जागता झारखण्ड

वेबजह रात्रि में बाहर घूमने वालों को पुलिस भेजेगी जेल

0

राजेश कुमार यादव विशेष संवाददाता जागता झारखंड।

पाकुड़। शहर में रात्रि को वेबजह घूमने वालों को पुलिस जेल भेजने का काम करेंगी। शहर में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस काफी सख्त है। पुलिस टीम बनाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्ती कर रही है। गश्ती के दौरान किसी भी व्यक्ति व वाहन पर संदेह होने पर पुलिस टीम उनकी सघन जांच करती है। पुलिस की माने तो अक्सर कुछ युवा टोली बनाकर रात्रि में घूमते नजर आते है। युवाओं को प्रलोभन देकर चोर गिरोह के सदस्य अपने जाल में फंसा कर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त करते है। नगर थाना पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है वह अपने बच्चों पर नजर रखें। अगर घर से देर रात तक बच्चे बाहर रहते है तो इसकी कड़ाई से पूछताछ करें। अन्यथा पुलिस के हाथ आने पर उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा। हाल के दिनों में पुलिस ने दर्जनों चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी चोरों का उम्र 20 से 25 के बीच है। ऐसे में पुलिस युवाओं को अपील करती है कि किसी के प्रलोभन में आकर गलत रास्ता में नही जाए। गलत का अंजाम अक्सर बुरा होता है।

पुलिस माइकिंग कर लोगों को करेगी जागरूक

चोरी की वारदात पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस माइकिंग कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इसको लेकर पुलिस तैयारी कर ली है। पुलिस शहर के गल्ली-मुहल्लों में प्रचार-प्रसार कर शहर में हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की जाएगी। पुलिस माइकिंग कर लोगों से अपील करेगी अगर आप घर मे ताला मार कर बाहर जा रहे है तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपके घर की रखवाली करेगी, अनजान व्यक्ति गल्ली मुहल्ले में घूम रहे है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।

जुआ व शराब अड्डे पर पुलिस की पैनी नजर

शहर में अगर कही रात्रि में जुआ व शराब का अड्डा चोरी छिपे चल रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगी। शहर में किसी भी हाल में पुलिस अवैध शराब व जुआ अड्डा को चलने नही देगी। पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करेंगी।
क्या कहते है थाना प्रभारी
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि रात्रि में वेबजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेंगी। अगर किसी के पास रात्रि में बाहर निकलने का वैध कारण नही होगा तो उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा।

वेबजह रात्रि में बाहर घूमने वालों को पुलिस भेजेगी जेल

0

राजेश कुमार यादव विशेष संवाददाता जागता झारखंड।

पाकुड़। शहर में रात्रि को वेबजह घूमने वालों को पुलिस जेल भेजने का काम करेंगी। शहर में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस काफी सख्त है। पुलिस टीम बनाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्ती कर रही है। गश्ती के दौरान किसी भी व्यक्ति व वाहन पर संदेह होने पर पुलिस टीम उनकी सघन जांच करती है। पुलिस की माने तो अक्सर कुछ युवा टोली बनाकर रात्रि में घूमते नजर आते है। युवाओं को प्रलोभन देकर चोर गिरोह के सदस्य अपने जाल में फंसा कर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त करते है। नगर थाना पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है वह अपने बच्चों पर नजर रखें। अगर घर से देर रात तक बच्चे बाहर रहते है तो इसकी कड़ाई से पूछताछ करें। अन्यथा पुलिस के हाथ आने पर उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा। हाल के दिनों में पुलिस ने दर्जनों चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी चोरों का उम्र 20 से 25 के बीच है। ऐसे में पुलिस युवाओं को अपील करती है कि किसी के प्रलोभन में आकर गलत रास्ता में नही जाए। गलत का अंजाम अक्सर बुरा होता है।

पुलिस माइकिंग कर लोगों को करेगी जागरूक

चोरी की वारदात पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस माइकिंग कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इसको लेकर पुलिस तैयारी कर ली है। पुलिस शहर के गल्ली-मुहल्लों में प्रचार-प्रसार कर शहर में हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की जाएगी। पुलिस माइकिंग कर लोगों से अपील करेगी अगर आप घर मे ताला मार कर बाहर जा रहे है तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपके घर की रखवाली करेगी, अनजान व्यक्ति गल्ली मुहल्ले में घूम रहे है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।

जुआ व शराब अड्डे पर पुलिस की पैनी नजर

शहर में अगर कही रात्रि में जुआ व शराब का अड्डा चोरी छिपे चल रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगी। शहर में किसी भी हाल में पुलिस अवैध शराब व जुआ अड्डा को चलने नही देगी। पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करेंगी।
क्या कहते है थाना प्रभारी
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि रात्रि में वेबजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेंगी। अगर किसी के पास रात्रि में बाहर निकलने का वैध कारण नही होगा तो उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा।

वेबजह रात्रि में बाहर घूमने वालों को पुलिस भेजेगी जेल

0

राजेश कुमार यादव विशेष संवाददाता जागता झारखंड।

पाकुड़। शहर में रात्रि को वेबजह घूमने वालों को पुलिस जेल भेजने का काम करेंगी। शहर में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस काफी सख्त है। पुलिस टीम बनाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्ती कर रही है। गश्ती के दौरान किसी भी व्यक्ति व वाहन पर संदेह होने पर पुलिस टीम उनकी सघन जांच करती है। पुलिस की माने तो अक्सर कुछ युवा टोली बनाकर रात्रि में घूमते नजर आते है। युवाओं को प्रलोभन देकर चोर गिरोह के सदस्य अपने जाल में फंसा कर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त करते है। नगर थाना पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है वह अपने बच्चों पर नजर रखें। अगर घर से देर रात तक बच्चे बाहर रहते है तो इसकी कड़ाई से पूछताछ करें। अन्यथा पुलिस के हाथ आने पर उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा। हाल के दिनों में पुलिस ने दर्जनों चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी चोरों का उम्र 20 से 25 के बीच है। ऐसे में पुलिस युवाओं को अपील करती है कि किसी के प्रलोभन में आकर गलत रास्ता में नही जाए। गलत का अंजाम अक्सर बुरा होता है।

पुलिस माइकिंग कर लोगों को करेगी जागरूक

चोरी की वारदात पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस माइकिंग कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इसको लेकर पुलिस तैयारी कर ली है। पुलिस शहर के गल्ली-मुहल्लों में प्रचार-प्रसार कर शहर में हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की जाएगी। पुलिस माइकिंग कर लोगों से अपील करेगी अगर आप घर मे ताला मार कर बाहर जा रहे है तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपके घर की रखवाली करेगी, अनजान व्यक्ति गल्ली मुहल्ले में घूम रहे है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।

जुआ व शराब अड्डे पर पुलिस की पैनी नजर

शहर में अगर कही रात्रि में जुआ व शराब का अड्डा चोरी छिपे चल रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगी। शहर में किसी भी हाल में पुलिस अवैध शराब व जुआ अड्डा को चलने नही देगी। पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करेंगी।
क्या कहते है थाना प्रभारी
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि रात्रि में वेबजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेंगी। अगर किसी के पास रात्रि में बाहर निकलने का वैध कारण नही होगा तो उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा।

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने

खबर का असर,खबर प्रकाशित होने के बाद पदाधिकारी आए हरकत में

0

शहरग्राम पंचायत में एक सिंचाई कूप में 40% की पी सी:– रंजित मंडल

सिंचाई कूप के ऊपर भी बनते दिखे सिंचाई कूप भीमपुर में बीडीओ ने जांच कर कारवाई करने का दिया आदेश

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता।

महेशपुर। प्रखण्ड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बह रहे विकास के नाम पर भ्रष्टाचार के गंगा की खबर को प्रमुखता से जागता झारखण्ड में प्रकाशित करने के बाद महेशपुर प्रखण्ड विकास पादिधिकारी हड़कम में आकर शहरग्राम पंचायत के संपूर्ण सिंचाई कूप को टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर करवाई करने आदेश दिए है, जानकारी के लिए आपको बता दे की मनरेगा योजना के तहद बन रहे सिंचाई कूप निर्माण में घोर अनियमिता बड़ती गई है, दर्जनों सिंचाई कूप का हल बेहाल नज़र आए, सिंचाई कूप में गहराई भी काफी कम दिखाई दिए, सिंचाई कूप निर्माण में बालू की जगह डस्क का भी उपयोग किया गया है, सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट भी नदारद था, हरैनी की बात तो यह है की प्रखंड के भीमपुर गांव में सिंचाई कूप के ऊपर सिंचाई कूप बनते नजर आए, जब यह सब योजना की जानकारी कनीय अभियंता रंजित मंडल को दी तो उन्होंने बताया की 40% पी सी छोड़ कर सब काम सही हो रहा है, साथ उन्होंने यह भी कहा की जो सिंचाई कूप का ऊपर कूप बन रहा है वह कूप एक साल पहले ही बना था धस जाने के कारण फिर से बना रहे है, पंचायत में एक साल पहले बने कई सिंचाई कूप उसी कूप का तरह हाल है पर एक ही सिंचाई कूप को फिर से कैसे बना रहा है, लूट की भनक किसी को न लगे इसी के लिए योजना स्थल पर सूचना पट नही लगते है,
क्या कहते है महेशपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया की टीम गठित कर जांच कर करवाई की जाएगी रहा बात एक सिंचाई कूप में 40% पी सी की बात तो हमको पता नही है पंचायत की योजनाएं है पंचायत के लोग ही जाने