।
विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए ‘इंडिया’ का इस्तेमाल किया और इसने देश की गरिमा का अनादर किया।
हमारा सभ्यतागत संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा और कांग्रेस ने इसे सही मान लिया।हमें खुद को इस औपनिवेशिक विरासत से मुक्त कराना होगा,हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और भारतीय जनत पार्टी भारत के लिए काम करते रहेंगे।इंडिया अपने देश का नाम है। इसलिए किसी राजनीतिक गठबंधन का ऐसा नाम देश का अपमान है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षियों को विचार करना चाहिए जब इस गठबंधन पर कोई आरोप लगाया जाएगा तो देश के नाम का कितना अपमान होगा।राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग करता हूं की अध्यादेश लाकर इंडिया, नेशनल, तिरंगा आदि नामों या शब्दों के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाए।
वही विपक्षी दल के नेताओं पर तंज कसते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि जेल जाने के डर से तमाम विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता का स्वांग कर रहे हैं। विपक्षी दलों के कथित गठबंधन का संक्षिप्त नाम ‘इंडिया’ रखा जाना देश का अपमान तो है ही तथा बैठक में विपक्षी दल संयोजक तक तय नहीं कर पाए तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी तय करना कितना कठिन होगा।।यह सहज ही समझा जा सकता है।24 के लिए 26 दलों का गठबंधन 23 में ही बिखर जाएगा। इस गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और जमानत पर हैं,ऐसे नेताओं को फिर से जेल जाने का डर सता रहा है,यह गठबंधन टूटन निश्चित हैं।

भाजपा को मणिपुर की घटना से ज्यादा गठबंधन की चिंता है मनोवर आलम

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी जिसकी केंद्र और मणिपुर सत्ता है और करीब 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है लोग मर रहे हैं 200 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया जा रहा है बद से बदतर स्थिति है लेकिन देश के प्रधानमंत्री के पास रूस फ्रांस विदेश यात्रा का समय चुनाव प्रचार का समय 38 दलों के गठबंधन की मीटिंग करने का समय है लेकिन मानिपुर जाने का समय नहीं है यह कैसा चौकीदार है 9 साल तक अपनी मन की बात को सुनाते आया प्रधानमंत्री लेकिन अब समय है मणिपुर की जनता की समस्याओं को सुनने का उन लोगों के दर्द को समझने का आज भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर की समस्या पर बात करने का समय नहीं है उसका समाधान करने का समय नहीं है लेकिन गठबंधन पर नाम पर चर्चा करने का समय है आज भाजपा केवल और केवल सप्ताह के लिए और खुद के बाल बच्चों का सुख सुविधाओं के लिए राजनीति करें मणिपुर की जनता कराह रही है और सांसद सत्र शुरू होने से पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री गणेश के सामने आते हैं 8 मिनट बोलते हैं 8 मिनट में सिर्फ और सिर्फ 25 से 27 सेकंड मणिपुर के लिए बोलते हैं बाकी समय कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम देते हैं और कहते हैं कि मेरे मन में पीड़ा है यह कैसी बुला क्या वहां सत्ता नहीं है इसकी पीड़ा है या फिर जनता मणिपुर में मर रहा उसकी पूरा अगर मणिपुरा होती प्रधानमंत्री और गृह मंत्री और हम लगाते हैं मणिपुर जाकर वहां के लोगों को सुनते लेकिन 56 इंच वाला सिर्फ दिखाने के लिए मेरा प्रधानमंत्री से अपील है और वहां के लोगों की समस्याओं को और वहां कोहराम मचा हुआ है शांति बहाल कीजिए।

दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईईओ सुमिता मरांडी ने किया उद्घाटन

0

हरिणडांगा टीम ने जीता खिताब
स्वस्थ जीवन के लिए खेल-कूद जरुरी-बीईईओ

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत जिदातो मिशन खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईईओ सुमिता मरांडी के द्वारा किया गया। पहला लीग मैच मवि हरिणडंगा एवं उउवि पोचाथोल के बीच खेला गया जिसमें हरिणडंगा विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच मवि धनुषपूजा एवं मवि जिदातो के बीच खेला गया जिसमें जिदातो टीम विजेता बना। तीसरा मैच जमशेरपुर एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें छोटा धनसरिया विजयी रहा। चौथा मैच मवि पैकपाड़ा एवं उउवि रामचन्द्रपुर के बीच खेला गया जिसमें पैकपाड़ा विजयी रहा।
पहला सेमीफाइनल पैकपाड़ा एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें 0-4 से जीत दर्ज करते हुए छोटा धनसरिया फाईनल में जगह बनाया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में हरिणडांगा टीम ने जिदातो को 0-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाईनल मुकाबले में हिरणडांगा टीम ने 0-2 गोलसे छोटा धनसरिया को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी बच्चों के लिए एमडीएम की व्यवस्था की गई थी।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बीईईओ सुमिता मरांडी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरुरी है। वहीं खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर भी है। आज झारखंड सरकार खेल के विकास को लेकर खेलो झारखंड के तहत विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कर बेहतर प्लेटफार्म दे रही है वहीं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी दे रही है।
मौके पर बीपीओ बर्नाड हांसदा, खेल शिक्षक आलमगीर आलम, दिलीप कुमार राय, मुख्य रैफरी जय चौड़े, , मंगल मरांडी, दासू हेम्ब्रम,सकल हेम्ब्रम, पंकज मूर्मू, रोहित मंडल, प्रेम चंद महतो, दीपक प्रसाद,रासिकुल आलम, सुनी राम टूडू समेत अन्य मौजूद थे।