जागता झारखण्ड

पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार समिति शुल्क के विरोध में पाकुड़ जिले के खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।

0

अहसान आलम पाकुड़।व्यापारियों के आग्रह के बावजूद झारखण्ड में कृषि शुल्क विधेयक को प्रभावी किये जाने की प्रक्रिया आरम्भ किये जाने से राज्यभर के खाद्यान्न व्यापारियों, कृषकों एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के बीच उत्पन्न कठिनाइयों को देखते हुए।
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार समिति शुल्क के विरोध में पाकुड़ जिले के खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।
पाकुड़ चेम्बर के सचिव संजीव कुमार खत्री ने बताया कि बाजार समिति शुल्क लगने से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक महंगाई की मार पड़ेगी, सारे खाद्यान्न 2% महंगे हो जाएंगे। यहां का व्यापार पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो जाएगा एवं सरकार को जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व की भी हानि होगी।
सरकार से आग्रह है इस पर पुनर्विचार करते हुए उसको अभिलंब निरस्त किया जाए।
मौके पर विनोद टेबडीवाल, किशोरी भगत, खुद्दू , किशोर भगत, दुर्गा टेबडीवाल,रेजवान,कैलाश लखमानी,प्रमोद जैन, सभी ने काला बिल्ला लगाया।

जीवन का मूलमंत्र लक्ष्य,उद्देश्य संकल्प सेवा को आत्मसात करना :- पवन अग्रवाल

0

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन भालूवासा शाखा के सदस्यों के बीच संयुक्त बैठक किशोर संघ में आयोजित किया गया। बैठक में अन्य शाखा के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 7 फरवरी को होने वाले जिला अध्यक्ष के पद के चुनाव में प्रत्याशी पवन अग्रवाल को विजय बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने चुने गए नेता पवन अग्रवाल का जीत के लिए गहरी चिंतन किया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में समाज के लिए हमेशा उपस्थित रहने वाले एवं कई सामाजिक कार्यों को अपने दक्षता से सही अंजाम तक पहुंचाने का सफल आयोजन करने वाले समाज सेवी पवन अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान सदस्यों ने अपनी अपनी बातें रखी। मौके पर जिलाअध्यक्ष प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने भी अपने द्वारा किए गए कार्यों एवं आगे और किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा बाबा श्याम की तस्वीर को साक्षी मानकर समाज सेवा में किसी तरह की कोताही न बरततें हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का लाभ पहुंचाने का संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा चुनाव में मुख्य लक्ष्य है शहर को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ना। आज तक जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले मारवाड़ी भाइयों की किसी ने सुध नहीं ली। परंतु अब जिला कमेटी शहर से गांव की ओर जाएगी। चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, जादूगोड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले मारवाड़ी भाइयों की क्या समस्याएं हैं। इसे एक टीम बनाकर रणनीति के तहत कार्य कर शहर और गांव को जोड़ा जाएगा। हमारा प्रयास होगा इन क्षेत्रों से वोट देने के लिए आने वाले लोगों को अब अपने क्षेत्र में ही वोट करने का अधिकार मिले एवं जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित हो। पहले प्रयास में ही ग्रामीण क्षेत्र के 2 सदस्यों को चुनाव संचालन समिति में जोड़ा गया। बहुत से कार्य समाज में ऐसे होते हैं जो अधिकार प्राप्त होने के बाद सरलता से किए जा सकते हैं। इसीलिए मैं सभी सदस्यों से निवेदन करते है इस चुनावी समर में आप अपना कीमती वोट दें ताकि समाज सेवा करने का अधिकार देने का कार्य मिल सके। जिससे में ज्यादा कुशलता, सरलता, ऊर्जा संवेदनशीलता और कठिन से कठिन कार्यों को अपने अधिकार क्षेत्र में लाकर कर सके। श्री अग्रवाल ने संस्था में और भी ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की बात कही। पवन अग्रवाल ने कहा मैदान में और भी प्रत्याशी हैं, परंतु उन्होंने आज तक समाज के लिए क्या किया इसकी कोई चर्चा नहीं है। आगे क्या करेंगे, इसकी भी कोई ठोस वचनवद्धता नहीं है। कोई भी प्रत्याशी साथ में बैठकर चर्चा करने को तैयार नहीं है। क्योंकि उनके पास ना तो विजन है ना कमिटमेंट है, ना कोई अनुभव है, ना प्रशासनिक पकड़ है,ना सामाजिक पकड़ है। साथ ही समाज के लिए अब तक क्या किया है यह जनता के बीच रखना चाइए। श्री अग्रवाल ने कहा समाज के लोग आगे काम करने का अगर मौका दे तो समाज के विकास की रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा यह सेवाकाल 2 वर्ष का है, ऐसे में जिसके पास अनुभव होगा वही समाज के बहुत सारे कार्य कुशलता से कर सकेंगे। अन्य दोनों प्रत्याशी अनुभवहीन है जिन्होंने अपने क्षेत्र के बाहर तो क्या अपने क्षेत्र में ही कोई सामाजिक कार्य नही किया है। उन्होंने कहा चुनौती है उन्होंने समाज के लिए अभी तक क्या किया है यह समाज को बताने का काम करें। अंत में श्री पवन अग्रवाल ने कहा अब समय है हमें बातें कम और काम ज्यादा करने की। पवन अग्रवाल ने आश्वस्त दिया जीत के बाद उनका पहला बड़ा कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों द्वारा श्री पवन अग्रवाल की जीत के लिए बाबा श्याम से अरदास किया। बैठक में समाज के सैकड़ो लोग शामिल रहे।

आंदोलनरथ सहियाओं से मिलने माचा अस्पताल पंहुचे विधायक मंगल कालिंदी, कहा- सहियाओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

0

पटमदा। बीते 23 जनवरी से पटमदा बोड़ाम प्रखंड की आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओं से मिलने सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पंहुचे। उन्होंने सीएचसी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठी स्वास्थ्य सहियाओं से उनके मांगों पर अवगत हुए और समाधान करने का आश्वासन दिया। विधायक ने सहियाओं को संबोधित करते हुए कहा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग को पूरा किया है और हमें पूर्ण विश्वास है सहिया दीदियों की मांगें भी मुख्यमंत्री अवश्य ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा राज्य में आजसू बीजेपी गठबंधन सरकार करीब 17 साल तक सत्ता में रहा लेकिन कुछ काम नहीं किया। राज्य में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही पारा शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें पूरी कर दीं है। सहियाओं की मांगें भी पूरी करेंगे। उन्होंने कहा सहियाओं की मांगें पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे। इस दौरान सहियाओं ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को एक मांगपत्र सौपें। इसके पहले सहियाओं ने सहिया एकता जिंदाबाद, विधायक मंगल कालिंदी जिंदाबाद के नारा बुलंद किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सुभाष कर्मकार, 20 सूत्री अध्यक्ष कालीपदो महतो, जितुलाल मुर्मू, जामिनि प्रमाणिक, दयाल महतो, महेंद्र महतो सहित सैकड़ो सहिया दीदी उपस्थित रहे।

रैयत धारी मजदूरों का काम पर वापसी नहीं हुई तो कंपनी के खिलाफ होगा आंदोलन।

0

जमशेदपुर। टाटा पावर सोलर के डोंमजुरी प्लांट मे जमीनी रैयत धारियों को काम से बैठा देने के मामले में डोमजूरी सोलर प्लांट के रैयत धारियों के साथ झारखंड मजदूर यूनियन ने बैठक की। सोमवार को बैठक में उपस्थित झामयू केंद्रीय सचिव राजेश सामंत ने डोंमजूरी सोलर प्लांट के एडमिन हेड पवन कुमार से फोन के माध्यम से बातचीत की। पवन कुमार ने आश्वासन दिया बैठाए गए 3 रैयती मजदूरों को जल्द ही काम पर वापस ले लिया जाएगा। मौके पर राजेश सामंत ने कहा सोलर प्लांट लगाने के लिए जमीन देने के बाद भी जमीन दाताओं को रोजगार से बैठाए जाना झारखंड के लिए दुखद है। अगर प्रबंधन जमीन रैयतियों को काम पर वापस नहीं लेती है तो झारखंड मजदूर यूनियन रैयती मजदूरों के साथ कंपनी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर कंपनी के खिलाफ आंदोलन चलाएगी। बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष पिंकी सिंह, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, बहादुर शर्मा, कृष्णा हेंब्रोम, विकास दास, सनत दास, जयंतो दास, विनोद कुमार दास, रविदास, अमृत दास, सौरव दास,राजेश दास आदि मौजूद रहे।

जिला संयुक्त कृषि भवन में जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया अयोजन।

0

पाकुड़। सोमवार को जिला स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन जिला संयुक्त कृषि भवन पाकुड़ के आत्मा सभागार में किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमणि हेंब्रम पाकुड़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि जिले में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना में छूटे हुए किसान अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें, ताकि इस योजना का लाभ प्रभावित किसानों को मिल सके।
कृषि वैज्ञानिक महेशपुर डॉ० विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को मोटे अनाज की खेती का बढ़ावा देना चाहिए। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। किसानों को ज्वार, बाजरा, रागी, गुनदली आदि का खेती पर जोड़ देना चाहिए। कृषि विज्ञान केंद्र में रागी मरुआ का बीज उपलब्ध है।

उप परियोजना निदेशक आत्मा पाकुड़
अरविंद कुमार राय द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं झारखंड कृषि ॠण माफी योजना, केसीसी, बीज बिनिमय योजना का लाभ किसान बंधु को लेना चाहिए। आत्मा, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ किसान लें एवं पदाधिकारीगण विभाग की योजना की जानकारी प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर पर किसानों को दें, ताकि किसान योजनाओं का लाभ ले सके।

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पाकुड़ मो० शमीम अंसारी द्वारा रबी फसल की खेती के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि सुखाड़ की स्थिति में किसानों द्वारा कम पानी में खेती की गई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर किसान कम पानी में प्लास्टिक मल्चिंग का प्रयोग कर खेती कर और उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

जिला संयोजक सुनहरा कल अमित कुमार द्वारा जिले में आकांक्षी योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जिला के जनसेवक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान मित्र एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन-जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार

0

कांग्रेस ने अड़ानी समूह के खिलाफ़ खोला मोर्चा-अर्धेन्दु गांगुली

पाकुड़। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम। जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि गौतम अडानी की कंपनी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर देशभर सहित पाकुड़ में उनकी कंपनी का विरोध हो रहा है। एसबीआई और एलआईसी द्वारा गौतम अडाणी की कंपनी में बड़ी मात्रा में निवेश के विरोध में कांग्रेस कमेटी पाकुड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पाकुड़ में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन हुआ।

कांग्रेस नेता अर्धेन्दु गांगुली ने कहा की अडानी समूह द्वारा संचालित सैकड़ों हजार करोड़ की सार्वजनिक राशि के इस विशाल घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से करवाने की मांग की है। गौतम अडानी टॉप 20 के लिस्ट से बाहर हो गए हैं। SBI ने गौतम अडानी को 21हजार करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज दिया था। मोदी जी का दुलारा था गौतम अडानी।

श्री गांगुली ने कहा अडानी समूह में एलआईसी ने 36,474.78 करोड़ व भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया हुआ हैं। अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी हैं।
प्रदेश सचिव समीनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मांसरुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, सोसल मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा, मो नसीरुद्दीन, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम, शाहीन परवेज, हाजिकुल आलम, कृष्णा यादव, नवीन सिंह, अब्दुल हक़ आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

याद किए गए डी ए वी के जनक महात्मा एन डी ग्रोवर

0

पाकुड़। पाकुड़ के स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल के सस्थापक, डी ए वी के जनक, महान समाजसेवी एवं शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में पालन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल, वरिष्ठ शिक्षक श्री ललन कुमार एवं अन्य शिक्षकों द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य श्री मंडल जी ने बताया कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, न्यू दिल्ली के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए यू पी, बिहार एवं झारखंड में 200 से ज्यादा स्कूलों की आधारशिला रखी। उन्होंने अपना पूरा जीवन डी ए वी स्कूल की स्थापना एवं विकास में लगा दिया। उन्ही के द्वारा झारखंड के खूंटी में दयानंद नेत्रालय की स्थापना की जहां उपेक्षित, जनजातियों एवं बेसहारों की निः शुल्क नेत्र चिकित्सा की जाती है।
विद्यालय के बच्चों द्वारा उनके याद में एक भजन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के ही अन्य शिक्षकों ने उनके सम्मान में एक प्रार्थना सभा एवं शांति पाठ आयोजित किया।

पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार समिति शुल्क के विरोध में पाकुड़ जिले के खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।

0

पाकुड़। व्यापारियों के आग्रह के बावजूद झारखण्ड में कृषि शुल्क विधेयक को प्रभावी किये जाने की प्रक्रिया आरम्भ किये जाने से राज्यभर के खाद्यान्न व्यापारियों, कृषकों एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के बीच उत्पन्न कठिनाइयों को देखते हुए।
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर पाकुड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार समिति शुल्क के विरोध में पाकुड़ जिले के खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाया।
पाकुड़ चेम्बर के सचिव संजीव कुमार खत्री ने बताया कि बाजार समिति शुल्क लगने से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक महंगाई की मार पड़ेगी, सारे खाद्यान्न 2% महंगे हो जाएंगे। यहां का व्यापार पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो जाएगा एवं सरकार को जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व की भी हानि होगी।
सरकार से आग्रह है इस पर पुनर्विचार करते हुए उसको अभिलंब निरस्त किया जाए।
मौके पर विनोद टेबडीवाल, किशोरी भगत, खुद्दू , किशोर भगत, दुर्गा टेबडीवाल,रेजवान,कैलाश लखमानी,प्रमोद जैन, सभी ने काला बिल्ला लगाया।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान की माता के निधन से बागपत में शोक की लहर

0

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

भाजपा वरिष्ठ नेता, राजपूत विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान की माता पानो देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह लगभग 95 वर्ष की थी। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। काफी संख्या में लोग उनके पाली स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। अजय चौहान की माता पानो देवी पिछले पन्द्रह दिनों से बीमार चल रही थी और दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती थी। वह अपने पीछे पोता-पोती, धेवता-धेवती, पड़पोते-पड़पौत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वह एक सामाजिक व धार्मिक महिला थी। वह महान व्यक्तित्व की धनी महिला थी और सभी का बहुत ही आदर सम्मान करती थी। उनके निधन की सूचना पाते ही काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच रहे है और परम पिता परमेश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना कर रहे है। अजय चौहान ने बताया कि 15 फरवरी को सुबह 11 बजे उनके पाली स्थित आवास पर हवन व शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पानो देवी के पुत्र गजे सिंह, विजय सिंह, अजय चौहान, उधम सिंह, दीपक चौहान, सतपाल प्रधान, जितेंद्र धामा प्रमुख, जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेंद्र धामा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण कुमार, धर्म सिंह गुर्जर, बबली गुर्जर, संजीव ढाका, सुधारस चौहान, मास्टर सुधीर, मास्टर वेदपाल, प्रेमपाल चौधरी आदि थे।

जिला कांग्रेस कमेटी गुमला द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के पैसे को अडानी समूह में निवेश के खिलाफ एक दिवसीय धरना।

0

शहजाद अनवर गुमला।

गुमला। सोमवार को हड़ताली पेड़ कचहरी परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एलआईसी, एसबीआई एवं सार्वजनिक क्षेत्र के पैसे को अडानी समूह में निवेश के खिलाफ में एक दिवसीय बिरोध धरना प्रदर्शन श्री चैतु उरॉव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपने संबोधन में चैतु उरॉव ने कहा कि एलआईसी ,एसबीआई एवं अन्य सार्वजनिक समूह हमारे देश का गौरव है। और करोड़ो भारतीय की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को अडानी समुह में निवेश किया है। पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है ।भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समुह को भारी मात्रा ऋण दिया है अडानी समुह पर भारतीय बैंकों का लगभग 800 करोड़ बकाया है। ज्ञात है कि हम भारतीयों की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की गलत नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार के द्वारा अडानी समूह में LIC, एसबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है । कांग्रेस पार्टी कभी भी खास भारतीय कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ नहीं रही है। हम घोर पूंजीवाद के खिलाफ हैं। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं ।हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और रहेंगे ।हम एल आई सी, एस बी , सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ो भारतीय की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में कांग्रेस पार्टी लड़ रही हैं। इसके अलावा पार्टी ने जमीन पर आंदोलन करने का फैसला किया है। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव रमेश कुमार, अमृता भगत, आजाद अंसारी, गुलाम सरवर, मानिक चंद साहू, फिरोज आलम, रामनिवास प्रसाद, भुनेश्वर राम, शाहिद वारसी ,कलाम आलम, द्वोतिया तिर्की, मनीष तिर्की, राजा उरॉव,हिमाचल चौधरी, अरुण कुमार, विष्णु राम ,अरुण गुप्ता ,आदुं भगत, इमरान अंसारी, देवा साहू, लालू कुल्लू, साबिर परास, मोहम्मद रफी अली, मुख्तार आलम, आशीष नाथ नामदेव, अफरोज खान, मुख्तार आलम ,अरविंद साहू, रामकिशुन , दिलीप साहू , मोहम्मद शादाब आलम, तरुण गोप, मंच संचालन श्री राजीव कुमार महतो के द्वारा किया गया और बहुत ही संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।