जागता झारखण्ड

स्वस्थ कर्मी सह छः युवाओं ने किया रक्तदान

0

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य हर रोज जरूरतमंदो कर रहा है रक्तदान

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन लगातार असहाय गरीब जरूरतमंदो क़ो रक्तदान करते आ रहा है और आगे भी निस्वार्थ नेक कार्य करते रहेंगे | पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे भर्ती रांडँगा के गर्भवती महिला फिरोजा खातून क़ो बी पॉजिटिव ब्लड कि कमी, गुमानी चांदपुर के तोहरा खातून क़ो दो यूनिट ओ पॉजिटिव वे कैंसर पीड़ित है,देवताला के जाकारुल शेख क़ो ए बी पॉजिटिव कि जरूरत रही उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम है, नगरनबी के रोहित शेख का हीमोग्लोबिन कम रहा है उसे बी पॉजिटिव चाहिए सभी पेसेंट का इलाज सदर मे हो रहा है एवं तोहरा खातून का इलाज डॉक्टर सोहेल अनवर के पास हो रहा है परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार करते ही सदस्यों ने बारी बारी जैसे जाहरुल शेख और सरिकूल इस्लाम ने ओ पॉजिटिव, मो हबीब स्वस्थ कर्मी बी पॉजिटिव, सलाउद्दीन शेख बी पॉजिटिव, निशार आरिफ बी पॉजिटिव, गैलेक्सी चिल्ड्रेन अकादमी स्कुल संचालक सह प्रिंसिपल मो फेकारुल शेख ने बी पॉजिटिव ए बी पॉजिटिव रक्तदान किया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा हमारे ग्रुप के सदस्यों हमेशा इसी तरह दूसरों क़ो खुशियाँ देते रहेंगे अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन, नुरुज्जामान,परवेज़, फरजन, सेनाउल, बुलेट जी, बानिज शेख, आस्था पैथोलॉजी के कर्मचारी नविन और पियूष का रहा है |

स्वस्थ कर्मी सह छः युवाओं ने किया रक्तदान

0

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य हर रोज जरूरतमंदो कर रहा है रक्तदान

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन लगातार असहाय गरीब जरूरतमंदो क़ो रक्तदान करते आ रहा है और आगे भी निस्वार्थ नेक कार्य करते रहेंगे | पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे भर्ती रांडँगा के गर्भवती महिला फिरोजा खातून क़ो बी पॉजिटिव ब्लड कि कमी, गुमानी चांदपुर के तोहरा खातून क़ो दो यूनिट ओ पॉजिटिव वे कैंसर पीड़ित है,देवताला के जाकारुल शेख क़ो ए बी पॉजिटिव कि जरूरत रही उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम है, नगरनबी के रोहित शेख का हीमोग्लोबिन कम रहा है उसे बी पॉजिटिव चाहिए सभी पेसेंट का इलाज सदर मे हो रहा है एवं तोहरा खातून का इलाज डॉक्टर सोहेल अनवर के पास हो रहा है परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार करते ही सदस्यों ने बारी बारी जैसे जाहरुल शेख और सरिकूल इस्लाम ने ओ पॉजिटिव, मो हबीब स्वस्थ कर्मी बी पॉजिटिव, सलाउद्दीन शेख बी पॉजिटिव, निशार आरिफ बी पॉजिटिव, गैलेक्सी चिल्ड्रेन अकादमी स्कुल संचालक सह प्रिंसिपल मो फेकारुल शेख ने बी पॉजिटिव ए बी पॉजिटिव रक्तदान किया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा हमारे ग्रुप के सदस्यों हमेशा इसी तरह दूसरों क़ो खुशियाँ देते रहेंगे अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन, नुरुज्जामान,परवेज़, फरजन, सेनाउल, बुलेट जी, बानिज शेख, आस्था पैथोलॉजी के कर्मचारी नविन और पियूष का रहा है |

स्वस्थ कर्मी सह छः युवाओं ने किया रक्तदान

0

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य हर रोज जरूरतमंदो कर रहा है रक्तदान

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन लगातार असहाय गरीब जरूरतमंदो क़ो रक्तदान करते आ रहा है और आगे भी निस्वार्थ नेक कार्य करते रहेंगे | पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे भर्ती रांडँगा के गर्भवती महिला फिरोजा खातून क़ो बी पॉजिटिव ब्लड कि कमी, गुमानी चांदपुर के तोहरा खातून क़ो दो यूनिट ओ पॉजिटिव वे कैंसर पीड़ित है,देवताला के जाकारुल शेख क़ो ए बी पॉजिटिव कि जरूरत रही उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम है, नगरनबी के रोहित शेख का हीमोग्लोबिन कम रहा है उसे बी पॉजिटिव चाहिए सभी पेसेंट का इलाज सदर मे हो रहा है एवं तोहरा खातून का इलाज डॉक्टर सोहेल अनवर के पास हो रहा है परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार करते ही सदस्यों ने बारी बारी जैसे जाहरुल शेख और सरिकूल इस्लाम ने ओ पॉजिटिव, मो हबीब स्वस्थ कर्मी बी पॉजिटिव, सलाउद्दीन शेख बी पॉजिटिव, निशार आरिफ बी पॉजिटिव, गैलेक्सी चिल्ड्रेन अकादमी स्कुल संचालक सह प्रिंसिपल मो फेकारुल शेख ने बी पॉजिटिव ए बी पॉजिटिव रक्तदान किया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा हमारे ग्रुप के सदस्यों हमेशा इसी तरह दूसरों क़ो खुशियाँ देते रहेंगे अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन, नुरुज्जामान,परवेज़, फरजन, सेनाउल, बुलेट जी, बानिज शेख, आस्था पैथोलॉजी के कर्मचारी नविन और पियूष का रहा है |

स्वस्थ कर्मी सह छः युवाओं ने किया रक्तदान

0

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य हर रोज जरूरतमंदो कर रहा है रक्तदान

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन लगातार असहाय गरीब जरूरतमंदो क़ो रक्तदान करते आ रहा है और आगे भी निस्वार्थ नेक कार्य करते रहेंगे | पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे भर्ती रांडँगा के गर्भवती महिला फिरोजा खातून क़ो बी पॉजिटिव ब्लड कि कमी, गुमानी चांदपुर के तोहरा खातून क़ो दो यूनिट ओ पॉजिटिव वे कैंसर पीड़ित है,देवताला के जाकारुल शेख क़ो ए बी पॉजिटिव कि जरूरत रही उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम है, नगरनबी के रोहित शेख का हीमोग्लोबिन कम रहा है उसे बी पॉजिटिव चाहिए सभी पेसेंट का इलाज सदर मे हो रहा है एवं तोहरा खातून का इलाज डॉक्टर सोहेल अनवर के पास हो रहा है परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार करते ही सदस्यों ने बारी बारी जैसे जाहरुल शेख और सरिकूल इस्लाम ने ओ पॉजिटिव, मो हबीब स्वस्थ कर्मी बी पॉजिटिव, सलाउद्दीन शेख बी पॉजिटिव, निशार आरिफ बी पॉजिटिव, गैलेक्सी चिल्ड्रेन अकादमी स्कुल संचालक सह प्रिंसिपल मो फेकारुल शेख ने बी पॉजिटिव ए बी पॉजिटिव रक्तदान किया | समूह संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा हमारे ग्रुप के सदस्यों हमेशा इसी तरह दूसरों क़ो खुशियाँ देते रहेंगे अहम योगदान मे सद्दाम हुसैन, नुरुज्जामान,परवेज़, फरजन, सेनाउल, बुलेट जी, बानिज शेख, आस्था पैथोलॉजी के कर्मचारी नविन और पियूष का रहा है |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में स्वास्थ्य सहिया की बैठक आयोजित की गई

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़िया (पाकुड़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया प्रांगण स्थित निर्माणाधीन भवन में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारत भूषण भगत की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य सहिया की बैठक की गई। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगत ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य सहिया को बताया कि 7 अगस्त से 12 अगस्त तक आई माई का टीकाकरण 0 से 5 वर्ष के बच्चों किया जाएगा । सभी स्वास्थ्य सहिया को निर्देश दिया गया कि अपनी – अपनी पोषाहार क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चों टीका नहीं दिया गया है उस बच्चों का सर्वे कर इसकी रिपोट कार्यालय में जमा करे । मौके पर डॉ शिरीष , शैलेंद्र कुमार , प्रभात कुमार दास , बीटीटी रायमुनि एवं स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थी।

संगठन विस्तार पर चर्चा हेतू प्रखंड कमिटी ने की बैठक

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता

अमड़ापाड़ा। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कार्यालय अमड़ापाड़ा में एक आवश्यक बैठक प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत कमिटी, बूथ कमिटी, वर्ग संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां ने कार्यकर्ताओं को झारखंड की लोकप्रिय हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य अमित भगत, प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला सदस्य संतोष भगत, जिला सदस्य संजीत भगत, जिला सदस्य सुशील भगत, जिला सदस्य प्रेम रजक, मीडिया प्रभारी आफताब आलम, सनातन सोरेन, इमरान अंसारी, नजरुल अंसारी, स्टानिस हांसदा, आनंद मुर्मू, अजित कुमार, संतोष मरांडी, महेश मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।

झामुमो की बैठक में सदस्य‎ता अभियान एंव बुथ कमेटी गठन को लेकर चर्चा

0

जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुडिया (पाकुड़) झामुमो प्रखंड कमेटी पाकुडिया की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा की अध्यक्षता में बुधवार को विधायक आवास मोंगलाबाँध में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए ।बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने, सदस्यता अभियान चलाने, बूथ कमिटी को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में सभी पंचायतों के पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तरीय बैठक आयोजित कर बूथ कमिटी का गठन जल्द करने का निर्देश दिया गया । इसके लिए पंचायतवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा और जल्द से जल्द बूथ कमेटी गठन कर पार्टी मुख्यालय में लिस्ट जमा करने को कहा गया । बैठक में सदस्य‎ता अभियान चलाने एवं अधिक से अधिक नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का सभी कार्यकर्ता‎ओं को निर्देश‎ दिया गया एवं जिस पंचायत‎ का पंचायत‎ कमेटी ठीक ढंग से कार्य नही कर रही है वैसे कमेटियों का अगर जरूरत पड़ी तो पुनर्गठन किया जाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया बैठक में उपस्थित‎ कार्यकर्ता‎ओं से जिला अध्यक्ष यादव ने कहा की 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए आप सभी कार्यकर्ता‎ अभी से तैयार रहें आप सब झारखंड के युवा मुख्यनंत्री हेमंत सोरेन के सरकार द्वारा‎ चलाया जा रहा जनकल्याणकारी एंव विकास योजनाओं‎ को जन जन तक प्रचार प्रसार करने का कार्य करें झारखंड के जनता ने जिस उद्देश्य से सरकार बनाया था उसे पुरा किया जा रहा है जनता से किए एक एक वादे को हमारी हेमंत सोरेन की सरकार आज पुरा कर रही है अनेकों योजनाएँ राज्य सरकार आज चला रही है जैसे मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृति योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री सारथी योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानो आर्शीवाद योजना,हरा राशन कार्ड योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना जैसे अनेकों योजना है इन सब का प्रचार ठीक से आम जन के बीच हो ताकि आम जन इन सब योजनाओं‎ का लाभ ले सकें। साथ ही जिला कार्यकारणी के नये सदस्य‎ एंव नवगठित प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नजरूल इस्लाम,सचिव अब्दुल बनीज,उपाध्यक्ष जहिरूद्दीन अंसारी,संगठन सचिव मंजुर आलम सहित नये पदाधिकारीयों को माला पहनाकर जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयों ने बारी बारी से स्वागत किया । मौके पर जिला संगठन सचिव कुनाल अलफ्रेट हेम्ब्रम,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे,केंद्रिय कमेटी सदस्य देबीलाल हाँसदा , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम,कलम मुर्मू,मईनुद्दीन अंसारी,अशोक भगत,खुरशेद आलम,देवीधन टुडू,मेहलाइल अंसारी,मंजर आलम,मुखिया मुसुच मुर्मू,अजीत मंडल,लक्ष्मन भगत,मुखिया अरविंद टुडू,उर्मिला हाँसदा,सुबासिनी हेम्ब्रम,ऐमेली बेसरा,मनेजार मरांडी,कुबराज मरांडी,मंटू भगत,लालबाबू शेख,टिंकू भगत,तोहिदुल शेख,विनोद भगत,सुरज दास,ऐनोस मुर्मू,अब्दुल मनाफ,, समेत सभी पंचायत के अध्यक्ष /सचिव सहित अनेक झामुमो कार्यकर्ता‎ उपस्थित थे.

शत-प्रतिशत आधार एवं मोबाईल सं० संग्रह हेतु दिनांक 20.07.2023 को जिले में कैम्प आयोजित किया जाएगा

0

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। भारत सरकार के निदेशानुसार माह जनवरी, 2023 से सभी NSAP योजना (IGNOAPS, IGNWPS (IGNDPS) के पेंशन योजनाओं के लाभुकों का डिजिटलीकरण एवं उनका आधार सीडिंग शत-प्रतिशत करने हेतु विभाग से निर्देश प्राप्त है। इसी के आलोक में सभी पंचायत एवं वार्डों में दिनांक 20.07.2023 को आधार एवं मोबाईल का संग्रह हेतु कैम्प का आयोजन किया जाना है, इस हेतु निम्न निर्देश दिये जाते है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी इस कैंप का (आधार एवं मोबाईल नम्बर संग्रह) व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे एवं अपने स्तर से सभी जनप्रतिनिधियों का इस आशय का सूचना देंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पाकुड़, अपने पंचायत में आयोजित कैंप में आधार एवं मोबाईल नम्बर संग्रह के लिए पंचायत सेवक, जनसेवक एवं वार्ड के लिए राजस्व कर्मचारी प्रतिनियुक्त करेंगे एवं एक-एक नोडल पदाधिकारी (पर्यवेक्षक स्तर के) प्रतिनियुक्त करेंगे। अतः अनुरोध है कि केन्द्र प्रायोजित एवं राज्य संचालित योजनाओं के अधीन राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं के अन्तर्गत शत-प्रतिशत आधार एवं मोबाईल सं० संग्रह कर सभी का NSAP पोर्टल में अपलोड करना सुनिश्चित किया जाय।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई

0

योजनाओं की समीक्षा के क्रम में आपसी समन्वय स्थापित कर पारदर्शी रूप से विकासशील कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त वरुण रंजन ने की। बैठक में पिछली बैठक में उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देशों के अनुपालन की जानकारी उपायुक्त के समक्ष रखी। कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा आपूर्ति, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, राजस्व, विद्युत, मनरेगा एवं आवास योजना आदि से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गए।
बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। ग्रीन कार्ड व अन्य कार्यों के लिये आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन करने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि 90 प्रतिशत से कम राशन जिन डीलरों के द्वारा वितरण किया गया है। शत प्रतिशत वितरण कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि जिले के अंदर आपदा से संबंधित कोई भी घटना घटती है तो पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा देना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 8 लाख 30 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 5 लाख 31 हजार 214 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है। जिनमें सभी का शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने का निर्देश दिया।
कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत 2551 किसानों का लंबित ई-केवाईसी को शत प्रतिशत कराने हेतु 31 जुलाई तक समय दिया गया‌।
श्रम विभाग के समीक्षा क्रम में श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 4 लाख 10 हजार अकुशल श्रेणी के श्रमिकों का निबंधन करने हेतु लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें 1 लाख 26 हजार शेष निबंधन को अभियान के तहत लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।विद्युत विभाग के समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को रात में क्रशर में विद्युत आपूर्ति रोकने का निर्देश दिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को टीम बनाकर ऐसे क्रशर जो रात में चलंत अवस्था में पाये जाते हैं उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।बैठक में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक दंडाधिकारी-सह-सहायक समाहर्ता (भा०प्र०से०) कृष्णकांत कनवाड़िया, सिविल सर्जन डॉक्टर मंटु कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता मंजु रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार दास, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

11 वर्षीय बच्ची लापता,पिता ने थाना प्रभारी से लगाई गुहार

0

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड।11 वर्षीय बच्ची अपनी नानी घर जाने के क्रम में लापता हो गई । एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत लेकर अभिभावक थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी से गुहार लगाई है। इस संबंध में नाबालिग पुत्री मस्कुरा खातून के पिताआसगर शेख ग्राम रघुनाथपुर (चाचकी) मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए लिखा है कि हमारी 11 वर्षीय पुत्री अपने निवास स्थान रघुनाथपुर से 14 जुलाई को सुबह करीब 9:00 बजे अपनी नानी का घर हॉट पोखर रहस्पुर (पाकुड़) जाने के लिए निकली थी। किन्तु देर शाम तक अपनी नानी घर नहीं पहुंची तो हम सब परिवार के लोग खोजबीन में जुट गए । सारे सगे संबंधियों के यहां पूछताछ कर ली गई किंतु 19 जुलाई तक कहीं कुछ पता नहीं चला। घर के सभी लोग परेशान हैं। नाबालिग के पिता असगर से शेख ने थाना प्रभारी से एफ आई आर दर्ज करते हुए अपने स्तर से पुत्री की खोजबीन की मांग की है।