जागता झारखण्ड

दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईईओ सुमिता मरांडी ने किया उद्घाटन

0

हरिणडांगा टीम ने जीता खिताब
स्वस्थ जीवन के लिए खेल-कूद जरुरी-बीईईओ

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत जिदातो मिशन खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईईओ सुमिता मरांडी के द्वारा किया गया। पहला लीग मैच मवि हरिणडंगा एवं उउवि पोचाथोल के बीच खेला गया जिसमें हरिणडंगा विजयी रहा। वहीं दूसरा मैच मवि धनुषपूजा एवं मवि जिदातो के बीच खेला गया जिसमें जिदातो टीम विजेता बना। तीसरा मैच जमशेरपुर एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें छोटा धनसरिया विजयी रहा। चौथा मैच मवि पैकपाड़ा एवं उउवि रामचन्द्रपुर के बीच खेला गया जिसमें पैकपाड़ा विजयी रहा।
पहला सेमीफाइनल पैकपाड़ा एवं छोटा धनसरिया के बीच खेला गया जिसमें 0-4 से जीत दर्ज करते हुए छोटा धनसरिया फाईनल में जगह बनाया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में हरिणडांगा टीम ने जिदातो को 0-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाईनल मुकाबले में हिरणडांगा टीम ने 0-2 गोलसे छोटा धनसरिया को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी बच्चों के लिए एमडीएम की व्यवस्था की गई थी।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बीईईओ सुमिता मरांडी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरुरी है। वहीं खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर भी है। आज झारखंड सरकार खेल के विकास को लेकर खेलो झारखंड के तहत विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कर बेहतर प्लेटफार्म दे रही है वहीं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी दे रही है।
मौके पर बीपीओ बर्नाड हांसदा, खेल शिक्षक आलमगीर आलम, दिलीप कुमार राय, मुख्य रैफरी जय चौड़े, , मंगल मरांडी, दासू हेम्ब्रम,सकल हेम्ब्रम, पंकज मूर्मू, रोहित मंडल, प्रेम चंद महतो, दीपक प्रसाद,रासिकुल आलम, सुनी राम टूडू समेत अन्य मौजूद थे।

निर्धारित अवधि में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर एक त्रुटि मुक्त एवं समावेशी मतदाता सूची बनाया जाना है- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

0

जिले के सभी बीएलओ को कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाने हेतु किया गया है प्रशिक्षित

21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य करेंगे।

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का आज शुभारंभ हुआ। आज बीएलओ के द्वारा जिला के विभिन्न घरों में जाकर बीएलओ ने मतदाताओं से मुलाकात की। उनके फोटो मतदाता पहचान पत्र का अवलोकन किया। मौके पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक भी किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के बारे में जानकारी दी कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 की अवधि में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम का सत्यापन कर एक त्रुटि मुक्त एवं समावेशी मतदाता सूची बनाना है। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है। मतदाता सूची व फोटो मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा। नवविवाहित महिला मतदाताओं का नाम और नये पते का अद्यतनीकरण किया जाना है। उक्त अवधि के दौरान दिवंगत मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने संबधित पदाधिकारियों एवं बीएलओ को निर्देश दिया कि जिला में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि एक भी योग्य मतदाता का नाम छूट नहीं पाये।

डीएसओ ने अवैध तरीके से कार्ड निर्गत कराकर चावल एवं गेहूँ का उठाव करने वाले कार्डधारियों पर की बड़ी कार्रवाई

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास के द्वारा ललिता देवी,पति राजकुमार यादव, ग्राम-पलनियाँ, ग्राम पंचायत- मंझलाडीह, राशन कार्ड सं० 202007390297थाना+प्रखंड- हिरणपुर, जिला-पाकुड़ को नोटिस से सूचित किया गया है कि राशन कार्ड स०-202007390297 आपके द्वारा दिनांक-28.10.2017 को अवैध तरीके से कार्ड निर्गत कराकर चावल एवं गेहूँ का उठाव लगातार किया जा रहा है। इस कार्ड में कुल 05 सदस्य है। आपके पति राजकुमार यादव के नाम से कृषि उपकरण (ट्रेक्टर) होना पाया गया है एवं चार कमरों का पक्का मकान होने के बावजूद आपके द्वारा खाद्यान्न को उठाव किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड निर्गत हेतु निर्धारित मानक के अनुसार आप PHH राशन कार्ड के योग्य नहीं है। “झाखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2022 के अध्याय-11 के क्रमांक-7 की कंडिका- (ii) का (ख) के अनुसार वर्ष 2017 से अबतक उठाव किये गये खाद्यान्न की मात्रा ई-पास मशीन में प्रदर्शित दर पर 12% ब्याज सहित वसूलनीय राशि है। अतः आदेश दिया जाता है कि उपरोक्त गणना के अनुसार कुल 70,903(सत्तर हजार नौ सौ तीन रुपए) जिला आपूर्ति कार्यालय पाकुड़ के नजारत में एक सप्ताह के अंदर जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने जूट रेटिंग तालाब का किया उद्घाटन

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। गुरुवार को पाकुड़ सदर प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के बेलडांगा गांव में उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा मनरेगा के तहत जूट रेटिंग तालाब का उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ क्राइजाफ़ सोना पाउडर के माध्यम से जूट सड़न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया गया। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत बेलडांगा गांव में जूट उत्पादन करने वाले दर्जनों किसानों के साथ क्राइजाफ सोना पाउडर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर वैज्ञानिक तरीके से जूट के किसानों को जुट सड़ाने की प्रकिया पर भौतिक रुप से प्रदर्शित करके विस्तृत जानकारी दी गई। विगत 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत समझौता किया गया था। इसी समझौता के तहत किसानों को प्रशिक्षण, अनुदान आधारित बीज, मशीन एवं उपकरण तथा उत्पादों को खरीदने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।मौके पर मौजूद उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद देने को तत्पर है और आने वाले दिनों में जूट से जुड़े किसानों को कई प्रकार के तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जूट का जांग हेतु आवश्यक पानी की कमी महसूस की जा रही है। इसी के तहत मनरेगा के माध्यम से इच्छुक जुट किसानों के जमीन में 40×30×5 फीट साइज़ का जूट रेटिंग तालाब का निर्माण किया जा रहा है तथा जुट के किसानों को इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।मौके पर उपस्थित जूट कारपोरेशन ऑफ इंडिया ब्रहमपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार दास के द्वारा बतलाया गया कि क्राइजाफ़ सोना पाउडर उन्नत पटसन सड़न हेतु सूक्ष्मजीवी मिश्रण होता है जिसका व्यवहार करने से जूट का रेशा में चमक आता है‌। रेशा मुलायम और मजबूत होता है। जांग के तैयार होने के अवधि में भी कमी आती है,उत्पादन में वृद्धि एवं किसानों के आय में भी वृद्धि होती है। पाट काटने के बाद एवं पाट का पत्ता झड़ जाने के बाद जांग तैयार किया जाता है। जांग तैयार के लिए पाट को तह में रखकर पानी में डाला जाता है तथा उसी समय क्राइजाफ़ सोना मिश्रण का छिड़काव किया जाता है, ऐसे ही दो-तीन स्तर में पाट को सजाया जाता है। इसके बाद मिट्टी एवं बालू में भरा हुआ बोरा जांग के ऊपर रखा जाता है। साथ ही साथ जूट फसल में लगने वाली रोगों की निराकरण की उपाय एवं किसानों के द्वारा उत्पादित जूट का बिक्री आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के सौजन्य से पाकुड सदर प्रखंड के जूट उत्पादित करने वाले किसानों की बीच क्राइजाफ़ सोना पाउडर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
मौके पर सहायक दंडाधिकारी – सह-सहायक समाहर्ता(भा०प्र०से०) श्री कृष्णकांत कनवाड़िया, डीपीएम प्रवीण मिश्रा,बीपीएम फैज आलम,जेसीआई के सहायक प्रबंधक संचालन सह विपणन पुरुषोत्तम हरि, प्रखंड पर्यवेक्षक इसरार अहमद खान,जन सेवक वतन कुमार, रोजगार सेवक राजिबुल इस्लाम,बीपीओ सुभाष कुमार भगत,वाईपी रुद्र प्रताप, स्वेता कुमारी,पीआरपी बानेश्वर, सामुदायिक सम्यवक पूर्वासिष पांडे सहित अन्य जेएसएलपीएस के कर्मी,जुट मित्र और कैडर समेत अन्य दर्जनों किसान समेत अन्य उपस्थित थे।

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ग्रामीण विकास मंत्री ने की गहन समीक्षा

0

मंत्री आलमगीर आलम ने जिले के सभी बीडीओ के साथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की।

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार के द्वारा वर्ष 2020 में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पांच योजनाएं संचालित की गई थी। कोरोना के कारण योजनाओं का संचालन कुछ अवधि के लिए थम सी गई थी। उसके बाद इन योजनाओं में पूरे राज्य में कार्य प्रारंभ हुआ। इन योजनाओं की समीक्षा जिला के साथ साथ प्रखंडस्तर पर भी आवश्यक है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दो चरण में लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसकी स्वीकृति एवं क्रियान्वयन की प्रखंडवार जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पोटो हो खेल मैदान का विकास किया जाना है ताकि गांव की प्रतिभा निखर कर राज्य स्तर पर आये और आगे बढ़े इसके लिए सरकार गंभीर है। प्रखंड के पंचायतों में प्रारंभ की गई पोटो हो खेल योजना के स्थिति की जानकारी ली और इसमें प्रगति करने को कहा। साथ ही दीदी बाड़ी योजना, फूलो झानो योजना एवं जल समृद्धि योजना की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है उसमें कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई । अधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया कि जल्द ही लक्ष्य के अनुरूप कार्य को तय समय में पूर्ण करा लिया जाएगा।

ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण

इसी क्रम में माननीय मंत्री आलमगीर आलम व डीडीसी मो० शाहिद अख्तर की उपस्थिति में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के पांच लाभुक, पशुधन योजना के तीन लाभुक, बिरसा सिंचाई संवर्द्धन योजना के तहत्त कूप योजना के चार लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।जेएसएलपीएस की ओर से 300 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि से एक करोड़ 50 लाख का चेक का वितरण किया गया। 126 सखी मंडलो के बीच चक्रिय निधि के रूप में 37 लाख 80 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। पांच ग्राम संगठनों को सामुदायिक सुरक्षा कोष के तहत एक लाख रुपए प्रति ग्राम संगठन के हिसाब से कुल पांच लाख रुपए का चेक वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी,पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार, लिट़्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, अमड़ापाड़ा बीडीओ दिवेश त्रिवेदी एवं महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जयसवाल, एसएमपीओ पवन कुमार सहित प्रखंड व अंचल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उपायुक्त ने चास हाट परियोजना अंर्तगत किये जा रहे कार्यो का किया निरीक्षण

0

बायोफोर्टिफाइड बाजरा लगाने हेतु किसानों को प्रेरित कर स्वयं से लाभुकों के खेत मे उपायुक्त ने बाजरा बुआई की

उपायुक्त ने पीवीटीजी पोषण वाटिका का किया शुभारंभ

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। गुरुवार को उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा हिरणपुर प्रखंड एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड का भ्रमण किया गया। सबसे पहले उपायुक्त ने हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी पंचायत के उन्नति आजीविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपायुक्त ने एमडीआई,नर्सरी,लेमन ग्रास, मेडिसिन प्लांट, हार्डिग सेंटर,दीदी बाड़ी मॉडल का जायजा लिया तथा आजीविका पशु सखी एवं कृषि सखी दीदियों के साथ उपायुक्त ने सीधा संवाद किया।इसके अलावा उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटाड पंचायत के केराबनी गाँव मे पीवीटीजी पोषण वाटिका का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत महिलाएं सब्जी का खेती करती है तथा इसका सेवन करके कुपोषण मुक्त रहती है। इसमें सात प्रकार के सब्जी लगाई जाती है।इस वर्ष पूरे जिले में 11,158 पीवीटीजी परिवारों के साथ पोषण वाटिका करने का लक्ष्य निर्धारित है।साथ ही साथ बायोयफोर्टीफाइड बाजरा का बीज मिलेट मिशन के तहत लगाने हेतु उपायुक्त ने किसानों को प्रेरित कर स्वयं से लाभुकों के खेत मे बुआई की। 35 किसानों के बीच 5 किलो बरबट्टी का बीज़ उपायुक्त ने वितरण किया। इसके उपरांत उपायुक्त के द्वारा जोबोडीह गांव में चास हाट परियोजना के तहत नर्सरी दीदी प्रमिला मुर्मू का 50 हज़ार की संख्या में लगे पौधों नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। चास हाट परियोजना से जुड़े महिला किसानों के साथ उपायुक्त ने सीधा संवाद किया। उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों से स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सेवाओं का फीडबैक भी लिया गया।मौके पर सहायक दंडाधिकारी – सह-सहायक समाहर्ता(भा०प्र०से०) कृष्णकांत कनवाड़िया,डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीएम हितेंद्र चौबे, उज्जवल रविदास,बीसीसी अबु इमरान हाशमी,वाईपी सुभम मुखर्जी,श्वेता कुमारी सहित प्रखण्ड के कर्मी एवं अन्य जेएसएलपीएस के कर्मी, कैडर समेत अन्य उपस्थित थे।

पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

0

पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गुरुवार को पाकुड़िया डाकबंगला परिसर में आयोजित कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया । पाकुड़िया पहुंचने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो इस्लाम मियां के नेतृत्व में पार्टी नेता देवीलाल मुर्मू,राजकुमार भगत, दाऊद मरांडी, गणी शेख, कमाल अंसारी आदि दर्जनों नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री आलमगीर आलम एवं जिलाध्यक्ष कुमार सरकार का स्वागत गर्मजोशी से किया । यहां कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मंत्री ने 2024 की लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने एवं संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया । उन्होंने भाजपा गठबंधन की मोदी सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई बेतहाशा बड़ी है ,आमजनमानस को तीन सौ रूपये का गैस सिलेंडर 12 सौ रूपये में खरीदनी पड़ रही है । उन्होंने झारखंड राज्य में कांग्रेस झामुमो की गठबंधन से बनी हेमंत सरकार की कई उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा और बताया कि 60 वर्ष उम्र पार करने वाले सभी वर्ग के लोगो के लिए सर्व जन्य पेंशन शुरू कर दी गई है , इसमें सभी तरह की बाधाओं को दूर करते हुए सिर्फ आधार और बैंक पासबुक रखने वाले लाभुको को तुरंत वृद्धावस्था पैंशन की स्वीकृति दी जाती है । उन्होंने पार्टी नेता देवीलाल मुर्मू के निवेदन पर अंगारगाड़ियां से गोलपुर तक पक्की सड़क स्वीकृति देने की बात कही । इसके अलावा कई अन्य उपलब्धियों से अवगत कराया । कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत मंत्री ने डाकबंगला में जे एस एल पी एस द्वारा स्वीकृत कई लाभुकों के बीच एक करोड़ पांच लाख पचास हजार रूपये का परिसंपत्ति का वितरण किया । 19 लाभुको के बीच केसीसी ऋण का स्वीकृति पत्र का वितरण किया। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग, बीपीओ जगदीश पंडित, ए ई रोहित गुप्ता,थाना प्रभारी अभिषेक राय आदि उपस्थित थे ।

पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण, प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन देने के बावजूद नहीं हुई कोई पहल

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता

अमड़ापाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के डुमरचीर पंचायत अंतर्गत कुंडामटीया (राखा टोला) गांव के सैकड़ों ग्रामीण पुराना कुआँ का पानी पीने को मजबूर हैं।ग्राम प्रधान नीमोन मरांडी, ग्रामीण तला मरांडी, दूरबीन हांसदा, राजा हेंब्रम, राजन मरांडी, जोहन मरांडी, महिला ग्रामीण स्वेजोनी हांसदा, माकू सोरेन आदि ग्रामीणों ने बताया की इस टोला में बीस साल पहले एक कुआं बना था लेकिन तीन साल पहले कुआँ की घेराबंदी चबूतरा धस गया है. कुआँ के चबूतरा को ठीक कराने को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया,पंचायत सचिव और बीडीओ को कई बार मौखिक और लिखित आवेदन दिया।लेकिन किसी ने इस दिशा में कोई भी पहल एवं कार्रवाई नहीं की।ग्रामीणों ने यह भी बताया की इस टोला में दो चापाकल है। लेकिन दोनों का दोनों पांच छह साल से खराब पड़ा हुआ है. इस पर भी किसी को कोई ध्यान नहीं गया है.ग्रामीण लोग मुखिया को ठीक करने बोलता है तो मुखिया सिर्फ आश्वासन ही देता है। आज ठिक होगा, कल ठीक होगा, शलेकिन ठिक नहीं करवाता है. इस टोला में लगभग 25 घर है जिसमें 250 परिवार रहते हैं।बरसात के दिनों मे लोगों को कुआ भरने से खेत का गन्दा पानी पीना पड़ता है।

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन

0

जिला शिक्षा अधीक्षक के धरना स्थल पर पहुंचने पर शिक्षकों की सुननी पड़ी खरी-खोटी

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पाकुड़ समाहरणालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । जिला शिक्षा अधीक्षक के संरक्षण में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। पीक एंड चूज कर आदेश देते हैं। जब निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को अंतर वेतन भूगतान का अधिकार है तो व्यक्तिगत तौर पर पैसा दिया जाना भ्रष्टाचार को बताने के लिए काफी है। शिक्षकों को हमेशा अपमानित करने का काम डीएसई के द्वारा किया जाता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं प्रधान सचिव मिथिलेश कुमार ने कहा कि आज तक दर्जनों जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन ऐसा अपरिपक्व पदाधिकारी नहीं देखा है। जब पदाधिकारी को समस्याओं की समझ नहीं रहेगा तो समाधान क्या करेंगे। शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। अगर पदाधिकारी के व्यवहार में बदलाव नहीं आता है एवं शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर कई तरह के पोस्टर लगे हुए थे जिसमें शिक्षकों के साथ पदाधिकारियों का व्यवहार मर्यादित हो, ग्रेड वन से वंचित 33 शिक्षकों का आदेश अविलंब निष्पादित करें, शिक्षक विनय कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हो,एमडीएम संचालन में राशि एवं चावल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, दो शिक्षकों का स्थगित वार्षिक वेतन वृद्धि को जल्दी से चालू किया जाए, ग्रेड 02 के अन्तर राशि का भुगतान का आदेश खण्ड खण्ड में निकालना बंद करो, स्कूल अवधि में ही कार्यशाला या मीटिंग कराई जाए,सभी ग्रेडों में प्रोन्नति दिया जाए,ई विद्या वाहिनी की आड़ में शिक्षकों पर कार्रवाई बंद हो, शिक्षकों की समस्याओं के निष्पादन हेतु संघीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता सुनिश्चित किया जाए।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित, प्रधान सचिव मिथिलेश कुमार, ललित मंडल, शशि कपूर साहा ,मनोज वर्मा, सुकुमार सिंह, सोमा भट्टाचार्य, नवनिता कुमारी, सुचिता दूबे, पुष्पा किंडो, प्रमोद सिंह, प्रदीप मालाकार,दिलीप कुमार राय, रियाजउद्दीन अंसारी,सुधिर कुमार सिंह, कपूर महतो, राजीव लोचन त्रिवेदी, बिजय नंदन त्रिवेदी, कुंदन कुमार, रंजय राय, पाकुड़ अंचल के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, सचिव बद्री रविदास,महेशपुर2 अंचल अध्यक्ष होपा सोरेन, सचिव राकेश सिंह, महेशपुर 1 के अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय, सचिव शिबू टूडू, पाकुड़िया के अंचल अध्यक्ष अशोक साह, सचिव राजकुमार पाल, हिरणपुर अंचल के अध्यक्ष अनंत कुमार साहा, सचिव विश्वजीत पांडेय, लिट्टीपाड़ा अंचल अध्यक्ष पंकज साहा सचिव पूर्ण चंद्र मंडल, आमड़ापाड़ा के अध्यक्ष रतन कुमार राय, सचिव धीरेन्द्र मिस्त्री , शशि कांत त्रिपाठी,गौरव झा, मनोज मरांडी,योगेश्वर रजवार, दीपक प्रसाद,मनोज मूर्मू, रविन्द्र कुमार महतो, हेमंत शर्मा,जोन हांसदा,नरेश डे समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पाकुड़ कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया

0

मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है : कांग्रेस

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। मणिपुर में जातीय हिंसा तथा आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पाकुड़ में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सभी इस बात से अवगत हैं कि किस प्रकार पूरा मणिपुर राज्य पिछले ढाई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। बावजूद इसके हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है तथा अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में पूर्णतया नाकाम रही है। मणिपुर में भीड़ द्वारा आदिवासी महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो प्रकाश में आया है। इस वीडियो के बाहर होने के बाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया और उसके बाद प्रधानमंत्री ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी।आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस घटना से आज पूरा देश शर्मसार है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के म अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार कांग्रेस भवन, पाकुड़ के सामने इस घटना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन जिलाध्यक्ष कुमार सरकार के नेतृत्व में किया गया।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक, प्रदेश सचिव सेमिनूल इस्लाम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शाहीन परवेज, कोषाध्यक्ष असद हुसैन, मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा, बबलू भगत, राजीकुल आलम, पियारूल इस्लाम, रामविलास महतो, प्रदीप रजक, अनुप सिन्हा विश्वास, अर्धेंदु शेखर गांगुली, नईमुद्दीन शेख, मतिउर रहमान, मोहम्मद येहदीन शेख, उस्मान गनी, मनसूर शेख, धनंजय रविदास, नफिजूल शेख, कमरुल शेख, मिथुन मरांडी, आसिफ इकबाल आदि मौजूद थे।