जागता झारखण्ड

मिशन बदलाव टीम ने पुलिस प्रसाशन से आग्रह किया कि बच्ची को जल्द से जल्द खोज निकाले जिससे बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे।

0

शहजाद अनवर गुमला जागता झारखंड। जिला सचिव सैयदा खातुन,नगर अध्यक्ष ज्योति कुमारी,बसिया प्रखण्ड अध्यक्ष लखन गोप और मिशन बदलाव सदस्य बिनय गोप ने थाना में बच्ची की गुमशुदगी को लेकर ज्ञापन दिया और बताया कि पिछले 1 सप्ताह से नाबालिग मुनिता कुमारी, पिता:स्वर्गीय गणेश अहीर स्कुरुहातू चैनपुर लापता है।बच्ची के परिजनों ने बताया कि बेटी को खोजते हुए हमलोग थक चुके है।अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है।बेटी की सुरक्षा को लेकर हम बहुत चिंतित है।मिशन बदलाव टीम ने पुलिस प्रसाशन से आग्रह किया है कि बच्ची को जल्द से जल्द खोज निकाले जिससे बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे।मिशन बदलाव सदस्य बिनय गोप ने बताया कि मुनिता कुमारी को टीम के तरफ से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई है।

हिरणपुर में हुआ हीरो शोरूम का उद्घाटन.

0

पाकुड़ जिले के हिरणपुर रेंजर ऑफिस के समीप हीरो शोरूम का उद्घाटन किया गया, जिसमें बच्ची ने फीता काटकर किया शोरूम का उद्घाटन, हिरणपुर में हीरो शोरूम खोलने से आसपास के लोगों को राहत मिलेगी जो पहले पाकुड़ से मोटरसाइकिल खरीद कर लाते थे उन्हें अब हिरणपुर में ही हीरो की मोटरसाइकिल मिल जाएगी.

पाकुड़ जिला के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के अंतर्गत शिविर।

0

पाकुड़। यूनाइटेड मिल्ली फोरम, पाकुड़ के द्वारा आजाद पब्लिक स्कूल, काशिला मोड़, नरोत्तमपर, पाकुर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन भोजन का अधिकार अभियान, झारखंड के सौजन्य से किया गया। शिविर में पाकुड़ जिला के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के अंतर्गत गुलाबी (पीएच) राशन कार्ड एवं अंत्योदय (AAY) राशन कार्ड, आदिम जनजाति परिवार को राशन की समस्या, राशन कटौती, मोबाइल नेटवर्क व आधार की समस्या, डीलर के द्वारा सही समय पर राशन वितरण नहीं किए जाने की समस्या एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत हरा राशन कार्ड धारियों को कई महीने से राशन वितरण एवं राशन उठाव नहीं होने के संबंध में एवं अन्य कई सूचनाओं के साथ शिकायतों को लिया गया। शिविर में पाकुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 488 ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराया। अधिकतर ग्रीन कार्ड धारकों ने शिकायत किया कि पिछले सात माह से डीलर उनको राशन नहीं दे रहा है। कई लोगों ने रसीद दिखाते हुए कहा कि डीलर ने अंगूठा लगवाकर रसीद भी काटकर दे दिया पर उनको राशन नहीं मिला। कई कार्ड धारकों ने शिकायत किया कि अकारण उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है।
शिकायत शिविर में रांची से आए यूनाइटेड मिल्ली फोरम झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी सह भोजन का अधिकार अभियान झारखंड के सदस्य अफजल अनीस ने कहा कि जन वितरण प्रणाली से छूटे हुए लोगों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने बड़े घूमधाम के साथ राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (हरा राशन कार्ड) शुरू किया था, लेकिन पूरे राज्य में कई महीनों से इस योजना में राशन मिलना बंद है। यह लोगों के साथ विश्वासघात है और गरीबों के पेट पर प्रहार है। यूनाइटेड मिल्ली फोरम सरकार से मांग करती है की अविलंब ग्रीन कार्ड धारकों को एरियर के साथ बकाया राशन उपलब्ध कराया जाए। अनीस ने कहा कि झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2022 के X में कहा गया है कि किसी भी कार्ड धारक के राशन कार्ड रद्द करने से पहले आपूर्ति पदाधिकारी कार्ड धारक को सूचना देगा। यही नहीं पंचायत के मुखिया/वार्ड सदस्य को भी सूचना देनी होगी। बिना सूचना दिए हुए किसी के राशन कार्ड को रद्द नहीं किया जा सकता। अगर ग्रामीणों को राशन कार्ड बिना सूचना दिए हुए रद्द किया गया है तो यह झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2022 के अध्याय X का उल्लंघन है। शिकायत निवारण पदाधिकारी को चाहिए की जांच उपरांत इन कार्ड धारकों को पुनः राशन कार्ड निर्गत करे।
यूनाइटेड मिल्ली फोरम पाकुर के अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि शिविर में आए शिकायत को जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी पाकुर व राज्य खाद्य आयोग झारखंड को भेजा जाएगा। साथ ही उन सभी शिकायतों को लेकर एवं अन्य मुद्दों से संबंधित एक जनसुनवाई भी की जाएगी।
शिविर में मास्टर असफाक,अब्दुल रहीम,अलीमुद्दीन, मो फौजान,अशरफ इत्यादि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में हैदर अली,सलीम रशीद,हसीबुल शेख, मुबारक करीम,वहिदून जमान ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में आपूर्ति पदाधिकारी पाकुर को भी आना था परंतु व्यस्ता के कारण नहीं आ सके।

पाकुड़ सदर के खपराजोला में बाबा तिलका मांझी क्लब टकटोला द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट।

0

पाकुड़। पाकुड़ सदर के खपराजोला में बाबा तिलका मांझी क्लब टकटोला द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले मैच का उद्घाटन पूर्व ज़िप अध्यक्ष सह राजमहल प्रभारी श्री बाबूधन मुर्मू ने किया। ग्राम प्रधान रिकिम सोरेन ने बाबूधन मुर्मुजी से एक एक कर खिलाड़ियों से परिचय कराया। फाइनल मैच खपराजोला एवं पाकुड़ के बीच खेला गया।
मुरमुजी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार के खेलो इंडिया योजना, फिट इंडिया योजना के साथ साथ विभिन्न योजनाओ का जानकारी दिया। उन्होंने जनजातियों के विकाश के लिए मोदी सरकार के योजनाओ पर भी विस्तृत जानकारी दिया।
आज का आयोजन में क्लब के मार्शल मुर्मू , सोम मुर्मू , बलिआ टुडू, पिंटू चौबे।

11 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कार्यक्रम में हिरणपुर से सैकड़ो कार्यकर्ता होंगे शामिल

0

हिरणपुर। प्रखण्ड कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मनोबर आलम ने किया बैठक में 14 में से 10 पंचायतो के कमिटी गठन कर उसकी सूची जिला अध्यक्ष को देने के लिए सर्वसम्मति से भेजा गया वही आगामी 11 फरवरी को हिरणपुर प्रखण्ड के कार्यकर्ता भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके लिए पंचायतो में जाकर आमलोगों से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करेंगे साथ ही प्रखण्ड अध्यक्ष मनोबर आलम मुस्ताक अंसारी ने वीडियो जारी कर 11 फरवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिरणपुर के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश महासचिव कांग्रेस नेता तंबीर आलम जी ने सभी को कार्यक्रम में आने का निर्देश दिया है इसी लिए हमलोग बैठक कर रहे है बैठक में पण्डा साव कांग्रेस नेता राष्का हेम्ब्रम मुस्ताक मोमिन यूथ कांग्रेस के बिधानसभा अध्यक्ष अबिद इस्लाम मन्नाफ अंसारी सालखन हसदा मो मुराद उपस्थित हुए।

आरएसएस ने किया बस्ती सम्मेलन

2

पाकुड़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाकुड़ की ओर से दिनांक 05/02/ 2023 दिन रविवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पाकुड़ में विभिन्न सभी 09 बस्तियों में बस्ती सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया, आरएसएसएस पाकुड़ के जिला कार्यवाह श्री मृत्यंजय घोष ने कहा आरएसएस का स्ताब्दी वर्ष आने के उपलक्ष्य में जिला के सभी 28 मंडल में 29 जनवरी 2023 को मंडल सम्मेलन संपन्न हुआ था, उसी के तर्ज पर आज नगर के 09 बस्ती – धुनुषपुजा ,भगतपाड़ा , राजापाड़ा,अन्नपूर्णा कॉलोनी , हरिंडांगा बाजार,श्याम नगर, कलिकापुर कैलाशनगर, बलभपुर में बस्ती सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया, कुल 09 बस्ती में कुछ ढाई से तीन हजार हिंदुओं ने भाग लिए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, संजीव झा, राजा साहा, अमृतेश जैसवाल, किशन कुमार भगत, हरिनारायण यादव, दिलीप घोष,करुणा साहा, राज सिंह, संजय शुक्ला मनोज रजक, पंकज साहा, देवजीत जी, शिशिर जी, जीत दुबे, एवम अन्य पाकुड़ नगर के स्वयंसेवक इत्यादि ने काफी सहयोग किया।

नगर परिषद सदस्य मोनिता कुमारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

0

पाकुड़। नगर परिषद के वार्ड नं 11रेलवे यार्ड के समीप मैदान में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को वार्ड पार्षद मोनिता कुमारी ने फीता काटकर किया इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया खेल छ ओवर का रखा गया पहले पारी में जयकिस्तोपुर बनाम मिशन क्रिकेट क्लब मैच रखा जिसमें जयकिस्तोपूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे जिसमे जयकिस्तोपुर ने 65रन बनाकर जितने का लक्ष रखा। पार्षद मोनिता कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया और दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों का बिंदु बार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही खिलाड़ियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया। पार्षद मोनिता कुमारी ने कहा सभी खेल एकता के प्रतीक होता है।इससे युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।उन्होंने साथ में कहा कि छोटे से गांव में रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी खेल जगत में उन्होंने प्रदर्शन से पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। उसी प्रकार सभी खिलाड़ी अपने जिले के साथ राज्य व देश का नाम रोशन करें। क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है।इससे शहरी क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभा का विकास होगा।शहर में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उनको अच्छी दिशा निर्देश की आवश्यकता है। नगर के खिलाड़ियों को अगर अच्छी प्लेटफार्म मिल जाए तो वही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश-दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।जानकारी हेतु मोनीता कुमारी ने बताया कि फाइनल में विनर टीम को 10 हजार नगद व ट्रॉफी तथा रनर टीम को 7 हजार व ट्रॉफी दिया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी संतु चौधरी,अमरुद्दीन शेख, देवाशीष दास, छोटन मेहरा,रविंद्र पासवान,रोहन कुमार,विकास सिन्हा,ऋतिक मंडल,अमरेश चौधरी,अजहरुद्दीन इस्लाम,अनूप मंडल,शिवम सिंह,लव रजक, सोनू मंडल ,परवेज इस्लाम सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे।

5454 करोड़ के स्मार्ट मीटर टेंडर निरस्त होने की पूरी कहानी, जिसकी रेस में सबसे आगे था अडानी ग्रुप

0

उत्तर प्रदेश के मध्यांचल पॉवर कॉर्पोरेशन ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि टेंडर के अंतिम
स्टेज तक अडानी ग्रुप की कंपनी पहुंची थी लेकिन मीटर के रेट बात नहीं बन पाई, जिसके बाद पूरे टेंडर को ही निरस्त कर दिया गया है.
आइए जानते हैं कि टेंडर निरस्त होने की पूरी कहानी क्या है?

उत्तर प्रदेश के मध्यांचल पॉवर कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया है. इस टेंडर में अडानी ग्रुप, जीएमआर, एलएंटी
समेत कई कंपनियों ने हिस्सा लिया था. बताया जा रहा है कि टेंडर के अंतिम स्टेज तक अडानी ग्रुप की कंपनी पहुंची थी, लेकिन मीटर के रेट
को लेकर बात नहीं बनी, जिसके बाद पूरे टेंडर को ही निरस्त कर दिया गया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ स्मार्ट मीटर का टेंडर हुआ था, जिसकी अनुमानित लागत 25000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उत्तर
प्रदेश के चार क्लस्टर- मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल और पूर्वांचल ने अपने-अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अलग-अलग टेंडर
निकाला था. इस टेंडर को लेने के लिए दो प्रक्रिया को पूरा करना था.

स्मार्ट मीटर टेंडर को पाने के लिए सबसे पहले कंपनी को 12८11110८3। 810 पास करना होता है. सभी क्लस्टर के 12८011८३| 810 में

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन, जेएमआर, एलएनटी और इंटेल स्मार्ट क्वालिफाई हुई. इसके बाद कंपनियों ने 711८९ 810 डाली
यानि कौन सी कंपनी कितने रूपये में स्मार्ट मीटर लगाएगी.