सरांगों में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत हुए शामिल

0

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो: घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सारंगो नवाटोली में युवा संघ नवाटोली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच के साथ रविवार को हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत, घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार, सारंग मुखिया राजेश बड़ाइक के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी रविन्द्र भगत ने कहा कि खेल से मनुष्य का सम्पूर्ण विकास होता है। खेल से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क का भी विकास होता है। खेल के माध्यम से भी धन के साथ सोहरत हासिल की जा सकती है। पहले कहा जाता था कि खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन अब परिस्थितियां बदली है और तस्वीर कुछ अलग ही बयां करती है। थाना प्रभारी तरुण कुमार ने भी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए खिलाड़ी एवं युवा पीढ़ी को नशा से परहेज करने की बात कही, ताकि खेल में शराब बाधा न बने।
इसके पूर्व सीनियर वर्ग का फाइनल मैच घाघरा के हालमाटी एवं पुसो बधाइरटोली की टीम के बीच खेला गया। जिसमे पेनाल्टी में हालमाटी की टीम 4 – 3 से जीत हासिल कर विजेता टीम बनी। जवकि जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में सारजामा की टीम ने पर्पल स्टार घाघरा की टीम को 2 – 0 से पराजित कर विजेता टीम बनी। वहीं अतिथियों द्वारा पांच विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर आजोजन समिति के अध्यक्ष छोटेलाल उरांव, सचिव समीर उरांव, कोषाध्यक्ष अनदीप उरांव, धर्मेंद्र, रंजीत, भास्कर, विकास सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here